सोनभद्र:ओबरा में ज्वैलरी स्टोर चोरी, 50 हजार का चांदी का सामान गायब
विकास कुमार अग्रहरी
सोनभद्र।ओबरा नगर के कमला पेट्रोल पंप के पास स्थित ओम ज्वैलर्स एवं बरतन स्टोर में रात को चोरी की घटना हुई है। चोरों ने दुकान से लगभग 50 हजार रुपये का चांदी का सामान चुरा लिया।
दुकानदार के अनुसार, चोरों ने रात 2 से 3 बजे के बीच वारदात को अंजाम दिया। उन्होंने पहले दुकान के आगे का दरवाजा बंद कर दिया और फिर शटर तोड़ने की कोशिश की। शटर तोड़ते समय हुई आवाज सुनकर दुकानदार उठा, लेकिन चोरों ने दरवाजा बंद कर दिया था जिससे वह बाहर नहीं निकल पाए। आवाज लगाने पर चोर चांदी का सामान लेकर फरार हो गए।
सुबह 5 बजे जब दुकानदार ने दुकान खोली तो उसने शटर का ताला टूटा हुआ पाया और सामान गायब था। उसने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।
Dec 20 2024, 17:58