टोनही प्रताड़ना से पीड़ित परिवार से मिले अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति के सदस्य, डॉ. दिनेश बोले – अंधविश्वास में न आएं ग्रामीण, कोई नारी टोनही नहीं
रायपुर- अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति के सदस्यों ने कसडोल के ग्राम छरछेद का दौरा कर जादू टोना के संदेह में प्रताड़ित परिवार से मुलाकात की. उन्हें सांत्वना दी और उन्हें ढाढस बंधाया. बता दें कि पिछले सितंबर में चार सदस्यों की हत्या जादू टोने के संदेह में कर दी गई थी, जिसमें से एक मृतक 11 माह का मासूम बच्चा भी था. समिति के सदस्यों की टीम में डॉ. दिनेश मिश्र, डॉ. शैलेश जाधव, डॉ. एचके एस गजेंद्र शामिल रहे.
परिवार के वरिष्ठ सदस्य ने बताया कि वह खुद के इलाज के लिए गांव से बाहर गई थी, इस बीच पड़ोस के छह लोगों ने आकर उनके परिवार के सदस्यों पर घातक हमला किया, जो घर के एक कमरे में बैठे हुए थे. हमलावर द्वारा पत्थर तोड़ने के घन और घातक हथियारों से किए गए वार से सभी सदस्यों चेतराम, जमुना बाई केवट, यशोदा बाई केवट और एक साल के बच्चे की मृत्यु हो गई. जब वह अपना उपचार करने के बाद लौटकर आई तब उसने देखा घर में मजमा लगा हुआ था. उसकी बेटी ने बताया उनके पूरे गांव में किसी भी व्यक्ति से कोई व्यक्ति गत परेशानी, रंजिश नहीं है और मजदूरी करके जीवन यापन करते हैं. इस प्रकार की घटना होने से न केवल अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं बल्कि अन्य आर्थिक समस्या भी पैदा हो गई है. और उन्हें अब तक शासन द्वारा घोषित मुआवजा भी प्राप्त नहीं हुआ है, जिसकी सितंबर में घोषणा की गई थी.
अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति के अध्यक्ष डॉ. दिनेश मिश्र ने वहां उपस्थित ग्रामीणों से कहा, जादू टोने जैसी बातों का कोई अस्तित्व नहीं होता है. किसी व्यक्ति को न ही जादू टोने से बीमार किया जा सकता है और न उसे किसी प्रकार के चमत्कार से ठीक किया जा सकता है .जादू टोना एक काल्पनिक मान्यता है, कोई महिला टोनही या डायन नहीं होती. यहां तो जिस महिला पर जादू टोने कर दूसरों को बीमार करने का शक किया जा रहा है वह तो स्वयं बीमार है. उसमें अगर इतनी शक्ति होती तो वह खुद ही कभी बीमार नहीं पड़ती. वह तो खुद बीमार थी और अपने इलाज के लिए घर से बाहर निकली थी. अंधविश्वास में पड़ा पड़ोसी परिवार उसे ही सबक सिखाने निकला थाऔर यह हत्याकांड हो गया.
अंधविश्वास के प्रति जागरूकता बढ़ाने पर जोर
डॉ. मिश्र ने कहा, ग्रामीणों को किसी भी अंधविश्वास में नहीं पढ़ना चाहिए और कानून को हाथ में नहीं लेना चाहिए. डॉ. मिश्र ने राज्य शासन को पत्र लिख कर पीड़ित परिवार को तुरंत मुआवजा प्रदान करने की मांग की है. उन्होंने कहा, जिला प्रशासन को इस संबंध में तुरंत कदम उठाना चाहिए. साथ ही यह सुरक्षित किया जाना चाहिए कि पीड़ित परिवार के बचे सदस्यों पर किसी भी प्रकार का हमला न हो पाए. समिति के सदस्यों ने जनपद अध्यक्ष सिद्धांत मिश्र, ग्राम छरछेद के सरपंच भरतदास मानिकपुरी के साथ भी चर्चा की. कसडोल के ग्रामीण अंचल में अंधविश्वास के विरुद्ध एक जागरूक वातावरण बनाने की बात कही. समिति के सदस्य ग्रामीण छात्र-छात्राओं से भी मिले और अंधविश्वास के प्रति जागरूकता बढ़ाने के संबंध में चर्चा की.

रायपुर- अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति के सदस्यों ने कसडोल के ग्राम छरछेद का दौरा कर जादू टोना के संदेह में प्रताड़ित परिवार से मुलाकात की. उन्हें सांत्वना दी और उन्हें ढाढस बंधाया. बता दें कि पिछले सितंबर में चार सदस्यों की हत्या जादू टोने के संदेह में कर दी गई थी, जिसमें से एक मृतक 11 माह का मासूम बच्चा भी था. समिति के सदस्यों की टीम में डॉ. दिनेश मिश्र, डॉ. शैलेश जाधव, डॉ. एचके एस गजेंद्र शामिल रहे.
जगदलपुर- बस्तर में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. संभाग मुख्यालय जगदलपुर सहित ग्रामीण इलाकों में सुबह के वक्त लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में लोगों के लिए अलाव एक बड़ा सहारा साबित हो होगा, लेकिन नगर निगम जगदलपुर इस साल अब तक कही भी अलाव की व्यवस्था नहीं की है.
रायपुर- भारतीय संविधान के 75वें वर्ष पूर्ण होने पर 26 नवंबर 2024 को सुबह 9.30 बजे राजधानी रायपुर में पदयात्रा का आयोजन किया गया है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के मुख्य आतिथ्य और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। पदयात्रा के प्रारंभ में पंडित जवाहर लाल नेहरू स्मृति चिकित्सालय के सभागार में संविधान पर आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन होगा। इसके बाद चिकित्सा महाविद्यालय कलेक्टोरेट परिसर अम्बेडकर चौक तक पदयात्रा निकाली जाएगी।
रायपुर- छत्तीसगढ़ में पथ विक्रेता कानून 2014 लागू नहीं करने पर अब पथ विक्रेता संघों ने प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. शहर में ठेले और गुमटियों पर व्यवस्थापन की उचित व्यवस्था किए बिना गैरकानूनी कार्रवाई करने के खिलाफ आज फुटकर कल्याण संघ, छत्तीसगढ़ हॉकर्स फेडरेशन और पथ विक्रेता कल्याण संघ के पदाधिकारियों सहित NIT, आयुर्वेद कॉलेज, साइंस कॉलेज और GE रोड के स्ट्रीट वेंडर्स ने GE रोड के अनुपम गार्डन से रायपुर नगर निगम मुख्यालय तक लगभग 3 किमी लंबी पदयात्रा निकाली. इस दौरान नगर निगम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
रायपुर- केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के 16वें कॉमन रिव्यू मिशन के 15 सदस्यीय दल ने प्रदेश के 2 जिलों गरियाबंद और जशपुर का दौरा कर स्वास्थ्य सेवाओं की प्रगति का आकलन किया. केंद्रीय दल ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत संचालित विभिन्न चिकित्सा सेवाओं का निरीक्षण किया और अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की. स्वास्थ्य एवम परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार के अवर सचिव डॉ कौस्तुभ गिरी के मार्गदर्शन और केंद्रीय दल के डॉ. आशीष चक्रवर्ती के नेतृत्व में कॉमन रिव्यू मिशन का दल गरियाबंद और जशपुर जिले में जाकर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत संचालित विभिन्न चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाओं का अवलोकन किया.
रायपुर- प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत देश के एक करोड़ घरों की छतों पर सोलर पैनल स्थापना का लक्ष्य रखा गया है। योजना के अंतर्गत बलौदाबाजार भाटापारा जिले में भी लोगों को पीएम सूर्य घर योजना का लाभ मिल रहा है। इस योजना से न सिर्फ हितग्राहियों को घर रौशन हो रहे हैं बल्कि आर्थिक बचत के साथ ही पर्यावरण का संरक्षण भी हो रहा है। भाटापारा शहर के गोकुल नगर निवासी ऋषि अग्रवाल की मानें तो पीएम सूर्य घर योजना से उन्हें तिहरा लाभ मिल रहा है। ऋषि के अनुसार एक ओर जहां सौर ऊर्जा से घर रोशन हो रहा है वहीं दूसरी और आर्थिक बचत भी हो रही है। इसके साथ ही पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिल रहा है। पीएम सूर्यघर योजना के तहत लोगों के घरों में 3 किलोवाट का सोलर चलित बिजली कनेक्शन लग रहा है और इससे लोगों को बिजली बिल भरने से छुटकारा मिल रहा है। ऋषि का कहना है कि मुझे गर्व होता है कि मैं बिना पर्यावरण को प्रदूषित करे बिजली का उपयोग कर रहा हूं। मैं इस योजना के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का धन्यवाद करता हूं। साथ ही सभी ने अपील करता हूं कि अपने घर में पीएम सूर्यघर योजना के तहत कनेक्शन लगवाएं और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में योगदान दें।
रायपुर- छत्तीसगढ़ में कानून व्यवस्था पर सियासत फिर गरमा गई है. पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा, छत्तीसगढ़ में अपराध की घटनाएं रुक नहीं रही है. कानून व्यवस्था सरकार के हाथों से निकल चुकी है. अगर यह सुशासन है तो कुशासन क्या है.
दुर्ग- भिलाई में पशु क्रूरता का मामला सामने आया है. यहां एक एसयूवी चालक ने कार से स्ट्रीट डॉग को रौंद दिया और फिर उसे काफी दूर तक घसीटते हुए ले गया और उसे तड़पता छोड़कर भाग गया. जब लोगों ने उसे देखा तो तत्काल डॉग को डॉक्टर के पास ले गए, लेकिन इलाज के दो घंटे के अंदर ही उसकी मौत हो गई. डॉग लवर लाभेश घोष ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.
अम्बिकापुर- श्री साई बाबा आदर्श स्नातकोत्तर महाविद्यालय में दो कैम्पस सेलेक्शन प्लेसमेंट सेल के तत्वावधान में आयोजित हुआ जिसमें अम्बिकापुर की या देवी एसोसिएट्स तथा व्हीजेसी कंसल्टेंसी कम्पनी ने अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया। या देवी एसोसिएट्स कम्पनी ने सहायक प्रबंधन, टीम लीडर और एडवाइजर रोल्स के लिए साक्षात्कार लिया। इस साक्षात्कार में 40 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रथम चरण के साक्षात्कार से 15 प्रतिभागियों को अगले चरण के लिए चयनित किया गया है। साक्षात्कार में कामर्स, विज्ञान और कम्प्यूटर विधा के स्नातक अंतिम वर्ष और स्नातकोत्तर प्रथम और तृतीय सेमेस्टर के विद्यार्थी शामिल रहे। या देवी एसोसिएट्स की ओर से गणेश सिन्हा ने प्रतिभागियों का साक्षात्कार लिया।


Nov 25 2024, 18:55
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.4k