जनपद के मझवां विधानसभा में शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ उप चुनाव
मीरजापुर । मझवां विधानसभा उप निर्वाचन-2024 जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निरंजन के मार्ग निर्देशन में निष्पक्ष, शान्तिपूर्ण व सकुशल सम्पन्न हुआ। मतदान समाप्ति तक पूरे विधानसभा क्षेत्र में कुल 50.41 प्रतिशत मतदान हुआ। जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निरंजन व पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन के अलावा उप जिला निर्वाचन अधिकारी देवेन्द्र प्रताप सिंह, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, मुख्य राजस्व अधिकारी सत्य प्रकाश सिंह, नगर मजिस्ट्रेट लाल बहादुर सिंह सहित सभी जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्रो में शान्तिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराने के दृष्टिगत भ्रमणशील रहकर पोलिंग सेंटरो का निरीक्षण किया।
जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निरंजन ने मझवां विधानसभा क्षेत्र में अपने भ्रमण के दौरान प्राथमिक विद्यालय पहाड़ी में स्थित बूथ संख्या-401, 402, 403, प्राथमिक विद्यालय जसोवर बूथ संख्या-404, 405, प्राथमिक विद्यालय बरकछा कला के बूथ संख्या-351, 352, 353, 354, ग्राम पंचायत बिकना के बूथ संख्या- 418, 419, प्राथमिक विद्यालय टाड़ पर स्थित बूथ संख्या-438, 439, ग्राम पंचायत अहमलपुर के बूथ संख्या-441, ग्राम पंचायत भवन भोड़सर के बूथ संख्या-437 तथा विकास खण्ड सिटी में स्थित बूथ संख्या-420, 421, 422, 423, पर भ्रमण कर निरीक्षण किया गया।
तत्पश्चात जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा शाहपुर चैसा प्राथमिक विद्यालय पर स्थित बूथ संख्या-395, 396, 397, प्राथमिक विद्यालय बरैनी के बूथ संख्या-94, 95, 96 तथा प्राथमिक विद्यालय जलालपुर मझवां के बूथ पर पहुंचकर निरीक्षण किया तथा मतदाताओं से वार्ता कर शान्तिपूर्ण मतदान प्रक्रिया के बारे में जानकारी प्राप्त की। प्राथमिक विद्यालय बरैनी पर 96 वर्ष की वयोवृद्ध महिला चन्द्रावती देवी जब अपने मताधिकार का प्रयोग कर बाहर निकली तो जिला निर्वाचन अधिकारी ने उनसे मिलकर वार्ता की। जिला निर्वाचन अधिकारी के भ्रमण के दौरान प्रेस प्रतिनिधियों से वार्ता के समय बताया कि पूरे विधानसभा में शान्तिपूर्ण ढंग से चुनाव सम्पन्न हो रहा है प्रत्येक जोन व सेक्टर में लगाए गए जोनल व सेक्टर अधिकारी भ्रमण कर शान्तिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराने के लिए पैनी नजर बनाए हुए हैं।
Nov 21 2024, 16:19