दारू पुलिस ने पशु तस्कर को दबोचा, कोलकाता बूचड़खाने ले जा रहा था गायें।
रिपोर्टर पिंटू कुमार
दारू थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान पशु तस्करी के मामले में बड़ी सफलता हासिल की। पुलिस ने विक्की कुमार नामक तस्कर को गिरफ्तार किया, जो बिहार से गायों को खरीदकर कोलकाता के बूचड़खाने में बेचने की योजना बना रहा था।
थाना प्रभारी सफीक खान ने बताया कि जांच के दौरान विक्की कुमार ने अपने अपराध को स्वीकार कर लिया। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पशु तस्करी का यह गिरोह सक्रिय है। इसी के तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया और आरोपी को पकड़ा।
कागजातों की जांच और पूछताछ में यह बात सामने आई कि आरोपी इस अवैध धंधे में शामिल था। फिलहाल आरोपी को जेल भेज दिया गया है और पुलिस पूरे नेटवर्क का पता लगाने के लिए आगे की जांच में जुट गई है।
इस कार्रवाई से तस्करी के अवैध नेटवर्क पर लगाम लगाने में मदद मिलने की उम्मीद है। पुलिस ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि ऐसी किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।
Dec 15 2024, 18:31