डीएम ने धान खरीद की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को दिये आवश्यक निर्देश
![]()
गोण्डा। जिलाधिकारीनेहा शर्मा की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभागार में धान खरीद की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में डीएम ने जनपद जनपद के समस्त धान खरीद केंद्रों के सचिव को सख्त निर्देश दिए हैं कि किसी भी खरीद केंद्रों से किसानों को वापस न किया जाए। उन्होंने कहा है कि धान खरीद से संबंधित सभी धान खरीद केंद्रों पर सभी व्यवस्थाएं तैयार होनी चाहिए।
बैठक में उन्होंने कहा है कि धान खरीद का अधिक से अधिक पंजीकरण कराया जाए तथा समय से सत्यापन करते हुए किसानों से अधिक से अधिक धान खरीद किया जाय। किसानों से धान खरीद के संबंध में पूरी जानकारी करते रहें। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी धान खरीद केंद्रों के सचिवों को निर्देश दिए हैं कि धान खरीद के उपरांत किसानों का भुगतान 48 घंटे में करना सुनिश्चित करें, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न की जाय। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि जनपद के सभी धान खरीद केंद्रों पर धान विक्रय करने के लिए आने वाले किसानों के लिए बैठने की व्यवस्था, पानी की व्यवस्था, शौचालय की व्यवस्था सहित सभी अन्य व्यवस्थाएं तत्काल तैयार कराना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर जिला खाद्य विपणन अधिकारी प्रज्ञा मिश्रा, एआर कोऑपरेटिव अशोक कुमार मौर्य, पीसीएफ, एफसीआई, पीसीआई, मण्डी सचिव तथा जनपद के सभी धान खरीद केंद्रों के सचिव एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

















Nov 19 2024, 14:52
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.2k