साइबर अपराधों से बचने के सम्बन्ध में किया जागरूक

गोण्डा। पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल के निर्देशन में जनपदीय साइबर सेल टीम द्वारा जगदम्बा शरण सिंह इंस्टीट्यूट बेलसर गोण्डा के छात्र/छात्राओं व उपस्थित समस्त स्टाफ को साइबर क्राइम से बचाव के लिए बरती जाने वाली सावधानियों से अवगत कराते हुए ओ.टी.पी. किसी व्यक्ति को साझा न करने, अनजान, वीडियो कॉल रिसीव न करने, लॉटरी / ईनाम के कॉल, मैसेज के फ्राड होने की सम्भावना होने, अनजान व्यक्ति को यूपीआई पिन न बताने, किसी अनजान व्यक्ति के कहने पर स्क्रीन शेयरिंग एप (जैसे एनी डेस्क, क्वीक सपोर्ट, टीमव्यूवर, स्क्रीन मिरर आदि) अपने फोन में कभी भी इंस्टाल न करें।

सोशल नेटवर्किग साइट पर होने वाले फ्राड की जानकारी दी तथा साइबर अपराध से तत्काल सुरक्षा व शिकायत दर्ज के लिए साइबर हेल्प लाइन नम्बर 1930 के बारे में जानकारी दी गयी साथ ही साइबर फ्रॉड होने पर आॅनलाइन शिकायत दर्ज करने हेतु गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रदान की गयी वेबसाइट की भी जानकारी दी गयी । थाने पर आये जनसामान्य को तत्काल शिकायत दर्ज कराने की प्रक्रिया एवं जनपद में स्थित साइबर सेल पुलिस व थाना स्तर पर बनी साइबर हेल्प डेस्क पर तुरन्त सम्पर्क कर शिकायत दर्ज कराने की जानकारी दी गयी ।

समस्त प्रकार के साइबर अपराध व उनसे बचाव के तरीकों से अवगत कराया गया व बताया गया कि किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म का सुरक्षित व सावधानी पूर्वक उपयोग करें व किसी के बहकावें में न आकर अपनी फोटो व गोपनीय जानकारी कभी अनजान व्यक्ति से साझा न करें तथा किसी भी तरीके के साइबर अपराध होने पर तत्काल नजदीकी थाने के साइबर हेल्प डेस्क / महिला हेल्प डेस्क पर शिकायत दर्ज करायें ।

चौपाल लगाकर बालिकाओं व महिलाओं की समस्याओं का किया जा रहा निस्तारण

गोण्डा। पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत व अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी राधेश्याम राय के पर्यवेक्षण में जनपद के समस्त थाना क्षेत्र के अन्तर्गत थानों पर गठित एण्टीरोमियो टीम व बीट पुलिस अधिकारियों द्वारा गांवो व स्कूलों में भ्रमण कर प्राथमिकता के आधार पर महिला/बालिकाओं को जागरूक करने के साथ ही महिला सम्बन्धित समस्याओं के निस्तारण कराने के सम्बन्ध में ग्राम चौपाल का आयोजन किया जा रहा है ।

रैली निकालकर नारी सुरक्षा, नारी सम्मान एवं नारी स्वावलंबन आदि अधिकारो के प्रति महिलाओं/बालिकाओं को जागरूक किया जा रहा है। अब महिलाओं/बालिकाओं को अपनी समस्या व शिकायत लेकर पुलिस चौकी व अन्य पुलिस कार्यालय बार-बार नहीं आना पडेगा अपितु शक्ति दीदी नियमित अन्तराल पर ग्राम चौपाल के माध्यम से विभिन्न गांवो में उपस्थित होकर महिलाओं/बालिकाओं को जागरूक करने के साथ ही उनसे संवाद कर उनकी शिकायतों का गुण दोष के आधार पर निराकरण कराया जाएगा।

जनपद के समस्त थानों की महिला बीट अधिकारीगण (शक्ति दीदी) द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में भ्रमण कर महिलाओं/बालिकाओं को नारी सुरक्षा, नारी सम्मान एवं नारी स्वावलंबन के प्रति जागरूक किया गया। शक्ति दीदी टीम द्वारा गांवों/कस्बों में भ्रमण कर बच्चों/महिलाओं/बालिकाओं को मिशन शक्ति अभियान 5.0 के बारे में पम्पलेट बॉंटकर व जनजागरूक करते हुए आत्मरक्षा के बारे में बताया गया तथा हेल्पलाइन नम्बरों 1090,181,112,1076, 1098,108, 102,1930 आदि के बारे में अवगत कराया गया एवं उनकी शिकायतों को सुनकर निस्तारित किया गया।

ट्रक ने स्कूटी सवार महिला को रौंदा, मौत

नवाबगंज(गोण्डा)।मंगलवार सुबह नौ बजे नये सरयू पुल पर तेज रफ़्तार में आती ट्रक यूपी42 T 9995 ने स्कूटी सवार सविता सिंह पत्नी पंकज कुमार सिंह निवासिनी ग्राम खेमराजपुर पोस्ट शंकरपुर थाना छावनी जनपद बस्ती कार्यरत कस्तूरबा गांधी विद्यालय कटरा उम्र करीब 45वर्ष को ठोकर मार दिया, जिससे उक्त महिला की मौक़े पर मृत्यु हो गई।

शव को श्रीराम अस्पताल अयोध्या पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है। मौक़े से ट्रक को कब्जाकर पुलिस ने ड्राइवर को गिरफ़्तार कर लिया है l

डीएम ने धान खरीद की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को दिये आवश्यक निर्देश

गोण्डा। जिलाधिकारीनेहा शर्मा की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभागार में धान खरीद की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में डीएम ने जनपद जनपद के समस्त धान खरीद केंद्रों के सचिव को सख्त निर्देश दिए हैं कि किसी भी खरीद केंद्रों से किसानों को वापस न किया जाए। उन्होंने कहा है कि धान खरीद से संबंधित सभी धान खरीद केंद्रों पर सभी व्यवस्थाएं तैयार होनी चाहिए।

बैठक में उन्होंने कहा है कि धान खरीद का अधिक से अधिक पंजीकरण कराया जाए तथा समय से सत्यापन करते हुए किसानों से अधिक से अधिक धान खरीद किया जाय। किसानों से धान खरीद के संबंध में पूरी जानकारी करते रहें। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी धान खरीद केंद्रों के सचिवों को निर्देश दिए हैं कि धान खरीद के उपरांत किसानों का भुगतान 48 घंटे में करना सुनिश्चित करें, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न की जाय। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि जनपद के सभी धान खरीद केंद्रों पर धान विक्रय करने के लिए आने वाले किसानों के लिए बैठने की व्यवस्था, पानी की व्यवस्था, शौचालय की व्यवस्था सहित सभी अन्य व्यवस्थाएं तत्काल तैयार कराना सुनिश्चित करें।

इस अवसर पर जिला खाद्य विपणन अधिकारी प्रज्ञा मिश्रा, एआर कोऑपरेटिव अशोक कुमार मौर्य, पीसीएफ, एफसीआई, पीसीआई, मण्डी सचिव तथा जनपद के सभी धान खरीद केंद्रों के सचिव एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

गोशालाओं की जांच के लिये सभी डीएम को दिए आदेश

गोण्डा। विगत दिनों में गौशाला कर्मियों द्वारा रात में गोवंशों को गोशाला से बाहर छोड़ दिए जाने की शिकायत पर मंडलायुक्त देवीपाटन मंडल शशि भूषण लाल सुशील ने जनपद गोंडा बलरामपुर बहराइच एवं श्रावस्ती के जिलाधिकारियों को नोडल अधिकारियों के माध्यम से गोपनीय जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। दरअसल आयुक्त के संज्ञान में आया है कि कई गौशाला कर्मियों द्वारा रात के समय में गोवंशो को विचरण हेतु गौशाला के बाहर छोड़ दिया जाता है ताकि उन्हें चारा भूसा ना देना पड़े साथ ही साथ कुछ ग्राम वासियों द्वारा भी अपने गोवंशों को सुबह शाम दूध निकाल कर विचरण के लिए छोड़ दिया जाता है जिससे गोवंश ग्राम व खेतों में विचरण करते हुए पाए जाते हैं। इस प्रकरण की गोपनीय जांच कराया जाना आवश्यक है। इसी को लेकर आयुक्त ने सभी जिलाधिकारियों को जांच करने के निर्देश दिए हैं।

18 बिंदुओं पर आख्या उपलब्ध कराएंगे नोडल अधिकारी

आयुक्त द्वारा नोडल अधिकारी के माध्यम से बिंदुवार जांच आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। आयुक्त द्वारा प्रत्येक नोडल अधिकारी को 18 बिन्दुओं पर गोशालावार जांच आख्या तीन दिन के अन्दर अपर निदेशक पशुपालन के माध्यम से उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।

जांच के कुछ बिंदु इस प्रकार हैं -

गोवंशों हेतु स्वच्छ पेयजल उपलब्धता की स्थिति।

वर्षा से बचाव हेतु की गई व्यवस्था की स्थिति।

मृतक हुए गोवंशों के उचित निस्तारण की स्थिति।

सुरक्षा व्यवस्था हेतु रात्रि में चौकीदार की व्यवस्था की स्थिति।

नियमित स्वास्थ्य परीक्षण आदि की स्थिति।

गोशाला परिसर की साफ सफाई की स्थिति।

चूनी चोकर भूसा आदि के क्रय किए जाने की स्थिति।

मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर चल रही योजनाओं के रैंकिंग की डीएम ने की समीक्षा बैठक

गोण्डा। सोमवार को जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने सीएम डैशबोर्ड के माध्यम से जिले में चल रही योजनाओं के रैंकिंग की कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा की। उन्होंने प्रोजेक्टर के माध्यम से विभागवार योजनाओं की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने एनआरएलएम विभाग, जल निगम विभाग, फैमिली आईडी, पंचायत विभाग, विद्युत विभाग, पर्यटन विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग, माध्यमिक शिक्षा विभाग, पशुपालन विभाग, समाज कल्याण विभाग, प्रोवेशन विभाग, पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, सिंचाई विभाग आदि विभागों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने विभागी अधिकारियों से सीएम डैशबोर्ड पर प्रदर्शित हो रहे एनआरएलएम विभाग की खराब प्रगति पर बीएमएम कटरा बाजार, वजीरगंज तथा बभनजोत की सैलरी रोकने के निर्देश डीसी एनआरएलएम जेएन राव को दिये हैं। जल जीवन मिशन विभाग की समीक्षा के दौरान खराब प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित क्षेत्र के जेई एवं कार्यदायी संस्था को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये हैं। फैमिली आईडी की समीक्षा के दौरान खराब प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए तीन दिवस में प्रगति में सुधार लाने के निर्देश दिये हैं। अन्यथा संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। निर्माण कार्य की समीक्षा के दौरान खराब प्रगति पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रोजेक्टर मैनेजर अयोध्या सेतु निगम की सैलरी रोकने के निर्देश दिये हैं।

समीक्षा के दौरान सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सभी लोग अपने-अपने विभागों की सीएम डैशबोर्ड से संबंधित कार्यों/ योजनाओं की बराबर समीक्षा करते रहें, ताकि सीएम डैशबोर्ड पर विभाग की रैंकिंग खराब न होने पाए, इस पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है।

उन्होंने सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों से कहा है कि निरंतर सीएम डैशबोर्ड की निगरानी करते रहें और अपने विभागों की योजनाओं के क्रियान्वयन पर विशेष ध्यान दें, निर्धारित समय अवधि में निस्तारण करें। कहा कि संबंधित विभाग सीएम डैशबोर्ड को गंभीरता से लें।

जिलाधिकारी ने कहा कि सभी विभाग छोटी से छोटी कमी पर ध्यान देते हुए अपनी रैंकिंग में सुधार लाएं।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन, जिला विकास अधिकारी सुशील कुमार श्रीवास्तव, डीपीआरओ, जिला प्रोवेशन अधिकारी, समाज कल्याण अधिकारी, जिला पिछड़ा वर्ग अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, सहायक पर्यटन अधिकारी वन्दना पाण्डेय, एक्सईएएन विद्युत राधेश्याम भाष्कर, नेडा विभाग, सिंचाई विभाग सभी संबंधित विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

गुरूनानक चौक पर आम राहगीरों मे हेलमेट वितरण कर किया जागरूक

गोण्डा। आज 18 नवम्बर को ''यातायात माह'' नवम्बर-2024 के दृष्टिगत सदर विधायक प्रतीक भूषण सिंह व अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत द्वारा यातायात बूथ गुरूनानक चौक पर आम राहगीरों मे हेलमेट वितरण कर वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने व यातायात नियमो का पालन करने हेतु जागरूक किया गया ।

हेलमेट पहनने से मस्तिष्क/सिर में गंभीर चोट आने से बचा जा सकता है । वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने व यातायात नियमो का पालन करके सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकती है । हेलमेट वितरण के दौरान आम जनमानस व वाहन चालको को संबोधित करते हुए यातायात नियमों के पालन करने/कराने का संदेश दिया गया ।

01. दो पहिया वाहन चालक एवम् पीछे बैठी सवारी द्वारा हेलमेट का प्रयोग करना अनिवार्य है।

02. नाबालिग बच्चो का वाहन चलाना वर्जित है।

03. वाहन चलाते समय मोबाइल फोन/इयरफोन का प्रयोग न करे।

04. चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का अवश्य प्रयोग करे।05. गाडियों में निर्धारित क्षमता से अधिक सवारियाँ बैठाना नियम विरूद्ध है।

06. निर्धारित गति सीमा से अधिक गति से वाहन चलाना दण्डनीय अपराध है।

07. दायें या बायें मुड़ते समय हमेशा इंडिकेटर का प्रयोग करे।08. वाहन चलाते समय सड़क पर स्टंट न करे।

09. वाहनों को निर्धारित स्थान पर ही पार्क करे।

10. वाहनों पर आगे व पीछे दोनो साइड निर्धारित रिफ्लेक्टर टेप लगाकर चले।

11. एम्बुलेंस एवं फायर वाहनों जैसे आपातकालीन वाहनों को जाने हेतु रास्ता पहले प्रदान करे।

12. नशे /मादक द्रव्यों का सेवन कर वाहन न चलाये।

13.सड़क पर दुर्घटना होने पर घायल व्यक्तियों की मदद करे तथा 112 को सूचित करे।

इस दौरान प्रभारी निरीक्षक को0नगर मनोज कुमार पाठक, यातायात प्रभारी जगदम्बा गुप्ता व अन्य अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।

प्रदेश की तकदीर व तस्वीर बदलने को राजनीति में सक्रिय हो युवा : रामभजन चौबे

गोण्डा । समाजवादी पार्टी के विधानसभा तरबगंज के कार्यकतार्ओं की सोमवार को पूर्वाह्न बेलसर स्थित सपा जनसंपर्क कार्यालय में मासिक बैठक पूर्व जिलाध्यक्ष आनंद स्वरूप यादव उर्फ पप्पू यादव के मुख्य आतिथत्व व पूर्व विधान सभा प्रत्याशी रामभजन चौबे की अध्यक्षता में संपंन हुई।

पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व जिला पंचायत सदस्य मनोज चौबे के संचालन में आयोजित बैठक में सपा के कार्यक्रमों में कार्यकतार्ओं के भागीदारी की समीक्षा एवं मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम में सक्रियता पर विचार किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व प्रत्याशी रामभजन चौबे ने कहा कि चुनाव आयोग के आदेश से प्रत्येक विधान सभा क्षेत्रों में मतदाता सूची में पुनरीक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। सपा कार्यकतार्ओं को इस अभियान में सक्रिय भागीदारी कर अधिक से अधिक युवाओं को मतदाता बनवाने और उन्हें सपा से जोड़ने का अभियान चलाना चाहिए।

युवाओं के राजनीति में हिस्सा लेने से प्रदेश की तकदीर और तस्वीर बदलेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा शासन में गांव के गरीब मजदूर व किसान बढ़ती महंगाई व अराजकता से परेशान है। किसान खाद बीज के लिए दर दर भटक रहे हैं। पूर्व अध्यक्ष पप्पू यादव ने कहा कि युवाओं के राजनीति में सक्रिय होने से सपा संगठन मजबूत होगा और आगामी चुनाव में सपा लोकप्रियता से प्रदेश में पुन: सत्ता में काबिज हो सकेगी। बैठक में देवमणि तिवारी व प्रदेश सचिव केशवराम मौर्या ने भी विचार व्यक्त किए।

परिवार परामर्श केन्द्र में 03 जोड़े एक साथ रहने को हुआ राजी

गोण्डा। जनपद गोण्डा के रिजर्व पुलिस लाइन में आयोजित परिवार परामर्श केन्द्र में पुलिस अधीक्षक गोंडा विनीत जायसवाल के निर्देशन में परामर्शदाताओं द्वारा बिछुडे जोड़ो की समस्याओं को सुनकर उनका निराकरण किया गया तथा 03 जोड़े को समझा बुझाकर सुखी जीवन जीने हेतु राजी कर लिया गया।

परिवार परामर्श केन्द्र में उपस्थिति सदस्यगण-

शशि भारती, यशोदा नन्दन तिवारी, महिला थाना प्रभारी प्रतिभा सिंह, म०आ० शाहिना बानो व म०आ० ज्योति राजभर आदि उपस्थित रही।

*महिला बीट अधिकारियों ने चौपाल लगाकर सुनी महिलाओं की समस्याएं, कल्याणकारी योजनाओं की भी दी जानकारी*

गोण्डा- पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत व अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी राधेश्याम राय के पर्यवेक्षण में जनपद के समस्त थाना क्षेत्र के अन्तर्गत थानों पर गठित एण्टीरोमियो टीम व बीट पुलिस अधिकारियों द्वारा गांवो व स्कूलों में भ्रमण कर प्राथमिकता के आधार पर महिला/बालिकाओं को जागरूक करने के साथ ही महिला सम्बन्धित समस्याओं के निस्तारण कराने के सम्बन्ध में ग्राम चौपाल का आयोजन किया जा रहा है तथा रैली निकालकर नारी सुरक्षा, नारी सम्मान एवं नारी स्वावलंबन आदि अधिकारो के प्रति महिलाओं/बालिकाओं को जागरूक किया जा रहा है।

अब महिलाओं/बालिकाओं को अपनी समस्या व शिकायत लेकर पुलिस चौकी व अन्य पुलिस कार्यालय बार-बार नहीं आना पडे़गा अपितु शक्ति दीदी नियमित अन्तराल पर ग्राम चौपाल के माध्यम से विभिन्न गांवो में उपस्थित होकर महिलाओं/बालिकाओं को जागरूक करने के साथ ही उनसे संवाद कर उनकी शिकायतों का गुण दोष के आधार पर निराकरण कराया जाएगा।

शनिवार को जनपद के समस्त थानों की महिला बीट अधिकारीगण (शक्ति दीदी) द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में भ्रमण कर महिलाओं/बालिकाओं को नारी सुरक्षा, नारी सम्मान एवं नारी स्वावलंबन के प्रति जागरूक किया गया। शक्ति दीदी टीम द्वारा गांवों/कस्बों में भ्रमण कर बच्चों/महिलाओं/बालिकाओं को मिशन शक्ति अभियान 5.0 के बारे में पम्पलेट बांटकर व जनजागरूक करते हुए आत्मरक्षा के बारे में बताया गया तथा हेल्पलाइन नम्बरों 1090,181,112,1076, 1098,108, 102,1930 आदि के बारे में अवगत कराया गया एवं उनकी शिकायतों को सुनकर निस्तारित किया गया।