नवादा :- नहर में डूबने से हुई युवक की मौत,परिजनों में पसरा मातम
वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के कोचगांव पंचायत अंतर्गत जयंत नगर मुसहरी के समीप पानी में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी।


मृतक की पहचान दासो मांझी का 35वर्षीय पुत्र बबलू मांझी के रूप में किया गया है।बबलू का मौत पानी में डूबने से हो गया।मृतक की पहचान पानी से निकालने के बाद किया गया है।बताया गया है कि मृतक बबलू मांझी अपने घर का एकमात्र कमाने वाला व्यक्ति था।उसे एक पुत्र एवं दो पुत्री हैं, जिसका लालन- पालन का जिम्मा मृतक बबलू पर था।इनके मौत के बाद परिवारजनों में मातम छा गया,परिजनों ने कहा हमारी तो दुनिया हीं उजड़ गया,अब हमें देखने वाला कोई नहीं है।

लाश मिलने की सूचना के बाद पहुंचे समाजसेवी लाल बहादुर उर्फ गोल्डन सिंह ,समाजसेवी परीलाल सिंह एवं मुखिया प्रतिनिधि कुमुद सिंह ने शोक संवेदना व्यक्त किया है एवं मृतक के परिवार को मुखिया के द्वारा कबीर अंत्येष्टि तहत तीन हजार रुपया प्रदान किया गया।

सुबह में सूचना मिली कि वारिसलीगंज थानाक्षेत्र के सिमरी और कोचगांव के बीच के नहर में शव पड़ा है। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पानी से बाहर निकाली, जिसके बाद उसकी पहचान जयंत नगर मुसहरी निवासी बबलू मांझी के रूप में किया गया है।रूपेश कुमार सिन्हा,थानाध्यक्ष वारिसलीगंज ने बताया की शव को पोस्टमार्टम के लिए नवादा भेजा है,जिसके बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा। पुलिस द्वारा अग्रेतर कार्रवाई किया जा रहा है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- डीएम की अध्यक्षता में हुआ जिला स्तरीय सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की बैठक
जिला पदाधिकारी, नवादा श्री रवि प्रकाश की अध्यक्षता में आज समाहरणालय सभाकक्ष में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति 


(अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत जिला स्तरीय सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति, नवादा की बैठक आयोजित हुई। सर्वप्रथम इस बैठक में विगत बैठक की कार्यवाही के अनुपालन की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने कहा कि अत्याचार का सम्पूर्ण निवारण एवं पीड़ितों को त्वरित गति से न्याय दिलाना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने सभी पदाधिकारियों को इसके प्रति सजग, तत्पर एवं प्रतिबद्ध रहने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने जिला कल्याण पदाधिकारी को निदेश दिया कि पेंशन का भुगतान हमेशा अद्यतन रखें। आवश्यकता के अनुसार उक्त मदों में आवंटन की मांग करते हुए पेंशनरों एवं गंभीर मामलों के पीड़ितों को तत्परता के साथ भुगतान करना सुनिश्चित करें। जिला पदाधिकारी ने बताया कि जो भी मजदूर भट्ठे पर जाते हैं, उनका सर्वे विकास मित्र के द्वारा किया जा रहा है। पलायन होने वाले मजदूर अपने बच्चों को यहीं रहने वाले किसी रिश्तेदार के पास रखकर जायें ताकि आने वाले भविष्य में बच्चे साक्षर हों। पलायन होने वाले मजदूर अगर बच्चे को साथ लेकर जाते हैं तो उसे भी दोषी माना जायेगा एवं बाल श्रम अधिनियम के तहत उसपर कार्रवाई की जायेगी। जिला पदाधिकारी ने सभी जन प्रतिनिधियों से कहा कि ठेकेदार अगर पलायन करते हुए पकड़े जायेंगे तो उसकी सूचना जिला प्रशासन को अवश्य दें ताकि सम्मिलित ठेकेदारों पर जिला प्रशासन की तरफ से कार्रवाई की जा सके। जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि जीविका के माध्यम से पलायन होने वाले मजदूरों के लिए सरकार के द्वारा विभिन्न योजनाएं चलायी गयी है। उनके जीविकोपार्जन के लिए जीविका के माध्यम से लोन दिया जायेगा ताकि वो अपने परिवार का भरण-पोषण यहीं कर सके। समीक्षा के दौरान जिला कल्याण पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत वर्ष 2024 में दर्ज कांडों की संख्या-258, भुगतान किये गए कुल कांडों की संख्या 240, 08 स्वीकृति हेतु प्रक्रियाधीन, 08 मामले लंबित हैं। पेंशन भुगतान से संबंधित पेंशनधारियों की संख्या कुल 40 है तथा माह नवम्बर 2024 तक सभी पेंशनधारियों को पेंशन राशि का भुगतान कर दिया गया है। अधिनियम एवं नियम के उपबंधों एवं विभागीय संकल्प संख्या-1825 दिनांक 19.09.2020 के प्रावधानानुसार नौकरी की भी समीक्षा की गई। हत्या के मामलों में द्वितीय किस्त भुगतान हेतु आरोप पत्र प्राप्त कांडों की संख्या-02 है, द्वितीय किस्त भुगतान कर दिया गया है। प्रतिदिन पुलिस अधीक्षक कार्यालय के नोडल पदाधिकारी से प्राथमिकी दर्ज होने की सूचना/प्राथमिकी की प्रति औपचारिक रूप से उपलब्ध करायी जा रही है, जिसे प्रतिदिन विभागीय पोर्टल पर प्रविष्ट किया जा रहा है। आरोप पत्र लंबित काण्डों की समीक्षा के क्रम में बताया गया कि विभागीय पोर्टल पर कुल प्रविष्ट किये गए कांडों की संख्या-1239, प्रथम भुगतान किये गए कांडों की संख्या-1221, आरोप पत्र के आधार पर द्वितीय किस्त भुगतान किये गए कांडों की संख्या-787, पोर्टल पर दर्ज प्राथमिकी में से अंतिम आरोप पत्र/तथ्य की भूल वाले मामले की संख्या-109, द्वितीय किस्त भुगतान/अंतिम आरोप पत्र हेतु  


प्रक्रियाधीन-90, द्वितीय किस्त भुगतान हेतु आरोप पत्र अप्राप्त काण्डों की संख्या-253 एवं अनुसंधान जारी कांडों की संख्या-142 है। पीड़ित/आश्रित/साक्षियों को अन्वेषण, सुनवाई हेतु यात्रा भत्ता/दैनिक भरण-पोषण भत्ता के संबंध में बताया गया कि थाना से प्राप्त/माननीय न्यायालय में उपस्थित से संबंधित प्रतिवेदन के आधार पर कुल 19 पीड़ितों को यात्रा भत्ता/दैनिक भरण पोषण का भुगतान उनके खाता में भुगतान कर दिया गया है। आज की बैठक में विधायक प्रतिनिधि, विधान परिषद प्रतिनिधि, पुलिस अधीक्षक नवादा श्री अभिनव धीमान, अपर समाहर्त्ता नवादा श्री चन्द्रशेखर आजाद, अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर श्री अखिलेश कुमार, एसडीपीओ नवादा सदर/रजौली/पकरीबरावां, गोपनीय शाखा प्रभारी श्री राजीव कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी के साथ-साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2025 को लेकर हुई बैठक
नवादा :- विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2025 को लेकर हुई बैठक नवादा समाहरणालय के सभाकक्ष में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2025 के संबंध में जिला


निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, नवादा *श्री रवि प्रकाश* की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के जिलाध्यक्ष/सचिव एवं निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा विधानसभावार प्रपत्र 06, 07 एवं 08 की अद्यतन स्थिति की जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि नवादा जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 17,93,588 है, जिसमें: पुरुष मतदाता: 9,32,860 महिला मतदाता: 8,60,591 थर्ड जेंडर मतदाता: 137 विशेष समूहों की स्थिति: 18-19 वर्ष आयु वर्ग के मतदाता: 16,014 80-84 वर्ष आयु वर्ग के मतदाता: 21,824 85-99 वर्ष आयु वर्ग के मतदाता: 20,159 100+ वर्ष के मतदाता: 1,530 दिव्यांग मतदाता: 17,325 जिला पदाधिकारी ने 100 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं की जांच के निर्देश दिए। साथ ही, 2024 के लोकसभा चुनाव में जिले में सबसे कम वोटर टर्नआउट (वीटीआर) को बढ़ाने पर जोर दिया गया। इसके लिए सभी राजनीतिक दलों के साथ विस्तृत चर्चा की गई।


जिला पदाधिकारी ने सभी दलों से वीटीआर बढ़ाने हेतु सक्रिय भागीदारी की अपील की। बैठक में भारतीय जनता पार्टी, राष्ट्रीय जनता दल, जनता दल यूनाइटेड, राष्ट्रीय लोक समता पार्टी, लोक जनशक्ति पार्टी, राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी, इंडियन नेशनल कांग्रेस एवं अन्य दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। साथ ही, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी (नवादा सदर), डीसीएलआर (रजौली), उप निर्वाचन पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी भी बैठक में सम्मिलित हुए।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- समाहरणालय से सद्भावना चौक तक अतिक्रमणकारियों पर चला डंडा
नवादा नगर के समाहरणालय से सद्भावना चौक तक रविवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया।


नगर परिषद और जिला पुलिस के अधिकारी-कर्मचारी पूरे तामझाम के साथ मुख्यालय की सड़क पर उतरे। टिपर, ट्रॉली, ट्रैक्टर और जेसीबी के साथ अधिकारियों का काफिला मुख्य सड़क पर उतरा। प्रशासन के भारी बल को देख अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया। कई लोग अपना ठेला लेकर भाग गए तो कई बोरा बांधकर गायब हो गए। एक तरफ से कार्रवाई शुरू की गई।

पुलिस-प्रशासन की टीम को देखकर फुटपाथों पर से अतिक्रमणकारियों के सामान उठाए जाने लगे, तो लोगों ने सामान समेटना शुरू किया। कई दुकानों के आगे सामानें पसरी थी, जिसे नगर परिषद के अधिकारियों ने चेतावनी देते हुए समेटने का आदेश दियाअतिक्रमणकारी दुकानदारों पर जुर्माना भी लगा।


अभियान के तहत प्रशासन की ओर से सख्ती बरती गई। किसी भी व्यक्ति को नहीं बख्शा गया। आम और खास सभी व्यक्ति को सड़क और दुकान के आगे से अतिक्रमण हटाना पड़ा। डीएम रवि प्रकाश के आदेश पर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अजीत कुमार प्रखंड विकास पदाधिकारी आलोक रंजन, अंचल अधिकारी का विकेश कुमार और थाना प्रभारी अविनाश कुमार अपने दलबल के साथ सड़कों पर निकले।

जिला मुख्यालय को अतिक्रमण मुक्त कराने की कवायद शुरू की गई है। आए दिन जाम की समस्या को लेकर झिकझिक होती है। नागरिक परेशान होते हैं, तो जिला प्रशासन से शिकायत भी दर्ज कराते है। शिकायतों का बड़ा पुलिंदा है। जिला प्रशासन इन समस्याओं को लेकर सदैव कटघरे में रहता है। हाल में समस्या पर ध्यान केन्द्रित किया और शहर को अतिक्रमण और अवैध पार्किंग से मुक्त कराने की ठानी। बैठकों का दौर चला, इसके बाद कार्यवाही तय की गई।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- पहली बार नवादा में आयोजित हुआ वैश्य समाज का 7 दिवसीय वरन रक्षा शिविर, शिविर में 60 बेटियों को दिया गया प्रशिक्षण
नवादा जिले के हिसुआ बरनवाल सेवा सदन में बेटियों को सशक्त बनाने को लेकर सात दिवसीय वरन रक्षा शिविर का आयोजन किया गया।


प्रशिक्षण में बेटिय़ां पूर्ण आवासीय रूप से रहकर लाठी, मार्शल आर्ट, तलवार चलाने सहित योग आदि का प्रशिक्षण प्राप्त की। बेटियों को चरित्र निर्माण के गुण के साथ उन्हें सनातन संस्कृति का ज्ञान दिया गया।बरनवाल सेवा सदन, बरनवाल महिला मंडल और बरनवाल युवा मंच की ओर से आयोजित शिविर में दिल्ली, यूपी, झारखंड, पंजाब सहित कई राज्यों से आए प्रशिक्षकों ने प्रशिक्षण दिया। इस प्रकार का आयोजन देश में पहली बार किया गया। शिविर में बरनवाल समाज की 60 बेटियां शामिल हुई, जिनकी आयु 13 से 23 साल तक थी। इन बेटियों को अनुशासित तरह से प्रशिक्षित किया गया। समापन मौके पर बरनवाल समाज की महिलाएं और नवयुवक संघ तथा आचार्य जी के द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त बच्चियों को प्रशस्ति पत्र दिया गया। इसके पूर्व कुल देवता महाराजा अहिबरान जी के समीप दीप प्रज्वलन और प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।प्रशिक्षण देने के लिए दिल्ली से आचार्या अभिलाषा आर्य और आचार्य सत्यम आर्य पहुंचे थे। जबकि योग का प्रशिक्षण देने के लिए झारखंड पंतजलि परिवार, हरिद्वार से जुड़े योगाचार्या सुषमा सुमन और योगी प्रदीप कुमार सुमन पहुंचे थे। आचार्या अभिलाषा आर्य ने बताया कि बेटियों को मार्शल आर्ट, लाठी, तलवार सहित आत्म रक्षा के गुर सिखाये गए। योगाचार्या सुषमा सुमन ने बताया कि योग में दिनचर्चा, प्राणायाम, कपाल भारती, अनुलोम विलोम, सूर्य नमस्कार, ताड़ासन, वृक्षासन सहित अन्य आसन सिखाये गए। इसके अलावा स्वस्थ रहने के गुर और घरेलू उपचार, एक्यूप्रेसर आदि के बारे में बताया गया। सुबह 5 बजे से दिनचर्चा शुरू होती थी, जो रात के 9 बजे तक चलती थी। शिविर प्रभारी माधवी गुप्ता ने अपनी भूमिका का बेहतर निर्वहन किया।


प्रशिक्षण शिविर का व्यवस्थापक में बरनवाल नवयुवक अध्यक्ष दीपक कुमार गोहिल, शुभम कुमार रिशु, विकास कुमार, बरनवाल अध्यक्ष पुरुषोत्तम देवी, नविता देवी, सुनीता देवी, वंदना देवी, सरिता देवी, बंटी देवी, मुन्नी देवी किरण देवी, लीला देवी सहित कई महिलाएं शामिल थी। विशिष्ट अतिथि छत्रपति शिवाजी के सचिव जितेंद्र प्रताप जीतू, विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री सुबोध कुमार, नवादा के समाजसेवी श्रवण श्रवण बरनवाल आदि समापन मौके पर उपस्थित थे।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- जिले में दबंगों का क़हर, दो सगे भाइयों पर तलवार और लाठी-डंडे से किया जानलेवा हमला, सड़क पर अधमरा छोड़ फरार
नवादा जिले में दो सहोदर भाइयों पर दबंगों का कहर टूट पड़ा। दबंगों ने दो भाइयों पर तलवार लेकर जानलेवा हमला कर दिया।


दबंगों ने दो सगे भाइयों के दोनों पैर और हाथ तोड़ दिए और दोनों भाइयों को अधमरा कर बीच सड़क पर छोड़ कर चलते बना। घटना की जानकारी मिलते ही डायल 112 की पुलिस मौके पर पहुंची और खून से लथपथ बीच सड़क पर पड़े दो भाइयों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां अस्पताल में तैनात चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर दोनों भाइयों को सदर अस्पताल रेफर कर दिया, फिर वहां से दोनों सहोदर भाइयों का उचित उपचार कर पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। घटना जिले के उग्रवाद प्रभावित थाली थाना क्षेत्र के महेशपुर गांव की है।

दबंगों के हमले में दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल दोनों सहोदर भाई थाली थाना क्षेत्र के परमेश्वर यादव के पुत्र कुलदीप यादव और भरत यादव बताए जाते हैं। दबंगों ने कुलदीप यादव के दोनों पैर और हाथ को तोड़ दिया है और दोनो हाथ की अंगुली तोड़ दी है। इनके शरीर में 100 टांके लगे हैं।दबंगों ने भरत यादव का दोनों पैर तोड़ दिया है और बाएं हाथ को‌तोड़ दिया है। इनके शरीर में 50 से अधिक टांके लगे हैं। पीड़ित दोनों भाइयों ने बताया कि दोनों बकसोती बाजार से देर शाम घर की ओर जा रहे थे, तभी बीच गोडयारी पुल के पास गांव के ही 20 से 25 की संख्या में रहे लोगों ने सरेराह दोनों भाइयों पर तलवार ,लाठी-डंडों और धारदार हथियार से हमला कर दिया।

दबंगों द्वारा दोनों भाइयों का दोनों पैर और दोनों हाथ तोड़ कर बीच सड़क पर अधमरा कर छोड़ दिया। पीड़ित दोनों भाइयों ने गांव के ही विजय यादव समेत गांव के ही कई लोगों पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है। घटना के बाद पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।


नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- अवैध खनन माफियाओं ने फिर किया वनकर्मियों पर हमला, मुक्त करा ले गए माइका लदा दो टेम्पो, चार बाइक पर लदे 3.5 क्विंटल माइका जब्त,
नवादा जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली थाना क्षेत्र के सुदूरवर्ती पंचायत सवैयाटांड़ में हो रहे अवैध खनन पर रोक लगाने को ले वनकर्मियों एवं पुलिस 


बलों की संयुक्त कार्रवाई में तीन टेम्पो एवं चार बाइकों पर लदे माइका को जब्त कर लिया। अवैध खनन में जुटे 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया।कार्रवाई के बाद लौट रहे वनकर्मियों की टीम पर नीरू पहाड़ी के समीप माइका माफियाओं के द्वारा बीच रास्ते में हमला कर माइका लदे एक टेम्पो को जबरन छुड़ा ले गए। घटना में कुल पांच वनकर्मी घायल हो गए, जिनका इलाज अनुमंडल अस्पताल में चल रहा है। रेंजर मनोज कुमार ने बताया कि सवैयाटांड़ पंचायत की सपही एवं बसरौन में अवैध खनन कर माइका के परिवहन की गुप्त सूचना मिली।


सूचना के सत्यापन के बाद डीएफओ श्रेष्ठ कुमार कृष्ण के निर्देश पर फोरेस्टर रवि रंजन कुमार व धनंजय कुमार के अलावे अन्य वनकर्मियों के अलावे रजौली थाना से पीएसआई रौशन कुमार के साथ सशस्त्र पुलिस के सहयोग से सुबह 4:30 बजे तीन टेम्पो एवं चार बाइकों पर लदे माइका के साथ 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया।


वन विभाग के कार्रवाई के बाद खनन माफियाओं द्वारा हमले का प्लानिंग की सूचना मिलने के बाद गिरफ्तार लोगों एवं जब्त वाहनों को लेकर जंगली रास्तों से न ले जाकर कोडरमा के नीरू पहाड़ी के तरफ से जाने का फैसला लिया गया। इसी क्रम में नीरू पहाड़ी के समीप वनकर्मियों की टीम पर माफियाओं द्वारा हमला कर जब्त टेम्पो व बाइक के अलावे गिरफ्तार लोगों को छुड़ाने के उद्देश्य से हमला कर दिया गया। इस दौरान जब्त तीन टेम्पो में से एक टेम्पो को जबरन वनकर्मी समेत जंगल की ओर ले भागे। किन्तु पुलिस की सूझबूझ के कारण वनकर्मी के मोबाइल के टावर लोकेशन के आधार पर वन विभाग के चालक मुन्ना कुमार को जंगल से घायल अवस्था मे बरामद किया गया। हमले में वन विभाग के चालक समेत पांच वनकर्मी घायल हो गए,जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है। माइका का अवैध खनन को लेकर वन विभाग द्वारा तीन टेम्पो एवं चार बाइकों को जब्त किया गया था,जिसमें एक टेम्पो को माफिया हमला कर छुड़ा ले गए।वहीं दो टेम्पो एवं चार बाइकों में जेएच12एफ1108, जेएच12एच4962 व जेएच12ई2710 पर लदे लगभग 3.5 क्विंटल माइका को जब्त कर वन परिसर लाया गया ।


गिरफ्तार 6 लोगों में कोडरमा जिले के डोमचांच थाना क्षेत्र के शिव सागर गांव निवासी महेश कुमार मेहता के पुत्र मनोरंजन कुमार मेहता व आर्गत मेहता के पुत्र रंजित मेहता,तिनतारा गांव निवासी बासुदेव साह के पुत्र तुलसी साह,भेलवा टांड़ गांव निवासी कृष्णलाल मोदी के पुत्र संजय मोदी,मधुवन गांव निवासी महरु यादव के पुत्र राजेन्द्र यादव एवं सिजुआ गांव निवासी बाबूलाल यादव के पुत्र राजेंद्र यादव शामिल है।रेंजर मनोज कुमार ने बताया कि जब्त माइका एवं वाहनों के अलावे गिरफ्तार लोगों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार लोगों से जरूरी पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया ।


नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के कोचगांव नहर में डूबने से युवक की मौत, परिजनों में छाया मातम
नवादा जिले के वारिसलीगंज में नहर में डूबने से युवक की मौत हो गयी। नहर में तैरते शव को पुलिस ने कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पातल भेज दिया ।‌


मौत की सूचना मिलते ही परिवारजनों में कोहराम मच गया। घटना जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के कोचगांव की बतायी गयी है। बताया जा रहा है कि मृतक घर का अकेला पालनहार था, जिसके चले जाने पर परिवारजनों पर पहाड़ टूट पड़ा। जिले के वारिसलीगंज प्रखंड के कोचगांव पंचायत में पानी में डूबने से एक व्यक्ति का मृत्यु हो गयी । मृतक वारिसलीगंज थाना के कोचगांव पंचायत की जयंत नगर मुसहरी का रहने वाला था, जिसकी पहचान दासो मांझी का 35 वर्षीय पुत्र बबलू मांझी के रूप में की गयी है । बबलू का मौत पानी में डूबने से हो गया। मृतक की पहचान पानी से निकालने के बाद किया गया। बताया गया है कि मृतक बबलू मांझी अपने घर का एकमात्र कमाने वाला व्यक्ति था। मृतक को एक पुत्र एवं दो पुत्री हैं, जिसका लालन -पालन का जिम्मा मृतक बबलू पर था। मौत के बाद परिवारजनों में मातम छा गया। परिजनों ने कहा हमारी तो दुनिया ही उजड़ गयी, अब हमें देखने वाला कौन है। लाश मिलने की सूचना के बाद पहुंचे समाजसेवी लाल बहादुर उर्फ गोल्डन सिंह, समाजसेवी परी लाल सिंह एवं मुखिया कुमुद सिंह ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए मृतक के परिवार को कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत ₹3000 रुपया प्रदान किया। सुबह में सूचना मिली कि वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के सिमरी और कोचगांव के बीच के नहर में शव पड़ा है। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पानी से बाहर निकाली ,जिसके बाद उसकी पहचान जयंत नगर मुसहरी निवासी बबलू मांझी के रूप में किया गया ।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- डीएम की अध्यक्षता में हुआ जिला स्तरीय सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की बैठक
नवादा जिला पदाधिकारी श्री रवि प्रकाश की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति


(अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत जिला स्तरीय सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित हुई। सर्वप्रथम बैठक में विगत बैठक की कार्यवाही के अनुपालन की समीक्षा की गई।जिला अधिकारी ने कहा कि अत्याचार का सम्पूर्ण निवारण एवं पीड़ितों को त्वरित गति से न्याय दिलाना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने सभी पदाधिकारियों को इसके प्रति सजग, तत्पर एवं प्रतिबद्ध रहने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने जिला कल्याण पदाधिकारी को निदेश दिया कि पेंशन का भुगतान हमेशा अद्यतन रखें।आवश्यकता के अनुसार उक्त मदों में आवंटन की मांग करते हुए पेंशनरों एवं गंभीर मामलों के पीड़ितों को तत्परता के साथ भुगतान करना सुनिश्चित करें। जिला पदाधिकारी ने बताया कि जो भी मजदूर भट्ठे पर जाते हैं, उनका सर्वे विकास मित्र के द्वारा किया जा रहा है। पलायन होने वाले मजदूर अपने बच्चों को यहीं रहने वाले किसी रिश्तेदार के पास रखकर जायें ताकि आने वाले भविष्य में बच्चे साक्षर हों। पलायन होने वाले मजदूर अगर बच्चे को साथ लेकर जाते हैं तो उसे भी दोषी माना जायेगा एवं बाल श्रम अधिनियम के तहत उसपर कार्रवाई की जायेगी। जिला पदाधिकारी ने सभी जन प्रतिनिधियों से कहा कि ठेकेदार अगर पलायन करते हुए पकड़े जायेंगे तो उसकी सूचना जिला प्रशासन को अवश्य दें ताकि सम्मिलित ठेकेदारों पर जिला प्रशासन की तरफ से कार्रवाई की जा सके। जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि जीविका के माध्यम से पलायन होने वाले मजदूरों के लिए सरकार के द्वारा विभिन्न योजनाएं चलायी गयी है।


उनके जीविकोपार्जन के लिए जीविका के माध्यम से लोन दिया जायेगा ताकि वो अपने परिवार का भरण-पोषण यहीं कर सके। समीक्षा के दौरान जिला कल्याण पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत वर्ष 2024 में दर्ज कांडों की संख्या-258, भुगतान किये गए कुल कांडों की संख्या 240, 08 स्वीकृति हेतु प्रक्रियाधीन, 08 मामले लंबित हैं। पेंशन भुगतान से संबंधित पेंशनधारियों की संख्या कुल 40 है तथा माह नवम्बर 2024 तक सभी पेंशनधारियों को पेंशन राशि का भुगतान कर दिया गया है। अधिनियम एवं नियम के उपबंधों एवं विभागीय संकल्प संख्या-1825 दिनांक 19.09.2020 के प्रावधानानुसार नौकरी की भी समीक्षा की गई। हत्या के मामलों में द्वितीय किस्त भुगतान हेतु आरोप पत्र प्राप्त कांडों की संख्या-02 है, द्वितीय किस्त भुगतान कर दिया गया है। प्रतिदिन पुलिस अधीक्षक कार्यालय के नोडल पदाधिकारी से प्राथमिकी दर्ज होने की सूचना/प्राथमिकी की प्रति औपचारिक रूप से उपलब्ध करायी जा रही है, जिसे प्रतिदिन विभागीय पोर्टल पर प्रविष्ट किया जा रहा है। आरोप पत्र लंबित काण्डों की समीक्षा के क्रम में बताया गया कि विभागीय पोर्टल पर कुल प्रविष्ट किये गए कांडों की संख्या-1239, प्रथम भुगतान किये गए कांडों की संख्या-1221, आरोप पत्र के आधार पर द्वितीय किस्त भुगतान किये गए कांडों की संख्या-787, पोर्टल पर दर्ज प्राथमिकी में से अंतिम आरोप पत्र/तथ्य की भूल वाले मामले की संख्या-109, द्वितीय किस्त भुगतान/अंतिम आरोप पत्र हेतु प्रक्रियाधीन-90, द्वितीय किस्त भुगतान हेतु आरोप पत्र अप्राप्त काण्डों की संख्या-253 एवं अनुसंधान जारी कांडों की संख्या-142 है। पीड़ित/आश्रित/साक्षियों को अन्वेषण, सुनवाई हेतु यात्रा भत्ता/दैनिक भरण-पोषण भत्ता के संबंध में बताया गया कि थाना से प्राप्त/माननीय न्यायालय में उपस्थित से संबंधित प्रतिवेदन के आधार पर कुल 19 पीड़ितों को यात्रा भत्ता/दैनिक भरण पोषण का भुगतान उनके खाता में भुगतान कर दिया गया है। बैठक में विधायक प्रतिनिधि, विधान परिषद प्रतिनिधि, पुलिस अधीक्षक श्री अभिनव धीमान, अपर समाहर्त्ता श्री चन्द्रशेखर आजाद, अनुमंडल पदाधिकारी सदर श्री अखिलेश कुमार, एसडीपीओ नवादा सदर/रजौली/पकरीबरावां, गोपनीय शाखा प्रभारी श्री राजीव कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी के साथ-साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।


नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा हिसुआ में डिज्नीलैंड मेले का आयोजन ,शिक्षाविद आरपी साहू ने किया उद्घाटन
नवादा जिले के हिसुआ नगर परिषद में डिज्नीलैंड मेला का आयोजन किया जा रहा है।


नगर के राजगीर रोड स्थित जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल के समीप डिज्नीलैंड मेला का सोमवार की संध्या भव्य उद्घाटन किया गया। नगर के दर्जनों बुद्धिजीवियों की मौजूदगी में जिले के चर्चित शिक्षाविद आरपी साहू ने फीता काटकर किया। मौके पर मेला संचालक विक्रम कुमार एवं रोबिन कुमार तथा मोहम्मद नन्हू समेत कई बुद्धिजीवियों ने संयुक्त रूप से फीता काटकर और नारियल फोड़कर डिज्नीलैंड मेले का विधिवत उद्घाटन किया।

उद्घाटन के दौरान भारी संख्या में लोग मौजूद थे। डिज्नीलैंड मेला के मुख्य द्वार को काफी आकर्षक तरीके से सजाया गया है जो पूरे नगर वासियों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। मेला प्रबंधक विक्की कुमार ने बताया कि हमारे मेले में सबसे बड़ी बात यह है कि बड़े -बड़े और आकर्षक झूले लगे है। बच्चे के खेलने के लिए घूमने के लिए अनेकों चीजों की उपलब्धता है।

उन्होंने बताया कि मेले में कम से कम एक सौ से ऊपर स्टॉल लग रहे हैं। मेले में कई शहरों से विभिन्न प्रकार की दुकानें आ रही है। मेला में 06 अलग-अलग प्रकार के झूले लगाए गए हैं। बच्चों के लिए मोटरसाइकिल समेत कई झूले हैं। उन्होंने बताया कि मेला की टाइमिंग दोपहर तीन बजे से रात्रि 10:00 तक की होगी। मेला महीनों दिनों तक चलेगा। गौरतलब हो कि यहां रशियन झूले, तारामाची, नाव ड्रैगन, ट्रेन, ब्रेक डांस, चांद, तारा, मिनी ट्रेन, सुपर ड्रैगन, टोरा टोरा, मिकी माउस के अलावा कई आकर्षक झूले हैं।

साथ ही साथ यहां खाने-पीने के स्टॉल भी लगाए गए हैं। इसमें चाट , दार्जिलिंग मोमोज, गोलगप्पा, चाऊमीन, रोल, मिठाई की दुकानें हैं। इसके अलावा मेले में मनोरंजन के साधनों की कई चीजें लगाई गई है। मेले में भीड़ को देखते हुए प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। साथ ही साथ चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी लगाए गए हैं। निजी गार्ड लोगों की निगरानी में लगे हैं।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !