मिर्ज़ापुर: असम राज्यपाल के आगमन पर उमड़ा जनसमूह, स्वागत देख हुए अभिभूत
मिर्ज़ापुर। असम राज्य के राज्यपाल सोमवार को उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर में थे। इस दौरान उन्होंने लोगों से रुबरु होते हुए कहां कि गांव की सोंधी माटी की महक से बढ़कर कुछ भी नहीं है। व्यक्ति को अपनी माटी और जड़ को नहीं भूलना चाहिए। राज्यपाल असम का इन शब्दों के पीछे तात्पर्य यह था कि व्यक्ति को चाहे जितनी भी उंचाई क्यों न मिल जाएं उसे अपनों को नहीं भूलना चाहिए।
राज्यपाल असम राज्य लक्ष्मण आचार्य सोमवार को एक तिलोकत्सव कार्यक्रम में भाग लेने के लिए मिर्ज़ापुर के चुनार क्षेत्र में पधारे हुए थे। वह मिर्ज़ापुर जिले के चुनार विधानसभा क्षेत्र के मगरहां गांव में भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं चुनार विधानसभा क्षेत्र के लगातार पांच बार विधायक रहे ओमप्रकाश सिंह के पौत्र एवं चुनार विधायक अनुराग सिंह के बेटे के तिलकोत्सव कार्यक्रम में भाग लेने आए हुए थें। इस दौरान असम राज्य के राज्यपाल की सुरक्षा के दृष्टिगत एक प्लाटून पीएसी, क्षेत्राधिकारी सहित आस-पास के थानों की पुलिस फोर्स को तैनात किया गया था।
राज्यपाल असम राज्य लक्ष्मण आचार्य के आगमन पर सर्व प्रथम उन्हें गार्ड आॅफ आॅनर की सलामी दी गई। इस दौरान अपनों के बीच देख जहां वह अभिभूत दिखाई दिए वह सहज और सरल व्यक्तित्व को देख ग्रामीणों में भी उनसे मिलने की होड़-सी लगीं रहीं हैं। इस दौरान महामहिम राज्यपाल असम राज्य लक्ष्मण आचार्य ने कहा कि इस चुनार उनकी कर्मभूमि है जिसे वह भूल नहीं सकते, उन्होंने लोगों से मिलते हुए कहा अपनी माटी से सभी को लगाव होना चाहिए।
इस दौरान उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री संजीव गौड़, पूर्व उर्जा राज्यमंत्री एवं विधायक मड़िहान रमाशंकर सिंह पटेल, एमएलसी श्याम नारायण सिंह उर्फ विनीत सिंह, विधायक रिंकी कोल, पूर्व मंत्री कैलाश चौरसिया, विधायक अवधेश सिंह, पूर्व विधायक राजेन्द्र सिंह, भाजपा क्षेत्रिय अध्यक्ष काशी प्रांत दिलीप सिंह पटेल, नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर केशरी, शैलेन्द्र अग्रहरि, मनीष सिंह, संजय तिवारी, वरिष्ठ पत्रकार वीरेंद्र दुबे, संजय सत्संगी, अमरेन्द्र सिंह, शांतनु चतुवेर्दी, आकाश पटेल इत्यादि सहित हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे।
Nov 19 2024, 18:05