हज़ारीबाग़: सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने विधानसभा अध्यक्ष से की शिष्टाचार भेंट
हज़ारीबाग़ के सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने बुधवार को विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र महतो से शिष्टाचार भेंट की और उन्हें अध्यक्ष बनने पर बधाई दी। उन्होंने महतो के कुशल नेतृत्व और विधानसभा में उनके योगदान की सराहना करते हुए कहा कि उनका अनुभव सदन की मर्यादा और कार्यकुशलता को नई ऊंचाईयों पर ले जाएगा।
इस अवसर पर सिमरिया के विधायक कुमार उज्जवल दास भी उपस्थित रहे। उन्होंने अध्यक्ष महोदय को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में विधानसभा की कार्यवाही और अधिक सशक्त होगी।
दोनों विधायकों ने महतो से विधानसभा और प्रदेश के विकास से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। यह मुलाकात सौहार्दपूर्ण और सकारात्मक रही, जिससे लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं और सदन के भीतर सहयोग की भावना को मजबूती मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
Dec 12 2024, 13:02