निर्वाचन आयोग के गाइडलाइन के अनुरूप अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए मतगणना कार्य का संपादन करें:जिला निर्वाचन पदाधिकारी


हजारीबाग विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना 23 नवम्बर को होगी।

मतगणना कर्मियों को मतगणना के दौरान निर्वाचन आयोग द्वारा प्राप्त दिशा निर्देशों का पालन करने के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय मौजूद रही। प्रशिक्षण सत्र में मतगणना कर्मियों को उनके दायित्वों से अवगत कराया गया एवं अन्य महत्वपूर्ण बातें बताई गई तथा मतगणना प्रक्रिया की निष्पक्षता और पारदर्शिता सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया। 

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने प्रशिक्षण ले रहे मतगणना कर्मियों को संबोधित किया। इस दौरान प्रशिक्षु आईएएस श्री लोकेश बारंगे,उप निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती मां देव प्रिया,जिला भू अर्जन पदाधिकारी श्री निर्भय कुमार मौजूद रहे।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि मतगणना के दौरान किसी भी अनियमितता को रोकना और सही तरीके से गिनती की प्रक्रिया का पालन करना है। उन्होने कहा कि मतगणना प्रक्रिया के दौरान सभी अधिकारियों को सतर्क रहना चाहिए और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना देनी चाहिए। 

उन्होंने मतगणना हॉल में प्रवेश और निकास की सख्त निगरानी की आवश्यकता पर बल दिया। इसके अलावा, उन्होंने यह भी कहा कि मतगणना प्रक्रिया के दौरान इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) और वीवीपैट की सही ढंग से जांच और सत्यापन किया जाना चाहिए।

उन्होंने सभी आवश्यक दस्तावेज/रिपोर्टस समय पर प्रस्तुत करने और मतगणना केंद्र में अनुशासन बनाए रखने का निर्देश दिया। उन्होंने मतगणना प्रक्रिया के सभी अवयवों की जानकारी साझा की और सभी अधिकारियों से आपसी सहयोग और समन्वय से कार्य करने को कहा। जिला निर्वाचन पादधिकारी ने कहा कि निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव प्रक्रिया सुनिश्चित करना हमारी प्राथमिकता है और इसमें माइक्रो आब्जर्वर की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है।

 उन्होने कहा कि यह प्रशिक्षण सत्र चुनाव प्रक्रिया की पारदर्शिता और विश्वसनीयता सुनिक्षित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा, ऐसे में सभी प्रशणार्थी अपनी शंकाओं को दूर करें, प्रशिक्षण का समुचित लाभ लें और मतगणना प्रकिया का सफलतापूर्वक संपादन करायें। मतगणना केंद्र में उनके कर्तव्यों और जिम्मेदारियों के बारे में जानकारी दी गई। 

जिसमें वोटों की गिनती, विवाद समाधान, और रिपोर्टिंग शामिल है। यह भी बताया गया कि कैसे इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन और वोटर वैरिफिएबल पेपर ऑडिट ट्रेल (VVPAT) के परिणामों का मिलान किया जाता है। उन्होंने मतगणना के दौरान अपनाई जाने वाली सावधानियों और प्रक्रियाओं को समझाया ताकि कोई भी अनियमितता की गुंजाइश न रहे।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने मतगणना दिवस को लेकर दण्डाधिकारी व पुलिस पदाधिकारीयों को दिया आवश्यक निर्देश


हज़ारीबाग : विधानसभा चुनाव के परिणाम कल आने है,इसे लेकर मतगणना स्थल (बाजार समिति) में सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। विधि व्यवस्था में कोई कोर कसर न रहे इस संबंध जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती नैंसी सहाय एवं पुलिस अधीक्षक श्री अरविंद कुमार सिंह द्वारा नगर भवन में मतगणना दिवस को लेकर दण्डाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों की ब्रीफिंग की गई। प्रतिनियुक्त सभी दण्डाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को निदेश दिया गया कि वे बिना वैध प्रवेश पत्र के तथा मोबाईल फोन, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट या किसी ज्वलनशील पदार्थ के साथ किसी भी परिस्थिति में किसी भी व्यक्ति को मतगणना हॉल के अन्दर प्रवेश नहीं करने देंगे। 


उन्होंने कहा कि सभी दण्डाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों का यह दायित्व होगा कि प्रतिनियुक्त स्थल पर भीड़-भाड़ न हो साथ ही पास (अधिकृत पास) वाले व्यक्ति ही सुगमतापूर्वक मतगणना केन्द्र में प्रवेश पा सकें।

 

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि विधानसभा निर्वाचन के मतगणना के मद्देनजर सभी पदाधिकारी एवं कर्मी की जिम्मेदारी है कि वे आपस में समन्वय के साथ एक टीम के रूप में काम करते हुए निष्पक्ष व शांतिपूर्ण माहौल में मतगणना सम्पन्न कराने हेतु विधि व्यवस्था बनाये रखे। साथ ही सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल एवं कर्मी ससमय प्रतिनियुक्त स्थल पर योगदान देंगे।

 सम्पूर्ण मतगणना अवधि में गोपनीयता भंग न हो इसको लेकर किसी भी परिस्थिति में ईवीएम डिस्प्ले का फोटो लेना या वीडियो रिकॉर्डिंग करना पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। 

 

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि परिसर में 

 चिकित्सा शिविर, चिकित्सा दल एवं एम्बुलेन्स तैनात रहेंगे। उन्होंने अग्निशाम पदाधिकारी को अग्निशाम वाहन, दस्तों की प्रतिनियुक्ति, सहायक आयुक्त उत्पाद को मतगणना के दिन दिनांक-23/11/2024 को शराब की सभी दुकानों को आदेश के अनुरूप बंद कराना सुनिश्चित करने का निदेश दिया।  

 पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मतगणना को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम रहेंगे। मतगणना के दिन सभी दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया गया है। किसी भी आपात स्थिति से निपटने एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु दंगा निरोधी दस्ता, वज्रवाहन, बॉडी प्रोटेक्टर, हेलमेट, लाठी, आसुगैस आदि सुरक्षा उपकरण के साथ क्यूआरटी की प्रतिनियुक्त रहेगी । मतगणना के दिन सभी थाना प्रभारी को अपने क्षेत्र में सघन पेट्रोलिंग करने एवं विधि-व्यवस्था सामान्य बनाये रखने को लेकर निर्देशित किया गया ।

हजारीबाग यूथ विंग ने शुरू किया कंबल वितरण अभियान, गरीबों को मिलेगी ठंड से राहत

रिपोर्टर पिंटू कुमार

हजारीबाग:- हजारीबाग यूथ विंग ने इस सर्दी में गरीब और वंचित परिवारों को ठंड से राहत पहुंचाने के लिए एक सराहनीय पहल की है। संस्था 1 दिसंबर 2024 से फरवरी 2025 तक हर रविवार को जिले के विभिन्न प्रखंडों और पंचायतों में 100-100 कंबल और मुरी का वितरण करेगी।

इस कार्यक्रम की खास बात यह है कि संस्था पूरे अभियान का खर्च स्वयं कर रही है। कोई भी बाहरी सहयोग या आर्थिक मदद नहीं ली जा रही है।संस्था के संरक्षक चंद्र प्रकाश जैन ने कहा कि यह पहल सिर्फ मदद करने तक सीमित नहीं है, बल्कि समाज में संवेदनशीलता और दायित्व की भावना को मजबूत करने का प्रयास है। 

अध्यक्ष करण जायसवाल ने कहा कि उनका लक्ष्य है कि इस पहल से सबसे जरूरतमंद लोगों तक मदद पहुंचे।

हजारीबाग यूथ विंग सभी क्षेत्रवासियों से अपील की इस पहल को सफल बनाने के लिए अपना नैतिक समर्थन दें और जरूरतमंद लोगों को इस अभियान के बारे में सूचित करें।

विधानसभा चुनाव के दोनों चरणों के मतदान संपन्न होने के उपरांत मतगणना स्थल की तैयारीयों का जायजा लेने उपायुक्त पहुंची बाजार समिति

हज़ारीबाग़ : विधानसभा चुनाव 2024 के अंतर्गत दोनों चरणों के चुनाव संपन्न हो चुके हैं। चुनाव समाप्ति के उपरांत मतगणना की तैयारीयों पर जिला प्रशासन जुट गया है। इसी क्रम में आज जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह श्रीमती नैंसी सहाय ने बाजार समिति मतगणना सह वज्रगृह स्थल का निरीक्षण किया। 

उन्होंने विधानसभा चुनाव को लेकर मतगणना की तैयारियों का जायजा लिया एवं विभिन्न बिंदुओं पर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने वज्रगृह में इवीएम के रख-रखाव की व्यवस्था, मतगणना कक्ष,पार्किंग सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने सीसीटीवी कैमरा, पंडाल, स्ट्रांग रूम, पार्किंग व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, शौचालय आदि की व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया।

मौके पर अपर समाहर्ता संतोष कुमार सिंह सहित अन्य संबंधित कर्मी मौजूद रहे।

हजारीबाग के बरकट्ठा में बस पलटने से 7 की मौत, डेढ़ दर्जन घायल*

हजारीबाग : हजारीबाग के बरकट्ठा (गोरहर) थाना क्षेत्र में भीषण सड़क हादसा, बस पलटने से 7 लोगों की मौत, डेढ़ दर्जन लोग घायल, पांच यात्री गंभीर. हादसे का शिकार हुई बस कोलकाता से पटना जा रही थी, जानकारी के अनुसार मौत की संख्या और बढ़ सकता है. सिक्स लेन सड़क मरम्मत को लेकर सड़क छिलकर काटकर छोड़ दिया था, जिसकी वजह से बस अनियंत्रित होकर पलट गयी.
बरकट्ठा: सड़क दुर्घटना में 3 की मौत, 20 घायल, राहत कार्य जारी

* रिपोर्टर पिंटू कुमार। बरकट्ठा के गोरहर थाना क्षेत्र में आज सुबह एक बस दुर्घटना में 3 लोगों की अब तक मौत होने की खबरें आ रही है, जबकि 20 लोग घायल हो गए। यह बस कोलकाता से बिहार की ओर जा रही थी, गोरहर थाना के पास हादसा हुआ। घटना में चार से पांच लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को बरकट्ठा स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। मृतकों की संख्या में बढ़ोतरी होने की आशंका जताई जा रही है। घटनास्थल पर बरही एसडीपीओ और गोरहर थाना प्रभारी पहुंच चुके हैं। पुलिस ने राहत और बचाव कार्य तेज कर दिया है और दुर्घटना के कारणों की जांच जारी है। स्थानीय प्रशासन ने स्थिति पर नजर बनाए रखी है। इस हादसे ने क्षेत्र के लोगों को झकझोर कर रख दिया है।
मांडू विधानसभा क्षेत्र में 64.97% मतदान हुआ।

विधानसभा निर्वाचन 2024 के तहत द्वितीय चरण का मतदान आज 20 नवंबर को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। 24 मांडू विधानसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण, स्वतंत्र, पारदर्शी एवं भयमुक्त वातावरण में मतदान संपन्न कराया गया। मतदान के समापन के उपरांत जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय ने बताया कि शाम 5:00 बजे तक प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार 64.97% मतदान हुए है। कई बूथों पर मतदाता कतारबद्ध थे जिन्हें मतदान कराया जा रहा है,अभी अद्यतन मतदान प्रतिशत का रिपोर्ट आना शेष हैं। 

पूरी निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न होने के बाद विस्तृत रिपोर्ट को ECI (भारत निर्वाचन आयोग) के वेबसाइट पर भी देखा जा सकता है। उन्होंने कहा कि संपूर्ण निर्वाचन की प्रक्रिया के दौरान किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय या विधि व्यवस्था से संबंधित घटना नहीं घटी है। सभी मतदान कर्मी देर शाम तक बाजार समिति, हजारीबाग के स्ट्रॉन्ग रूम में पोल्ड ईवीएम को सुरक्षित जमा कर देंगे।

बाजार समिति में बने के स्ट्रॉन्ग रूम का निरीक्षण करने पहुंची उपायुक्त

20 नवंबर को 24 मांडू विधानसभा में मतदान समापन की ओर है। समापन के उपरांत सभी मतदान कर्मी पोल्ड ईवीएम को बाजार समिति में बनाए गए स्ट्रॉन्ग रूम में जमा करेंगे। इस प्रक्रिया में कोई असुविधा न हो इसको लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय ने बाजार समिति, हजारीबाग का भ्रमण कर तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने ईवीएम जमा करने की प्रक्रिया में सभी आवश्यक सावधानियां बरतने का निर्देश दिया।

इस दौरान उप विकास आयुक्त,जिला भू अर्जन पदाधिकारी, उप निर्वाचन अधिकारी,जिला योजना पदाधिकारी व अन्य मौजूद रहे।

तरंग ग्रुप ने समाजसेवी विजय वर्मा और राजेश गुप्ता को “मैन ऑफ चेंज अवार्ड 2024” से किया सम्मानि


रिपोर्टर पिंटू कुमार 

तरंग ग्रुप ने अंतर्राष्ट्रीय पुरुष दिवस के अवसर पर हजारीबाग के दो समाजसेवियों विजय कुमार वर्मा और राजेश गुप्ता को मैन ऑफ चेंज अवार्ड 2024 से सम्मानित किया। यह सम्मान उनके समाज सुधार में दिए गए अनूठे योगदान के लिए दिया गया।

तरंग ग्रुप के निदेशक अमित कुमार गुप्ता ने बताया कि यह पहल उन पुरुषों को पहचान देने के उद्देश्य से की गई है, जो अदृश्य रूप से समाज में सकारात्मक बदलाव ला रहे हैं। उन्होंने कहा कि समाज के निर्माण में पुरुषों की भूमिका को भी समान रूप से महत्व m जाना चाहिए।

विजय वर्मा ने हजारीबाग की “लक्की लेडी” स्वर्गीय जूली को सहारा देकर उनकी मृत्यु उपरांत ब्रह्मभोज का आयोजन किया, जो समाज के लिए एक मिसाल है। वहीं, राजेश गुप्ता ने अपने भाइयों के साथ मिलकर बिना किसी सरकारी मदद के कुम्हारटोली स्थित सरकारी स्कूल का नवीनीकरण किया, जहां उन्होंने बचपन में शिक्षा प्राप्त की थी।

आचार संहिता के चलते यह सम्मान समारोह व्यक्तिगत रूप से आयोजित किया गया। दोनों सम्मानित व्यक्तियों ने इस अनोखी पहल के लिए तरंग ग्रुप की सराहना की। इस अवसर पर ग्रुप के सचिव अमित कुमार गुप्ता और कोषाध्यक्ष मनोज कुमार पूरी मौजूद थे।

समाज के लिए पुरुषों के योगदान को सम्मानित करने की यह पहल सराहनीय है।

मांडू विधानसभा क्षेत्र में 20 नवंबर को होगा मतदान, तैयारियों का निरीक्षण


रिपोर्टर पिंटू कुमार। 

मांडू विधानसभा क्षेत्र में 20 नवंबर को दूसरे चरण के तहत मतदान होगा। इसके लिए मतदान दलों को संत कोलंबस कॉलेज से मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती नैंसी सहाय ने रवानगी प्रक्रिया का निरीक्षण किया। इस दौरान ईवीएम, मतदान सामग्री, रूट मैप और अन्य व्यवस्थाओं की जांच की गई। मतदान दलों के सुगम प्रेषण के लिए सामग्री वितरण काउंटर, हेल्प डेस्क, और वाहन पार्किंग जैसी सुविधाओं का भी अवलोकन किया गया।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी कर्मियों को निर्देश दिया कि मतदान सामग्री का वितरण व्यवस्थित और समय पर किया जाए। मतदान केंद्रों पर निगरानी के लिए वेबकास्टिंग और सीसीटीवी की व्यवस्था की गई है।

इस अवसर पर उपायुक्त ने सेक्टर मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारियों को चुनाव के दौरान सावधानियों और आवश्यक निर्देशों की जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक श्री अरविंद कुमार सिंह भी मौजूद रहे।

जिला प्रशासन ने शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और भयमुक्त चुनाव संपन्न कराने की प्रतिबद्धता जताई। मतदाताओं से शत-प्रतिशत मतदान की अपील करते हुए श्रीमती सहाय ने कहा कि जिले में शांतिपूर्ण चुनाव कराने की स्वस्थ परंपरा रही है।

महागठबंधन के प्रत्याशियों ने झारखंड के विकास के लिए मांगा समर्थन।

रिपोर्टर पिंटू कुमार।

हजारीबाग:- सदर विधानसभा सीट से महागठबंधन के प्रत्याशी मुन्ना सिंह ने सोमवार को मांडू और रामगढ़ विधानसभा क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान चलाकर महागठबंधन के अन्य प्रत्याशियों जयप्रकाश भाई पटेल और ममता देवी के पक्ष में समर्थन मांगा। 

इस अवसर पर महागठबंधन के वरिष्ठ नेताओं ने जनता से अपील की कि वे महागठबंधन के समर्थन में मतदान करें और झारखंड के विकास को नई दिशा देने में योगदान दें।

मुन्ना सिंह ने जनसंपर्क के दौरान राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि झारखंड सरकार ने सभी वर्गों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए कई प्रभावी कदम उठाए हैं। इनमें मैया सम्मान योजना, बिजली बिल माफी योजना, सर्वजन पेंशन योजना, और 15 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज जैसी योजनाएं शामिल हैं। उन्होंने कहा कि ये योजनाएं गरीबों और जरूरतमंदों के लिए वरदान साबित हो रही हैं।

जनता से अपील करते हुए उन्होंने महागठबंधन को झारखंड के समावेशी विकास के लिए वोट देने की बात कही। इस दौरान झामुमो नेता सरफराज अहमद, गौतम कुशवाहा, दिलीप यादव, अयान रजा खान, अभिषेक राज समेत कई नेता उपस्थित थे। नेताओं ने जनता को भरोसा दिलाया कि महागठबंधन हमेशा जनता की आवाज को प्राथमिकता देगा।