सोनभद्र:भ्रष्टाचार मुक्त हो प्रदेश के न्यायालय और तहसील-राकेश शरण मिश्र

विकास कुमार अग्रहरी

सोनभद्र। संयुक्त अधिवक्ता महासंघ उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष राकेश शरण मिश्र ने प्रदेश के न्यायालयो एवं तहसीलों में व्याप्त भ्रष्टाचार पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए न्यायालय की कार्य प्रणाली पर सवाल खड़ा किया है।इस संबंध में महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर प्रदेश के न्यायालयो और तहसीलो में व्याप्त भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी पर कड़ाई से रोक लगाने की मांग की है।

श्री मिश्र ने अपने पत्र में लिखा है कि ये बहुत ही दुखद और शर्मनाक स्थिति है कि न्याय का मंदिर कहा जाने वाला न्यायालय जहां अपने हक और अधिकार के लिए शोषित पीड़ित और परेशान आमजन अपना मुकदमा दाखिल करते हैं वहां मुकदमे को दाखिल करने से लेकर उसकी सुनवाई तक वादकारियो को अच्छा पैसा रिश्वत के रूप में देना पड़ता है। जिसके कारण बहुत से आर्थिक रूप से कमजोर और गरीब लोग न्याय पाने से वंचित हो जाते हैं क्योंकि उनके पास रिश्वत देने के लिए पैसा नही होता।

श्री मिश्र ने कहा है कि न्यायालयो में मुकदमों की संख्या बढ़ने का एक बहुत बड़ा कारण भ्रष्टाचार और रिश्वत खोरी है और यदि इस पर आप द्वारा किसी प्रकार रोक लगा दिया जाए तो वाद कारियो को अत्यधिक राहत मिल सकेगी। श्री मिश्र ने मांग किया है कि कम से कम न्यायालय और तहसील परिसर को भ्रष्टाचार मुक्त करने हेतु आवश्यक और कठोर कदम उठाने की कृपा करे जिससे आमजन का न्यायालय के प्रति सम्मान और विश्वास कायम हो सके। साथ ही श्री मिश्र ने यह भी मांग किया है कि प्रदेश के सभी न्यायालय में और तहसीलों में सी सी टी वी कैमरा युक्त करवाए जाएं जिससे न्यायालय और तहसील में किए जा रहे कार्यो की पारदर्शिता कायम हो सके।

सोनभद्र:डम डम गुफा स्थित शिव पार्वती मंदिर मार्ग हुआ खस्ताहाल दर्शनार्थी हुए बेहाल

विकास कुमार अग्रहरी

सोनभद्र। ओबरा के गुप्तकाशी के नाम से विख्यात धर्म स्थलों में से एक है, सलाई बनवा डाला स्थित शिव पार्वती अमर गुफा जो डम डम गुफा के नाम से भी जाना जाता है, यहां बताते चले की डम डम गुफा स्थित भगवान भोलेनाथ का यह मंदिर आसपास के क्षेत्र के अलावा पूरे जनपद के शिव भक्तों का आस्था का मुख्य केंद्र बिंदु माना जाता है जहां दर्शनार्थी आए दिन सैकड़ो की संख्या में पूजा अर्चन व दर्शन हेतु आते हैं।

गौरतलब है कि जहां एक और श्रद्धालु डम डम गुफा स्थित शिव पार्वती मंदिर में पूजा अर्चन करके मंदिर की शोभा की सराहना करते हैं, तो वहीं दूसरी ओर मंदिर मार्ग में स्थित गडडो के कारण मंदिर पहुंचने में आने वाली कठिनाइयो के कारण शासन प्रशासन को कोसते भी हैं, यहां बताते चलें कि आप जैसे ही ओबरा डाला मुख्य मार्ग से रेलवे क्रॉसिंग पार करके शिव पार्वती अमर गुफा स्थित शिव मंदिर के लिए मुड़ेंगे तो मंदिर मार्ग आपका पत्थरों व गडडो के साथ स्वागत करेगा गडडो से बचेंगे तो पत्थरों में फसेंगे पत्थरों से बचेंगे तो गड्डो में फसेंगे यह स्थिति मंदिर पहुंचने तक जारी रहेगी ।

जिससे आए दिन लोग गिरकर चोटिल भी होते रहते हैं यहां गौरतलब है कि यह मार्ग केवल मंदिर के लिए ही नहीं बल्कि मंदिर के आसपास के गांव के राह वासियो के आने जाने का भी यह एक मार्ग है मंदिर मार्ग को देखकर यही प्रतीत होता है कि मार्ग में गड्ढे नहीं बल्कि गडडो में मार्ग है, यहां बताते चलें कि वर्तमान में उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिशा निर्देश पर उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा डम डम गुफा स्थित शिव मंदिर पर रैन बसेरा आदि का कार्य कराकर मंदिर को सुसज्जित करने का कार्य चल रहा है तो भक्तों का मंदिर के प्रति आकर्षण तो बड़ा है, लेकिन गड्डा पत्थर युक्त मार्ग होने के कारण भक्त श्रद्धालु श्री हर हर महादेव सेवा समिति के मंदिर के सचिव आदित्य प्रताप सिंह का कहना है कि आने जाने वाली दृष्टि कारण के अतिरिक्त मंदिर प्रांगण में इंटरलॉकिंग वह वृक्षारोपण करके मंदिर को बनाया जा सकता है जिसके लिए हमारी समिति श्री हर हर महादेव सेवा समिति व अल्ट्राटेक सीमेंट के पदाधिकारी से लगातार पत्राचार करती रहती है र्निर्माण की गुहार शासन प्रशासन से लगा रही है।

सोनभद्र:अपना दल एस ने ओबरा में संगठन को मजबूत करने पर दिया जोर: आनंद पटेल

विकास कुमार अग्रहरी

सोनभद्र।नवसृजित विकास खंड कोन के अंतर्गत अपना दल (एस) की रॉबर्ट्सगंज विधानसभा की मासिक बैठक खेतकटवा में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष आनंद पटेल दयालु ने की।बैठक में पार्टी को मजबूत बनाने के लिए नए सिरे से समीक्षा की गई। प्रदेश उपाध्यक्ष युवा मंच ने पार्टी कार्यकतार्ओं को संगठन को मजबूत बनाने के लिए प्रेरित किया। बैठक में पार्टी के विभिन्न जोनों के लिए नए पदाधिकारी नियुक्त किए गए।

कांग्रेस जिला महासचिव संतोष कनौजिया ने कहा कि विधानसभा का सही गठन करना जरूरी है और सभी जोनों से बराबर संख्या में पदाधिकारी बनाए जाने चाहिए। उन्होंने पार्टी कार्यकतार्ओं को प्रशिक्षित करने पर भी जोर दिया। ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं को रखा और मुख्य अतिथि ने अधिकारियों से उनकी समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया। श्री दयालु ने कहा कि संगठन में हर व्यक्ति बराबर है और सभी कार्यकर्ता अनुप्रिया पटेल के लिए बहुत ही प्रिय हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकतार्ओं को संगठन को मजबूत बनाने के लिए कड़ी मेहनत करनी चाहिए।

विशिष्ट अतिथि शिबू शेख ने कहा कि सभी को मिलकर संगठन को मजबूत बनाना चाहिए। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि जो लोग संगठन में निष्ठा पूर्वक कार्य करना चाहते हैं उन्हें जिम्मेदारी दी जाएगी।पूर्व जिला मीडिया सचिव ने कहा कि वह पार्टी की विचारधारा को घर-घर पहुंचाएंगे। बैठक का संचालन कांग्रेस जिला सचिव संतोष कनौजिया ने किया।

विशिष्ट अतिथि पूर्व जिला मीडिया सचिव ने कहा कि जो मुझे जिम्मेदारी दी गई है उसे मैं पूरा करूंगा और पार्टी की विचारधारा घर-घर फैलाते हुए ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने का प्रयास करूँगा। बैठक का संचालन का. जिला सचिव संतोष कनौजिया ने किया। इस मौके पर मुख्य रूप से अपना दल एस वरिष्ठ नेता नंदू पटेल, स्थानीय निवासी सत्यनारायण पटेल, बैजनाथ पटेल , संगम पटेल, जनाब जलालुद्दीन , गिरधारी पटेल , राम नरेश विश्वकर्मा, सुरेंद्र कुशवाहा के अलावा सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।

सोनभद्र:विराट रुद्र महायज्ञ में श्रद्धालुओं ने की यज्ञ मंडप की परिक्रमा

विकास कुमार अग्रहरी

सोनभद्र। रामगढ़ कसारी स्थित भिखारी बाबा आश्रम परिसर में चल रहे नौ दिवसीय विराट रुद्र महायज्ञ में सोमवार को श्रद्धालुओं ने यज्ञ मंडप की परिक्रमा की। इस दौरान हर हर महादेव के जयकारे से समूचा यज्ञ स्थल गुंजायमान हो गया। प्रतिदिन चलने वाले भंडारे में श्रद्धालुओ ने प्रसाद ग्रहण किया।

कार्यक्रम के आयोजक/ संयोजक भिक्षुक भिखारी जंगली दास दीनबंधु रमाशंकर गिरी जी महाराज ने बताया कि भिखारी बाबा आश्रम परिसर में नौ दिवसीय विराट रुद्र महायज्ञ कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। विराट रुद्र महायज्ञ के दूसरे दिन सोमवार को श्रद्धालुओं ने यज्ञ मंडप की परिक्रमा की। यज्ञाचार्य राधेकृष्ण तिवारी, आचार्य योगेश तिवारी व रेवती रमण तिवारी के जरिए यजमान रामा तिवारी, भिखारी भोले सेवा ट्रस्ट की उपाध्यक्ष चिंता मौर्या, परमानन्द मौर्य, कलावती चौबे, विमला देवी को वैदिक मंत्रोच्चार से पूजन-अर्चन करवा कर दूसरे दिन का विराट रुद्र महायज्ञ कार्यक्रम आरती के साथ संपन्न कराया गया। प्रतिदिन चलने वाले भंडारा में श्रद्धालुओ ने प्रसाद ग्रहण किया।

इस मौके पर कालो देवी, संगीता देवी, शिल्पा देवी, कृष्णावती, शुभराम महाराज,अभय कुमार, मुन्ना बाबा, हरिनंद बाबा, राजेंद्र महाराज, बलिराम दास बाबा, बग्गड़ बाबा, रमाकांत बाबा,भिखारी भोले सेवा ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष अजय कुमार सिंह, मनोज केशरी, हीरा आदि लोग मौजूद रहे।

किसानों ने खाद की कालाबाजारी, बिजली और जैसी समस्याओं को लेकर एडीएम को सौंपा ज्ञापन

विकास कुमार अग्रहरी

सोनभद्र।सोमवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी व उत्तर प्रदेश किसान सभा के प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंच कर मौके पर मौजूद एडीएम (नमामि गंगे) को राष्ट्रपति व राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन को सौंपा।

जहां उक्त संगठन के नेताओं का कहना रहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार के शासनकाल में जहां जनता अनेकानेक समस्याओं से जूझ रही है वहीं देश के लिए अन्नदाता कहे जाने वाले किसानों की समस्याओं को भी इस सरकार द्वारा नजर-अंदाज किया जा रहा है, यह कितनी विडम्बना की बात है कि इस खेती के सीजन में जब किसान सबसे महत्वपूर्ण फसल रबी की फसल की बोआई कर रहे हैं और उन्हें डीएपी सहित अन्य खादों की अतिआवश्यकता है, डबल इंजन वाली सरकार उन्हें खाद तक उपलब्ध नहीं करा पा रही है।

दिन दिन भर किसान खेतों का काम छोड़कर सहकारी समितियों के बाहर लाइन में खड़े रहते हैं , मौके पर बैक डोर से खाद गायब हो जाता है जिसके चलते झड़प भी होती है, पुलिस बल का प्रयोग कर किसानों पर लाठियां भी बरसाई जाती है और किसानों को निजी खाद व्यापारी के यहां जानें पर मजबुर किया जाता है जो भारी दाम वसूल कर किसानों को कंगाल बना रहे हैं । इस समय धान की बिक्री में भी किसानों को लुटवाया जा रहा है। इस वर्ष पहले सूखा और फिर बाढ़ से धान की पैदावार औसत से कम हुई है और उसका लागत मूल्य काफी अधिक आया है। सरकारी तौर पर खरीदें जाने वाले धान को आढ़तिए ( बिचौलिए) किसानों से कम मूल्य पर खरीद कर सरकारी खरीद केंद्र को देकर कर पूरा लाभ कमा रहे हैं।

किसानों की आमदनी को दोगुना करने की दावा करने वाली सरकार की शोषणवादी नीतियों के चलते किसानों को भारी घाटा हो रहा है। इसके साथ ही समूचे प्रदेश में इस समय बड़े पैमाने पर वायरल, डेंगू, और चिकनगुनिया जैसी बीमारियां फैली हुई है, इसका मुख्य कारण स्वच्छता अभियान को मुंह चिढ़ाती जगह जगह फैलीं व ढ़ेर लगाई गंदगियों और कीटनाशक दवाओं का छिड़काव न होना भी है । प्रदेश में स्वास्थ्य महकमा भी फेल है, तत्काल घटित झांसी मेडिकल कॉलेज की घटना से पूरा देश मर्माहत है । ऐसे कई सवाल हैं जिससे लोगों में अफरातफरी का माहौल बना हुआ है। दिए गए ज्ञापन में कहा गया कि डीएपी खाद की कालाबाजारी पर रोक लगाई जाए और इसे सहकारी समितियों पर किसानों के लिए पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराया जाए। क्रय-विक्रय सहकारी समितियों पर हो रहे भ्रष्टाचार व दलाली प्रथा को रोका जाए और किसानों को हर तरह की सहुलियत प्रदान करते हुए उन्हें धान का उचित मूल्य व पर्याप्त मात्रा खाद/बीज उपलब्ध कराया जाए। मच्छर जनित रोगों से मुक्ति के लिए सभी शहरों और गांवों में कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कराया जाए और युद्ध स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाया जाए। मनरेगा योजना में मजदूरों की मजदूरी 600 रुपए प्रतिदिन किया जाए और उन्हें दो सौ दिन के काम की गारंटी सुनिश्चित किया जाए।

नेताओं ने कहा कि सर्वाधिक बिजली उत्पादन और पर्याप्त प्राकृतिक पानी स्रोत वाले जनपद सोनभद्र के अधिकांश इलाकों में खेती प्रकृति पर निर्भर है। जबकि सिंचाई के लिए भिन्न भिन्न क्षेत्रों में चेकडैम , बंधें और पहले से स्थापित कई सोन, व कनहर जैसी बड़ी सिंचाई परियोजनाएं भी हैं उनका विस्तारीकरण कराया जाए और कटौती मुक्त पर्याप्त बिजली आपूर्ति किया जाए जिससे जनपद का कृषि उत्पादन में भी पहचान हो और यहां के आदिवासी व किसान खेती से आत्मनिर्भर बन सकें। जनपद के गिट्टी /बालू खनन क्षेत्रों में चल रहे अवैध तरीके से नदी की धारा को रोककर तथा जलीय जीव जंतुओं को भारी क्षति पहुंचाते हुए चल रहे जेसीबी पोकलेन जैसी मशीनों को तत्काल रोक लगा कर खनन ठेकेदारों पर कार्रवाई किया जाए और खनन में मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराया जाए। सोनभद्र में वन विभाग द्वारा आदिवासियों, जनजातियों पर लगातार किए जा रहे शोषण उत्पीड़न पर रोक लगाई जाए और यहां वनाधिकार कानून का मुस्तैदी से पालन कराया जाए । इस मौके पर प्रमुख रूप से भाकपा के जिला सचिव कामरेड आर के शर्मा, किसान सभा के जिला संयोजक कामरेड रामरक्षा, शिवमंगल प्रसाद, बसावन गुप्ता, देव कुमार विश्वकर्मा, विरेन्द्र सिंह गोंड, जोगेंद्र सिंह, राजेन्द्र प्रसाद व नागेन्द्र प्रसाद आदि मौजूद रहे।

सोनभद्र:पूर्वांचल पत्रकार एकता समिति की हुई बैठक, जीतेंद्र गुप्ता बने जिलाध्यक्ष

विकास कुमार अग्रहरी

सोनभद्र।आज पूर्वांचल पत्रकार एकता समिति की बैठक का आयोजन किया गया, जहां सर्व सम्मति से कलमकार जीतेंद्र गुप्ता को जिलाध्यक्ष चुन लिया गया, उपस्थित कलमकारों ने नवागत जिलाध्यक्ष को बधाई और शुभकामनाएं दी। माला पहनाकर नवागत जिलाध्यक्ष का स्वागत किया गया, इस दौरान कलमकारों के ऊपर हो रहे हमलों, कार्यवाही पर चर्चा की गई। बैठक में पत्रकारिता एवं पत्रकार कल्याण व सामाजिक सरोकारों के लिए प्रतिबद्ध, जिला समिति के पत्रकारों को एकजुट करने, पत्रकार हितों को संरक्षित करने व पत्रकारों के बीच समन्वय स्थापित करने पर जोर दिया गया।

बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष विनोद कुमार अग्रवाल द्वारा जीतेंद्र गुप्ता को मनोनयन पत्र देकर जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया। जिलाध्यक्ष का पद संभालते हुए जीतेंद्र गुप्ता ने कहा कि कमेटी का गठन जल्द कर लिया जाएगा, बैठक में विनोद कुमार अग्रवाल, आशीष श्रीवास्तव, महामंत्री विष्णु गुप्ता, मस्त राम मिश्रा, राकेश सोनी, विधु शेखर मिश्रा, अनूप श्रीवास्तव, राकेश सिंह, मनोज वर्मा, अनुज जायसवाल, कृपा शंकर पांडेय, कामेश्वर विश्वकर्मा, भरत कुमार, विशाल टंडन मौजूद रहे।

महाविद्यालय स्तरीय प्रतियोगिताओं का हुआ शानदार आयोजन

सोनभद्र।ओबरा में राखी राय ने देश भक्ति गीत में प्रथम, अर्पित देव पांडेय ने निबंध,भाषण, कविता लेखन में प्रथम तथा आनंद कुमार ने एक पात्रीय नाटक प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा, सोनभद्र में "भारत रत्न, लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल एवं राष्ट्रीय एकता" विषय पर महाविद्यालय स्तरीय प्रतियोगिताओं का शानदार आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए मुख्य अतिथि एवं महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर प्रमोद कुमार जी ने बताया कि सरदार पटेल जी का योगदान अविस्मरणीय है, उन्होंने न सिर्फ देश के स्वतंत्रता आंदोलन में अपना योगदान दिया बल्कि आजादी के बाद देसी रियासतों को भारत में विलय कर भारतीय संघ के निर्माण में भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम के उप - समन्वयक डॉ. संतोष कुमार सैनी सरदार पटेल जी के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए बताया कि देश को एकता के सूत्र में पिरोकर सशक्त भारत का निर्माण करने में सरदार पटेल जी के योगदान को कभी भी बुलाया नहीं जा सकता। सह- समन्वयक श्री उपेंद्र कुमार ने बताया कि सरदार पटेल एकता एवं त्याग की प्रतिमूर्ति थे। हमें उनके जीवन से प्रेरणा ग्रहण करनी चाहिए। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ.संतोष कुमार सैनी ने किया।

आज आयोजित हुई पांच प्रतियोगिताओं के निर्णायक मंडल में डॉ. विकास कुमार, राजेश प्रसाद, डॉ. आलोक यादव, डॉ.विभा पांडेय, डॉ.वैशाली शुक्ला, डॉ. विजय प्रताप यादव, डॉ. महीप कुमार एवं डॉ. सचिन कुमार ने सभी प्रतियोगिताओं को बहुत ही व्यवस्थित तरीके से कुशलता पूर्वक संपन्न कराया। निबंध प्रतियोगिता में अर्पित देव पांडेय प्रथम , अनुराधा कौशिक द्वितीय व राखी राय तृतीय स्थान पर रही।

भाषण प्रतियोगिता में अर्पित देव पांडेय एवं तराना परवीन संयुक्त रूप से प्रथम , आकाश यादव द्वितीय, शिवानी भास्कर एवं अर्चना कुमारी संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रही।

देश भक्ति गीत गायन में राखी राय प्रथम, अंकिता सिंह द्वितीय वह आनंद कुमार तृतीय स्थान पर रहे। कविता लेखन में अर्पित देव पांडे प्रथम, आलोक कुमार प्रजापति द्वितीय तथा अनामिका साहनी तृतीय स्थान पर रहीं।एक पात्रीय नाटक प्रतियोगिता में आनंद कुमार प्रथम, अनुराधा कौशिक द्वितीय वह मोनिका गुप्ता तृतीय स्थान पर रहीं।उक्त अवसर पर कार्यालय अधीक्षक श्री राजेश्वर रंजन, धर्मेंद्र कुमार, महेश पांडेय, के साथ-साथ प्रिया पाण्डेय, प्रिंस शर्मा, रघुराज, अमन, देवेंद्र, साधना, अर्चना सोनी इत्यादि छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

सोनभद्र: निजी स्कूल में शौचालय में मिला कैमरा, छात्राओं और अभिभावकों में रोष

विकास कुमार अग्रहरी

सोनभद्र।जिले के रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के एक निजी स्कूल में लड़कियों के बाथरूम से कैमरा पकड़ा गया है। इसकी जानकारी होने पर भड़की छात्राओं और अभिभावकों ने जमकर हंगामा किया। स्कूल के बगल में रहने वाले एक नाबालिग किशोर ने बाथरूम में कैमरा लगाया था और वाईफाई के जरिए अपने मोबाइल से कनेक्ट किया था। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर छानबीन में जुट गई है।

रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में स्थित विद्यालय में 12वीं तक की पढ़ाई होती है। इसमें छात्राओं की संख्या अधिक है। शनिवार को छात्राएं स्कूल के शौचालय की ओर गईं तो उन्हें दीवार पर छोटा कैमरा लगा दिखा।

शनिवार को छात्राएं स्कूल के शौचालय की ओर गईं तो वहां उन्हें दीवार पर छोटा कैमरा लगा दिखा। शौचालय की दीवार पड़ोस में ही रहने वाले एक किशोर के घर से लगी है। छात्राओं का आरोप है कि उस लड़के ने ही शौचालय में दीवार में स्पाई कैमरा लगा दिया। जब उन्होंने हंगामा करना शुरू किया तो कैमरा हटवा दिया गया। इसकी सूचना प्रधानाचार्य और पुलिस को दी गई।

छात्राओं का आरोप है कि किशोर ने स्पाई कैमरे के माध्यम से उनके वीडियो और फोटो लिए हैं। पुलिस के पहुंचने पर उसने डिलीट कर दिया। वहीं रॉबर्ट्सगंज कोतवाल सत्येंद्र राय ने पर पहुंचकर आरोपी को हिरासत में ले लिया।

सोनभद्र:ओबरा शिक्षा समिति के नए पदाधिकारी निर्वाचित

विकास कुमार अग्रहरी

सोनभद्र।ओबरा शिक्षा समिति , ओबरा सोनभद्र के प्रबंध समिति का चुनाव सकुशल सम्पन्न हुआ । जिसमें अध्यक्ष, प्रबंधक और कोषाध्यक्ष के पद पर निर्वाचन हुआ जबकि शेष पद हेतु निर्विरोध पदाधिकारी चुने गए ।

ज्ञात हो कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ओबरा शिक्षा समिति का चुनाव विद्यालय परिसर में जिला विद्यालय निरीक्षक के निर्देश पर सकुशल समिति का चुनाव हुआ । अध्यक्ष पद हेतु अवधेश कुमार सिंह, प्रबंधक पद हेतु राकेश मिश्र और कोषाध्यक्ष हेतु कृष्णा नन्द वर्मा विजय घोषित हुए । जबकि शेष पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ ।

पर्यवेक्षक के रूप में राजकीय इंटर कालेज दुध्दी के प्रधानाचार्य अजय कुमार सिंह और चुनाव अधिकारी धीरेन्द्र प्रताप सिंह प्रधानाचार्य गुरुनानक इंटर कालेज चोपन सोनभद्र के निर्देशन में चुनाव सम्पन्न हुआ । अध्यक्ष पद हेतु अवधेश कुमार सिंह 93 मत पाए उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी राजकुमार सिंह को 88 वोट से हराया । प्रबंधक पद हेतु राकेश मिश्र 94 मत पाए उन्होंने उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी कृष्ण गोपाल पाठक को 90 मत से हराया और कोषाध्यक्ष पद पर कृष्णा नन्द वर्मा 90 मत पाए । उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी प्रेम शंकर वर्मा 84 मत से हराकर निवार्चित घोषित हुए ।

इस अवसर पर पुलिस प्रशासन समेत सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहे । समिति के आजीवन और साधारण सदस्यों में से कुल 102 वोट पड़े । निर्वाचित सदस्यों में उपाध्यक्ष पद पर संतोष कुमार सिंह, उपप्रबंधक पद पर जगदीश प्रसाद पाण्डेय और कार्यकारिणी सदस्य में अशोक राय, उत्तम मिश्रा , शैलेश कुमार पाण्डेय, राजेश तिवारी, अजय कुमार चतुवेर्दी , ज्ञान शंकर शुक्ला, सुरेश नारायण सिंह निर्विरोध रूप से चुने गए ।

सोनभद्र में धड़ल्ले से चल रहा है अवैध बालू खनन प्रशासन गहरी निद्रा में

विकास कुमार अग्रहरी

सोनभद्र। जिले में स्थित जुगैल थाना क्षेत्र अंतर्गत अगोरी ग्राम सभा के अगोरी खंड के खनन पट्टा धारक द्वारा खनन क्षेत्र की सीमाएं बढ़कर सेंचुरी एरिया में धड़ल्ले से अवैध खनन किया जा रहा है। लीज एरिया छोड़कर दर्जनों जेसीबी व नाव चला कर व नदी की धारा मोड़कर लगभग पूरी रात और पूरे दिन सेंचुरी एरिया में धड़ल्ले से अवैध खनन किया जा रहा है। जिस पर सोनभद्र प्रशासन ने आंख कान बंद कर रखें हैं।

रात और दिन दोनों ही समयों पर जारी है धड़ल्ले से जारी है अवैध खनन

जानकारों की माने तो खनन नियमावली के अनुसार रात में खनन नहीं किया जाना चाहिए किंतु सरकार की आंख में धूल झोंक कर लगातार रात दिन अत्यधिक पैसा कमाने की होड़ में रात और दिन खनन किया जा रहा है जिससे जल के अंदर रहने वाले जीव व बाहर रहने वाले वन जीव के जीवन पर हर समय संकट मंडराया रह रहा है बावजूद इसके अघोरी में धड़ल्ले से जारी है अवैध खनन

नदी की धारा मोड़ कर व बीच धारा में खनन नियमावली के विपरीत धड़ल्ले से जारी है अवैध खनन

अगोरी में खनन करने वाली कंपनियों द्वारा अपने खनन स्थान पर खनन इंचार्ज भी नियुक्त किए गए हैं बावजूद इसके या तो खनन इंचार्ज की रजामंदी से अथवा बगैर जानकारी इन स्थानों पर नदी की धारा मोड़कर तथा बीच धारा में नाव लगाकर अथवा सीधे पोकलेन मशीनों को नदी में उतार कर अवैध खनन किया जा रहा है। जबकि खनन नियमावली के अनुसार बीच धारा अथवा नदी की धारा मोड़कर खनन नहीं किया जा सकता है।

बिना परमिट व ओवरलोड बालू का परिवहन करा कर करोड़ों की की जा रही है राजस्व चोरी

अगोरी व अन्य साइडों पर धड़ल्ले से बिना परमिट व ओवरलोड बालू का परिवहन कराया जा रहा है जिससे राज्य सरकार को इन व्यवसाययों द्वारा करोड़ों का चूना लगाया जा रहा है माननीय मुख्यमंत्री द्वारा इन साइडों की ई-टेंडरिंग कराकर राजस्व बढ़ाने की नीयत से जिससे क्षेत्र का विकास हो सके रेत खनन की अनुमति दी गई किंतु मामला यहां उल्टा है क्योंकि खनन कतार्ओं द्वारा खनिज विभाग के कुछ अधिकारियों द्वारा सहयोग प्राप्त कर धड़ल्ले से अवैध खनन बिना परमिट व ओवरलोड परिवहन किया जा रहा है जिससे राजस्व की भारी क्षति सरकार को मिल रही हैं जबकि उसकी तुलना में खनन बड़े पैमाने पर किया जा रहा है जबकि इसके पहले खनिज विभाग द्वारा इन साइडों पर आरसी काटकर जुमार्ना भी लगाया गया किंतु अब तक कोई सुधार नहीं हुआ है । समाचार लगाने का उद्देश्य अवैध खनन को तत्काल प्रभाव से रोक कर राजस्व चोरी एवं क्षेत्र विकास जैसे गंभीर मुद्दों पर ध्यान आकर्षित करना है तथा दोषियों को कठोर दंड देकर राजस्व छती को बचाना अति आवश्यक है।