आजमगढ़:-ओटीएस के प्रचार में लगी विद्युत विभाग की टीम, जेई टीम के साथ ग्रामीणों को कर रहे जागरुक
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। उप खण्ड अधिकारी विद्युत फूलपुर के नेतृत्व में विद्युत विभाग की टीम द्वारा अपने उपभोक्ताओं को ओटीएस के बारे में जागरुक किया जा रहा है। इसके लिए टीम पोस्टर और बैनर के माध्यम से उपभोक्ताओं तक पहुँच रही है।
उप खण्ड अधिकारी भूप सिंह अवर अभियंता मनीष कुमार द्वारा फूलपुर उप खण्ड क्षेत्र के कई अमरेथू, भिमलपट्टी, बनबीरपुर, गहजी, भैरुपुर आदि गांवों में एकमुश्त योजना की जानकारी ग्राम प्रधान सहित ग्रामीणों को दी गयी। टीम द्वारा एक मुश्त समाधान योजना से संबंधित पोस्टर लगाया गया। उपभोक्ताओं को बताया गया कि सरकार द्वारा यह योजना लागू की गई है। इस योजना में पंजीकरण कराने पर ब्याज में छूट मिलेगी। उपभोक्ता सितंबर माह तक के बकाया का केवल 30 प्रतिशत भुगतान करके रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। शेष धनराशि को आसान किश्तों में जमा करने की सहूलियत मिल जाएगी। एक मुश्त जमा करने पर ब्याज में ज्यादा छूट मिलेगी। यह योजना 15 दिसंबर 2024 से 31 जनवरी 2025 तक रहेगी। उप खण्ड अधिकारी भूप सिंह ने बताया कि योजना का लाभ लेने के लिए उपभोक्ता अपने निकटम एसडीओ ऑफिस, कलेक्शन सेंटर, जनसेवा केंद्र, सीएचसी आदि पर संपर्क कर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। उपभोक्ता योजना का लाभ लेने के लिए विद्युत मीटर रीडर से भी संपर्क कर सकते हैं या फिर विभाग के हेल्पलाइन  नम्बर पर संपर्क कर सकते हैं।
आजमगढ़:-जेड एफ एम संस्था ने स्टेशनरी एवं प्रोत्साहन राशि का हुआ वितरण
वी कुमार यदुवंशी
 आजमगढ़। सर्व शिक्षा अभियान को बल देने के उद्देश्य से पिछले प्रत्येक माह की भांति इस दिसंबर माह में भी जेड.एफ.एम सामाजिक संगठन के पदाधिकारियों द्वारा जेड एफ एम के  संस्थापक  ज़ीशान अहमद खान के दिशा निर्देशन में प्रोत्साहन राशि और स्टेशनरी का समान दिया गया । 
 सामाजिक संगठन के सहयोग से चलने वाले कोचिंग ट्यूशन सेंटर जिसमें प्रमुख रूप से चकनूरी, सुदनीपुर, अंबारी आंधीपुर, पिपरी ग्राम सेंटर पर पहुँच कर ज़ेड एफ एम सामाजिक संगठन के सहयोग से इस अभियान से जुड़े हुए शिक्षक महोदय प्रवीण, नीतीश कुमार, बुधीराम, शिवांगी, सुप्रिया जी को संस्था के तरफ से उपलब्ध कराए जा रहे स्टेशनरी और  प्रोत्साहन राशि प्रदान किया गया, इस अवसर पर प्रमुख रूप से अदनान अल्ताफ,प्रवक्ता रफीक फूलपुरी, मनोज गुप्ता, महेन्द्र, चंदन गुप्ता, राहुल कुमार अंचल, मदन लाल, शाकिब, अयान, अरमान, अब्दुल्ला सहित आदि लोग रहे ।
आजमगढ़:-चार बार के सांसद और 5 बार विधायक, पांचवी बार विधायक बनने के बाद अब पुलिस के रजिस्टर में रमाकांत यादव बने गए गैंगेस्टर

वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। अपमिश्रित देशी शराब बनाकर लाइसेन्सी देशी शराब की दुकान पर बेचने के आरोप में सपा विधायक रमाकांत यादव सहित 4 लोगों पर गैंगेस्टर की कार्रवाई की गई है। इसके पहले गैंग लीडर रंगेश यादव सहित 12 अपराधियों के विरूद्ध गैंगेस्टर की कार्रवाई की जा चुकी है। 
पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ हेमराज मीना* के निर्देशन में थाना अहरौला क्षेत्रान्तर्गत अपमिश्रित देशी शराब बनाकर लाइसेन्सी देशी शराब की दुकान पर बेचने आदि जैसे जघन्य अपराध में थाना अहरौला पर पूर्व में रंगेश यादव सहित 12 अपराधियों के विरूद्ध गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी थी। जिसमें 10 दिसंबर को उसी घटना में संलिप्त 4 अभियुक्तों को पूर्व गैंगस्टर एक्ट में समाहित किया गया है।  जिलामजिस्ट्रेट जनपद आजमगढ़ द्वारा पुलिस अधीक्षक जनपद आजमगढ़ के साथ संयुक्त बैठक में 6 दिसंबर  को विरुद्ध रमाकान्त यादव पुत्र श्रीपति यादव सा. सरावां थाना दीदारगंज वर्तमान पता अम्बारी थाना फुलपुर, नसीम नेता उर्फ नसीम पुत्र मोहिद खान निवासी रुपाईपुर थाना अहरौला, रवि कुमार क्षत्रि उर्फ राजकुमार पुत्र केश कुमार क्षत्रि निवासी सी0के0 61/8 काशीपुरा थाना चौक विश्वेश्वरगंज जनपद वाराणसी वर्तमान पता खालीसपुर चौकी सरायमोहाना थाना सारनाथ जनपद वाराणसी और जोयन्ता कुमार मित्रा पुत्र डाक्टर नील मोनी सा. मोहल्ला 71/5 डाक्टर नील मोनी सरकार स्ट्रीट थाना बारानगर जनपद उत्तर 24 परगना, पश्चिम बंगाल अनुमोदित किये जाने के क्रम में उपरोक्त अभियुक्तों के विरूद्ध मु.अ.स. 97/22 गैगेस्टर एक्ट  थाना अहरौला जनपद आजमगढ़ में समाहित किया गया है।  अभियुक्त रंगेश यादव आदि द्वारा संगठित रुप से अपमिश्रित शराब का विक्रय किया जा रहा था। जिसके सेवन से 7 लोगों की मृत्यु हो गयी थी तथा कई लोग गम्भीर रुप से बीमार हो गये थे। जिससे लोक व्यवस्था छिन्न-भिन्न हो गयी थी। अभियुक्तों के विरुद्ध कोई भी व्यक्ति सूचना / माननीय न्यायालय में गवाही देने का साहस नही करता है। 

आजमगढ़:-चार बार के सांसद और 5 बार विधायक, पांचवी बार विधायक बनने के बाद अब पुलिस के रजिस्टर में रमाकांत यादव बने गए गैंगेस्टर
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। अपमिश्रित देशी शराब बनाकर लाइसेन्सी देशी शराब की दुकान पर बेचने के आरोप में सपा विधायक रमाकांत यादव सहित 4 लोगों पर गैंगेस्टर की कार्रवाई की गई है। इसके पहले गैंग लीडर रंगेश यादव सहित 12 अपराधियों के विरूद्ध गैंगेस्टर की कार्रवाई की जा चुकी है। 

पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ हेमराज मीना के निर्देशन में थाना अहरौला क्षेत्रान्तर्गत अपमिश्रित देशी शराब बनाकर लाइसेन्सी देशी शराब की दुकान पर बेचने आदि जैसे जघन्य अपराध में थाना अहरौला पर पूर्व में रंगेश यादव सहित 12 अपराधियों के विरूद्ध गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी थी। जिसमें 10 दिसंबर को उसी घटना में संलिप्त 4 अभियुक्तों को पूर्व गैंगस्टर एक्ट में समाहित किया गया है।  जिलामजिस्ट्रेट जनपद आजमगढ़ द्वारा पुलिस अधीक्षक जनपद आजमगढ़ के साथ संयुक्त बैठक में 6 दिसंबर  को विरुद्ध रमाकान्त यादव पुत्र श्रीपति यादव सा. सरावां थाना दीदारगंज वर्तमान पता अम्बारी थाना फुलपुर, नसीम नेता उर्फ नसीम पुत्र मोहिद खान निवासी रुपाईपुर थाना अहरौला, रवि कुमार क्षत्रि उर्फ राजकुमार पुत्र केश कुमार क्षत्रि निवासी सी0के0 61/8 काशीपुरा थाना चौक विश्वेश्वरगंज जनपद वाराणसी वर्तमान पता खालीसपुर चौकी सरायमोहाना थाना सारनाथ जनपद वाराणसी और जोयन्ता कुमार मित्रा पुत्र डाक्टर नील मोनी सा. मोहल्ला 71/5 डाक्टर नील मोनी सरकार स्ट्रीट थाना बारानगर जनपद उत्तर 24 परगना, पश्चिम बंगाल अनुमोदित किये जाने के क्रम में उपरोक्त अभियुक्तों के विरूद्ध मु.अ.स. 97/22 गैगेस्टर एक्ट  थाना अहरौला जनपद आजमगढ़ में समाहित किया गया है।  अभियुक्त रंगेश यादव आदि द्वारा संगठित रुप से अपमिश्रित शराब का विक्रय किया जा रहा था। जिसके सेवन से 7 लोगों की मृत्यु हो गयी थी तथा कई लोग गम्भीर रुप से बीमार हो गये थे। जिससे लोक व्यवस्था छिन्न-भिन्न हो गयी थी। अभियुक्तों के विरुद्ध कोई भी व्यक्ति सूचना / माननीय न्यायालय में गवाही देने का साहस नही करता है। 

आजमगढ़:-चार बार के सांसद और 5 बार विधायक, पांचवी बार विधायक बनने के बाद अब पुलिस के रजिस्टर में रमाकांत यादव बने गए गैंगेस्टर
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। अपमिश्रित देशी शराब बनाकर लाइसेन्सी देशी शराब की दुकान पर बेचने के आरोप में सपा विधायक रमाकांत यादव सहित 4 लोगों पर गैंगेस्टर की कार्रवाई की गई है। इसके पहले गैंग लीडर रंगेश यादव सहित 12 अपराधियों के विरूद्ध गैंगेस्टर की कार्रवाई की जा चुकी है। 
पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ हेमराज मीना के निर्देशन में थाना अहरौला क्षेत्रान्तर्गत अपमिश्रित देशी शराब बनाकर लाइसेन्सी देशी शराब की दुकान पर बेचने आदि जैसे जघन्य अपराध में थाना अहरौला पर पूर्व में रंगेश यादव सहित 12 अपराधियों के विरूद्ध गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी थी। जिसमें 10 दिसंबर को उसी घटना में संलिप्त 4 अभियुक्तों को पूर्व गैंगस्टर एक्ट में समाहित किया गया है।  जिलामजिस्ट्रेट जनपद आजमगढ़ द्वारा पुलिस अधीक्षक जनपद आजमगढ़ के साथ संयुक्त बैठक में 6 दिसंबर  को विरुद्ध रमाकान्त यादव पुत्र श्रीपति यादव सा. सरावां थाना दीदारगंज वर्तमान पता अम्बारी थाना फुलपुर, नसीम नेता उर्फ नसीम पुत्र मोहिद खान निवासी रुपाईपुर थाना अहरौला, रवि कुमार क्षत्रि उर्फ राजकुमार पुत्र केश कुमार क्षत्रि निवासी सी0के0 61/8 काशीपुरा थाना चौक विश्वेश्वरगंज जनपद वाराणसी वर्तमान पता खालीसपुर चौकी सरायमोहाना थाना सारनाथ जनपद वाराणसी और जोयन्ता कुमार मित्रा पुत्र डाक्टर नील मोनी सा. मोहल्ला 71/5 डाक्टर नील मोनी सरकार स्ट्रीट थाना बारानगर जनपद उत्तर 24 परगना, पश्चिम बंगाल अनुमोदित किये जाने के क्रम में उपरोक्त अभियुक्तों के विरूद्ध मु.अ.स. 97/22 गैगेस्टर एक्ट  थाना अहरौला जनपद आजमगढ़ में समाहित किया गया है।  अभियुक्त रंगेश यादव आदि द्वारा संगठित रुप से अपमिश्रित शराब का विक्रय किया जा रहा था। जिसके सेवन से 7 लोगों की मृत्यु हो गयी थी तथा कई लोग गम्भीर रुप से बीमार हो गये थे। जिससे लोक व्यवस्था छिन्न-भिन्न हो गयी थी। अभियुक्तों के विरुद्ध कोई भी व्यक्ति सूचना / माननीय न्यायालय में गवाही देने का साहस नही करता है। 
आजमगढ़:-दो बाइकों की आमने -सामने टक्कर में युवक की मौत, दो युवक गंभीर रूप से घायल
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़।  कोतवाली क्षेत्र के पुजारी गंज गांव के पास  लखनऊ- बलिया मार्ग पर मंगलवार को सुबह  9 बजे   दो बाइक की आमने सामने टक्कर में एक युवक की मौत हो गयी। जबकि दो युवक गंभीर रूप से  घायल हो गए हैं। 
स्थानीय लोगों की मदद से  घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी लाया गया। जहां एक की हालत गंभीर होने पर चिकित्सक ने आजमगढ़ के लिए रेफर कर दिया। दो लोगों का प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा है। फूलपुर कस्बा निवासी मोहम्मद सैफ  (19)  बाइक से सरायमीर की तरफ से फूलपुर वापस आ रहे थे, जैसे ही वह पुजारीगंज पहुंचे फूलपुर की तरफ से जा रहे सरायमीर थाना क्षेत्र के बस्ती गांव निवासी राहुल (22) प्रिंस ( 17)  की की बाइकों की आमने सामने भिड़ंत हो गयी ।बाइकों की टक्कर देख खेत मे काम कर रहे व अगल बगल के दुकानदार घटना स्थल की तरफ दौड़ पड़े। स्थानीय लोगों ने 108 नम्बर एम्बुलेंस से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ केंद्र फूलपुर लाया गया। जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने मोहम्मद सैफ को  जिला अस्पताल  आजमगढ़ के लिए रेफर कर दिया। राहुल और प्रिंस को प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा है। उपचार के दौरान मो सैफ़(19) पुत्र जलालुद्दीन की मौत हो गयी।मृतक दो भाई तीन बहनो में सबसे बड़ा था ।नगर के साड़ी ब्यवसाई की दुकान पर काम करता था
आजमगढ़:-नवनिर्मित महिला पुलिस चौकी का एसपी हेमराज मीना की उपस्थिति में उपनिरीक्षक अंकिता शुक्ला द्वारा किया गया उदघाटन
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना, अपर पुलिस अधीक्षक नगर शैलेन्द्र लाल, स0पु0अ0/क्षेत्राधिकारी अनन्त चन्द्रशेखर, क्षेत्राधिकारी नगर गौरव शर्मा व थाना प्रभारी मुबारकपुर निहार नन्दन कुमार की उपस्थिति में थाना मुबारकपुर में स्थित नवनिर्मित महिला पुलिस चौकी नवनियुक्त महिला उ0नि0 अंकिता शुक्ला द्वारा नवनिर्मित महिला पुलिस चौकी के भवन का उद्घाटन किया गया। 
 उक्त चौकी सम्पूर्ण थाना क्षेत्र मे महिला सम्बन्धित अपराधों के सम्बन्ध में कार्यवाही किये जाने हेतु आज से संचालित होगी। यह चौकी थाना मुबारकपुर परिसर मे ही निर्मित है। 
उक्त महिला पुलिस चौकी के भवन मे कार्यालय, आरक्षीगण के रहने हेतु बैरिक, चौकी प्रभारी कक्ष, शौचालय, महिला लॉकअप आदि है। महिला पुलिस चौकी के संचालन से थाना क्षेत्र की महिलाओं की समस्या निवारण व अपराध नियंत्रण में सकारात्मक सुधार सुनिश्चित होगा।
आजमगढ़:-अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन ने जीयनपुर थाने का किया  निरीक्षण
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन ने जीयनपुर थाने का वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ने आवश्यक निर्देश दिया।
निरीक्षण के क्रम में थाना परिसर, कार्यालय, सीसीटीएनएस कार्यालय, भोजनालय, बैरक, शौचालय व महिला हेल्पडेक्स का निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा कार्यसरकार हेतु थाने के उप-निरीक्षक व महिला हेल्प डेस्क को टैबलेट व मोबाइल वितरित किया गया। तत्पश्चात पुलिस कर्मियों के साथ गोष्ठी कर उनकी समस्याओं को सुना गया तथा समस्याओं के समाधान हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।
आजमगढ़:-ओटीएस के प्रचार में लगी विद्युत विभाग की टीम, बैनर पोस्टर लेकर क्षेत्र में पहुँच रहे अधिकारी
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। उप खण्ड अधिकारी विद्युत फूलपुर के नेतृत्व में विद्युत विभाग की टीम द्वारा अपने उपभोक्ताओं को ओटीएस के बारे में जागरुक किया जा रहा है। इसके लिए टीम पोस्टर और बैनर के माध्यम से उपभोक्ताओं तक पहुँच रही है।
फूलपुर नगर पंचायत में उप खण्ड अधिकारी भूप सिंह के नेतृत्व में अवर अभियंता देवेंद्र प्रताप सिंह के साथ नगर अध्यक्ष फूलपुर  राम आशीष बरनवाल द्वारा प्रचार प्रसार की शुरुआत की गयी। विद्युत विभाग की  टीम द्वारा नगर पंचायत में एक मुश्त समाधान योजना से संबंधित पोस्टर लगाया गया। उपभोक्ताओं को बताया गया कि सरकार द्वारा यह योजना लागू की गई है। इस योजना में पंजीकरण कराने पर ब्याज में छूट मिलेगी। उपभोक्ता सितंबर माह तक के बकाया का केवल 30 प्रतिशत भुगतान करके रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। शेष धनराशि को आसान किश्तों में जमा करने की सहूलियत मिल जाएगी। एक मुश्त जमा करने पर ब्याज में ज्यादा छूट मिलेगी। यह योजना 15 दिसंबर 2024 से 31 जनवरी 2025 तक रहेगी। उप खण्ड अधिकारी भूप सिंह ने बताया कि योजना का लाभ लेने के लिए उपभोक्ता अपने निकटम एसडीओ ऑफिस, कलेक्शन सेंटर, जनसेवा केंद्र, सीएचसी आदि पर संपर्क कर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। उपभोक्ता योजना का लाभ लेने के लिए विद्युत मीटर रीडर से भी संपर्क कर सकते हैं या फिर विभाग के हेल्पलाइन  नम्बर पर संपर्क कर सकते हैं।

आजमगढ़:-ओटीएस के प्रचार में लगी विद्युत विभाग की टीम, बैनर पोस्टर लेकर क्षेत्र में पहुँच रहे अधिकारी
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। उप खण्ड अधिकारी विद्युत फूलपुर के नेतृत्व में विद्युत विभाग की टीम द्वारा अपने उपभोक्ताओं को ओटीएस के बारे में जागरुक किया जा रहा है। इसके लिए टीम पोस्टर और बैनर के माध्यम से उपभोक्ताओं तक पहुँच रही है।
फूलपुर नगर पंचायत में उप खण्ड अधिकारी भूप सिंह के नेतृत्व में अवर अभियंता देवेंद्र प्रताप सिंह के साथ नगर अध्यक्ष फूलपुर  राम आशीष बरनवाल द्वारा प्रचार प्रसार की शुरुआत की गयी। विद्युत विभाग की  टीम द्वारा नगर पंचायत में एक मुश्त समाधान योजना से संबंधित पोस्टर लगाया गया। उपभोक्ताओं को बताया गया कि सरकार द्वारा यह योजना लागू की गई है। इस योजना में पंजीकरण कराने पर ब्याज में छूट मिलेगी। उपभोक्ता सितंबर माह तक के बकाया का केवल 30 प्रतिशत भुगतान करके रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। शेष धनराशि को आसान किश्तों में जमा करने की सहूलियत मिल जाएगी। एक मुश्त जमा करने पर ब्याज में ज्यादा छूट मिलेगी। यह योजना 15 दिसंबर 2024 से 31 जनवरी 2025 तक रहेगी। उप खण्ड अधिकारी भूप सिंह ने बताया कि योजना का लाभ लेने के लिए उपभोक्ता अपने निकटम एसडीओ ऑफिस, कलेक्शन सेंटर, जनसेवा केंद्र, सीएचसी आदि पर संपर्क कर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। उपभोक्ता योजना का लाभ लेने के लिए विद्युत मीटर रीडर से भी संपर्क कर सकते हैं या फिर विभाग के हेल्पलाइन  नम्बर पर संपर्क कर सकते हैं।