सोनभद्र:30 नवंबर योगासन प्रतियोगिता में प्रतिभा का होगा प्रदर्शन, विशिष्ट अतिथियों का होगा आगमन

विकास कुमार अग्रहरी 

सोनभद्र में 30 नवंबर को एक भव्य योग महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन और धनवंतरी पतंजलि योग संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस महोत्सव में हजारों योगी भाग लेंगे।धनवंतरी पतंजलि योग संस्थान के तत्वावधान में 30 नवंबर 2024 को योगासन प्रतियोगिता योग महोत्सव का आयोजन क्लब नम्बर 4 ओबरा सोनभद्र में किया जायेगा कार्यक्रम में मुख्य में मुख्य रूप से समाज कल्याण राज्य मंत्री संजीव गोंड, पुलिस महानिरीक्षक आर.पी.सिंह विंध्याचल जिलाधिकारी सोनभद्र ,संस्थान के संरक्षक रमेश सिंह, दिव्य भारत निर्माण ट्रस्ट के संस्थापक पूज्य स्वामी महेश योगी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे । 

कार्यक्रम में विभिन्न प्रान्तों के योगा प्रतियोगिता में हजारों की संख्या में सम्मिलित होंगे योग प्रतिभागी । उत्तर प्रदेश योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन एवं धनवंतरी पतंजलि योग संस्थान द्वारा फिट इंडिया योजना के तहत योग प्रतियोगिता योग महोत्सव का भव्य आयोजन दिनांक 30 नवंबर 2024 को प्रात: 7:00 से क्लब नंबर चार ओबरा सोनभद्र में किया जाना सुनिश्चित हुआ है। जिसके क्रम में जिला विद्यालय निरीक्षक सोनभद्र जयराम सिंह ने जिलाधिकारी,उप जिलाधिकारी ओबरा संस्थान के संरक्षक रमेश सिंह, योग गुरु आचार्य संस्थापक धनवंतरी पतंजलि ओबरा को अवगत कराते हुए बताया कि जनपद के समस्त माध्यमिक विद्यालयों महाविद्यालय के पांच-पांच छात्र – छात्राओं उक्त योगसना योग प्रतियोगिता में प्रतिभाग करना आवश्यक है प्रतियोगिता में प्रतिभाग किये जाने हेतु पंजीकरण का समय 7:00 बजे से 8:00 तक निर्धारित किया गया है।

 जिसमें सभी प्रतिभागियों को अपने – अपने साथ आधार कार्ड एवं विद्यालय से निर्गत आईडी कार्ड की छाया प्रति साथ ले आना अनिवार्य है। साथ ही उन्होंने ने बताया कि प्रतियोगिता में विजेता टीम को पुरस्कृत भी किया जाएगा। कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी एवं ऑनलाइन पंजीकरण हेतु मोबाइल नंबर 7318493702 9451848184 ,94150 12909 पर संपर्क करने व सभी शिक्षण संस्थानो को कार्यक्रम में अपने विद्यालय में अध्यनरत पांच-पांच मतलब कुल मिलाकर 10 विद्यार्थियों को योगासन प्रतियोगिता कार्यक्रम में प्रतिभा का नेतृत्व विद्यालय के शिक्षक के साथ निर्धारित कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित होने का अनुरोध किया है।

सोनभद्र:गैंगस्टर एक्ट दोषी गैंग लीडर समेत दो को 5-5 वर्ष की कठोर कैद

विकास कुमार अग्रहरी

सोनभद्र। विशेष न्यायाधीश गैंगेस्टर कोर्ट सोनभद्र अर्चना रानी की अदालत ने गैंगस्टर एक्ट के मामले में वृहस्पतिवार को सुनवाई करते हुए दोषसिद्ध पाकर दोषी गैंग लीडर मोहम्मद नौशाद सिद्दीकी उर्फ रेहान व सक्रिय गैंग सदस्य दीपक कुमार पनिका उर्फ दीपू को 5-5 वर्ष की कठोर कैद एवं 5-5 हजार रुपए अर्थदंड की सजा सुनाई। अर्थदंड न देने पर एक-एक माह की अतिरिक्त कैद भुगतनी होगी। जेल में बिताई अवधि सजा में समाहित होगी।

अभियोजन पक्ष के मुताबिक प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिंह ने पिपरी थाने में दी तहरीर में अवगत कराया था कि 30 सितंबर 2022 को पुलिस बल के साथ देखभाल क्षेत्र में था तो पता चला कि मोहम्मद नौशाद सिद्दीकी उर्फ रेहान पुत्र स्वर्गीय शमीम सिद्दीकी निवासी डूमरडीहा, थाना दुद्धी, जिला सोनभद्र का एक सक्रिय गैंग है, जिसका वह गैंग लीडर है। इसके अलावा गैंग का सक्रिय सदस्य दीपक कुमार पनिका उर्फ दीपू पुत्र रामप्रसाद पनिका निवासी शिव मंदिर रेनुसागर, थाना अनपरा, जिला सोनभद्र के साथ अन्य सदस्य शामिल हैं। इनके विरुद्ध चोरी, धोखाधड़ी समेत कई मुकदमा विचाराधीन है।

लोगों में भय पैदा कर आर्थिक लाभ हेतु कार्य करना इनका एकमात्र कार्य है। यहीं वजह है कि इनके विरुद्ध कोई भी मुकदमा लिखवाने अथवा गवाही देने की जुर्रत नहीं करता है। जिसकी वजह से इनका वर्चस्व कायम है। इस तहरीर पर 30 सितंबर 2022 को पिपरी थाने में गैंगस्टर एक्ट में एफआईआर दर्ज किया गया था। विवेचना के उपरांत पर्याप्त सबूत मिलने पर विवेचक ने कोर्ट में गैंग लीडर मोहम्मद नौशाद सिद्दीकी उर्फ रेहान एवं सक्रिय सदस्य दीपक कुमार पनिका उर्फ दीपू के विरूद्ध चार्जशीट दाखिल किया था।

मामले की सुनवाई करते हुए कोर्ट ने दोनों पक्षों के अधिवक्ताओं के तर्को को सुनने, गवाहों के बयान एवं पत्रावली का अवलोकन करने पर दोषसिद्ध पाकर दोषी गैंग लीडर मोहम्मद नौशाद सिद्दीकी उर्फ रेहान और सक्रिय सदस्य दीपक कुमार पनिका उर्फ दीपू को 5-5 वर्ष की कठोर कैद एवं 5-5 हजार रुपए अर्थदंड की सजा सुनाई। अर्थदंड न देने पर एक-एक माह की अतिरिक्त कैद भुगतनी होगी। जेल में बितायी अवधि सजा में समाहित होगी। अभियोजन पक्ष की ओर से सरकारी वकील धनंजय शुक्ला ने बहस की।

सोनभद्र:ओबरा में क्रांतिकारियों को श्रद्धांजलि, राष्ट्रीय नवनिर्माण सेना ने किया ऐतिहासिक कार्यक्रम का आयोजन

विकास कुमार अग्रहरी

सोनभद्र। ओबरा 19 दिसंबर, क्रांतिकारियों पंडित राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खान, राजेंद्र नाथ लाहिड़ी और ठाकुर रोशन सिंह के शहादत दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय नवनिर्माण सेना ने एक ऐतिहासिक कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में ओबरा के विभिन्न स्कूलों में छात्रों के लिए कई प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं।

क्रांतिकारी ठाकुर रोशन सिंह जी के शहादत दिवस 19 दिसंबर के ऐतिहासिक दिन सिलाई मशीन जीतो प्रतियोगिता और कैंची जीतो प्रतियोगिता कर रही है जिसमें 20 सिलाई मशीन और 200 कैंची पुरस्कार के रूप में देगी और प्रत्येक स्कूल में क्रांतिकारियों पर निबंध प्रतियोगिता प्रत्येक स्कूलों में कर रही है जिसमें प्रत्येक स्कूल में प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार संस्था देगी और क्रांतिकारी ओबरा अवार्ड पूरे ओबरा के बच्चों को मिलाकर जो सबसे अच्छा लिखा रहेगा उसमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार देगी उसके लिए आज आर्य विद्या मंदिर स्कूल से प्रारंभ किया गया जिसमें आर्य विद्या मंदिर के अध्यापक मौजूद रहे और साथ में जिलाध्यक्ष संतोष कनौजिया मौजूद रहे आर्य विद्या मंदिर स्कूल में संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष आनन्द पटेल दयालु ने कहा ऐतिहासिक दिन ऐतिहासिक कार्यक्रम की जानकारी देते हुए आर्य विद्या मंदिर स्कूल में पंडित राम प्रसाद बिस्मिल पर एक पेज का निबंध लिखने के लिए कहा।

प्रदूषण का असर: बच्चों के ईएनटी स्वास्थ्य पर गंभीर खतरा

ब्रह्म प्रकाश शर्मा

जानसठ मुजफ्फरनगर ।बढ़ता प्रदूषण बच्चों के स्वास्थ्य के लिए एक गंभीर खतरा बन गया है, खासकर उनके कान, नाक और गले (ईएनटी) के लिए। कमजोर इम्यून सिस्टम और प्रदूषण के लंबे समय तक संपर्क में रहने से बच्चों में ईएनटी से जुड़ी समस्याएं तेजी से बढ़ रही हैं।

प्रदूषित हवा में मौजूद पीएम 2.5, नाइट्रोजन ऑक्साइड और सल्फर डाईऑक्साइड जैसे हानिकारक कण बच्चों की नाक और गले की नाजुक मेम्ब्रेन को नुकसान पहुंचाते हैं। इससे बच्चों में बार-बार छींक आना, नाक बंद होना, गले में खराश, और खांसी जैसी समस्याएं हो सकती हैं। इसके अलावा, कानों में यूस्टेकियन ट्यूब की गड़बड़ी के कारण बार-बार कान के संक्रमण होते हैं, जिससे बच्चों के सुनने और बोलने के विकास पर बुरा असर पड़ता है।

डॉ. आशीष भूषण, सीनियर कंसल्टेंट, ईएनटी विभाग, यथार्थ हॉस्पिटल, ग्रेटर नोएडा, ने बताया, "प्रदूषण के कारण बच्चों में एलर्जिक राइनाइटिस, साइनस इंफेक्शन और कान के संक्रमण जैसी समस्याएं तेजी से बढ़ रही हैं। इन समस्याओं का प्रभाव बच्चों के स्वास्थ्य और उनकी पढ़ाई दोनों पर पड़ता है। प्रदूषण से बचाव और समय पर इलाज इन खतरों को काफी हद तक कम कर सकते हैं।"

उत्तर भारत के शहरों में सर्दियों के दौरान हवा बेहद खराब हो जाती है। पराली जलाने, वाहनों के धुएं और फैक्ट्रियों से निकलने वाले प्रदूषण के कारण दिल्ली-एनसीआर जैसे क्षेत्रों में ईएनटी से जुड़ी समस्याओं में बहुत ज्यादा बढ़त हो रही है। कई स्कूलों में बच्चों की अनुपस्थिति बढ़ रही है क्योंकि वे सांस की तकलीफ, गले की खराश और कान में दर्द जैसी समस्याओं से जूझ रहे हैं।

बच्चों को प्रदूषण के खतरों से बचाने के लिए कुछ महत्वपूर्ण कदम उठाने चाहिए। हाई पॉल्यूशन दिनों में बच्चों को घर के अंदर रखना सबसे सुरक्षित उपाय है। घर में एयर प्यूरीफायर का उपयोग करें और साफ-सफाई का ध्यान दें। बच्चों को पर्याप्त मात्रा में पानी पिलाया जाए और पोषण भरा खाना दें ताकि उनकी इम्यूनिटी मजबूत बनी रहे। अगर बाहर जाना जरूरी हो, तो अच्छी क्वालिटी के मास्क पहनना सुनिश्चित करें। किसी भी प्रकार के लक्षण जैसे लगातार खांसी, सांस लेने में दिक्कत या कान में दर्द दिखने पर तुरंत ईएनटी डॉक्टर से संपर्क करें।

प्रदूषण के बढ़ते खतरों को रोकने के लिए व्यक्तिगत और सामूहिक प्रयास दोनों जरूरी हैं। साफ-सुथरे और सुरक्षित वातावरण की दिशा में कदम उठाना न केवल बच्चों के स्वास्थ्य के लिए जरूरी है, बल्कि उनके उज्जवल भविष्य की गारंटी भी है। सही जागरूकता और उपायों के जरिए हम अपने बच्चों को प्रदूषण के प्रभावों से बचा सकते हैं और उन्हें एक स्वस्थ जीवन दे सकते हैं।

सोनभद्र:सवालों के घेरे में वन विभाग कोन की कार्यप्रणाली जिम्मेदार मौन

विकास कुमार अग्रहरी

सोनभद्र। ओबरा वन प्रभाग के वन रेंज कोन भ्रष्टाचार को लेकर काफी चर्चित है। इसी क्रम में बतातें चलें कि वन रेंज में चाहे अबैध बालू खनन का मुद्दा हो या वन भूमि कब्जा यह कोई नया नहीं है।

वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कोन वन रेंज के अन्तर्गत तीन सेक्शन है जिसमे कि हर सेक्शन में सीनियर दरोगा मौजूद हैं पर किन कारणों से एक ही जूनियर वन दरोगा को सम्पूर्ण सेक्शन का चार्ज दिया गया जो समझ से परे है। इस संबंध में समाजसेवी राजन जायसवाल ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि कोन वन रेंज में अबैध खनन व वन भूमि पर अबैध कब्जा करना नई बात नहीं है।

गौरतलब है कि वन रेंज में एक ही सेक्शन में कई वर्षों से वन कर्मी जमे होने व जिम्मेदार अधिकारियों के संरक्षण में सेक्शन में तैनात जूनियर वन दरोगा को सम्पूर्ण सेक्शन का चार्ज दे दिया गया जिससे क्षेत्रों में भ्रस्टाचार इस कदर बढ़ गया है जिससे भ्रस्टाचारियों के हौसलें बुलंद है और भ्रस्टाचारियों को बचाने के लिए जिम्मेदारों ने मौन सहमति दे रखा है।

जिससे विभाग के आलाधिकारी की संलिप्ता से इंकार नहीं किया जा सकता है।इसी क्रम में बतातें चलें कि ओबरा वन प्रभाग के कोन वन रेंज के अन्तर्गत तीन सेक्शन है जैसे कि 1- हर्रा सेक्शन वहीं तैनात सीनियर वन दरोगा प्रकाश चंद पांडेय, सुदर्शन प्रसाद हैं और 2-कोन सेक्शन के अन्तर्गत सीनियर वन दरोगा जीतेंद्र कुमार व 3-भालूकुदर सेक्शन के अन्तर्गत सीनियर वन दरोगा - मनोज कुमार हैं पर इन सीनियर वन दरोगा के रहते आखिर जूनियर वन दरोगा अभिषेक सिंह को किन परिस्थियों में सम्पूर्ण सेक्शन की जिम्मेदारी दी गई है। जिसके संबंध में कुछ जानकारों का कहना कि वन क्षेत्राधिकारी कोन द्वारा क्षेत्रों में हो रहे भ्रस्टाचार पर पर्दा डालने व अबैध वसूली करने के उद्देश्य से किया गया है। जबकि हर सेक्शन में सीनियर वन दरोगा कार्यरत हैं जो कि स्वत:जाँच का विषय है। सूत्रों की मानें तो वन रेंज कोन के अन्तर्गत अबैध खनन, वन भूमि पर अबैध कब्जा आदि बदस्तुर् जारी है और वहीं विभाग द्वारा कार्यवाही के नाम पर खानापूर्ति किया जाता है। इस संबंध में स्थानीय लोगों ने संबंधित विभाग से मांग किया है कि उक्त दरोगा की जिम्मेदारी तय करते हुए किसी एक सेक्शन का चार्ज व क्षेत्र में तैनात वन दरोगा की तैनाती वरिष्ठता क्रम के आधार पर करने की माँग की है ताकि क्षेत्रों में हो रहे भ्रस्टाचार पर लगाम लग सके।

सोनभद्र:फरार चल रहे दो आरोपियों के घर पुलिस ने धारा 82 के तहत नोटिस किया चस्पा

विकास कुमार अग्रहरी 

सोनभद्र।चोपन में मु0अ0सं0 514/24 धारा 8/20/29/60 NDPS ACT थाना रा0गंज जनपद सोनभद्र से सम्बन्धित फरार व वांछित अभियुक्त अभय मालवीय पुत्र रामदरस मालवीय व रामदरस मालवीय पुत्र स्व0 रामप्यारे निवासीगण लोहदी कला थाना कोतवाली देहात जनपद मिरजापुर के घर व कचहरी तथा तहसील व सर्वजनिक स्थानों पर प्रभारी निरीक्षक चोपन विजय कुमार चौरसिया द्वारा धारा 82 सीआरपीसी(उद्घोषणा की नोटिस) चश्पा कर नियमानुसार मुनादी करवाई गयी ।

सोनभद्र:फरार चल रहे दो आरोपियों के घर पुलिस ने धारा 82 के तहत नोटिस किया चस्पा

विकास कुमार अग्रहरी

सोनभद्र।चोपन में मु0अ0सं0 514/24 धारा 8/20/29/60 NDPS ACT थाना रा0गंज जनपद सोनभद्र से सम्बन्धित फरार व वांछित अभियुक्त अभय मालवीय पुत्र रामदरस मालवीय व रामदरस मालवीय पुत्र स्व0 रामप्यारे निवासीगण लोहदी कला थाना कोतवाली देहात जनपद मिरजापुर के घर व कचहरी तथा तहसील व सर्वजनिक स्थानों पर प्रभारी निरीक्षक चोपन विजय कुमार चौरसिया द्वारा धारा 82 सीआरपीसी(उद्घोषणा की नोटिस) चश्पा कर नियमानुसार मुनादी करवाई गयी ।

सोनभद्र:सनातन हिंदू एकता के बैनर तले निकाली गई पदयात्रा

विकास कुमार अग्रहरी

सोनभद्र। ओबरा के सेक्टर 9 करुणेश्वर महादेव मंदिर के पास सैकड़ों लोगों ने सनातन धर्म एकता यात्रा में हिस्सा लिया। इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य जाति-पाति के भेदभाव को खत्म करना और सभी धर्म के लोगों के बीच एकता स्थापित करना था। यात्रा में शामिल लोगों ने जाति-पाति के बंधनों को तोड़कर एकता का संदेश दिया।विभिन्न धार्मिक गुरुओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी इस यात्रा का समर्थन किया।सभी धर्म के लोग एक हैं और हमें एकजुट होकर रहना चाहिए।

आचार्य पंकज शास्त्री ने पदयात्रियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि हम सबको जात-पात के जंजाल से बाहर निकलना है।कथावाचक दिलीप जी महाराज का इस यात्रा का सिर्फ एक ही नारा है।जात-पात की करो विदाई हम सब हिन्दू भाई-भाई।सभी का एक ही लक्ष्य है कि सनातन धर्म मजबूत हो,आपस में एकता रहे,आपस में कोई भेदभाव न हो।उन्होंने लोगों से पूछा कि क्या वे भी अपने सनातन धर्म को बचाने के लिए आगे आएंगे तो लोगों का जवाब हां में था।वहीं भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष सतीश पांडे कहा जिसके हृदय में भक्ति जाग जाती है।वह सनातन के लिए एकत्रित हो जाता है। उन्होंने कहा कि इससे भगवान का नाम बार-बार जुबान पर आएगा, जिससे हम सबका कल्याण होगा।यहां अपार जनसमूह इस बात का प्रतीक है कि सभी हिंदू एकजुट हैं।

अपने कार्यक्रम में आए हिंदू सतीश पांडे, रंजना सिंह ,कथावाचक आचार्य दिलीप महाराज ,आदित्य प्रताप सिंह, मनोज सिंह ,वीरेंद्र मित्तल,शिवनाथ जायसवाल , मनोज सोनी,अनिरुद्ध उपाध्याय, पंकज सेठ ,नगीना प्रसाद सेठ, पंकज शास्त्री, मनोज सोनी,रविंद्र गर्ग ,पुनीत पांडे, राजकुमार यादव, शिवदत्त दुबे ,विकास सिंह, मनोज सिंह ,सुनीता पांडे ,पुष्पा दुबे, उषा शर्मा, दशरथ शुक्ला, पंकज गौतम,ज्वाला प्रसाद, रामजस पांडेय, रामनिवास तोमर ,विजय पटेल उमेश शुक्ला,ने यात्रा की सफलता की शुभकामनाएं दीं।

सोनभद्र:संविधान समारोह समिति द्वारा किया गया विशाल रैली का आयोजन

विकास कुमार अग्रहरी

सोनभद्र।ओबरा संविधान दिवस पर प्रभात फेरी का आयोजन एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम बिल्ली पोखरा से होते हुए अनुप मेडिकल, चोपन रोड मार्केट सुभाष तिराहा होते हुए बुद्ध विहार,कार्यक्रम का आयोजन किया गया जो देश के नागरिकों को संविधान के प्रति जागरूक करने के लिए किया गया। यह फेरी संविधान समारोह समिति द्वारा आयोजित किया गया, जिसमें छात्र और नागरिक संविधान के महत्व को समझने के लिए एकत्रित हुए थे।

इस अवसर पर, लोग संविधान के बारे में जानकारी साझा करते हुए, नारे लगाने लगे और संविधान के प्रति अपनी आस्था और सम्मान को व्यक्त करने का प्रण लियां। यह एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम हुआ जो देश के नागरिकों को संविधान के प्रति जागरूक करने में मदद करता है और उन्हें अपने अधिकारों और कर्तव्यों के बारे में शिक्षित करता है कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती चांदनी देवी ,सभासद संजय कनौजिया , चंद्रकांत राव, जितेंद्र कुमार, दीपक विश्वकर्मा, संत विजय चंद्रा , सूर्यकांत, डब्लू रंगीला कार्यक्रम के अध्यक्ष गिरजा शंकर, उपाध्यक्ष विशाल, कोषाध्यक्ष अंकुश राम, सचिव सूरज राव, महामंत्री संजय आनंद, संगठन मंत्री दिनेश भारती, मीडिया प्रभारी विकास कुमार, आदि उपस्थित रहे । परियोजना के कर्मचारी भारी संख्या में उपस्थित रहे इस कार्यक्रम में कर्मचारी कल्याण समिति एवं भारती बौद्ध महासभा का विशेष योगदान रहा । नगर के संभ्रांत लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।संपूर्ण कार्यक्रम नगर पंचायत अध्यक्ष चांदनी देवी के देखरेख में संपन्न हुआ ।

ओबरा सी तापीय परियोजना में नया 2×660 निर्माणाधीन तापीय परियोजना नव-निर्मित ऐश वाटर रिर्सकुलेशन सिस्टम विद्युत लाइन चार्ज होने जा रहा

विकास कुमार अग्रहरी

सोनभद्र।ओबरा सी तापीय परियोजना में एक महत्वपूर्ण विकास हुआ है। ग्राम चकारी में नव-निर्मित ऐश वाटर रिर्सकुलेशन सिस्टम के लिए दो 11 केवी की इलेक्ट्रॉनिक लाइनें बिछाई गई हैं। इन लाइनों को 28 नवंबर, 2024 को चार्ज किया जाएगा।

ग्रामीणों से अपील है चूंकि ये लाइनें उच्च वोल्टेज की हैं, इसलिए सभी ग्रामीणों से अनुरोध है कि वे इन लाइनों से सुरक्षित दूरी बनाकर रखें। किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचने के लिए यह बेहद जरूरी है।

यह परियोजना क्षेत्र के विकास के लिए महत्वपूर्ण कदम है। ऐश वाटर रिर्सकुलेशन सिस्टम से पर्यावरण संरक्षण में भी मदद मिलेगी।