थ्रेसरिंग के दौरान फसल व पुआल में लगी आग से पांच बीघे धान की फसल जलकर राख
ड्रमंडगंज, मीरजापुर। हलिया थाना क्षेत्र के गड़बड़ा गोकुल गांव में सोमवार की सुबह धान की फसल की थेर्सरिंग के दौरान धान की फसल व पुआल में आग लगने से पांच बीघा धान की फसल जलकर राख हो गई किसान द्वारा शोर मचाने पर मौके पर पहुचे ग्रामीणों ने धान की फसल में लगी आग को बुझाने का अथक प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिल पाई आग बुझाने से बगल में रखा अन्य लोगों की धान बच गयी। पीड़ित किसान ने क्षतिपूर्ति के लिए क्षेत्रीय लेखपाल को अवगत करा दिया है।
आगजनी की घटना से लगभग एक लाख रुपए की क्षति हुई है!हलिया थाना क्षेत्र के गड़बड़ा गोकुल गांव निवासी किसान अनंन्तु गुप्ता द्वारा धान की फसल की कटाई के बाद खेत में सोमवार की सुबह थ्रेसरिंग कराया जा रहा था कि उसी दौरान अचानक धान की फसल में आग लग गई जिससे खेत में रखी पांच बीघा की धान की फसल जलकर राख हो गई जब तक खेत में मौजूद किसान द्वारा धान की फसल में लगी आग को बुझाया जाता तब तक फसल जलकर राख हो चुकी थी किसान द्वारा आगजनी घटना के संबंध में क्षेत्रीय लेखपाल को आगजनी से हुई नुकसान की क्षतिपूर्ति दिलाने के लिए अवगत करा दिया है किसान ने बताया कि आगजनी की घटना से लगभग एक लाख रुपये की क्षति हुई है बैंक से किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से कर्ज लेकर धान की फसल बोई गयी थी लेकिन आगजनी की घटना से फसल जलकर राख हो गयी है।
Nov 25 2024, 17:15