रावा के तत्वाधान में अंतर्राष्ट्रीय वर्कशॉप का शुभारंभ
रामगढ : कलश वेंकटेश रामगढ़ रांची में रावा (पुनर्जागरण कलाकार एवं लेखक संघ) के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय वर्कशॉप का शुभारंभ मंगलवार को शुरू हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में आर यू सेक्रेटरी आचार्य अवनिद्रानंद अवधूत, सतदेवानंद अवधूत, पुष्पेंद्र आनंद अवधूत द्वारा प्रभात रंजन सरकार की प्रतिकृति पर माल्यार्पण कर शुरूआत किया गया। जिसमें भारत के विभिन्न राज्यों से विभिन्न जिलों से 200 के करीब चुने गए प्रतिभागियों ने अपनी-अपनी प्रतिभा दिखाए 24 दिसंबर से 28 दिसंबर तक चलने वाली यह कार्यशाला के मुख्य परीक्षक रांची के ध्रुपद प्रसिद्ध गुरु शैलेंद्र पाठक बीआईटी मेसरा से सब गुणो से संपूर्ण मृणाल पाठक के द्वारा इस कार्यक्रम को रांची रामगढ़ के कलश वेंकटेश में किया जा रहा है। सुबह 5:00 से रात 10:00 बजे तक गायन, नृत्य, योगा और अभिनय की अनुभवी शिक्षक द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है राष्ट्रीय कार्यशाला में चुने गए प्रतिभागियों को अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व करने का अवसर दिया जाएगा। रावा की ओर से प्रतिभागियों के निशुल्क आवास, भोजन और प्रशिक्षण की पूरी व्यवस्था की गई है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संजीत कुमार गुप्ता और तारकेश्वर प्रसाद चौधरी के साथ रावा के पूर्व प्रतिभागी प्रज्वल शर्मा, अखिल देव, राकेश देव, सचिन देव ,विजय पाठक, अनुभवी राजन देव ,नवनीत देव ,नैना चंद्र, आरती चंद्र ,काजल पांडे ,उर्वशी गुप्ता, सृष्टि ,लारा ,संदीप कुमार ,देवेंद्र कुमार, संदीप कुमार देव ,सोनू डी पूजा कुमारी, आकाश प्रताप ने अहम रोल निभाया । यह जानकारी रावा के कोऑर्डिनेटर चंदन देव ने बताया कि यह कार्यक्रम प्रतिभाशाली युवाओं को अपनी कला का प्रदर्शन करने और राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी पर्सनैलिटी डेवलपमेंट पहचान बनाने का एक अनोखा अवसर प्रदान करेगा।
Dec 24 2024, 20:08