हजारीबाग: मजदूर दीपक सिंह की गोली मारकर हत्या, 37 दिनों में चौथी वारदात
रिपोर्टर पिंटू कुमार।
हजारीबाग जिले में अपराध का ग्राफ थमने का नाम नहीं ले रहा। गिद्दी थाना क्षेत्र में 30 वर्षीय मजदूर दीपक सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई। उसका शव दामोदर नदी के किनारे साधु मंदिर के पास से बरामद हुआ। पुलिस के अनुसार, दीपक को दो गोलियां मारी गईं—एक आंख में और दूसरी पेट में।
दीपक, गिद्दी रैलीगढ़ा, दोतल्ला का निवासी था और मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। घटना के बाद से परिवार में मातम छा गया है। उसकी बूढ़ी मां का रो-रोकर बुरा हाल है।
यह घटना हजारीबाग में बीते 37 दिनों में हुई चौथी हत्या है। इससे पहले रामनवमी महा समिति के पूर्व अध्यक्ष मंजीत यादव, बड़कागांव के प्रकाश ठाकुर, और कटकमदाग के पूर्व मुखिया उदय साव की हत्या हो चुकी है।
लगातार बढ़ रही हत्याओं ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई और सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और कहा है कि दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
Dec 07 2024, 18:58