नवादा :- क्रेच सह पालना-04 का किया गया उद्घाटन* *अंतराष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन पखवाड़ा के बारे में दी गयी जानकारी
नवादा जिला अंतर्गत सदर प्रखण्ड में क्रेच सह पालना 04 का उद्घाटन जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस द्वारा किया गया।




नवादा जिला के रोह प्रखण्ड में अंतरराष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन पखवाड़ा, बाल विवाह मुक्त भारत तथा नई चेतना जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध अभियान के तहत स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को जेंडर, कार्यस्थल पर महिलाओं का यौन उत्पीड़न (रोकथाम, निषेध और निवारण)



अधिनियम 2013, घरेलू हिंसा से महिला संरक्षण अधिनियम, 2005 पर जिला मिशन समन्वयक हिना तबासुम, जिला समन्वयक उड़ान परियोजना इब्राना नाज ने चर्चा की। उसके बाद महिलाओं को जेंडर हिंसा संबंधित शॉर्ट फिल्म दिखाई गई और फिर महिलाओं के बीच कबड्डी प्रतियोगिता कराई गई।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- जिला पदाधिकारी, श्री रवि प्रकाश के द्वारा बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस
यह कार्यक्रम अनुसूचित जाति/जनजाति कर्मचारी संघ के तत्वावधान में आयोजन किया गया।


मौके पर जिला प्रशासन नवादा से मनोज कुमार जिला बंदोबस्त पदाधिकारी, गौरव शंकर भूमि सुधार उपसमाहर्ता नवादा सदर, राजीव कुमार, वरीय उप समाहर्त्ता, नवादा कार्यपालक दंडाधिकारी, नवादा मौके पर रामविलाश दास कार्यकारी अध्यक्ष,

बालमुकुंद कुमार, अजीत कुमार, संतोष कुमार, बरुण कुमार, गोपाल शरण, चंद्रिका मोची, कृष्णदेव दास, राजकिशोर राज, अनिल राज, अविनाश कुमार, बिजय कुमार, उमेश कुमार, पिंकी कुमारी, बिजेंद्र कुमार, अशोक दास, गनौरी रविदास आदि उपस्थित थे।


नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- जिला परिषद की सामान्य बैठक में कई एजेंडों पर लिया गया निर्णय
आज जिला परिषद अध्यक्षा श्रीमती पुष्पा देवी की अध्यक्षता में जिला परिषद, नवादा के सभाकक्ष में जिला परिषद की सामान्य बैठक आयोजित हुई।




बैठक में सर्वप्रथम गत बैठक की सम्पुष्टि की गई। विभिन्न एजेंडों पर बारी-बारी से विस्तृत रूप से चर्चा की गयी। 15वीं वित्त आयोग एवं षष्टम राज्य वित्त आयोग अन्तर्गत जिला परिषद, नवादा द्वारा क्रियान्वित योजनाओं की समीक्षा की गयी। पकरीबरावॉ डाकबंगला जिला परिषद का जीर्णोद्धार एवं उनके अहाते में विवाह मवन का निर्माण कार्य के बारे में, कौआकोल डाकबंगला जिला परिषद का जीर्णोद्वार एवं सौन्दर्याकरण, डाकबंगला नं0-02 के परिसर विकसित, सौन्दर्यीकरण एवं पुराने भवन जो जर्जर स्थिति में है, तोड़कर नया बनाने का कार्यांे के बारे में, जिला परिषद के सैरात के विकास पर विचार विमर्श, षष्टम एवं पंचम राज वित्त आयोग के भुगतान पर विचार विमर्श,


रजौली बस स्टैण्ड एवं दैनिक चुंगी को स्थानीय प्रशासन द्वारा बंद कराने के बाद जिला परिषद की हो रही राजस्व की क्षति पर विचार विमर्श, षष्टम राज्य वित्त आयोग से प्राप्त टाईड मद की राशि खर्च करने पर विचार विमर्श, चौदह प्रखण्डों में जिला परिषद, की आय बढ़ाने हेतु दुकान, बस स्टैण्ड एवं मैरेज हॉल बनाने पर विचार विमर्श, जिला परिषद, के विकास कार्य में तेजी लाने हेतु प्रत्येक जिला परिषद, निर्वाचन क्षेत्र में पंचायत तकनीकी सहायक से कार्य लेने हेतु विचार विमर्श किया गया। जिला परिषद के सदस्यों के द्वारा सर्वसम्मति से जिला परिषद की भूमि का सीमांकन करने हेतु संविदा के आधार पर अमिन एवं चैनमैन को रखे जाने का निर्णय लिया गया। जिला परिषद कार्यालय के पीछे नया कार्यालय भवन बनाने का निर्णय लिया गया।


जिला परिषद के सदस्यों ने कहा कि षष्टम राज्य वित्त आयोग में प्राप्त राशि से डाकबंगला परिसर के अहाते में कौआकोल/पकरीबरावां एवं नवादा में मैरेज हॉल निर्माण कराया जाय। षष्टम राज्य वित्त आयोग एवं पंचम राज्य वित्त आयोग वित्तीय वर्ष-2023-24 में प्राप्त रशि का अनुमोदन किया गया। जिला पंचायत विकासात्मक योजना वित्तीय वर्ष 2025-26 पर विचार-विमर्श किया गया।


नवादा सदर में जिला परिषद की भूमि पर अवस्थित नगर भवन के विकास पर भी विचार-विमर्श किया गया। आज की बैठक में माननीय विधान पार्षद नवादा, माननीय विधायक/विधायिका, सभी निर्वाचित सदस्य जिला परिषद नवादा, सभी पंचायत समिति, प्रमुख नवादा जिला के साथ-साथ विभागीय पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- दुष्कर्मी के आरोपी को गिरफ्तार करने में पुलिस बिफल, मासूम का अपहरण कर बार-बार किया दुष्कर्म,महीनेभर बाद मिली उक्त 12 साल की लापता बच्ची
लापता बच्ची ने सुनाई दरिंदगी की पुरी कहानी नवादा जिले के नगर थाना क्षेत्र में 5 वीं की छात्रा के साथ हैवानियत का मामला सामने आया है।




पड़ोसी युवक ने छात्रा का अपहरण कर उसके साथ महीनों तक दुष्कर्म किया। अपहरण व दुष्कर्म की वारदात नगर थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले का बताया जा रहा है। पड़ोसी युवक मो. साहब ने छात्रा का अपहरण कर कोलकाता, विशाखापट्टनम और रांची ले जाकर नशे की गोली खिलाकर उसके साथ महीनों दुष्कर्म करता रहा। आरोपी युवक नगर थाना क्षेत्र के भदौनी राजा नगर मोहल्ले का मोo शौकत रसीदी का पुत्र मोo साहब बताया जाता है। वैसे दुष्कर्मी दो बच्चों का पिता है। पीड़िता के पिता के मुताबिक उनकी 12 साल की पुत्री निजी स्कूल में पांचवी की छात्रा है।

आरोप है कि 27 अक्टूबर की देर शाम लड़की बगल के राशन दुकान से कुछ सामान खरीदने गयी थी। काफी देर बीत जाने के बाद लड़की घर वापस नहीं लौटी तब पीड़ित परिवार ने पड़ोस के मोo साहब पर बेटी का अपहरण का मामला नगर थाना में दर्ज करवाया। 3 दिसंबर को आरोपी पीड़िता को शहर के सद्भावना चौक पर छोड़कर भाग निकला। महीने बाद जब मासूम बच्ची अपने घर पर पहुंची तो, उसकी हालत देखकर परिवार के लोग हक्का-बक्का रह गए। पूछताछ करने पर पीड़िता ने अपने परिवार को पूरी घटनाक्रम बतायी।

पीड़ित मासूम ने बताया कि पड़ोसी युवक ने किडनैप कर उसे नशे की दवा दी और उसके साथ बार- बार साथ दरिंदगी की। बच्ची को किसी को कुछ बताने पर जान से मारने की धमकी दी गई । दुष्कर्म के दोषी को अब तक पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकी है। पीड़ित परिवार न्याय की मांग को लेकर एसपी से लेकर डीएम कार्यालय का चक्कर काट रहे है। पीड़ित परिवार डीएम रवि प्रकाश और एसपी अभिनव धीमान से न्याय के साथ साथ जान माल सुरक्षा की गुहार लगा रहे है। बावजूद न्याय तो दूर कोई कुछ सुनने को तैयार नहीं है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- न्याय नहीं मिला तो आरंभ किया समाहरणालय पर आमरण अनशन
नवादा न्याय के लिए डीएम से लेकर एसपी तक बार बार गुहार लगायी लेकिन न्याय नहीं मिला तब समाहरणालय गेट के परिवार के साथ आमरण अनशन पर बैठने के लिए मजबूर होना पड़ा।




आमरण अनशन पर परिवार के साथ बैठे दुलार यादव का आरोप है कि दबंगों ने एक युवक का हत्या के झूठा मामले में मुझे और मेरे परिवार के 8 लोगों को जेल भेजवा दिया। इस बीच घर में रही मां पत्नी को मारपीट कर दबंगों ने घर की खिड़की- दरवाजा तोड़ कर घर में रखा सारा सामान चल अचल संपति को लुट लिया । जेल से दो साल बाद जमानत पर बाहर आने के बाद घर परिवार को घर गांव से बेघर देख जब वे अधिकारियों और पुलिस के पास लगातार शिकायत की सुनवाई नहीं होती फलत: आमरण अनशन पर मजबूर होना पड़ा।

जब तक न्याय नहीं मिलेगा तब तक उनका आमरण अनशन जारी रहेगा दुलार यादव का कहना है कि आमरण अनशन से न्याय नहीं मिलेगा तो सपरिवार आत्मदाह कर लेंगे ।अनिश्चित कालीन आमरण अनशन का आज दूसरा दिन है। मामला जिले के उग्रवाद प्रभावित थाली थाना क्षेत्र के महेशपुर- बकसोती गांव से जुड़ा है ।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- शार्ट सर्किट से दुकान में लगी आग, बाल बाल बचे दुकान मे मौजूद लोग
नवादा जिले के उग्रवाद प्रभावित परनाडाबर थाना गेट के पास बगल में करीब 7 से 8 बजे के बीच में किराने दुकान में शॉट शर्किट से आग लग गयी।


आग से हजारों रुपये मूल्य का समान जल कर राख हो गया। दुकान में कुछ लोग बैठे थे जो बाल बाल बच गए । आग की लपट उठते देख स्थानीय लोगों के साथ पुलिस कर्मी दौड़ पड़े लेकिन तब तक सामान जलकर राख हो चुका था।

दुकान बरदाहा गांव के दिनेश चौधरी के पुत्र सुनील चौधरी का बताया गया है। पीड़ित ने अंचल अधिकारी सिरदला को आवेदन दे कर उचित मदद की गुहार लगायी है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनाया डा. भीमराव अम्बेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस
नवादा जिला कांग्रेस कार्यालय में संविधान महापरिनिर्माण दिवस के रूप में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि मनाई गई।


जिलाध्यक्ष सतीश कुमार उर्फ मनटन सिंह की अध्यक्षता में सर्वप्रथम डॉ भीमराव अंबेडकर की तैल चित्र पर फूल माला चढ़ाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। बाबा भीमराव अंबेडकर के जीवन पर प्रकाश डालते हुए श्री सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि डॉ. भीमराब अंबेडकर के प्रारंभिक जीवन और शिक्षा ने सामाजिक न्याय के लिए एक मुख्य नेतृत्वकर्त्ता एवं भारतीय संविधान के मुख्य शिल्पकार के रूप में उनके भविष्य की आधारशिला रखी। उनका जन्म 14 अप्रैल 1891 को, मध्य प्रदेश के महू में, महार जाति में हुआ था। परंपरागत रूप से निम्न ग्रामीण सेवकों वाली जाति में जन्म लेने के कारण, उनको अपने जीवन के शुरुआती वर्षों में जातिगत भेदभाव की कठोर वास्तविकताओं का सामना करना पड़ा। बचपन में सामाजिक बहिष्कार और अपमान का सामना करने के उनके अनुभव ने उनमें जाति व्यवस्था के अन्याय के खिलाफ लड़ने का गहरा संकल्प पैदा कर दिया। डॉ. भीमराव जी अंबेडकर की शैक्षणिक यात्रा मुंबई के एल्फिंस्टन हाई स्कूल से प्रारम्भ हुई, जहां वे पहले दलित छात्रों में से एक थे। भेदभाव का सामना करने के बावजूद, उन्होंने शैक्षणिक रूप से उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, जो उन्हें एल्फिंस्टन कॉलेज से न्यूयॉर्क के कोलंबिया विश्वविद्यालय तक ले गया। कोलंबिया विश्वविद्यालय उनके जीवन के लिए परिवर्तनकारी सिद्ध हुआ। वहां उन्होनें समाजशास्त्रियों और अर्थशास्त्रियों के कार्यों के साथ-साथ स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व के सिद्धांतों से अवगत हुए, जो बाद में उनके दृष्टिकोण का आधार बन गया। वर्ष 1916 में, डॉ. भीमराव रामजी अंबेडकर लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स (LSE) में अपनी पढ़ाई जारी रखने और ग्रेज इन (Gray’s Inn) में कानून की पढ़ाई करने के लिए लंदन चले गए। आज संविधान को मिटाने का काम किया जा रहा है। आज के शासक को संविधान से कोई बास्ता नहीं। देश में केवल झूठ और जुमलो का आतंक फैलाया जा रहा है। इसके विरोध में हम लोग संविधान के रक्षा के लिए हर हमेशा तत्पर हैं और सदा संविधान की रक्षा करने के लिए आगे खड़े रहेंगे । मौके पर जागेश्वर पासवान ,गायत्री देवी, महिला जिला अध्यक्ष शमा परवीन, फखरुद्दीन अली अहमद उर्फ चामो, रजनीकांत दीक्षित , अजीत कुमार, पिछडा अध्यक्ष मुकेश कुमार ,व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार, रामआशीष कुमार, सत्येंद्र कुमार मोहम्मद अलीमुद्दीन, समुद्दीन,प्रवीण कुमार ,पप्पू सिंह, सकलदेव प्रसाद ,रोशन कुमार, रवीश कुमार यादव आदि मौजूद रहे। रजौली में रामरतन गिरी व अकबरपुर में जयराम सिंह की अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं ने महापरिनिर्वाण दिवस के मौके पर श्रद्धांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- व्यवहार न्यायालय के उद्घाटन के 24 वर्षों बाद भी अधिवक्ताओं के लिए झोपड़ी बना है आश्रय
नवादा सिविल कोर्ट उद्घाटन हुए 24 साल का लम्बा समय व्यतीत होने के बावजूद अधिवक्ताओं को कोर्ट परिसर में बैठने की जगह तक नसीब नहीं हो पा रही है।


अधिवक्तागण आज भी प्लास्टिक के तंबू लगा कर जाड़ा , गर्मी व बरसात में कार्य करने को मजबूर हैं। ऐसी भी बात नहीं है कि जगह के लिए अधिवक्ताओं गुहार नहीं लगायी। कई बार आंदोलन भी किया, वादे तो मिले गए लेकिन बैठने का जगह नहीं मिला। जाड़ा गर्मी बरसात में अधिवक्ताओं को प्लास्टिक की झुगी झोपड़ी में काम करने से बीमार हो कर असमय दिवंगत हो गए।

फिर भी सरकार द्वारा व्यवस्था नहीं किया गया। वरीय अधिवक्ता गौरी शंकर प्रसाद सिंह, पूर्व महासचिव संत शरण शर्मा, पूर्व महासचिव अजीत कुमार सिंह, संजय प्रियदर्शी , विपिन कुमार सिंह, अखलेश नारायण, रामश्रय सिंह, कुमार चंदन, करण सक्सेना, अमित कुमार सहित सैकड़ों अधिवक्ताओं ने बिहार सरकार से अविलंब अधिवक्ता भवन निर्माण के लिए जगह उपलब्ध कराने की मांग की है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- पीयूसीएल की बैठक में दिल्ली सम्मेलन पर चर्चा
नवादा मानवाधिकार संगठन पीयूसीएल के जिला इकाई कार्यकारिणी की बैठक लाइन पार मिर्जापुर स्थित निराला सदन में हुई।


अध्यक्षता संगठन के जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार अकेला ने की। 18-19 जनवरी 2025 को दिल्ली में प्रस्तावित राष्ट्रीय पार्षद सम्मेलन में जिले की भागीदारी पर चर्चा करते हुए सदस्यों ने कहा कि राष्ट्रीय पटल पर नवादा पीयूसीएल की भूमिका अबतक संतोषजनक रहा है, किन्तु हाल के दिनों में सांगठनिक गतिविधियाँ काफी सुस्त रही है । दिल्ली सम्मेलन के बाद निश्चय ही संगठन की सक्रियता बढ़ेगी । गत बैठक की संपुष्टि के तहत वक्ताओं ने चिंता जाहिर की कि बैठकों का दौर जिस रूप में चलना चाहिए नहीं चल पा रहा है जिससे मानवधिकार के कई एजेंडे चर्चा और कार्रवाई से छूट जाते हैं ।

डॉ ओंकार निराला ने कहा नवादा में कृष्णा नगर आगजनी की घटना को लेकर राज्य परिषद सदस्यों का दौरा काफी प्रभावी रहा जिसमें नवादा के सदस्यों की भूमिका सराहनीय रही । बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि दिल्ली के राष्ट्रीय सम्मेलन में नवादा की भागीदारी सुनिश्चित की जानी चाहिए । इसके लिए सदस्यों ने दिनेश कुमार अकेला , डॉ ओंकार निराला , विपिन कुमार और विजय कुमार उर्फ़ छोटे जी को अधिकृत किया है ।

संगठन की नियमित बैठक पर जोर देते हुए वक्ताओं ने ज्यादा से ज्यादा सक्रीय रहकर मानवाधिकार के लिए संघर्ष करते रहने का निर्णय लिया । बैठक में सचिव विपिन कुमार , विजय कुमार छोटे , अशोक समदर्शी ,शशिभूषण शर्मा अवधेश कुमार , सिद्धेश्वर प्रसाद सिंह , शाइना प्रवीण , शम्भू विश्वकर्मा आदि ने भाग लिया ।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- पुलिस की मिलीभगत से जिले में जारी है बालू चोरी का अवैध कारोबार, चोरी का बालू लदा 09 ट्रैक्टरों को किया गया जब्त, कई चालक गिरफ्तार
नवादा जिले के बालू संवेदकों द्वारा घर बैठे सस्ते दाम पर गुणवत्ता के साथ बालू उपलब्ध कराने की घोषणा के बावजूद बालू चोरी का धंधा थमने का नाम नहीं ले रहा है।


ऐसे में बालू संवेदकों को हानि उठानी पड़ रही है। सारा खेल पुलिस की मिलीभगत से हो रहा है। वैसे दिखावे के लिए पुलिस छापामारी भी कर रही है और जब्त कर अपनी पीठ खुद थपथपा रही है। इसी कड़ी में जिले के उग्रवाद प्रभावित रोह थाना क्षेत्र के दिरमोबारा गांव के पास से पुलिस ने बालू की अवैध ढुलाई करते छह ट्रैक्टरों के साथ चालक को पकड़ा। इस क्रम में नौ बालू लदा ट्रैक्टर को पुलिस ने जब्त कर लिया जबकि तीन चालक मौके से भागने में सफल रहा।


इसके अलावा एक मोटर साइकिल, आठ मोबाइल ज़ब्त किया । ज़ब्त सभी ट्रैक्टर व अन्य बरामद सामानों को थाना लाया गया । रोह थानाध्यक्ष बसंत कुमार ने बताया कि गिरफ्तार नीतीश कुमार, साकिन महुली रुपौ, राजेश कुमार सुंदरा, मनोज यादव मड़रा, सुबोध कुमार सुंदरा, कमलेश कुमार महरावां, पिंटू यादव मड़रा गांव के चालक को गिरफ्तार करने के बाद न्यायालय भेजा गया है।


इतनी बड़ी संख्या में गिरफ्तारी होने व ट्रैक्टर की ज़ब्ती होने के बाद क्षेत्र में अवैध बालू चोरी करने वालों में हड़कंप मचा है। पुलिस ने आगे भी इस तरह की कार्रवाई की बातें कही है। सबसे बड़ा सवाल पूरे जिले में एक ही थाने में बालू चोरी हो रही है क्या, शेष थाना दूध का धुला है, अगर नहीं इसे दिखावा नहीं तो क्या कहा जाए।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !