मेडिकल कालेज में आयोजित सेरेमनी का डीएम ने दीप प्रज्जवलित कर किया शुभारम्भ

मीरजापुर- जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने माँ विन्ध्यवासिनी स्वाशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में ह्वाइट कोर्ट सेरेमनी का दीप प्रज्जवलित कर शुभारम्भ किया। इस अवसर पर चतुर्थ सेमेस्टर में पहुंचने वाले अध्यनरत चिकित्सको को ह्वाइट कोट (यूनीफार्म) पहनाकर उन्हें सम्बोधित किया।

अपने सम्बोधन में जिलाधिकारी कहा इससे पहले तीन बैच आ चुके है आप सभी अपने सीनियर और अध्यापको से सीखेंगे तथा अस्पताल में जाकर सभी अभ्याय भी करें। उन्होंने कहा कि आप पास सोसइटी में देखते होंगे कि बचपन में हमे संस्कार दिया जाता है कि लोगो की मद्द करना एक बहुत ही पुण्य का काम होता है, वह चाहे किसी भी तरह का सहयोग अथवा मद्द हो। उन्होंने कहा कि सभी छात्र चिकित्सक के रूप में जब मरीज विशेषकर गरीब मरीजो का मद्द करेंगे तो वह और भी पुण्य का कार्य होता हैं। यहां पर डाक्टर का प्रोफेशन ही पुण्य कार्य मानते हुए चिकित्सक को ईश्वर का दूसरे रूप का दर्जा दिया गया हैं।

उन्होंने कहा कि चिकित्सक प्रोफेशन को जब इतना बड़ा सम्मान समाज के द्वारा दिया जाता है तो आप सब की भी लोगो के प्रति जिम्मेदारी बढ़ जाती हैं। उन्होंने कहा कि जब हमे कोई चीज मांगनी होती है तो हम ईश्वर के पास जाते है परन्तु जब किसी को शारीरिक व मानसिक किसी भी प्रकार का कष्ट होता है तो वह डाक्टर के पास आएगा और डाक्टर को उस कष्ट का निवारण करना होता है इस समय डाक्टरो को बहुत ही धैर्य पूर्वक लोगो के सामने पेश होकर उनके कष्ट का निवारण करना चाहिए। उन्होंने सभी अध्यनरत छात्रो को बधाई व शुभकामना देते हुए कहा कि अब चतुर्थ सेमेस्टर में अस्पतालों में जाकर भर्ती मरीजो का पूरे मनायोग के साथ कार्य करे, ताकि कोर्स पूरा होने के बाद जहां भी आप जाए और इस प्रोफेशन में लोगो की सेवा करते हुए सभी व आप जुड़े अध्यापको के प्रशंसा कर सकें। इस अवसर पर प्राचार्य मेडिकल कालेज संजीव कुमार सहित अन्य चिकित्सक उपस्थित रहें।

थ्रेसरिंग के दौरान फसल व पुआल में लगी आग से पांच बीघे धान की फसल जलकर राख

ड्रमंडगंज, मीरजापुर। हलिया थाना क्षेत्र के गड़बड़ा गोकुल गांव में सोमवार की सुबह धान की फसल की थेर्सरिंग के दौरान धान की फसल व पुआल में आग लगने से पांच बीघा धान की फसल जलकर राख हो गई किसान द्वारा शोर मचाने पर मौके पर पहुचे ग्रामीणों ने धान की फसल में लगी आग को बुझाने का अथक प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिल पाई आग बुझाने से बगल में रखा अन्य लोगों की धान बच गयी। पीड़ित किसान ने क्षतिपूर्ति के लिए क्षेत्रीय लेखपाल को अवगत करा दिया है।

आगजनी की घटना से लगभग एक लाख रुपए की क्षति हुई है!हलिया थाना क्षेत्र के गड़बड़ा गोकुल गांव निवासी किसान अनंन्तु गुप्ता द्वारा धान की फसल की कटाई के बाद खेत में सोमवार की सुबह थ्रेसरिंग कराया जा रहा था कि उसी दौरान अचानक धान की फसल में आग लग गई जिससे खेत में रखी पांच बीघा की धान की फसल जलकर राख हो गई जब तक खेत में मौजूद किसान द्वारा धान की फसल में लगी आग को बुझाया जाता तब तक फसल जलकर राख हो चुकी थी किसान द्वारा आगजनी घटना के संबंध में क्षेत्रीय लेखपाल को आगजनी से हुई नुकसान की क्षतिपूर्ति दिलाने के लिए अवगत करा दिया है किसान ने बताया कि आगजनी की घटना से लगभग एक लाख रुपये की क्षति हुई है बैंक से किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से कर्ज लेकर धान की फसल बोई गयी थी लेकिन आगजनी की घटना से फसल जलकर राख हो गयी है।

मिर्ज़ापुर: पति गया कमाने, पत्नी गहने-रुपए लेकर प्रेमी के साथ हुई फ़ुर्र, पति का हुआ बुरा हाल

 

मिर्ज़ापुर। जिस पत्नी के साथ जीवन बिताने की सोच जीवन के हसीन पलों का सपना संजोए हुए था, वह कुछ पलों में ही चकनाचूर करते हुए पत्नी पराएं के साथ फ़ुर्र हो ली है। पत्नी की बेवफाई भरे कदम से आहत पति ने पुलिस से फरियाद लगाई है. इलाकाई पुलिस ने फरियाद नहीं सुनी तो वह मुख्यालय पर अधिकारियों के चौखट पर दरख़्वास्त लिए भटकता-फिर रहा है. उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर जिले के पड़री थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले कौआ (बेलवन) गांव निवासी विजय प्रताप पुत्र बच्चन सिंह अपनी पत्नी विभा की तलाश में इन दिनों दर दर भटकते फिर रहे हैं. उनका आरोप है कि उनकी पत्नी विभा प्रयागराज जनपद थाना थरवई क्षेत्र के देवरिया गांव निवासी सोनू पुत्र गुलाब सिंह के साथ फरार हो गई है।

 पत्नी विभा अपने साथ नगदी-गहना सहित उनके तीन वर्ष के बेटे आर्दश को भी ले कर गई है. विजय प्रताप के मुताबिक उसकी शादी पूरे रिती रिवाज के साथ 2010 में हुई थी. शादी के बाद उसके दो बच्चे भी हुएं है . घर परिवार की जिम्मेदारियां बढ़ी तो वह पुणे कमाने चला गया जहां वह पुणे में प्राईवेट कार्य करता है. इस बीच उसकी बराबर पत्नी से बातचीत भी होती रही है. पत्नी, घर-परिवार की जरूरतों को पूरा करने के लिए वह मेहनत किए जा रहा था. इधर कुछ और ही गुल खिलाए जा रही थी, जिससे बेखबर विजय जबतक कुछ समझ पाता कि तब तक काफी देर हो चुकी थी।

 उसकी पत्नी विभा उसके सारे अरमानों को चकनाचूर करते हुए 9 अक्टूबर 2024 को दिन में 9 बजे 3 वर्षीय बेटे आदर्श को लेकर घर में रखा दस हजार रूपया, मोबाइल व डेढ़ लाख का गहना लेकर सोनू के साथ फरार हो गई है. जिसकी काफी खोजबीन की गई लेकिन कोई भी पता नहीं चला. इसी बीच तलाशते -तलाशते पता चला कि विभा सोनू के साथ शादी करके प्रयागराज में ही कही रह रही है. इधर विजय छोटे बेटे आदित्य को लेकर पत्नी-बेटे की तलाश में और सोनू पर कार्रवाई की मांग को लेकर भटकता फिर रहा है। आश्चर्य कि बात है मामूली-से विवादों में कार्रवाई करने में तत्पर रहने वाली पड़री थाना पुलिस ने इस मामले में प्रथम सूचना रिपोर्ट भी अंकित करना मुनासिब नहीं समझा है पत्नी-बच्चे की बरामदगी तो दूर की बात रही है।

*यूपीएसई-आईईएस में 32वा रैंक लाने वाले हर्षित यादव को नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने दी बधाई*

मिर्जापुर- आर्ट ऑफ लिविंग मीरजापुर के वरिष्ठ शिक्षक बालकृष्ण यादव के पुत्र हर्षित यादव ने UPSE-IES एग्जाम 2024 में अप्रत्याशित एवं अभूतपूर्व सफलता प्राप्त करते हुए पूरे देश में 32वॉ रैंक प्राप्त किया है।नपाध्यक्ष ने कहा है पूरे भारत में 32वां रैंक लाकर हर्षित ने अपने माता पिता परिवार के साथ जिले का भी नाम रोशन किया गया है।

खबर की सूचना मिलने पर आवास कॉलोनी स्थित उनके मकान पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।

*सड़क दुघर्टना में बाइक सवार युवक की है मौत, परिवार में मचा कोहराम*

मिर्जापुर- बीती रात्रि बहन के यहां से घर वापस आते समय मनऊर निवासी तेईस वर्षीय युवक सुरज कुमार पुत्र हीरालाल का सड़क दुघर्टना का शिकार हो गया जिसकी मौके पर ही मौत हो गयी है। बताया जा रहा है कि वह अपने बड़े जीजा डॉ प्रमोद कुमार के साथ बाइक से अपनी छोटी बहन के ससुराल सकलडीहा, चंदौली से वापस घर आ रहा था। तभी जमालपुर के पास बड़े वाले ट्रैक्टर ट्राली से पास लेने में टक्कर हो गया, जिससे पीछे बैठा सुरज कुमार सड़क पर गिर गया तथा ट्राली चढ़ने से मौके पर ही मौत हो गया।

बिहार निवासी मृतक के बड़े जीजा डाक्टर प्रमोद कुमार कि शेरवां, जमालपुर में खुद की क्लिनिक चलाते है को भी गंभीर चोट आई है, जिनका ट्रॉमा सेंटर वाराणसी में इलाज चल रहा है। जानकारी होने पर स्थानीय पुलिस रात को ही मौके पर पहुंच कर लाश को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई।

बता दें कि सूरज कुमार चार भाई-बहनों में सबसे छोटा था तथा पालिटेक्निक की पढ़ाई कर रहा था। इसके बड़े भाई सतीश कुमार व दोनों बहनों क्रमशः बीनु कुमारी तथा प्रिया कुमारी की शादी हो चुकी है। पिता हीरालाल डाक विभाग में ABPM पोस्ट पर कार्यरत हैं। घटना की जानकारी होने पर इसकी मां आशा देवी एवं दोनों बहनों का रो रोकर बुरा हाल है। सुबह ही घर की महिलाओं सहित परिवार-रिश्तेदार के बहुत सारे लोग पोस्टमार्टम हाउस मीरजापुर के लिए निकल गये।

23 नवम्बर को होने वाले मतगणना की सभी तैयारियां पूर्ण

मीरजापुर ।397-मझवां विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के उप निर्वाचन-2024 का मतगणना कार्य निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश के अनुसार दिनांक 23 नवम्बर 2024 दिन शनिवार को प्रात: 08 बजे से राजकीय पॉलीटेक्निक में बनाए गए मतगणना कक्ष में की जाएगी। मतगणना कार्य एवं विभिन्न प्रत्याशियों के द्वारा बनाए जाने वाले मतगणना एजेंट अन्य प्रक्रिया की जानकारी आज राजकीय पॉलीटेक्निक परिसर में विभिन्न राजनीतिक दलों/प्रत्याशियों के प्रतिनिधि/पदाधिकारी की बैठक कर सामान्य प्रेक्षक श्रवण कुमार जाटवथ व जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निरंजन के द्वारा विस्तृत रूप से दी गई। इस दौरान बताया गया कि मतगणना प्रक्रिया प्रात: 08 बजे से प्रारम्भ होकर समाप्ति तक चलेगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जनपद में शान्ति व्यवस्था को बनाए रखने हेतु धारा-163 लागू की गई है किसी के द्वारा किसी भी स्तर पर उल्लंघन करने व अनियमितता बरतने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। शान्तिपूर्ण व पारदर्शी ढंग से मतगणना कार्य सम्पन्न कराने के लिए कांउटिंग हाल के बाहर एवं मतगणना परिसर के आस पास भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात की जाएगी तथा पर्याप्त मात्रा में सी0सी0टी0वी0 कैमरा भी लगाए जाएंगे। मतगणना कक्ष में प्रत्येक टेबल पर र्प्रत्याशी एक-एक मतगणना एजेंट रख सकेंगे मतगणना परिसर पर पत्रकार बंधुओं के द्वारा समुचित कवरेज हेतु मीडिया सेंटर भी बनाया जाएगा।

पॉलीटेक्निक कालेज के बाहर के लोगो को काउंटिग की जानकारी के लिए पर्याप्त मात्रा में लाउडस्पीकर लगाए जाएगे प्रत्येक चक्र गणना समाप्ति के बाद उद्घोषणा कर अवगत कराया जाता रहेगा। किसी भी व्यक्ति को काउंटिंग हाल में बिना आई0डी0कार्ड/पास के प्रवेश की अनुमति नही होंगी। प्रत्याशी अपना मतगणना एजेंट बनाने हेतु आवेदन प्रत्येक दशा में उप जिला निर्वाचन अधिकारी को देकर मतगणना के एक दिन पूर्व तक बनवा सकता है किसी भी अपराधिक छवि वाले व्यक्ति को एजेंट बनाने की स्वीकृति नही दी जाएगी। मतगणना समाप्ति के बाद विजयी प्रत्याशी के द्वारा धारा-163 का ध्यान रखते हुए किसी भी प्रकार विजयी जुलूस नही निकाला जाएगा। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी देवेन्द्र प्रताप सिंह, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, उप जिला मजिस्ट्रेट सदर गुलाब चन्द्र, नगर मजिस्ट्रेट लाल बहादुर सिंह के अलावा भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधि ज्ञान प्रकाश दूबे व रवि शंकर पाण्डेय, समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधि चन्द्रमा प्रसाद, बहुजन समाज पार्टी के प्रतिनिधि गुड्डूराम चमार तथा निर्दलीय प्रत्याशी के अनिल कुमार बिन्द उपस्थित रहें।

आर्थिक रूप से कमजोर छात्राओं के प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु निःशुल्क पुस्तकालय का किया गया शुभारम्भ

मिर्ज़ापुर। पाल्क संस्था द्वारा राष्ट्रीय पुस्तकालय सप्ताह के अवसर पर आर्थिक रूप से कमजोर छात्राओं के प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु निःशुल्क किताबें बैठकर पढ़ने की व्यवस्था सब्जी मंडी गली, गणेशगंज में की गयी है जहाँ छात्राएं रजिस्ट्रेशन के पश्चात अपनी पढ़ाई कर सकती है, कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जी0डी0 बिन्नानी मैनेजमेंट की डायरेक्टर जिशान आमीर जी के द्वारा फीता काटकर शुभारम्भ किया गया साथ ही पुस्तकालय में हर संभव सहयोग की बात कही ।

 संस्था के बच्चों ने पुस्तक पर एक नाटक दिखाकर जीवन में किताबों के महत्व के बारे में बताया, संस्था की अध्यक्ष अर्चना खंडेलवाल ने बताया कि फ्री लाइब्रेरी में प्रतियोगी परीक्षा कि तैयारी से सम्बंधित किताबें व पानी बिजली की व्यवस्था उपलब्ध है तथा बहुत जल्द इंटरनेट की सुविधा भी शुरू हो जाएगी, जो छात्राएं रजिस्ट्रेशन कराना चाहे वह संस्था में संपर्क कर सकती है संस्था का प्रयास रहेगा कि मिर्ज़ापुर की उन बेटियों को जो पैसे के अभाव में महंगी किताबो न खरीद पाने की वजह से अपना कैरियर नहीं बना पाती है ऐसी बेटियों को आगे लाने के लिए संस्था पुरा सहयोग करेगी कि पैसे के अभाव में किसी को पढ़ाई में कोई समस्या ना आये कार्यक्रम में संस्था की संरक्षीका रत्ना रैदानी, नितेश केशरवानी, उमर , तुषार विश्वकर्मा, मंशा कुमारी, प्रवीण मौर्य, आर्य मोदनवाल काजल गुप्ता आदि उपस्थित रहे। विशेष सहयोग बैंकॉक से आयी मुक्ति रैदानी का रहा जिन्होंने निःशुल्क पुस्तकालय के लिए प्रोत्साहित किया।

जनपद के मझवां विधानसभा में शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ उप चुनाव



मीरजापुर । मझवां विधानसभा उप निर्वाचन-2024 जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निरंजन के मार्ग निर्देशन में निष्पक्ष, शान्तिपूर्ण व सकुशल सम्पन्न हुआ। मतदान समाप्ति तक पूरे विधानसभा क्षेत्र में कुल 50.41 प्रतिशत मतदान हुआ। जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निरंजन व पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन के अलावा उप जिला निर्वाचन अधिकारी देवेन्द्र प्रताप सिंह, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, मुख्य राजस्व अधिकारी सत्य प्रकाश सिंह, नगर मजिस्ट्रेट लाल बहादुर सिंह सहित सभी जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्रो में शान्तिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराने के दृष्टिगत भ्रमणशील रहकर पोलिंग सेंटरो का निरीक्षण किया।

जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निरंजन ने मझवां विधानसभा क्षेत्र में अपने भ्रमण के दौरान प्राथमिक विद्यालय पहाड़ी में स्थित बूथ संख्या-401, 402, 403, प्राथमिक विद्यालय जसोवर बूथ संख्या-404, 405, प्राथमिक विद्यालय बरकछा कला के बूथ संख्या-351, 352, 353, 354, ग्राम पंचायत बिकना के बूथ संख्या- 418, 419, प्राथमिक विद्यालय टाड़ पर स्थित बूथ संख्या-438, 439, ग्राम पंचायत अहमलपुर के बूथ संख्या-441, ग्राम पंचायत भवन भोड़सर के बूथ संख्या-437 तथा विकास खण्ड सिटी में स्थित बूथ संख्या-420, 421, 422, 423, पर भ्रमण कर निरीक्षण किया गया।

तत्पश्चात जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा शाहपुर चैसा प्राथमिक विद्यालय पर स्थित बूथ संख्या-395, 396, 397, प्राथमिक विद्यालय बरैनी के बूथ संख्या-94, 95, 96 तथा प्राथमिक विद्यालय जलालपुर मझवां के बूथ पर पहुंचकर निरीक्षण किया तथा मतदाताओं से वार्ता कर शान्तिपूर्ण मतदान प्रक्रिया के बारे में जानकारी प्राप्त की। प्राथमिक विद्यालय बरैनी पर 96 वर्ष की वयोवृद्ध महिला चन्द्रावती देवी जब अपने मताधिकार का प्रयोग कर बाहर निकली तो जिला निर्वाचन अधिकारी ने उनसे मिलकर वार्ता की। जिला निर्वाचन अधिकारी के भ्रमण के दौरान प्रेस प्रतिनिधियों से वार्ता के समय बताया कि पूरे विधानसभा में शान्तिपूर्ण ढंग से चुनाव सम्पन्न हो रहा है प्रत्येक जोन व सेक्टर में लगाए गए जोनल व सेक्टर अधिकारी भ्रमण कर शान्तिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराने के लिए पैनी नजर बनाए हुए हैं।

Mirzapur : मझवां विधानसभा क्षेत्र में उप चुनाव के लिए हो रहा मतदान, चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स का पहरा

मिर्जापुर। उत्तर प्रदेश के 9 विधानसभा सीटों पर उप चुनाव हो रहे उप चुनाव के मद्देनजर भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बुधवार को निर्धारित समय से मतदान प्रक्रिया शुरू की गई है। इस दौरान मिर्ज़ापुर के मझवां विधानसभा में प्रातः 9:00 बजे तक 10.55% मतदान हुआ। मझवां विधानसभा सीट पर हो रहे उप चुनाव को लेकर आज सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है।

262 मतदान केंद्रों 442 बूथों पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान कराया जा रहा है। इन बूथों पर 399633 मतदाता मताधिकार का प्रयोग आज करेंगे। मतदाताओं में 211305 पुरुष और 188309 महिला मतदाता शामिल हैं। इसके अलावा 19 थर्ड जेंडर मतदाता भी मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इन मतदाताओं में 6175 मतदाता लगभग 18-19 आयु वर्ष के हैं। सपा से डॉ ज्योति बिंद, बसपा दीपक तिवारी उर्फ दीपू तिवारी और भाजपा से पूर्व विधायक सुचिस्मिता मौर्य के साथ ही कुल 13 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।

सुरक्षा व्यवस्था को धता देखते हुए पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन द्वारा उप-निर्वाचन मझवां-397 के दृष्टिगत सकुशल एवं शान्तिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराने हेतु बूथों, मतदान केन्द्रों पर भ्रमण के दौरान श्रीगांधी विद्यालय इंटर कालेज कछवां व संस्कृति पाठशाला बरैनी का निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक निर्देश दिए गएं। इस दौरान सकुशल मतदान जारी रहा है।
पुलिस सो रही है दो घंटे में कार्रवाई न हुई तो देखिए मैं क्या करती हूं, मंत्री की इस चेतावनी पर मचा हड़कंप

मिर्ज़ापुर। उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था खासकर पुलिस की कार्यशैली को लेकर प्रदेश में यूं ही उंगलियां नहीं उठ रही हैं. हालात ऐसे हो गए हैं कि लोगों को थानों से निराश होकर लौटना पड़ रहा है. ऐसा ही एक ताजा मामला उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर जिले के विंध्याचल कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कुरकुठियां गांव का बताया जा रहा है ।

जहां सोमवार को देर रात गांव के दबंगो ने अपना दल एस के सेक्टर प्रभारी अजय पटेल को न केवल बुरी तरह से मारपीट कर मरणासन्न कर दिया बल्कि घर में घुसकर महिला से अभद्रता करते हुए उनकी बेटी को भी अगवा करने का असफल प्रयास किया है. आरोप है कि इस मामले की सूचना पुलिस को दिए जाने के बाद भी जहां कोई कार्रवाई आज तक नहीं हो पाई है वहीं घायल को मंडलीय अस्पताल में रात में भर्ती कराएं जाने के बाद बेहतर उपचार तो दूर किसी ने झांकना तक भी गंवारा नहीं समझा है।

पीड़ित परिवार की पुलिस द्वारा कोई सुनवाई न होने और अस्पताल में भी जस तस की स्थिति में बने होने की शिकायत और सम्पूर्ण घटनाक्रम की जानकारी जैसे ही केन्द्रीत राज्यमंत्री एवं सांसद अनुप्रिया पटेल को हुई वह पूरे लाव-लश्कर के साथ मंगलवार को मंडलीय अस्पताल में धमक पड़ी. इस दौरान उन्होंने मौके पर मौजूद क्षेत्राधिकारी सदर सहित अन्य पुलिस अधिकारियों को जमकर फटकार लगाते हुए पुलिस की लचर कार्यप्रणाली पर असंतोष जताते हुए सवाल किया कि चौबीस घंटे से ज्यादा समय बीत चुके हैं, दबंग बदमाश घर में घुसकर किसी को मारपीट कर हड्डी पसली तोड़ दे रहे हैं, बेटी को अगवा करने का दुस्साहस किया गया, लेकिन पुलिस अभी तक हाथ पर हाथ धरे बैठी हुई है। केन्द्रीय राज्यमंत्री ने सख़्त लहजे में चेतावनी देते हुए कहा कि यदि दो घंटे के अंदर कार्रवाई न हुई तो देखिए मैं क्या करती हूं।

उन्होंने स्पष्ट रुप से जिले की पुलिस की कार्यशैली को लेकर मुख्यमंत्री को अवगत कराने की बात कहते हुए मंडलीय अस्पताल के सीएमएस इत्यादि को भी जमकर फटकार लगाई है. मिजार्पुर की सांसद एवं केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने मिजार्पुर पुलिस को 2 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए कहा पार्टी के कार्यकर्ता उनके परिवार की पिटाई में नहीं हुई कार्यवाही तो मैं दिखाती हूं क्या करुंगी। कहा कार्यकर्ता के घर में घुसके शराबी बच्ची को घर में जबरन उठाकर ले जाने लगे तो पिता ने विरोध किया मार के सर फोड़ दिया हाथ पैर तोड़ दिए और पुलिस जानकारी होने के बाद भी खामोश बनी हुई है। सांसद ने कहा शर्मनाक बात की हमारी पुलिस सो रही है।

कहा हमारे उत्तर प्रदेश देश की सरकार जीरो टॉलरेंस पर काम करती है। बहू बेटी पर किसी भी तरीके का लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेंगे अब मर्यादित आचरण नहीं बर्दाश्त किया जाएगा। बोली 2 घंटे का समय दे रही हूं एक्शन नहीं हुआ, एफआईआर नहीं हुआ मामला मुख्यमंत्री के पास जाएगा।