हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल ने रा. राजमार्ग प्राधिकरण के अध्यक्ष से मिले राजमार्गों के निर्माण में देरी और ब्लैक स्पॉट्स को लेकर की चर्चा
सोमवार को हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल ने नई दिल्ली में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अध्यक्ष संतोष कुमार यादव से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने हजारीबाग क्षेत्र के विभिन्न राष्ट्रीय राजमार्गों के निर्माण में हो रहे विलंब और प्रमुख ब्लैक स्पॉट्स से संबंधित समस्याओं पर चर्चा की।
सांसद ने कई दुर्घटनाओं का सबब बने तीन प्रमुख ब्लैक स्पॉट्स का उल्लेख किया, जिनमें धनुआ-भनुआ जंगल (नेशनल हाईवे 2), रांची-हजारीबाग हाईवे पर चूटूपालू घाटी और चरही घाटी में यूपी मोड शामिल हैं।
मनीष जायसवाल ने संतोष कुमार यादव से आग्रह किया कि इन ब्लैक स्पॉट्स पर जल्द से जल्द स्थायी समाधान निकाला जाए, क्योंकि अब तक सैकड़ों दुर्घटनाएं हुई हैं और कई लोगों की जान चली गई है। उन्होंने यह भी बताया कि निर्माणाधीन जीटी रोड नेशनल हाईवे संख्या 2 के अंतर्गत चौपारण से गोरहर तक सिक्स लेन का कार्य चल रहा है, जिससे क्षेत्र में जल भराव और सड़क दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं।
चौपारण बरकट्ठा फ्लाई ओवर का काम पिछले 12 वर्षों से चल रहा है, लेकिन प्रगति बेहद धीमी है। सांसद ने स्थानीय ठेकेदारों और अधिकारियों की ओर से पिछले आश्वासनों के बावजूद काम में कोई ठोस प्रगति न होने की ओर ध्यान दिलाया और त्वरित कार्रवाई की जरूरत पर जोर दिया।
Dec 03 2024, 06:12