*सड़क दुघर्टना में बाइक सवार युवक की है मौत, परिवार में मचा कोहराम*
मिर्जापुर- बीती रात्रि बहन के यहां से घर वापस आते समय मनऊर निवासी तेईस वर्षीय युवक सुरज कुमार पुत्र हीरालाल का सड़क दुघर्टना का शिकार हो गया जिसकी मौके पर ही मौत हो गयी है। बताया जा रहा है कि वह अपने बड़े जीजा डॉ प्रमोद कुमार के साथ बाइक से अपनी छोटी बहन के ससुराल सकलडीहा, चंदौली से वापस घर आ रहा था। तभी जमालपुर के पास बड़े वाले ट्रैक्टर ट्राली से पास लेने में टक्कर हो गया, जिससे पीछे बैठा सुरज कुमार सड़क पर गिर गया तथा ट्राली चढ़ने से मौके पर ही मौत हो गया।
बिहार निवासी मृतक के बड़े जीजा डाक्टर प्रमोद कुमार कि शेरवां, जमालपुर में खुद की क्लिनिक चलाते है को भी गंभीर चोट आई है, जिनका ट्रॉमा सेंटर वाराणसी में इलाज चल रहा है। जानकारी होने पर स्थानीय पुलिस रात को ही मौके पर पहुंच कर लाश को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई।
बता दें कि सूरज कुमार चार भाई-बहनों में सबसे छोटा था तथा पालिटेक्निक की पढ़ाई कर रहा था। इसके बड़े भाई सतीश कुमार व दोनों बहनों क्रमशः बीनु कुमारी तथा प्रिया कुमारी की शादी हो चुकी है। पिता हीरालाल डाक विभाग में ABPM पोस्ट पर कार्यरत हैं। घटना की जानकारी होने पर इसकी मां आशा देवी एवं दोनों बहनों का रो रोकर बुरा हाल है। सुबह ही घर की महिलाओं सहित परिवार-रिश्तेदार के बहुत सारे लोग पोस्टमार्टम हाउस मीरजापुर के लिए निकल गये।
Nov 23 2024, 18:31