मेडिकल कालेज में आयोजित सेरेमनी का डीएम ने दीप प्रज्जवलित कर किया शुभारम्भ
मीरजापुर- जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने माँ विन्ध्यवासिनी स्वाशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में ह्वाइट कोर्ट सेरेमनी का दीप प्रज्जवलित कर शुभारम्भ किया। इस अवसर पर चतुर्थ सेमेस्टर में पहुंचने वाले अध्यनरत चिकित्सको को ह्वाइट कोट (यूनीफार्म) पहनाकर उन्हें सम्बोधित किया।
अपने सम्बोधन में जिलाधिकारी कहा इससे पहले तीन बैच आ चुके है आप सभी अपने सीनियर और अध्यापको से सीखेंगे तथा अस्पताल में जाकर सभी अभ्याय भी करें। उन्होंने कहा कि आप पास सोसइटी में देखते होंगे कि बचपन में हमे संस्कार दिया जाता है कि लोगो की मद्द करना एक बहुत ही पुण्य का काम होता है, वह चाहे किसी भी तरह का सहयोग अथवा मद्द हो। उन्होंने कहा कि सभी छात्र चिकित्सक के रूप में जब मरीज विशेषकर गरीब मरीजो का मद्द करेंगे तो वह और भी पुण्य का कार्य होता हैं। यहां पर डाक्टर का प्रोफेशन ही पुण्य कार्य मानते हुए चिकित्सक को ईश्वर का दूसरे रूप का दर्जा दिया गया हैं।
उन्होंने कहा कि चिकित्सक प्रोफेशन को जब इतना बड़ा सम्मान समाज के द्वारा दिया जाता है तो आप सब की भी लोगो के प्रति जिम्मेदारी बढ़ जाती हैं। उन्होंने कहा कि जब हमे कोई चीज मांगनी होती है तो हम ईश्वर के पास जाते है परन्तु जब किसी को शारीरिक व मानसिक किसी भी प्रकार का कष्ट होता है तो वह डाक्टर के पास आएगा और डाक्टर को उस कष्ट का निवारण करना होता है इस समय डाक्टरो को बहुत ही धैर्य पूर्वक लोगो के सामने पेश होकर उनके कष्ट का निवारण करना चाहिए। उन्होंने सभी अध्यनरत छात्रो को बधाई व शुभकामना देते हुए कहा कि अब चतुर्थ सेमेस्टर में अस्पतालों में जाकर भर्ती मरीजो का पूरे मनायोग के साथ कार्य करे, ताकि कोर्स पूरा होने के बाद जहां भी आप जाए और इस प्रोफेशन में लोगो की सेवा करते हुए सभी व आप जुड़े अध्यापको के प्रशंसा कर सकें। इस अवसर पर प्राचार्य मेडिकल कालेज संजीव कुमार सहित अन्य चिकित्सक उपस्थित रहें।
Nov 25 2024, 18:30