सोनभद्र:भांजी के शादी में जा रहे वाइक सवार की सड़क दुर्घटना में मौत
![]()
विकास कुमार अग्रहरी,सोनभद्र। स्थानीय थाना क्षेत्र के ककराही ग्राम पंचायत में सोमवार की रात लगभग साढ़े आठ बजे वाइक सवार नवयुवक की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत से खुशी गम में हुई तब्दील, परिवार वालों का रो रो कर हाल हुआ बेहाल।
प्राप्त जानकारी के अनुसार टीपू सुल्तान (35) वर्ष पुत्र साल बाबू निवासी ओबरा अपनी बहन के बेटी के शादी में सम्मिलित होने के लिए अपने वाइक से ओबरा से 40 हजार रुपये लेकर हड्डिया ,प्रयागराज जा रहा था। लगभग सोमवार की रात लगभग 8 :30बजे जैसे ही ककराही अस्पताल के आगे पहुंचा अन्यंत्रित होकर मिर्जापुर की तरफ भूसा लाद कर आ रही डीजीएम ट्रक में घुस गया जिसमें लहूलुहान हो कर झटपटाने लगा ।किसी ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी।मौके पर पहुंची पुलिस स्थानीय अस्पताल प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ककराही ले गई जहां चिकित्सक प्रथम उपचार कर जिला अस्पताल भेज दिया जहाँ चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।
मृतक के भाई शहनवाज ने बताया कि भाँजी की शादी में शिरकत करने हंडिया प्रयागराज घर से 40 हजार रुपये लेकर जा रहा था।पूरा परिवार बहन के घर पर है।समाचार सुनते ही सारी खुशियाँ गम में तब्दील हो गई।मैं इलाहाबाद,प्रयागराज से आ रहा हूँ ।भांजी की शादी है।मृतक के दो लड़के व एक लड़की 1वर्ष की है।थाने पर गया हुआ था।थाना प्रभारी राजेश कुमार सिंह ने भाई के पास से मिले 40 हजार रुपए व अन्य कागजात मुझे दिये हैं।पूरा परिवार का रो रो कर हाल बुरा है।





विकास कुमार अग्रहरी






Dec 17 2024, 17:08
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
25.0k