सोनभद्र:डम डम गुफा स्थित शिव पार्वती मंदिर मार्ग हुआ खस्ताहाल दर्शनार्थी हुए बेहाल
सोनभद्र। ओबरा के गुप्तकाशी के नाम से विख्यात धर्म स्थलों में से एक है, सलाई बनवा डाला स्थित शिव पार्वती अमर गुफा जो डम डम गुफा के नाम से भी जाना जाता है, यहां बताते चले की डम डम गुफा स्थित भगवान भोलेनाथ का यह मंदिर आसपास के क्षेत्र के अलावा पूरे जनपद के शिव भक्तों का आस्था का मुख्य केंद्र बिंदु माना जाता है जहां दर्शनार्थी आए दिन सैकड़ो की संख्या में पूजा अर्चन व दर्शन हेतु आते हैं।
गौरतलब है कि जहां एक और श्रद्धालु डम डम गुफा स्थित शिव पार्वती मंदिर में पूजा अर्चन करके मंदिर की शोभा की सराहना करते हैं, तो वहीं दूसरी ओर मंदिर मार्ग में स्थित गडडो के कारण मंदिर पहुंचने में आने वाली कठिनाइयो के कारण शासन प्रशासन को कोसते भी हैं, यहां बताते चलें कि आप जैसे ही ओबरा डाला मुख्य मार्ग से रेलवे क्रॉसिंग पार करके शिव पार्वती अमर गुफा स्थित शिव मंदिर के लिए मुड़ेंगे तो मंदिर मार्ग आपका पत्थरों व गडडो के साथ स्वागत करेगा गडडो से बचेंगे तो पत्थरों में फसेंगे पत्थरों से बचेंगे तो गड्डो में फसेंगे यह स्थिति मंदिर पहुंचने तक जारी रहेगी ।
जिससे आए दिन लोग गिरकर चोटिल भी होते रहते हैं यहां गौरतलब है कि यह मार्ग केवल मंदिर के लिए ही नहीं बल्कि मंदिर के आसपास के गांव के राह वासियो के आने जाने का भी यह एक मार्ग है मंदिर मार्ग को देखकर यही प्रतीत होता है कि मार्ग में गड्ढे नहीं बल्कि गडडो में मार्ग है, यहां बताते चलें कि वर्तमान में उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिशा निर्देश पर उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा डम डम गुफा स्थित शिव मंदिर पर रैन बसेरा आदि का कार्य कराकर मंदिर को सुसज्जित करने का कार्य चल रहा है तो भक्तों का मंदिर के प्रति आकर्षण तो बड़ा है, लेकिन गड्डा पत्थर युक्त मार्ग होने के कारण भक्त श्रद्धालु श्री हर हर महादेव सेवा समिति के मंदिर के सचिव आदित्य प्रताप सिंह का कहना है कि आने जाने वाली दृष्टि कारण के अतिरिक्त मंदिर प्रांगण में इंटरलॉकिंग वह वृक्षारोपण करके मंदिर को बनाया जा सकता है जिसके लिए हमारी समिति श्री हर हर महादेव सेवा समिति व अल्ट्राटेक सीमेंट के पदाधिकारी से लगातार पत्राचार करती रहती है र्निर्माण की गुहार शासन प्रशासन से लगा रही है।
Nov 20 2024, 14:30