सोनभद्र:अपना दल एस ने ओबरा में संगठन को मजबूत करने पर दिया जोर: आनंद पटेल
विकास कुमार अग्रहरी
सोनभद्र।नवसृजित विकास खंड कोन के अंतर्गत अपना दल (एस) की रॉबर्ट्सगंज विधानसभा की मासिक बैठक खेतकटवा में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष आनंद पटेल दयालु ने की।बैठक में पार्टी को मजबूत बनाने के लिए नए सिरे से समीक्षा की गई। प्रदेश उपाध्यक्ष युवा मंच ने पार्टी कार्यकतार्ओं को संगठन को मजबूत बनाने के लिए प्रेरित किया। बैठक में पार्टी के विभिन्न जोनों के लिए नए पदाधिकारी नियुक्त किए गए।
कांग्रेस जिला महासचिव संतोष कनौजिया ने कहा कि विधानसभा का सही गठन करना जरूरी है और सभी जोनों से बराबर संख्या में पदाधिकारी बनाए जाने चाहिए। उन्होंने पार्टी कार्यकतार्ओं को प्रशिक्षित करने पर भी जोर दिया। ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं को रखा और मुख्य अतिथि ने अधिकारियों से उनकी समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया। श्री दयालु ने कहा कि संगठन में हर व्यक्ति बराबर है और सभी कार्यकर्ता अनुप्रिया पटेल के लिए बहुत ही प्रिय हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकतार्ओं को संगठन को मजबूत बनाने के लिए कड़ी मेहनत करनी चाहिए।
विशिष्ट अतिथि शिबू शेख ने कहा कि सभी को मिलकर संगठन को मजबूत बनाना चाहिए। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि जो लोग संगठन में निष्ठा पूर्वक कार्य करना चाहते हैं उन्हें जिम्मेदारी दी जाएगी।पूर्व जिला मीडिया सचिव ने कहा कि वह पार्टी की विचारधारा को घर-घर पहुंचाएंगे। बैठक का संचालन कांग्रेस जिला सचिव संतोष कनौजिया ने किया।
विशिष्ट अतिथि पूर्व जिला मीडिया सचिव ने कहा कि जो मुझे जिम्मेदारी दी गई है उसे मैं पूरा करूंगा और पार्टी की विचारधारा घर-घर फैलाते हुए ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने का प्रयास करूँगा। बैठक का संचालन का. जिला सचिव संतोष कनौजिया ने किया। इस मौके पर मुख्य रूप से अपना दल एस वरिष्ठ नेता नंदू पटेल, स्थानीय निवासी सत्यनारायण पटेल, बैजनाथ पटेल , संगम पटेल, जनाब जलालुद्दीन , गिरधारी पटेल , राम नरेश विश्वकर्मा, सुरेंद्र कुशवाहा के अलावा सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।
Nov 20 2024, 14:28