सोनभद्र:विद्यालय की बालिकाओं के बीच जिविसेप्रा ने किया विधिक साक्षरता और जागरूकता शिविर
विकास कुमार अग्रहरी
सोनभद्र। जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सोनभद्र रवीन्द्र विक्रम सिंह के निर्देशन में 23 नवम्बर शनिवार को महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन विषय पर प्रकाश जीनियस पब्लिक इंग्लिश स्कूल राबर्ट्सगंज, सोनभद्र में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। सत्यारमण त्रिपाठी डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल, सोनभद्र की अगुवाई में आयोजित शिविर के दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य डा0 अंगेश मणि त्रिपाठी, श्रीमती तृप्ति मिश्रा एवं श्रीमती उषा द्विवेदी इत्यादि अध्यापिकायें तथा 70 छात्राएं उपस्थित रहीं।
शिविरार्थी बालिकाओं को दहेज प्रतिषेध कानून, घरेलू हिंसा अधिनियम, 2005, लैंगिक अपराधों से संरक्षण, कार्यस्थल पर यौन शोषण संबंधी अधिनियम, गर्भ का चिकित्सीय समापन अधिनियम 1971, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम, गिरफ्तारी से पूर्व गिरफ्तारी के समय एवं उसके बाद महिलाओं के अधिकार संबंधी प्रावधान व कानून, पूर्व गर्भाधान और प्रसवपूर्व निदान तकनीक अधिनियम, 1994 तथा विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम, 1987 अधिनियम की धारा 12 के अन्तर्गत महिलाओं को निःशुल्क विधिक सेवा प्राप्त करने के अधिकार के बारे में भी उन्हे जागरूक किया गया।
महिला हेल्पलाइन नं0 1090 एवं नालसा पोर्टल 15100 हेल्पलाइन नं0, “Sex Selection Decline in child sex ratio under PCPNDT Act”, (LGBTQIA) एवं विभिन्न साइबर अपराध के बारे में भी जागरूक किया गया। अपर जनपद न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सोनभद्र शैलेंद्र यादव ने यह जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ की कार्ययोजना वर्ष 2024-2025 के क्रियान्वयन के क्रम में यह आयोजन किया गया।
Nov 24 2024, 14:07