सड़क हादसे में दर्जनभर घायल, एक की हालत गंभीर
रिपोर्टर पिंटू कुमार
हजारीबाग: कटकमसांडी थाना क्षेत्र के लखनु छलटा के पास शनिवार सुबह करीब 9:00 बजे एक सवारी वाहन पलटने से बड़ा हादसा हो गया। इस दुर्घटना में दर्जनभर से अधिक लोग घायल हो गए, जबकि एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
घायल रविरंजन ठाकुर को 108 एंबुलेंस की मदद से शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज, हजारीबाग भेजा गया, जबकि अन्य घायलों का इलाज कटकमसांडी सीएचसी में किया गया।
सवारी वाहन हजारीबाग मटवारी से छात्रों को लेकर चतरा जिले के तमासिन जलप्रपात पिकनिक के लिए जा रहा था। लखनु छलटा के पास तेज घुमावदार मोड़ पर चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया, जिससे यह हादसा हुआ।
घटना की सूचना पर कटकमसांडी थाना प्रभारी राज वल्भ कुमार और मुखिया कुमारी श्रीति पांडेय मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायलों को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भेजा।
ग्रामीणों का कहना है कि छलटा क्षेत्र में सड़क किनारे सुरक्षा क्रॉस बैरियर नहीं हैं, जिसके चलते यहां अक्सर हादसे होते हैं। उनका यह भी कहना है कि लॉर्ड बुद्धा स्कूल के पास स्पीड ब्रेकर लगाया जाना चाहिए। इस स्थान पर अब तक 15 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। स्थानीय प्रशासन ने दुर्घटनाओं को रोकने के लिए जरूरी कदम उठाने का आश्वासन दिया है।
Dec 01 2024, 15:48