हजारीबाग सदर विधानसभा क्षेत्र में के पसई में पैक्स (धान अधिप्राप्ति केन्द्र) का उद्घाटन, ग्रामीणों को मिली नई उम्मीद।
हजारीबाग सदर विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रदीप प्रसाद ने रविवार को कटकमदाग प्रखंड के पसई गांव में प्राथमिक कृषि सहकारी समिति (पैक्स - धान अधिप्राप्ति केन्द्र) का उद्घाटन किया। यह केंद्र क्षेत्रीय किसानों और ग्रामीणों की आर्थिक स्थिति को सशक्त करने के उद्देश्य से खोला गया है। कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे और विधायक जी की इस सराहनीय पहल की प्रशंसा की।
पैक्स (धान अधिप्राप्ति केन्द्र) ग्रामीणों को न केवल कृषि कार्यों के लिए सहायता प्रदान करेगा, बल्कि उन्हें खाद, बीज, कृषि उपकरण और ऋण जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध कराएगा। इसके अलावा, यह केंद्र ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त करने में एक प्रमुख भूमिका निभाएगा। पैक्स (धान अधिप्राप्ति केन्द्र) के माध्यम से रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे और किसानों को अपनी उपज का उचित मूल्य भी मिलेगा।
इस अवसर पर विधायक प्रदीप प्रसाद ने कहा की हमारा उद्देश्य केवल संरचनाएं खड़ी करना नहीं है, बल्कि उन संरचनाओं के माध्यम से लोगों को आत्मनिर्भर बनाना है। पैक्स (धान अधिप्राप्ति केन्द्र) जैसी संस्थाओं के जरिए हम न केवल किसानों बल्कि पूरे ग्रामीण समाज की प्रगति सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि यह केंद्र न केवल किसानों की समस्याओं का समाधान करेगा, बल्कि उनकी जरूरतों को समझते हुए योजनाबद्ध तरीके से काम करेगा।
कार्यक्रम में पंचायत प्रतिनिधि, स्थानीय नेता, समाजसेवी और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। ग्रामीणों ने विधायक प्रदीप प्रसाद के इस कदम की जमकर सराहना की और इसे क्षेत्र के लिए वरदान बताया।
स्थानीय विकास पर विधायक का जोर
विधायक प्रदीप प्रसाद ने यह भी आश्वासन दिया कि उनकी प्राथमिकता सदैव ग्रामीण क्षेत्रों का विकास और आत्मनिर्भरता रहेगी। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं को जमीनी स्तर पर लागू करने के लिए वे पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। इस कार्यक्रम में महिला समूहों, युवा संगठनों और स्थानीय ग्रामीणों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया।
Dec 15 2024, 17:20