सोनभद्र:खेल महाकुंभ का आयोजन शुभारंभ बुकलेट सीएम को देते भूपेश चौबे ने दी हरी झंडी

विकास कुमार अग्रहरी

सोनभद्र। पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न से सम्मानित अटल बिहारी वाजपेई की जयंती पर विधायक खेल महाकुंभ का आयोजन किया गया है इस आयोजन के मार्गदर्शन के लिए आयोजक सदर विधायक भूपेश चौबे ने लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर आशीर्वाद लिया ।

बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रेरणा से शुरू हुआ विधायक खेल महाकुंभ गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी आयोजित किया जा रहा है कार्यक्रम में गांव-गांव के खिलाड़ियों का प्रतिभा सुनिश्चित करने के लिए जिला स्तर के साथ-साथ खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन ब्लॉक स्तर पर किया जा रहा

है, जिसमें विजेता टीमों का निश्चित क्रम में जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं में प्रतिभा करेंगे ।

यह आयोजन सोनभद्र नगर पालिका क्षेत्र के हाइडिल मैदान में 25 दिसंबर से शुरू होगा।

सोनभद्र:डाला में धूल उड़ रही, समाधान नहीं, सिर्फ दिखावा


विकास कुमार अग्रहरी

सोनभद्र।डाला में वाराणसी-शक्तिनगरमार्ग की स्थिति दिन-ब-दिन बिगड़ती जा रही है। जर्जर सड़क और उड़ती धूल ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। स्थानीय प्रशासन द्वारा समस्या के स्थायी समाधान की बजाय सिर्फ दिखावे के लिए पानी का छिड़काव किया जा रहा है।

डाला नगर पंचायत डाला बाजार के वाराणसी-शक्तिनगर मुख्य मार्ग को जोड़ने वाली सड़क की स्थिति आज भी ज्यों की त्यों बनी हुई है ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि रूट डायवर्ट होने के बाद से अस्थाई टैम्पू स्टैंड (लालबत्ती) से लेकर सेक्टर बी चौराहे तक छतिग्रस्त हुए मार्ग पर ना तो टोल प्लाजा कंपनी द्वारा काम करवाया गया और ना ही किसी और ने काम करवाया। ऐसे में जर्जर हो चुकी संपर्क मार्ग पर आम जनमानस को पैदल चलना दुभर हो गया है।वहीं सड़कों पर बिखरे छोटे बड़े गिट्टी और धूल ने तो आम जनमानस को काफी प्रभावित कर दिया है यूं कहें तो सड़क पर उड़ने वाली धूल से स्कूली छात्र-छात्राए, ग्रामीण, साईकिल सवार और बाइक चालक धूल से परेशान हैं।ऐसे में स्थानीय लोग तथा राहगीरों ने कहा कि शासन प्रशासन के लोग नेता आम जनता सभी इस रास्ते गुजरते हैं लेकिन किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता फर्क पड़ता है तो वह लोग जो इसके अगल-बगल रह रहे हैं सेक्टर बी चौराहा हनुमान मंदिर के पास आसपास के लोगों से पूछने पर उन्होंने कहा कि न जाने कितनी बार हम लोगों ने अधिकारियों को इसके बारे में अवगत कराया नगर पंचायत डाला को भी लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती लोगों का जीना दुश्वार हो गया है ऐसे में धूल से निजात कब मिलेगी और यदि हम बात करें तो कभी-कभी नगर पंचायत डाला की तरफ से सड़क पर पानी का फवारा मार कर यह दिखाने की कोशिश की जाती है कि नगर के नगर पंचायत डाला के द्वारा कार्य किया जा रहा है लेकिन इसका संपूर्ण समाधान आज तक नहीं हो पाया है

सदस्यता अभियान शुरू सदस्यता के बाद ओबरा व्यापार मंडल होगा चुनाव


विकास कुमार अग्रहरी,सोनभद्र।ओबरा उद्योग प्रतिनिधि मंडल की हाल ही में हुई एक महत्वपूर्ण बैठक में ओबरा व्यापार मंडल के चुनाव को लेकर अहम निर्णय लिया गया है। इस निर्णय के अनुसार, चुनाव से पहले सभी व्यापारियों को मंडल की सदस्यता प्रदान की जाएगी।

ओबरा उद्योग प्रतिनिधि मंडल की एक आवश्यक बैठक जिला अध्यक्ष सुशील गोयल के व्यावसायिक प्रतिष्ठान पर हुई जिसमें कई मुद्दों पर विचार करने के बाद ओबरा व्यापार मण्डल चुनाव पर गहन चर्चा के बाद ये निर्णय लिया गया कि ओबरा व्यापार मण्डल का चुनाव कराया जाएगा जिसके लिए पहले सभी व्यापारियों को सदस्यता दिलाई जाएगी,सदस्यता अभियान 20 दिसम्बर से 10 जनवरी तक चलेगा उसके बाद चुनाव कराया जाएगा ,व्यापार मण्डल के जिला महामंत्री शुशील कुशवाहा को सदस्यता अभियान का प्रमुख बनाया गया,बैठक की अध्यक्षता जिला से सुशील गोयल की वह संचालन जिला महामंत्री सुशील कुशवाहा ने किया, बैठक में राजेश जिंदल ,आलोक भाटिया ,अन्वेष अग्रवाल, उमाशंकर जायसवाल, अमित मित्तल, अनूप सेठ, विशाल गुप्ता, विरेन्द्र मित्तल, गौरव जैन,सुमित खतरी,अशोक यादव,संजय अग्रहरी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

सोनभद्र:भांजी के शादी में जा रहे वाइक सवार की सड़क दुर्घटना में मौत

विकास कुमार अग्रहरी,सोनभद्र। स्थानीय थाना क्षेत्र के ककराही ग्राम पंचायत में सोमवार की रात लगभग साढ़े आठ बजे वाइक सवार नवयुवक की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत से खुशी गम में हुई तब्दील, परिवार वालों का रो रो कर हाल हुआ बेहाल।

प्राप्त जानकारी के अनुसार टीपू सुल्तान (35) वर्ष पुत्र साल बाबू निवासी ओबरा अपनी बहन के बेटी के शादी में सम्मिलित होने के लिए अपने वाइक से ओबरा से 40 हजार रुपये लेकर हड्डिया ,प्रयागराज जा रहा था। लगभग सोमवार की रात लगभग 8 :30बजे जैसे ही ककराही अस्पताल के आगे पहुंचा अन्यंत्रित होकर मिर्जापुर की तरफ भूसा लाद कर आ रही डीजीएम ट्रक में घुस गया जिसमें लहूलुहान हो कर झटपटाने लगा ।किसी ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी।मौके पर पहुंची पुलिस स्थानीय अस्पताल प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ककराही ले गई जहां चिकित्सक प्रथम उपचार कर जिला अस्पताल भेज दिया जहाँ चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।

मृतक के भाई शहनवाज ने बताया कि भाँजी की शादी में शिरकत करने हंडिया प्रयागराज घर से 40 हजार रुपये लेकर जा रहा था।पूरा परिवार बहन के घर पर है।समाचार सुनते ही सारी खुशियाँ गम में तब्दील हो गई।मैं इलाहाबाद,प्रयागराज से आ रहा हूँ ।भांजी की शादी है।मृतक के दो लड़के व एक लड़की 1वर्ष की है।थाने पर गया हुआ था।थाना प्रभारी राजेश कुमार सिंह ने भाई के पास से मिले 40 हजार रुपए व अन्य कागजात मुझे दिये हैं।पूरा परिवार का रो रो कर हाल बुरा है।

सोनभद्र:प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम अन्तर्गत द्वितीय चरण के ऋण हेतु करें ऑनलाइन आवेदन

विकास कुमार अग्रहरी,सोनभद्र।जिला ग्रामोद्योग अधिकारी किरन श्रीवास्तव ने अवगत कराया गया कि, उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा संचालित प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना अर्न्तगत पूर्व में स्थापित इकाइयां जिनके द्वारा वर्तमान में अपना उद्योग संचालन किया जा रहा है ऐसी इकाइयों को अपग्रेड हेतु 02 इकाइयों का लक्ष्य जिला ग्रामोद्योग कार्यालय उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड सोनभद्र को प्राप्त है। योजनान्तर्गत अपग्रेड हेतु विनिर्माण क्षेत्र में एक करोड़ एवं सेवा क्षेत्र में 25.00 लाख तक द्वितीय ऋण बैंको के माध्यम से दिलाये जाने हेतु प्राविधान है, जिसमें उद्यम की स्थापना हेतु 15 प्रतिषत अनुदान दिये जाने की व्यवस्था की गयी है।

ग्रामीण क्षेत्र में पूर्व में योजनान्तर्गत विभाग के माध्यम से स्थापित इकाइयां को अपग्रेड के लिये द्वितीय ऋण की सुविधा हेतु इकाई कम से कम 03 वर्ष पूर्व स्थापित होनी चाहिए तथा जिनकी मार्जिनमनी अनुदान धनराशि का समायोजन किया जा चुका है लाभ ले सकती हैं। 03 वर्ष पूर्व में लाभार्थियों द्वारा आनलाइन आवेदन हेतु  प्रथम ऋण का स्वीकृति पत्र, उद्यम आधार रजिस्टेशन, बैंक सर्टिफिकेट फार फूल लोन रिपेमेंट, बैंक कन्सेंट लेटर, आई0टी0आर0 तीन वर्ष का (सी0ए0), पीएमईजीपी साइन बोर्ड ऑफ द यूनिट के साथ https://ww.kviconline.gov.in/pmegpe  पर ऑनलाइन आवेदन एक सप्ताह के अन्दर कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन पत्र की हार्ड कापी जिला ग्रामोद्योग कार्यालय सोनभद्र में जमा करें।

सोनभद्र:वरिष्ठ पत्रकार मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी का निधन

विकास कुमार अग्रहरी

सोनभद्र। वरिष्ठ पत्रकार मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी का लगभग 75 वर्ष की उम्र में बीती रात वाराणसी में निधन हो गया। वे पिछले एक महीने से गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे। उनके निधन से पूर्वांचल के पत्रकारिता जगत में शोक की लहर दौड़ गई है।

द्विवेदी जी ने पत्रकारिता के क्षेत्र में कई दशकों तक उल्लेखनीय योगदान दिया। वे हमेशा नए पत्रकारों को प्रेरित करते रहे। सोनभद्र पत्रकार संघ के अध्यक्ष, संतोष कुमार नागर ने कहा, "द्विवेदी जी का निधन पूरे पत्रकारिता जगत के लिए अपूरणीय क्षति है। हम उन्हें हमेशा याद रखेंगे।

सोनभद्र:दुद्धी के स्कूल में फिर शिक्षक नदारद, बच्चों का भविष्य दांव पर

विकास कुमार अग्रहरी

सोनभद्र।जिला के अंतर्गत दुद्धी खण्ड शिक्षा क्षेत्र के बिचटोला गांव में शनिवार की सुबह का नजारा चौंकाने वाला था। विद्यालय समय पर पहुंचने वाले बच्चों को पढ़ाई के बजाय विद्यालय के बाहर खेलते हुए देखा गया। वजह थी—शिक्षक और शिक्षामित्र की अनुपस्थिति।

ग्रामीणों के मुताबिक, सुबह करीब 9:35 बजे तक न तो शिक्षक पहुंचे थे और न ही शिक्षामित्र। बच्चे खुद ही स्कूल परिसर के बाहर खेलने और इधर-उधर वक्त बिताने को मजबूर थे।ग्रामीणों ने बताया कि यह समस्या नई नहीं है। अक्सर विद्यालय के शिक्षक और शिक्षामित्र देर से आते हैं।

कई बार ग्रामीणों ने इस मुद्दे को उठाया और अध्यापकों से बातचीत भी की, लेकिन सुधार के कोई संकेत नहीं दिखे ग्रामीणों ने चिंता जताई कि अगर अध्यापक और शिक्षामित्रों की अनुपस्थिति में कोई घटना घट जाए, तो उसकी जिम्मेदारी कौन लेगा? उनका कहना है कि बच्चों की पढ़ाई के साथ-साथ उनकी सुरक्षा भी खतरे में है।

ग्रामीणों ने अपनी शिकायत मीडिया के माध्यम से प्रशासन तक पहुंचाने की कोशिश की है। उनका कहना है कि अगर जल्द ही इस समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो वे उच्च अधिकारियों से संपर्क करने के लिए मजबूर होंगे। प्रशासन इस मुद्दे को कितनी गंभीरता से लेता है और बच्चों की शिक्षा व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए क्या कदम उठाए जाते हैं।

*सोनभद्र: केंद्रीय विद्यालय चोपन में मनाया गया संगठन का 62 वां स्थापना दिवस*

विकास कुमार अग्रहरी

सोनभद्र- चोपन केंद्रीय विद्यालय के कार्यक्रम का शुभारंभ प्रार्थना सभा से हुई। इसके बाद मुख्य अतिथि उत्तरा त्रिपाठी जिला पंचायत सदस्य जुगैल ने दीप प्रज्ज्वलन कर संस्कृतिक कार्यक्रम की शुभारंभ किया। विद्यालय के प्राचार्य अमरनाथ ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया तथा केन्द्रीय विद्यालय संगठन की ऐतिहासिक एवं सामाजिक पृष्ठभूमि को प्रस्तुत किया।

इस शैक्षिक सत्र में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र देवांश रॉय, अक्षांश श्रीयंम तथा शिफा खान को संगठन का उत्कृष्टता प्रमाण पत्र के साथ दस हजार की नगद धनराशि तथा स्मृति चिह्न प्रदान किया गया। पुरातन छात्रों में कैप्टन आदित्य राज तिवारी तथा प्रिया भाटिया को भी विद्यालय द्वारा सम्मानित किया गया। कक्षा दसवीं तथा बारहवीं में शिक्षण कार्य करने वाले शिक्षको को संगठन द्वारा प्रदत्त उत्कृष्टता प्रमाण पत्र तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों ने स्वागत गीत, विद्यालय गीत, संभालपुरी नृत्य, गीतिनाट्य, नुक्कड़ नाटक, गुजराती नृत्य, तथा अरुणाचल का नृत्य प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम को विद्यालय शिक्षक श्री जगदीश चौहान,श्री अशोक कुमार वर्मा, श्रीमती ममतारानी, संगीत शिक्षिका श्रीमती ममता चटर्जी, सुजीत कुमार, आदि ने रूप रेखा प्रदान की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने श्रीमती उत्तरा त्रिपाठी ने अपने उद्बोधन में केंद्रीय विद्यालय संगठन के प्रबंधको, शिक्षको तथा छात्रों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि केंद्रीय विद्यालय संगठन देश के ऐसे जिम्मेदार नागरिकों को तैयार कर रहा है जो देश को अनेक रूपों से समृद्ध बनाने में सहयोग प्रदान कर रहे है।

*सोनभद्रःआज लगेगी राष्ट्रीय लोक अदालत, विशेष कोर्ट में 717 मुकदमों का होगा निस्तारित*

विकास कुमार अग्रहरी

सोनभद्र- राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ की मंशानुरूप जनपद न्यायाधीश रवीन्द्र विक्रम सिंह, अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सोनभद्र के निर्देश क्रम में 13 दिसम्बर शुक्रवार को Petty Offences वादों के निस्तारण हेतु विशेष लोक अदालत का आयोजन किया गया।

इस द्वारा 02 मामला, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सोनभद्र द्वारा 11 मामला, सिविल जज, सी0डि0 (एफ0टी0सी0), सोनभद्र द्वारा, 01 मामला, सिविल जज जू0 डि0, सोनभद्र द्वारा 01, न्यायिक मजिस्ट्रेट, सोनभद्र द्वारा 20 मामला, न्यायाधिकारी ग्राम न्यायालय घोरावल, सोनभद्र द्वारा 02, अपर सिविल जज, जू0 डि0, सोनभद्र द्वारा 03, अपर सिविल जज, जू0 डि0, दुद्धी, सोनभद्र द्वारा 10 मामला एवं विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट-प्रथम व द्वितीय, सोनभद्र द्वारा क्रमशः 18 व 07 मामला निस्तारित किया गया।

इस प्रकार इस तिथि में कुल- 82 वाद निस्तारित किये गये। 11 और 12 दिसंबर को इसी अनुक्रम में त्रिदिवसीय विशेष लोक अदालत में तुच्छ प्रकृति के वादों को निपटाने के लिए आयोजित की गई। इस त्रिदिवसीय विशेष लोक अदालत में कुल 717 मामलें मजिस्ट्रेट न्यायालयों द्वारा नियत किये गये। जिसमे से 202 मामलें अंतिम रूप से निस्तारित हुए।

उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में दीवानी न्यायालय परिसर जिला मुख्यालय पर स्थित समस्त न्यायालय, ग्राम न्यायालय घोरावल, वाह्य न्यायालय दुद्धी एवं ओबरा व सभी राजस्व न्यायालयों में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन शनिवार को किया जायेगा। जिनके वाद न्यायालयों में लम्बित है, उपस्थित होकर अपने मामलों को निस्तारण करा सकते है। यह जानकारी शैलेन्द्र यादव, अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सोनभद्र द्वारा दी गयी हैं।

*सोनभद्र: ओबरा तापीय परियोजना कर्मचारियों का विरोध, पेयजल संकट गहराया*

विकास कुमार अग्रहरी

सोनभद्र- ओबरा तापीय परियोजना कॉलोनियों में विकास कार्यों को लेकर विवाद लगातार गहराता जा रहा है। नगर पंचायत द्वारा किए जा रहे कार्यों के खिलाफ परियोजना कर्मचारियों में भारी रोष है। कर्मचारियों का आरोप है कि नगर पंचायत पहले से मौजूद बुनियादी ढांचे को नष्ट करके नए सिरे से काम कर रही है। जिससे सरकारी धन का बड़े पैमाने पर दुरुपयोग हो रहा है। आपको बताते चले हाल ही में गर्ल्स कॉलेज के पीछे नगर पंचायत द्वारा पेयजल पाइपलाइन को तोड़ दिए जाने के कारण परियोजना कर्मचारियों के सामने पेयजल संकट गहरा गया है। जिससे कर्मचारियों में काफी आक्रोश है और उन्होंने नगर पंचायत के इस कृत्य की कड़ी निंदा की है।

कर्मचारियों ने कहा कि पहले जितने भी नगर पंचायत अध्यक्षों का कार्यकाल रहा है, सभी ने परियोजना के क्षेत्रों में विकास का कार्य किया है। उन सभी विकास के कार्यों को दरकिनार कर अब विकास के नाम पर धन का बंदर बांट किया जा रहा है। वहीं परियोजना कर्मचारियों ने कहा कि नगर पंचायत द्वारा किए जा रहे कार्यों की जांच कराया जाए और पेयजल पाइपलाइन को जल्द से जल्द ठीक किया जाए ताकि कर्मचारियों को पेयजल की समस्या का सामना न करना पड़े।

वही नगर पंचायत का कहना है कि वे विकास कार्य जनता के हित में कर रहे हैं और किसी भी तरह का कोई अनियमितता नहीं की गई है। पेयजल पाइपलाइन टूटने के मामले में उन्होंने आश्वासन दिया है कि इसे जल्द से जल्द ठीक कर दिया जाएगा। पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष उमाशंकर सिंह का कहना है कि मेरे द्वारा परियोजना के अधिकारियों की सहमति पर परियोजना की भूमि पर विकास कार्य कराया गया था जिसे वर्तमान नगर पंचायत द्वारा सुंदरीकरण के नाम पर पुराने इंटे निकालकर नये ईंट का प्रयोग किया जा रहा है। अभी 6 महीने पहले ही वृक्षारोपण कर उसकी जाली लगाई गई थी जो गुणवत्ता विहीन होने के कारण क्षतिग्रस्त हो गई। इस प्रकार का कार्य नगर पंचायत ओबरा द्वारा सुंदरीकरण के नाम पर क्या साबित करना चाहता है। यह कैसा विकास है जबकि नगर पंचायत के अन्तर्गत बहुत ऐसे क्षेत्र हैं जो ग्राम पंचायत को शामिल कियागया है वहीं नगर पंचायत को विस्तारित में बढ़-चढ़कर काम करना चाहिए

जहाँ विकास कार्य बहुत होना बाकी है। आपको बताते चले विस्तारित क्षेत्र में भलुआ टोला गजराज नगर गीता मंदिर, नई कॉलोनी शारदा मंदिर विल्ली स्टेशन अग्रवाल नगर बाबा धुलाई सेंटर जैसे क्षेत्र में बहुत सी विकास का कार्य करना बाकी है। और इस विवाद के कारण स्थानीय लोगों में चिंता है।वे चाहते हैं कि दोनों पक्ष आपस में बैठकर इस मामले का समाधान निकालें ताकि विकास कार्य बिना किसी रुकावट के चलते रहें।आगे अब देखना है कि इस विवाद का क्या हल निकलता है। क्या प्रशासन कर्मचारियों की मांग पर कोई कार्रवाई करेगा या नगर पंचायत के दावों को मान्य करेगा?