सोनभद्र:झोपडी मे आग लगने से भैस और बछड़ा बुरी तरह जली
![]()
विकास कुमार अग्रहरी
सोनभद्र।करमा थानांतर्गत पापी ग्राम पंचायत के जोकाही गांव निवासी जितेंद्र मौर्य उर्फ़ जीतू पुत्र स्वर्गीय श्यामलाल मौर्य के घर के पीछे एक झोपडी सार्ट सर्किट से आग लगने से उसमे बंधी भैस एवं उसकी पड़िया लगभग 80 प्रतिशत जल गयी।पीड़ित जीतू मौर्य ने बताया कि मेरी मुर्रा भैस जो लगभग 70 हजार रुपये कीमत की थी,पिछले रात मे ही एक पड़िया पैदा हुई थी।
गुरुवार की सुबह विद्युत सार्ट सर्किट से भैस के मड़ई मे आग लग गयी जब तक हम लोग आग बुझाने का प्रयास करते तब तक मड़ई जल कर खाक हो गयी।पशु पालक जीतू ने बताया कि हम गरीब व्यक्ति मजदूरी करके गुजर बसर करते है,समूह से लोन लेकर भैस खरीदे थे,जब उससे दूध बेचने का समय आया तो भैस ही जल गयी।ग्राम प्रधान नागेंद्र मौर्य ने 112 नंबर पर डायल करके पुलिस को सूचना दिया,पुलिस मौके पर पहुंच कर जाँच पड़ताल की है।पुनः स्वास्थ्य विभाग के एम्बुलेंस को भी सूचना दी गयी है,समाचार लिखे जाने तक पशु विभाग के स्वास्थ्य कर्मी मौके पर नही पहुचे थे।ग्राम प्रधान ने गरीब जीतू उर्फ़ जितेंद्र मौर्य को मुआवजा की मांग की है।










विकास कुमार अग्रहरी
Dec 26 2024, 16:35
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
5.8k