सोनभद्र:घोरावल पुलिस द्वारा वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

विकास कुमार अग्रहरी

सोनभद्र। अशोक कुमार मीणा, पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी घोरावल के आदेश के क्रम में थाना घोरावल पुलिस द्वारा थाना घोरावल पर पंजीकृत मु0अ0सं0-151/2024 धारा 452,376,506 भादवि में वांछित चल रहे एक नफर अभियुक्त जाहिद खान पुत्र मोइज निवासी जुड़िया थाना घोरावल जनपद सोनभद्र उम्र करीब 25 वर्ष को जुड़िया तिराहा से गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की गयी।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्र0नि0 कमलेश पाल थाना घोरावल, नि0 शमशेर यादव थाना घोरावल जनपद सोनभद्र शामिल रहे।

*सोनभद्र:बावली में गिरने से युवक की डूबने से मौत*

विकास कुमार अग्रहरी 

सोनभद्र।चोपन जुगैल थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बरगवां के टोला देवनई में एक दर्दनाक घटना में एक युवक की बावली में गिरकर डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान धर्मेंद्र (32 वर्ष, पुत्र रघुनाथ) के रूप में हुई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, धर्मेंद्र गुरुवार को घर से कुछ दूरी पर स्थित एक बावली के पास गया था। इसी दौरान वह किसी कारणवश बावली में गिर गया और डूब गया। देर शाम जब वह घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की और अंततः उसे बावली में मृत पाया।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

अपना दल एस की रॉबर्ट्सगंज विधानसभा की समीक्षा बैठक देवरी नई बाजार सोनभद्र में संपन्न हुई

विकास कुमार अग्रहरी

सोनभद्र। बैठक में जिसमें बतौर मुख्य अतिथि का आनन्द पटेल दयालु प्रदेश उपाध्यक्ष युवा मंच ने संगठन की मजबूती के लिए सूत्र दिए संगठन एक परिवार है सभी को मिलजुल कर संगठन को मजबूत करने की जिम्मेदारी स्वयं लेनी होगी हमारी नेता अनुप्रिया पटेल किसानों के लिए सदैव आवाज उठा रही हैं और कह रही हैं की सुई से लेकर जहाज तक बनाने वाला व्यक्ति अपने सामान के मूल्य का निर्धारण करता है लेकिन किसानों को यह छूट नहीं है कि वह अपने अन्न का मूल्य निर्धारण कर सकें किसने की अगर कोई पीड़ा समझता है तो हमारे नेता अनुप्रिया पटेल ।

यश:कायी डॉक्टर सोनेलाल पटेल जी चाहते थे सभी को रोटी, कपड़ा और मकान का अधिकार मिले और सभी लोग अपने परिवार को मिलकर मजबूत करें संगठन एक परिवार है और सभी लोग अपनी-अपनी जिम्मेदारी केवल निभाएं तभी जाकर समाज में बदलाव होगा और अपना दल एस का संगठन उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक मजबूत होगा अध्यक्षता आनंद पटेल विधानसभा अध्यक्ष ने किया और कहा कि संगठन को मजबूत बनाने के लिए मैं सदैव तत्पर रहता हूं और रहूंगा विशिष्ट अतिथि के रूप में जनाब शिबूशेख ने कहा कि हर कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ है पार्टी एक विचारधारा है उसे विचारधारा को घर-घर तक फैलाना है दूसरे विशिष्ट अतिथि श्री संतोष कन्नौजिया ने कहा कि पार्टी को आगे बढ़ाने के लिए हम सभी कार्यकर्ता तन मन धन से लगे रहेंगे संचालन श्री नंदू पटेल पूर्व जिला कोषाध्यक्ष ने किया मुख्य रूपसे अपना दल एस की विचारधारा से प्रभावित होकर सुभाष पटेल सुभाष पटेल राजेश भारती कमलेश यादव राम दर्शन राज कुमार चौरसिया ने पार्टी ज्वाइन किया।

मुख्य रूपसे जिला मीडिया सचिव अनूप पटेल, राजाराम गुप्ता , अनिल पासवान, सूरजमौर्य, आकाश पटेल, नगीना पटेल, संतोष पटेल आदि सैकड़ो लोग उपस्थित रहे

पार्टी एक परिवार है परिवार को मजबूत करने के लिए हर व्यक्ति की अपनी-अपनी जिम्मेदारी है- दयालु।

सोनभद्र:सोनभद्र हत्याकांड में चार दोषियों को उम्रकैद

विकास कुमार अग्रहरी

सोनभद्र। ढाई साल पहले हुई सुखवंती हत्याकांड में चार दोषियों को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है। अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम जीतेंद्र कुमार द्विवेदी की अदालत ने अशोक अगरिया, पप्पू अगरिया, कैलाशी देवी उर्फ नन्हकी और मुन्नी अगरिया को यह सजा सुनाई। प्रत्येक दोषी पर 26-26 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। जुर्माना अदा न करने पर उन्हें चार-चार महीने की अतिरिक्त कैद भुगतनी होगी।

12 अगस्त, 2022 को सुखवंती की हत्या कर दी गई थी। मृतका के नाती मुद्रिका अगरिया ने आरोप लगाया था कि उसके पति अशोक अगरिया और अन्य आरोपियों ने मिलकर सुखवंती की हत्या की है। पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की थी। जांच के दौरान पुलिस को पर्याप्त सबूत मिले जिसके आधार पर आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दायर की गई थी।

अदालत ने दोनों पक्षों के वकीलों की दलीलों, गवाहों के बयानों और सबूतों पर विचार करने के बाद सभी आरोपियों को दोषी करार दिया। अदालत ने माना कि आरोपियों ने मिलकर सुखवंती की हत्या की है।

सोनभद्र:ओबरा तापीय परियोजना और नगर पंचायत के बीच भूमि विवाद गहराया

विकास कुमार अग्रहरी

सोनभद्र। ओबरा तापीय परियोजना निगम और नगर पंचायत ओबरा के बीच भूमि विवाद लगातार गहराता जा रहा है। तापीय परियोजना निगम ने नगर पंचायत को स्पष्ट निर्देश दिया है कि निगम की स्वामित्व वाली भूमि पर कोई भी निर्माण कार्य करने के लिए पूर्व में निगम से अनुमति लेना अनिवार्य है।

हाल ही में, नगर पंचायत ने तापीय परियोजना की सुरक्षा दीवार के पास बिना अनुमति के एक शेड का निर्माण शुरू कर दिया था। परियोजना अधिकारियों ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए इस निर्माण को रोक दिया।

परियोजना निगम के अनुरोध के बाद भी नगर पंचायत ओबरा निगम के स्वामित्व के भूमि पर बिना एनओसी के कार्य करने पर आमादा है मामला 20 नवंबर को हनुमान मंदिर से कॉन्वेंट तिराहा तक ओबरा सी तापीय परियोजना की सुरक्षा हेतु नगर पंचायत द्वारा बनाए जा रहे बाउंड्री वॉल से सटकर बिना अनुमति के शेड का निर्माण कराया जा रहा था। जिसके कारण परियोजना की सुरक्षा को संभावित खतरे को देखते हुए परियोजना बाउंड्री वॉल से शेड का निर्माण परियोजना के अधिकारियों द्वारा रोक दिया था मौके पर मौजूद रहे नगर पंचायत ओबरा अध्यक्ष के प्रतिनिधि व कर्मचारी मौजूद थे, निगम का कहना था कि इस शेड को अन्यत्र स्थानांतरित कर कहीं और बनाया जाए जिससे कि परियोजना की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके । लेकिन तापीय परियोजना निगम के अनुरोध को नगर पंचायत ओबरा दर किनार करते हुए परियोजना सी के बाउंड्री के किनारे ही शेड को तैयार करना शुरू कर दिया ।

जिससे कि परियोजना सी की सुरक्षा की गारंटी कौन लेगा । अनपरा तापीय परियोजना में भी नगर पंचायत है लेकिन अनपरा तापीय परियोजना निगम के स्वामित्व की भूमि पर नगर पंचायत कार्य नहीं करता जो सार्वजनिक नहीं होती लेकिन यह एक अपवाद ओबरा में देखने को मिलता है की निगम की स्वामित्व की भूमि को नगर पंचायत सार्वजनिक कहकर सड़क ,नाली , और खड़ंजा जैसे सभी कार्यों को करने में लगा है जिस पर परियोजना के अधिकारियों द्वारा आपत्ति भी की गई लेकिन परियोजना की अनुमति के बिना ही नगर पंचायत ओबरा द्वारा कार्य को कराकर परियोजना और नगर पंचायत के बीच आपसी विवाद को और बढ़ाया जा रहा है । जिससे कि भविष्य में परियोजना के सामने अपनी स्वामित्व की भूमि को परियोजना डी के निर्माण के समय खाली करने में समस्या उत्पन्न होगी तथा सरकारी धन से जो भी परियोजना के स्वामित्व की भूमि पर नगर पंचायत कार्य कर रहा है उसे कार्य का अस्तित्व ही समाप्त हो जाएगा जिसमें जनता की मेहनत की कमाई से जो विकास कार्य कराया जा रहा है धन क्षति होगी ।इस और जिम्मेदार अधिकारी को न्याय संगत निर्णय पर पहुंच कर परियोजना की स्वामित्व वाली भूमि पर नगर पंचायत एनओसी लेकर ही कार्य करें जिस की जनता के टैक्स का पैसा विकास के कार्यों में सही जगह खर्च हो सके जिसका लाभ जो क्षेत्र विकास नहीं कर पाए हैं वह विकसित हो सके क्योंकि परियोजना के क्षेत्र में विकास जैसे सड़क ,नाली,पेयजल, बिजली लाइट की व्यवस्था की जिम्मेदारी परियोजना निगम की है वहां पर तो नगर पंचायत को कार्य करना ही नहीं चाहिए क्योंकि वह परियोजना के द्वारा उसे क्षेत्र का विकास किया जाता रहा है।

सोनभद्र: स्वास्थ्य योजनाओं में लापरवाही पर अधिकारियों को फटकार

विकास कुमार अग्रहरी

सोनभद्र: जिलाधिकारी बी.एन. सिंह ने जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित योजनाओं में लापरवाही बरतने पर कई अधिकारियों को फटकार लगाई है। उन्होंने कहा कि सभी योजनाएं निर्धारित समय में पूरी की जानी चाहिए।

बैठक में जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के तहत मिलने वाली धनराशि के खर्च में देरी पर गहरी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम मैनेजर, चीफ फार्मासिस्ट और एसीएमओ स्टोर को स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिए हैं।

जननी सुरक्षा योजना के तहत भुगतान में देरी और सीएचसी में प्रसव की संख्या में कमी पर भी जिलाधिकारी ने नाराजगी जताई। उन्होंने चोपन, म्योरपुर और नगवा सीएचसी के प्रभारियों को भी स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिए हैं।

जिलाधिकारी ने निजी अस्पतालों के निरीक्षण में भी लापरवाही पाई। उन्होंने निजी अस्पतालों के नोडल अधिकारी को निर्देश दिया कि वे सभी निजी अस्पतालों का नियमित निरीक्षण करें और उनकी मासिक रिपोर्ट प्रस्तुत करें।

जिलाधिकारी ने सभी विद्यालयों में आयरन और एल्बेंडाजोल की दवाओं का वितरण समय पर करने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी ने सभी अस्पतालों में मरीजों को दवाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

जिलाधिकारी ने जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र समय पर जारी करने के निर्देश दिए हैं।जिलाधिकारी ने आरबीएसके टीम के भ्रमण की नियमित निगरानी करने के निर्देश दिए हैं।

जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे केंद्र और राज्य सरकार की सभी स्वास्थ्य योजनाओं को निर्धारित समय में पूरा करें।

*सोनभद्र:सड़क हादसे में तीन बाईक सवार की मौत के बाद ग्रामीणों का गुस्सा फूटा, सड़क जाम कर किया प्रदर्शन*

विकास कुमार अग्रहरी

सोनभद्र। कोन स्थानीय थाना क्षेत्र के सलैयाडीह मेंकोन-तेलगुड़वा मार्ग पर उग्र ग्रामीणों ने कई घण्टों शव को रोड पर रखकर प्रदर्शन किया। मामला रविवार रात हुए सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत का था। नाराज परिजनों सहित मुआवजे को लेकर ग्रामीणों ने सड़क पर शव रखकर जाम कर दिया। उन्होंने मुआवजा दिलाए जाने की मांग करने लगे। उन्होंने मृतक के अनाथ हुए परिवार के लिए आर्थिक मदद और कार्रवाई की मांग की।रोड जाम की सूचना मिलते ही तत्काल हरकत में आई कोन पुलिस ने परिजनों सहित ग्रामीणों को समझाने का भरसक प्रयास किया लेकिन ग्रामीण अपनी मांगों पर अड़े रहे।

इस दौरान मामला बढ़ता देख ओबरा सीओ हर्ष पाण्डेय और ओबरा एसडीएम विवेक सिंह भी मौके पर पहुंच गए। भारी पुलिस फ़ोर्स के बीच उच्च अधिकारियों द्वारा जाम कर रहे लोगों को समझाया गया कुछ घंटे बाद जाम समाप्त कर दिया गया।बता दे कि कोन-तेलगुड़वा मार्ग पर हर्रा निवासी तीन युवकों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी विकास चेरो (21) पुत्र राम सिंगार चेरो, राहुल पासवान (26) पुत्र ज्वाला पासवान, कृष्णा पासवान (24) लौटन पासवान की मौत हो गई थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। वहीं सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद आए मृतकों के शव को देख परिजन एक बार फिर उग्र हो गये और मुआवजा सहित कार्रवाई की मांग को कोन- तेलगुड़वा मार्ग पर सलैयाडीह को जाम कर दिया था।

कोन-तेलगुड़वा मार्ग को दुरुस्त करने की मांग सालों से की जा रही है। कई बार स्थानीय रहवासियों ने रोड बनाने को लेकर प्रदर्शन भी किया था। यहां तक कि जिले के आलाधिकारियों ने भी रोड का औचक निरीक्षण किया था। लेकिन रोड आज तक दुरुस्त नहीं हो पाया। जिस वजह से कई बार दुर्घटना घटित हो चुकी है। तीन युवकों की मौत इसकी बानगी भी बन गई है। आखिर किस वजह से रोड दुरुस्त नहीं हो रहा ये समझ से परे है।

सोनभद्र:सड़क हादसे में एक बाइक सवार की दर्दनाक मौत ,दो घायल

विकास कुमार अग्रहरी 

सोनभद्र। चोपन थाना क्षेत्र के सिंदुरिया ग्राम स्थित रेणुका पुल पर अल सुबह लगभग सात बजे बालू लेकर जा रही टीपर की चपेट में आने से एक बाईक सवार की दर्दनाक मौत हो गई जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। सूचना पर मौके में पहुंची पीआरबी ने घायलों को एम्बुलेंस की सहायता से चोपन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया ।जहां पर चिकित्सक ने एक की स्थिति गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल लोढ़ी के लिए रेफर कर दिया तथा दूसरे का इलाज जारी है। वहीं घटना के बाद वाहन चालक वाहन खड़ी कर मौके से फरार हो गया।

 मिली जानकारी के अनुसार जुगैल थाना क्षेत्र के रहने वाले सभी बाइक सवार एक ही बाइक पर सवार होकर ओबरा काम करने जा रहे थे कि अचानक सिंदूरिया स्थित रेणुका पुल पर टीपर की चपेट में आ गए जिसकी वजह से जुगैल थाना क्षेत्र के निवासी इंद्रजीत उम्र लगभग 30 वर्ष पुत्र लालाजी की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई जबकि दो घायलों को 108 एंबुलेंस की सहायता से सीएससी चोपन इलाज के लिए लाया गया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सड़क दुर्घटना में घायल दो लोगों की गंभीर अवस्था में अस्पताल लाया गया था जिसमें जुगैल का रहने वाला रिंकू वर्ष लगभग 35 वर्ष का प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल बेहतर इलाज के लिए भेज दिया गया और वहीं दूसरा जुगैल थाना क्षेत्र के बालियादार के रहने वाले चंद्रशेखर उम्र लगभग 55 वर्ष दुर्घटना में बाल बाल बच गया जिन्हें हल्की छोटे आई है ।खबर लिखे जाने तक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज जारी है। घटना के बावत सामुदायिक केन्द्र चोपन से संपर्क करने का प्रयास किया गया मै किन्तु सम्पर्क नहीं हा सका। वहीं पुलिस शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही में जुट गई।

सोनभद्र: गड्ढे युक्त सड़क बनी मौत का कारण, तीन युवकों की जान गई

विकास कुमार अग्रहरी

सोनभद्र। कोन थाना क्षेत्र के कोन - तेलगुडवा मार्ग पर ग्राम पंचायत हर्रा के बिलरुआ के पास एक ही बाइक पर सवार होकर तीन युवक रविवार को अपने घर जा रहे थे कि बाइक अचानक सड़क पर हुए बड़े गड्ढे में जाने से अनियंत्रित होकर गिर गई। जिसकी वजह से बाइक पर सवार तीनों युवक बुरी तरह घायल हो गए।

सूचना मिलते ही कोन पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को कोन अस्पताल लाया गया ।जहां चिकित्सक ने तीनों को देखते ही मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार विकास चेरो (21) वर्ष पुत्र राम सिंगार चेरो, राहुल पासवान (26) पुत्र ज्वाला पासवान, कृष्णा पासवान (24) लौटन पासवान सभी निवासी ग्राम हर्रा थाना कोन के निवासी थे। मिली जानकारी के अनुसार तीनों एक ही बाइक से घर जा रहें थे बाइक गड्ढे में जाने से अनियंत्रित होकर बाइक सवार गिर कर बुरी तरह घायल हो गए। ज्यादा चोट लगने की वजह से सभी की मौत हो गई।वही स्थानीय पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई।

इसी क्रम में बतातें चलें कि सालों से रोड बनाने को लेकर स्थानीय लोगों की तरफ से लगातार मांग उठाई जाती रही है लेकिन रोड नहीं बन सका । जिसका नतीजा रहा कि रविवार को देर शाम तीन युवक हादसे के शिकार हो गये। इन हादसों की वजह रोड पर हुए गड्डों को ही माना जा रहा है। लोगों के जेहन में सबसे बड़ा सवाल उठता है कि जर्जर सड़क पर लगातार हो रहे घटनाओं से कब निजात मिल पायेगी।और वहीं स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से मांग किया है कि तत्काल सड़क की मरम्मत की जाय ताकि सड़क पर लगातार हो रहे हादसे पर लगाम लग सके। घटना के बावत ओबरा सीओ हर्ष पांडेय ने बताया कि तीन युवक एक ही बाइक पर सवार होकर जा रहे थे। रास्ते में मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो गई तथा गड्ढे में गिर गए। जिससे तीनों युवक दुर्घटनाग्रस्त हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची कोन पुलिस अपने सरकारी वाहन से इलाज़ के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोन ले जाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने तीनों युवक को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर परिजन भी पहुंच गए। पुलिस घटना के बाद अग्रिम वैधानिक कार्रवाई में जुटी।

सोनभद्र: सड़क दुर्घटना में बाइक सवार तीन लोगों की मौत
सोनभद्र। कोन थाना क्षेत्र के कोन तेलगुडवा मार्ग पर ग्राम पंचायत हल्ला के बिलरुआ के पास एक ही बाइक पर सवार होकर तीन युवक रविवार की सांय लगभग 8 बजे अपने घर जा रहे थे कि बाइक अचानक सड़क पर बने बढ़े गढ्ढे में जाने से अनियंत्रित होकर गिरने से बाइक पर सवार तीनों युवकों की मौत हो गयी। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक गोपाल गुप्ता मौके पर पहुंच सभी को कोन अस्पताल लायें जहां डाक्टर ने तीनों को मृत घोषित कर दिया, जानकारी के अनुसार विकास चेरो 21 वर्ष पुत्र राम सिंगार चेरो, राहुल पासवान 26 वर्ष पुत्र ज्वाला पासवान, कृष्णा पासवान 24 वर्ष लौटन पासवान सभी निवासी ग्राम हल्ला थाना कोन के निवासी थे।

प्रभारी निरीक्षक गोपाल जी गुप्ता ने बताया कि तीनों एक ही बाइक से घर जा रहें थे बाइक गढ्ढे में जाने से अनियंत्रित होकर गिरने से गम्भीर चोट लगने के कारण मौत हो गयी कोई भी हेलमेट नहीं लगाया था। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।