युवा कैडेटों का पंजाब रेजिमेंटल सेंटर का भ्रमण किया
रामगढ : ऑफिसर ट्रेनिंग एकेडमी के 44 युवा कैडेटों ने पंजाब रेजिमेंटल सेंटर का दौरा किया | इस अवसर पर, कमांडेंट ने अपने प्रशिक्षण के दिनों को याद करते हुए कैडेटों के साथ बातचीत की और उन्हे उत्कृष्टता के लिए प्रयास करने के लिए प्रेरित किया । युवा कैडेटों को प्रशिक्षण के बुनियादी ढांचे को दिखाया गया | उन्होने प्रशिक्षण ले रहे अग्निवीरों के साथ बातचीत भी की। कैडेटों और अग्निवीरों ने बहुत उत्साह दिखाया और अपने प्रशिक्षण अनुभव को एक दूसरे के साथ साझा किया | बातचीत के दौरान एक कैडेटों ने कहा की वह आश्चर्यचकित हैं की अग्निवीरों के लिए प्रशिक्षण सुविधाएं ऑफिसर ट्रेनिंग एकेडमी के सुविधाओं के बराबर है।
बालू खनिज के अवैध खनन व परिवहन पर एक हाईवा को किया गया जब्त, प्राथमिकी दर्ज।
रामगढ़: रामगढ़ जिले में अवैध खनन, खनिजों के परिवहन पर पूरी तरह से रोक लगाने एवं दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने के उद्देश्य से उपायुक्त, रामगढ़ श्री चंदन कुमार द्वारा अधिकारियों को योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने का निर्देश दिया गया है। इसी क्रम में खान निरीक्षक राहुल कुमार के द्वारा गस्ती के क्रम में बाजार टांड़ के पास एक हाईवा अवैध बालू के साथ पाया गया जांच के क्रम में पाया गया कि हाईवा वाहन संख्या JH 02AE 8022 पर 607घन फिट बालू खनिज लोड पाया गया। उक्त हाईवा में जांच पड़ताल किया गया परंतु बालू का परिवहन चालान कागजात नहीं पाया गया। जिसके उपरांत वाहन मालिक, चालक एवं अन्य संलिप्त लोगों के विरूद्ध सरकारी संपत्ति की चोरी, खनन राजस्व की छति, माननीय राष्ट्रीय हरित न्यायधिकरण के आदेश का उल्लंघन तथा खान एवं खनिज (विकास एवं विनियमन) अधिनियम 1957 के धारा 4/21, झारखंड लघु खनिज नियमावली 2004 यथा संशोधित के नियम 4/54 एवं The Jharkhand Minerals (Prevention of Illegal Mining Transportation and Storage) Rule 2017 के नियम 9/13 के तहत जिला खान निरीक्षक रामगढ़ द्वारा प्राथमिकी दर्ज करायी गयी।
जिला विधिक सेवा प्राधिकार रामगढ़ द्वारा चलंत लोक अदालत और विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन

रामगढ़: जिला विधिक सेवा प्राधिकार रामगढ़ के अध्यक्ष सह प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश आलोक कुमार दुबे के मार्गदर्शन में आज पब्लिक हाई स्कूल कुज्जू और नया मोड़ पर चलंत लोक अदालत के तहत विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम में एल.ए. डी. सी. न्याय रक्षक अभिनव कुमार, अधिकार मित्र आसीस कुमार और सुमित कुमार महतो ने भाग लिया। अभिनव कुमार ने उपस्थित लोगों को लोक अदालत, विधिक अधिकारों, सरकारी योजनाओं, और टोल फ्री नंबर 15100 के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम एल ए डी सी के उद्देश्यों और प्रक्रियाओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि एल ए डी सी योजना का उद्देश्य सभी नागरिकों को न्याय सुलभ कराना है। यह प्रणाली गिरफ्तारी से पहले, रिमांड, जमानत प्रक्रिया और अपील तक, निशुल्क कानूनी सहायता प्रदान करती है। विद्यालय में बच्चों को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि अपने माता-पिता और शिक्षकों के मार्गदर्शन का पालन करके वे अपने जीवन को सफल बना सकते हैं और नई ऊंचाइयों को प्राप्त कर सकते हैं। बच्चों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में सचेत किया गया और बताया गया कि यह उनके स्वास्थ्य और भविष्य को नुकसान पहुंचा सकता है।इसके साथ ही, बच्चों को संविधान द्वारा प्रदत्त मौलिक अधिकारों और कर्तव्यों के महत्व के बारे में समझाया गया। उन्होंने बच्चों से आग्रह किया कि वे अपने कर्तव्यों का पालन करें और समाज में एक जागरूक नागरिक बनें।झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, डोरंडा, रांची द्वारा प्रकाशित कानूनी पुस्तिकाओं को विद्यालय की लाइब्रेरी में रखा गया ताकि बच्चे और शिक्षक समय-समय पर इनसे कानूनी जानकारी प्राप्त कर सकें। बच्चों को सलाह दी गई कि वे इन पुस्तकों को पढ़ें और अपने अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूक रहें।
रामगढ़ जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया ।

रामगढ : झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष केशव महतो कमलेश के निर्देशानुसार शुक्रवार को रामगढ़ जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुन्ना पासवान के नेतृत्व में रामगढ़ सुभाष चौक में विरोध प्रदर्शन किया गया प्रदर्शन अमित शाह के स्थिति की मांग करने के लिए की गई जैसा कि आप जानते हैं भारत रत्न डॉक्टर बी आर अंबेडकर के बारे में उनकी आपत्तिजनक और अपमानजनक टिप्पणी के लिए केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह के खिलाफ हमारा विरोध लगातार बढ़ता जा रहा है संविधान निर्माता की अदि्तीय विरासत का अपमान करती है और उन लाखों लोगों की भावनाओं की गहरी ठेस पहुंची है जो डॉक्टर अंबेडकर जी को समानता न्याय और सामाजिक परिवर्तन के प्रतीक के रूप में मानते हैं हमारे स्वतंत्र की न्यू को कमजोर करने का खतरनाक प्रयास भाजपा के लोगों के द्वारा किया जा रहा है !हम सभी भारतीय संविधान के निर्माता और सामाजिक न्याय के प्रोनोट के रूप में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी को मानते हैं विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम में मुख्य रूप से बलजीत सिंह बेदी, बजरंग महतो ,वरिष्ठ नेता दिनेश मुंडा संजय साव, नगर अध्यक्ष बलराम साहू ,संजय साव, संतोष सोनी ,प्रकाश करमाली , जिला सचिव सलिम खान, पिंटू अंसारी, शमसूद खान, दिगंबर गुप्ता , शिंकू खान आजाद सिंह ,अनिल मुंडा ,सागर महतो ,बबलू बेदिया, रीना राय, शहजाद खान, रौनक अहमद, दिलीप पांडे कृष्णा पांडे, शहजाद अंसारी सहित सैकड़ो कांग्रेस कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।
आजसू पार्टी द्वारा वार्ड नंबर 5 की समस्याओं को लेकर छावनी परिषद अधिशासी अधिकारी को मांग पत्र सोपा गया

रामगढ : आजसू पार्टी रामगढ़ नगर सचिव नीरज मंडल वा जिला उपाध्यक्ष संजय बनारसी के नेतृत्व में आज छावनी अधिशाषी अधिकारी छावनी परिषद रामगढ़ अनंत आकाश से मिलकर वार्ड नं 5 छोटकी मुर्राम के विभिन्न पीसीसी पथ एवं नाली निर्माण कराने हेतु एक मांग पत्र मोहल्ला वासियों के द्वारा हस्ताक्षर युक्त मांग पत्र सोपा गया l मांग पत्र में मुख्य रूप से छावनी परिषद वार्ड नंबर 5 छोटकी मुर्राम के विमलेश सिंह के घर से रंजीत साव के घर तक पीसीसी पथ एवं नाली निर्माण ओर वार्ड नं 5 छोटकी मुर्राम के परमेश्वर बेदिया के घर से चंदन बढ़ई होते हुए राजेश प्रसाद के घर तक पीसीसी पथ ओर नाली निर्माण ढक्कन स्लैब सहित कराने हेतु अति महत्वपूर्ण है l मौके पर छावनी अध्यक्ष अधिकारी श्री आनंत आकाश ने अस्वस्त किया कि जल्द ही रामगढ़ शहर के सभी वार्डों में सभी पीसीसी पथ एवं नाली निर्माण जिला उपायुक्त से मिलकर अति शीघ्र कराई जाएगी l जिससे छावनी परिषद अन्तर्गत आठों वार्ड में रहने वाले आम जनता को किसी भी तरह की कोई परेशानी ना हो इसको ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द पीसीसी पथ एवं नाली निर्माण कराने की कार्य कराई जाएगी l मांग पत्र सपने वाले मुख्य रूप से आजसू पार्टी रामगढ़ नगर सचिव नीरज मंडल, जिला उपाध्यक्ष संजय बनारसी छोटकी मुर्राम निवासी, पंकज मंडल, प्रदीप कुमार साव, बिमलेश सिंह सहित कई लोग मौजूद थे l
नगर परिषद क्षेत्र में किसी भी प्रकार की भ्रष्टाचार बर्दास्त नहीं की जाएगी : ममता देवी
रामगढ : रामगढ़ नगर परिषद की समीक्षा बैठक में शामिल हुई रामगढ़ की विधायक ममता देवी इस बैठक में विधायक ममता देवी ने नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत चल रहे सभी योजनाओं की एक एक समीक्षा की ओर उपस्थित आधिकारियों को पारदर्शी तरीके से सभी योजनाओं से जनता को ज्यादा से ज्यादा लाभ पहुंचाने का निर्देश दिया। 1) रामगढ़ नगर परिषद एवं छावनी परिषद में घर-घर पाइप लाइन से पानी पहुंचाने की योजना का प्रगति संतोषजनक नहीं है यथाशीघ्र इस योजना को पूर्ण कर रामगढ़ शहर और नगर में जलापूर्ति को दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया है 2) रामगढ़ छावनी क्षेत्र एवं नगर परिषद क्षेत्र के गंदा पानी से दूषित हो रहे दामोदर नदी को प्रदूषित होने से बचने के लिए चल रही शिव रेज ट्रीटमेंट प्लांट योजना को जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है! 3) प्रधानमंत्री आवास योजना फेज 2 अभी चालू नहीं हुआ है बावजूद इसके दलालों द्वारा क्षेत्र में घूम कर लाखों का फॉर्म भरने का नाम पर पैसे की ठगी की जा रही है । इस विषय को गंभीरता से लेते हुए इस पर जांच कर नागरिकों को प्रचार प्रसार के माध्यम से इस तरह के दलालों के चक्कर में नहीं पड़े इसकी व्यवस्था सुरक्षित करने का निर्देश दी। 4) आवश्यकता अनुसार रामगढ़ नगर परिषद क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया । 5) रामगढ़ नगर परिषद क्षेत्र में आठ जगहों पर आरोग्य आयुष्मान आरोग्य मंदिर चालू किया गया है जिसमें मुफ्त में इलाज की व्यवस्था एवं दवाई की व्यवस्था की गई इस व्यवस्था से नगर परिषद क्षेत्र के लोगों को प्रचार प्रसार के माध्यम से अवगत करने का निर्देश दिया गया है 6) डी एन यु एल एम योजना के माध्यम से 10-10 महिलाओं का समूह ज्यादा से ज्यादा बनाने और उन्हें रोजगार से जोड़ने का निर्देश दिया गया है 7) रामगढ़ के कचरा प्रबंधन के लिए ट्रेंचिंग ग्राउंड में चल रहे कचरा प्रबंधन सिस्टम के अंतर्गत अभिलंब कचरा का निस्तारीकरण करने का निर्देश दिया गया ! 8) मुख्यमंत्री श्रमिक योजना एवं पीएम सम्मान निधि योजना का भी समीक्षा कर इन योजनाओं से ज्यादा से ज्यादा मजदूर और स्ट्रीट वेंडर्स को जोड़ने का निर्देश दिया गया 9) रामगढ़ नगर परिषद क्षेत्र में चल रहे जल मीनार की स्थिति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए माननीय विधायक ने कहा कि व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए इन जल मीनारों को पेयजल आपूर्ति विभाग से नगर परिषद अब हस्तांतरण कर अपने हाथ में लेकर पेयजल की व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश दी। बैठक में नगर परिषद के सभी पदाधिकारी मौजूद थे।
डीआईजी सुनील भास्कर ने रामगढ़ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय का किया निरीक्षण

रामगढ़ः हजारीबाग रेंज के डीआईजी सुनील भास्कर शुक्रवार को रामगढ़ पहुंचे। जहां उन्होंने रामगढ़ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कार्यालय भवन में अभिलेखों का क्रमवार निरीक्षण किया। इससे पूर्व उनके आगमन पर उनके आगमन पर जिला पुलिस बल के जवानों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया। वहीं रामगढ़ एसपी अजय कुमार सहित अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक में डीआईजी ने लंबित कांडों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी करने और संदिग्धों पर निगाह रखने का निर्देश दिया। साथ ही कोयला और लोहा के अवैध कारोबार पर पूरी तरह से अंकुश लगाने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान डीआईजी ने पुलिस अधिकारियों को निर्देशित करते हुए फरियादियों से उचित व्यवहार और आवेदनों पर यथोचित कार्रवाई सुनिश्चित करने की बात कही। मौके पर डीएसपी मुख्यालय चंदन वत्स, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रामगढ़ परमेश्वर प्रसाद, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पवन कुमार वर्णवाल, पुलिस उपाधीक्षक (प्र.) फौजान अहमद, रामगढ़ और गोला पुलिस निरीक्षक सहित कई पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
शिक्षा विभाग की राज्य स्तरीय टीम द्वारा किया गया विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण।

रामगढ़: राज्य परियोजना निदेशक रांची के निर्देश के आलोक में वार्षिक कार्य योजना एवं बजट 2025-26 के निर्माण हेतु राज्य स्तरीय टीम द्वारा दिनांक 19 एवं 20 दिसंबर को जिला अनुश्रवण कार्यक्रम निर्धारित है। उक्त के आलोक में गुरुवार को मुकेश कुमार सिन्हा ओएसडी मध्याह्न भोजन रांची की अध्यक्षता में गठित त्रिस्तरीय टीम द्वारा रामगढ़ जिला का भ्रमण किया गया। राज्य स्तरीय टीम द्वारा विद्यालयों का निरीक्षण करते हुए विद्यार्ति पंजी, टोला टैगिंग, UDISE, out of school बच्चों का चिन्हितीकरण, जीरो ड्रॉप आउट स्कूल, APAAR id निर्माण, मध्याह्न भोजन, विद्यालय विकास योजना आदि कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया गया। राज्य स्तरीय टीम में अनुराधा रानी, कपिलदेव प्रसाद, शिवेंद्र मिश्रा जैसीइआरटी रांची के साथ जिला स्तर से एडीपीओ श्री नलिनी रंजन, एपीओ कुमार राज, बीईओ सुलोचना कुमारी, बीपीओ मिथुन सागर उपस्थित थे। टीम द्वारा मध्य विद्यालय प्रखंड मुख्यालय रामगढ़, आदर्श मध्य विद्यालय बरकाकाना, उत्क्रमित उच्च विद्यालय गड़के, मध्य विद्यालय नयानगर आदि विद्यालयों का निरीक्षण के साथ टीम द्वारा जिला स्तर पर सभी बीईओ, बीपीओ, बीआरपी एवं सीआरपी के साथ समीक्षा बैठक करते हुए आवश्यक निर्देश दिया गया।
युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, शोक की लहर
रामगढ (बरकाकाना) : नयानगर बरकाकाना सीसीएल कालोनी अंबेडकर चौक के समीप एक 28 वर्षीय युवक ने गले में फांसी का फंदा लगाकर मौत को गले लगाया। जानकारी के अनुसार सीसीएल कॉलोनी के वन बी टाइप क्वार्टर के ऊपर तल्ला में 28 वर्षीय युवक रंजीत नायक पिता स्वर्गीय चरका नायक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। परिजनों ने बताया कि सुबह लगभग दस बजे के आसपास रंजीत क्वार्टर के बालकनी में अलग से बने एलिबस्टर मकान में जाकर कमरे में बंद था। घर की साफ सफाई करने के लिए मृतक के भाभी द्वारा दरवाजा खटखटाया तो अंदर से कोई आवाज नहीं आया। तब उसकी भाभी ने खिड़की खोलकर अंदर झांका तो रंजीत को फंदे में लटका हुआ देखा। घटना की जानकारी मिलने पर बरकाकाना ओपी पुलिस घटना स्थल पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रामगढ़ सदर अस्पताल भेज दिया। युवक की मौत से परिजनों एवं मुहल्ले वालों में शोक की लहर है।
जिला विधिक सेवा प्राधिकार रामगढ़ द्वारा चलंत लोक अदालत सह जागरूकता शिविर का आयोजन
रामगढ़: प्रधान जिला एवं सत्र न्यायधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार रामगढ़ के मार्गदर्शन में चलंत लोक अदालत और जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में एलएडीसी न्याय रक्षक मोहन महतो, अधिकार मित्र उमेश कुमार गुप्ता, टिकेश्वर महतो और पूनम कुमारी ने जागरूकता में शामिल थे। शिविर का आयोजन कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय और टायर मोड के पास किया गया, जहाँ बच्चों और स्थानीय लोगों को कानूनी अधिकारों और विधिक प्रक्रियाओं के बारे में जानकारी दी गई। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य बच्चों को उनके कानूनी अधिकारों और कर्तव्यों के बारे में जागरूक करना था। न्याय रक्षक मोहन महतो ने बच्चों को उनके कानूनी अधिकारों के बारे में बताया और यह समझाया कि कानूनी अधिकार हर नागरिक को मिलते हैं, चाहे वह बच्चा हो या वयस्क। उन्होंने बच्चों को यह भी बताया कि किसी भी प्रकार के शोषण या दमन का सामना करने पर उनके पास अपने अधिकारों की रक्षा करने का पूरा हक है।अधिकार मित्र उमेश कुमार गुप्ता ने विधिक सहायता प्राप्त करने के उपायों पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि लोग अपनी कानूनी समस्याओं का समाधान जिला विधिक सेवा प्राधिकार से प्राप्त कर सकते हैं और यदि कोई परेशानी आती है, तो उन्हें मुफ्त विधिक सहायता मिल सकती है। टिकेश्वर महतो ने बच्चों को यह समझाया कि वे अपनी सुरक्षा के लिए क्या कदम उठा सकते हैं और अपने अधिकारों की रक्षा कैसे कर सकते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि बच्चों को किसी भी प्रकार की हिंसा या शोषण का सामना नहीं करना चाहिए और वे अपने अधिकारों की रक्षा के लिए कानूनी रास्ते अपना सकते हैं। इस शिविर में बच्चों और स्थानीय लोगों को कानूनी प्रक्रियाओं और उनके अधिकारों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इस मौके पर उपस्थित लोगों को यह भी बताया गया कि वे किसी भी कानूनी समस्या का समाधान जिला विधिक सेवा प्राधिकार रामगढ़ से प्राप्त कर सकते हैं। आयोजन के अंत में सभी उपस्थितों को विधिक अधिकारों और सुरक्षा के महत्व के बारे में जागरूक किया गया। यह आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकार रामगढ़ द्वारा समाज में कानूनी जागरूकता फैलाने का एक महत्वपूर्ण कदम हो रहा है।