चौपारण: जलापूर्ति योजना के पाइप चोरी करते दो चोर गिरफ्तार, ट्रक जब्त
चौपारण थाना क्षेत्र के बच्छई पंचायत भवन के पास जलापूर्ति योजना के तहत रखे गए पाइपों की चोरी करते हुए दो चोरों को रंगे हाथ पकड़ा गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चोरों को गिरफ्तार कर ट्रक (यूपी-34-सीटी-4417) जब्त कर लिया।
एजोरेस इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड के सुपरवाइजर धुरूप कुमार राय ने बताया कि 200 पाइपों में से 92 पहले ही चोरी हो चुके थे। बीती रात चोर गिरोह ने ट्रक में पाइप लादकर भागने की कोशिश की, लेकिन सतर्क ग्रामीणों ने उन्हें पकड़ लिया।
गिरफ्तार चोर अशोक कुमार सिंह और चंद्रसेन पाल यूपी के सीतापुर के निवासी हैं। इस मामले में वाहन मालिक सदाब खान और खातून इंटरप्राइजेज के मालिक जुला पर भी मामला दर्ज किया गया है।
Dec 09 2024, 17:21