हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल ने लोकसभा में उठाए रेलवे से जुड़े अहम मुद्दे
रिपोर्टर पिंटू कुमार
हजारीबाग: लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल ने बुधवार को लोकसभा के शीतकालीन सत्र में झारखंड और विशेष रूप से अपने क्षेत्र की रेलवे से जुड़ी समस्याओं को जोरदार तरीके से उठाया।
उन्होंने “अमृत भारत स्टेशन योजना” के तहत हजारीबाग टाउन, बरही, कुजू, बड़काकाना, रामगढ़, और गोला जैसे स्टेशनों के विकास और यात्री सुविधाओं में सुधार की मांग की।
सांसद ने यह भी कहा कि हजारीबाग रेलवे लाइन, जो मुख्य रूप से कोयला परिवहन के लिए उपयोग होती है, उसे डबल लाइन में परिवर्तित कर यात्री ट्रेनों के संचालन के लिए उपयुक्त बनाया जाना चाहिए। इसके साथ ही, उन्होंने हजारीबाग से दिल्ली, कोलकाता और वेल्लोर के लिए दैनिक ट्रेनों की शुरुआत की मांग रखी।
राजधानी एक्सप्रेस को लेकर जताई चिंता
मनीष जायसवाल ने रांची-बरकाकाना होते हुए दिल्ली जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस के बंद होने पर भी सवाल उठाया और इसे पुनः शुरू करने का अनुरोध किया। उन्होंने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को हाल ही में हजारीबाग टाउन से गया-मुंबई रेल परिचालन शुरू करने के लिए धन्यवाद दिया और इस पहल को क्षेत्र के लिए लाभकारी बताया।
रेल मंत्री का आश्वासन
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सांसद की मांगों को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि झारखंड में रेलवे विकास के लिए केंद्र सरकार प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि देश में 1,300 स्टेशनों के पुनर्विकास की योजना पर काम जारी है और हजारीबाग जैसे अन्य स्टेशनों का विकास अगले चरण में किया जाएगा। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि मनीष जायसवाल द्वारा उठाए गए मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की जाएगी और उचित कदम उठाए जाएंगे।
Dec 04 2024, 16:01