हजारीबाग: पारस हॉस्पिटल और रोटरी क्लब ने निशुल्क हेल्थ चेकअप कैंप का किया आयोजन
।
हजारीबाग के मधुबन धर्मशाला में पारस हॉस्पिटल, रांची और रोटरी क्लब के संयुक्त प्रयास से एकदिवसीय निशुल्क हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया। इस अवसर पर हजारीबाग सदर के विधायक प्रदीप प्रसाद मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जिनका आयोजन समिति ने गर्मजोशी से स्वागत किया।
कैंप में रक्तचाप जांच, शुगर जांच, नेत्र परीक्षण, हड्डी एवं जोड़ रोग परामर्श सहित विभिन्न स्वास्थ्य सेवाएं निशुल्क प्रदान की गईं। पारस हॉस्पिटल के प्रतिनिधि आयुष कुमार ने व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इस कार्यक्रम में हजारीबाग और आसपास के क्षेत्रों के नागरिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने रोगियों को परामर्श दिया और जरूरतमंदों को उपचार के लिए मार्गदर्शन किया।
विधायक प्रदीप प्रसाद ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी गतिविधियां न केवल स्वास्थ्य सेवाओं को आम लोगों तक पहुंचाने में मददगार हैं, बल्कि समाज में जागरूकता बढ़ाने में भी सहायक हैं।
Dec 15 2024, 20:49