जेंडर आधारित हिंसा के विरूद्ध जनजागरूकता हेतु कार्यशाला का किया गया आयोजन।
जेंडर आधारित हिंसा के विरूद्ध जनजागरूकता अभियान के मद्देनजर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन बुधवार को समाहरणालय सभागार में किया गया। मौके पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने बताया कि ग्रामीण विकास विभाग भारत सरकार के द्वारा नई चेतना 3.0 लैंगिक हिंसा के विरुद्ध जेंडर अभियान दिनांक 25 नवंबर 2024 से 23 दिसंबर 2024 तक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जेंडर आधारित हिंसा तो रोजाना हमारे घर से ही शुरुआत होती है, जिसपर अंकुश लगाना हमलोगों की पहली प्राथमिकता है, तभी आप दुसरों को जागरूक कर सकते हैं।
साथ ही रोजाना के जीवनशैली के आधार पर बहुत ही सरल भाषा में विस्तृत जानकारी दी गई, कैसे हम सभी मिलकर जेंडर आधारित महिलाओं एवं बच्चों पर हिंसा पर जागरूकता लाते हुए अंकुश लगा सकते है। इस अवसर पर समाज कल्याण विभाग से मिलने वाली सरकारी योजनाओं को विस्तृत जानकारी दी गई एवं पलाश जेएसएलपीएस के सहयोग से शत प्रतिशत लाभ पहुंचाने के लिए अपील की गई। कार्यक्रम मुख्य रूप से वन स्टाॅप सेंटर, आँगनबाड़ी केन्द्र, पुलिस केन्द्र, विद्यालयों, बाल देखरेख गृह, गैर सरकारी संस्थाओं, जेंडर रिर्सोस सेंटर, नेहरू युवा केन्द्र द्वारा संचालित युवा क्लबों आदि सेंटरों में किया जाना है।
कार्यक्रम को संबोंधित करते हुए जिला समाज कल्याण पदाधिकारी शिप्रा सिन्हा ने कहा कि कार्यक्रम के तहत तत्सम्बन्धी विषयों से संबंधित रैली, प्रभात फेरी, मानव श्रृखंला, साईकिल रैली, मैराथन दौड़, चित्रकला प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगिता, खेल-कूल प्रतियोगिता, कैंडल मार्च, सांप-सीढ़ी खेल, नुक्कड़ नाटक का आयोजन पूरे जिले में पंचायत, प्रखंड एवं जिला स्तर पर किया जायेगा।
मौके पर बताया गया कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए नोडल के रूप में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी एवं जेएसएलपीएल को नामित किया गया है। कार्यक्रम को सफल बनाने के जेएसएलपीएल के पदाधिकारी, पंचायती राज संस्थाएँ, गैर सरकारी संस्थान, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी एवं वन स्टाॅप सेंटर के पदाधिकारी/कर्मी शामिल रहेंगे। साथ ही कार्यक्रम में जेंडर आधारित हिंसा एवं बाल विवाह के खिलाफ शपथ भी दिलायी गयी।
इस अवसर पर जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी संजय प्रसाद, राकेश कुमार सिंह, दीप नारायण चैधरी, युनिसेफ- XISS राजनंदनी गैर सरकारी संस्था के प्रतिनिधिगण, सभी महिला पर्यवेक्षिकाएँ, जेएसएलपीएस के पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
Nov 28 2024, 18:37