सार्वजनिक शौचालय में नेपकिन हेडड्रायन ओर फ़ीड बैंक मशीन लगाई
अरविन्द सैनी
खतौली मुजफ्फरनगर ।खतौली नगरपालिका पालिका क्षेत्र में बनाये गए सार्वजनिक शौचालयों को हाईटेक बनाने के लिए सरकार ने लोगों और महिलाओं की सहूलियत बढ़ाने और हर वक्त साफ सफाई का एहसास करने के लिए एक नया कदम उठाया है। इसके तहत सार्वजनिक शौचालयों में नेपकिन, हेंडड्रायन और फीड बैक मशीनें लगाई जाएगी जिसकी शुरुवात नगर पालिका से की जा चुकी है ।
जिसका ईओ द्वारा निरीक्षण कर इस मशीन के रखरखाव और साफ सफाई करने के कड़े निर्देश दिए गए।भाजपा सरकार द्वारा वैसे तो स्वच्छ भारत मिशन के तहत खतौली को साफ सुथरा बनाने और जनता की सुविधा को देखते हुय नगर में सार्वजनिक स्थलों पर सार्वजनिक शौचालय बनवाये गए थे। लेकिन सार्वजनिक शौचालयों में किसी भी सफाई कर्मचारी की तैनाती न होने से साफ सफाई की व्यवस्था खराब पड़ी है। लोग शासन के सार्वजनिक शौचालयो में जाने से कतराते है। बदहाल शौचालयों की हालत देखने के बाद अब सरकार ने एक नया बड़ा कदम उठाया है जिसके बाद सरकार ने अब सार्वजनिक शौचालयो को हाईटेक कर दिया है। अब जनता और राहगिरों की परेशानियों को देखते हुए नगर में पालिका क्षेत्र में बनाये गए इन सार्वजनिक शौचालयों पर विशेष ध्यान दिया गया। हाईटेक तौर तरीके से सामुदायिक शौचालय की निगरानी की जाएगी, ताकि हर वक्त वह साफ सुथरा रहे और लोगों को सहूलियत मिल सके, अब शहर में इसके लिए पालिका की ओर से जल्द ही सार्वजनिक शौचालय की ऑनलाइन निगरानी की जाएगी। शुक्रवार को स्वास्थ्य अधिकारी नेपाल सिंह ने जानकारी देते हुय बताया शासन के आदेश के बाद पालिका के शौचालय में सेनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन और हेंडड्रायर मशीन, फीडबैक समेत चार मशीनें लगाई गई है।
उन्होंने बताया कि इन तीनों मशीनों की मदद से लोगों को सुविधा मिलेगी और शौचालय साफ सुथरा रहेंगे। उन्होंने बताया कि पालिका के बाद खतौली में बनाये गए सभी सार्वजनिक शौचालयों में ये चारों मशीनें लगाई जाएगी जिसके बाद अब खतौली के सार्वजनिक शौचालय हाईटेक होंगे और लोगों को किसी भी दिक्कत का सामना नही करना पड़ेगा। शुक्रवार को खतौली ईओ राजकुमार सिंह ने नगर पालिका में पहुंच इस ऑटोमेटिक मशीन का शुभारंभ करते हुए बारीकी से निरीक्षण करते हुए इस मशीन की देखरेख के निर्देश दिए।।
Dec 21 2024, 11:42