एच ज़ेड बी आरोग्यम अस्पताल ने लगाया निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर
रिपोर्टर पिंटू कुमार
हजारीबाग: एच ज़ेड बी आरोग्यम अस्पताल ने अपने सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत सोमवार को एक निःशुल्क स्त्री रोग एवं शिशु रोग स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया। यह शिविर अस्पताल परिसर में आयोजित हुआ, जिसमें 45 से अधिक महिलाओं और 30 से अधिक बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की गई।
मरीजों को निःशुल्क दवाइयां दी गईं, और बीपी, शुगर व पल्स की जांच भी पूरी तरह मुफ्त रही।
शिविर में डॉ. सुधा भंगरा, डॉ. कुमारी ऐश्वर्या और डॉ. हीरालाल जैसे विशेषज्ञ डॉक्टरों ने समर्पण और संवेदनशीलता के साथ मरीजों का इलाज किया।
अस्पताल के निर्देशक हर्ष अजमेरा ने कहा कि एच ज़ेड बी आरोग्यम अस्पताल का उद्देश्य केवल इलाज करना नहीं, बल्कि स्वास्थ्य जागरूकता फैलाना और हर वर्ग तक उच्च गुणवत्ता वाली सेवाएं पहुंचाना है। अस्पताल की प्रशासक जया सिंह ने इस आयोजन को सफल बताते हुए कहा कि इस तरह के प्रयास समाज में सकारात्मक बदलाव लाते हैं।
भविष्य में और भी बड़े पैमाने पर ऐसे शिविर आयोजित किए जाएंगे।
Dec 09 2024, 17:24