आर्थिक रूप से कमजोर छात्राओं के प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु निःशुल्क पुस्तकालय का किया गया शुभारम्भ
मिर्ज़ापुर। पाल्क संस्था द्वारा राष्ट्रीय पुस्तकालय सप्ताह के अवसर पर आर्थिक रूप से कमजोर छात्राओं के प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु निःशुल्क किताबें बैठकर पढ़ने की व्यवस्था सब्जी मंडी गली, गणेशगंज में की गयी है जहाँ छात्राएं रजिस्ट्रेशन के पश्चात अपनी पढ़ाई कर सकती है, कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जी0डी0 बिन्नानी मैनेजमेंट की डायरेक्टर जिशान आमीर जी के द्वारा फीता काटकर शुभारम्भ किया गया साथ ही पुस्तकालय में हर संभव सहयोग की बात कही ।
संस्था के बच्चों ने पुस्तक पर एक नाटक दिखाकर जीवन में किताबों के महत्व के बारे में बताया, संस्था की अध्यक्ष अर्चना खंडेलवाल ने बताया कि फ्री लाइब्रेरी में प्रतियोगी परीक्षा कि तैयारी से सम्बंधित किताबें व पानी बिजली की व्यवस्था उपलब्ध है तथा बहुत जल्द इंटरनेट की सुविधा भी शुरू हो जाएगी, जो छात्राएं रजिस्ट्रेशन कराना चाहे वह संस्था में संपर्क कर सकती है संस्था का प्रयास रहेगा कि मिर्ज़ापुर की उन बेटियों को जो पैसे के अभाव में महंगी किताबो न खरीद पाने की वजह से अपना कैरियर नहीं बना पाती है ऐसी बेटियों को आगे लाने के लिए संस्था पुरा सहयोग करेगी कि पैसे के अभाव में किसी को पढ़ाई में कोई समस्या ना आये कार्यक्रम में संस्था की संरक्षीका रत्ना रैदानी, नितेश केशरवानी, उमर , तुषार विश्वकर्मा, मंशा कुमारी, प्रवीण मौर्य, आर्य मोदनवाल काजल गुप्ता आदि उपस्थित रहे। विशेष सहयोग बैंकॉक से आयी मुक्ति रैदानी का रहा जिन्होंने निःशुल्क पुस्तकालय के लिए प्रोत्साहित किया।
Nov 21 2024, 19:51