हजारीबाग: विधायकों के सम्मान में फेडरेशन ने आयोजित किया अभिनंदन समारोह
रिपोर्टर पिंटू कुमार
फेडरेशन ऑफ हजारीबाग चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने जिले के नवनिर्वाचित विधायकों के सम्मान में सोमवार को एक भव्य समारोह का आयोजन किया। यह कार्यक्रम मालवीय मार्ग स्थित अग्रसेन भवन में दोपहर 3 बजे शुरू हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में सदर विधायक प्रदीप प्रसाद, बरही विधायक मनोज कुमार यादव और बरकट्ठा विधायक अमित यादव ने शिरकत की।
फेडरेशन के अध्यक्ष शंभू नाथ अग्रवाल, सचिव राकेश ठाकुर और अन्य पदाधिकारियों ने विधायकों का स्वागत गुलदस्ते, अंगवस्त्र और मोमेंटो देकर किया। कार्यक्रम में विधायकों ने व्यापार और क्षेत्रीय विकास को प्राथमिकता देने की प्रतिबद्धता जताई।
सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने क्षेत्र की समस्याओं के समाधान और विकास कार्यों पर जोर देने की बात कही। बरही विधायक मनोज यादव ने व्यापारियों की बेहतरी का वादा किया, जबकि बरकट्ठा विधायक अमित यादव ने युवाओं और किसानों के उत्थान के लिए समर्पण व्यक्त किया।
इस मौके पर फेडरेशन के सदस्य और गणमान्य व्यक्ति बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
Dec 16 2024, 19:42