खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी ने शहरी क्षेत्र के विभिन्न खाद्य प्रतिष्ठानों का किया औचक निरीक्षण।
हज़ारीबाग़ :उपायुक्त नैंसी सहाय एवं अभिहित अधिकारी-सह-अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, हज़ारीबाग डॉ. शशि जयसवाल के संयुक्त निर्देश पर आज 6 दिसंबर को खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी चंद्र प्रकाश चंद्र गुग्गी के द्वारा मेसर्स हेमकूट राइस मिल डेमोटांड, मे.पूजा होटल सदर, मेन रोड , मे.जय माता दी स्वीट्स, अनंदा चौक,मे. साल्ट एंड पेपर रेस्टोरेंट मटवारी, मे. कैनरी इन, सदर,में.हजारीबाग आरोग्यं हॉस्पिटल, मे. चिल्ली वेरीला, मे. राजश्री निमकी एवं मे. चंद्रावती राइस मिल्स प्राइवेट लिमिटेड मोरंगी का निरीक्षण किया गया।
सभी प्रतिष्ठानों में खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता में सुधार के लिए निर्देशित किया गया। उन्होंने खाद्य पदार्थों के साथ साथ पानी की गुणवत्ता की भी जांच की तथा इन प्रतिष्ठानों में कार्यरत कर्मियों की व्यक्तिगत स्वच्छता एवं परिसर की समुचित साफ सफाई रखने का निर्देश दिया एवं बिना PSSAI लाइसेंस नंबर एवं लोगों का सामान उपयोग में नहीं लाना को कहा उन्होंने आमलोगों से खाद्य पदार्थों के निर्माण तिथि एवं उपयोग तिथि देखकर ही सामान खरीदने की बात कही।
उन्होंने प्रतिष्ठान के संचालकों से
लाइसेंस की कॉपी परिसर में लगाने व अखाद्य रंग का उपयोग नहीं करने का निर्देश दिया।
Dec 07 2024, 15:48