सोनभद्र:पूर्वांचल पत्रकार एकता समिति की हुई बैठक, जीतेंद्र गुप्ता बने जिलाध्यक्ष

विकास कुमार अग्रहरी

सोनभद्र।आज पूर्वांचल पत्रकार एकता समिति की बैठक का आयोजन किया गया, जहां सर्व सम्मति से कलमकार जीतेंद्र गुप्ता को जिलाध्यक्ष चुन लिया गया, उपस्थित कलमकारों ने नवागत जिलाध्यक्ष को बधाई और शुभकामनाएं दी। माला पहनाकर नवागत जिलाध्यक्ष का स्वागत किया गया, इस दौरान कलमकारों के ऊपर हो रहे हमलों, कार्यवाही पर चर्चा की गई। बैठक में पत्रकारिता एवं पत्रकार कल्याण व सामाजिक सरोकारों के लिए प्रतिबद्ध, जिला समिति के पत्रकारों को एकजुट करने, पत्रकार हितों को संरक्षित करने व पत्रकारों के बीच समन्वय स्थापित करने पर जोर दिया गया।

बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष विनोद कुमार अग्रवाल द्वारा जीतेंद्र गुप्ता को मनोनयन पत्र देकर जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया। जिलाध्यक्ष का पद संभालते हुए जीतेंद्र गुप्ता ने कहा कि कमेटी का गठन जल्द कर लिया जाएगा, बैठक में विनोद कुमार अग्रवाल, आशीष श्रीवास्तव, महामंत्री विष्णु गुप्ता, मस्त राम मिश्रा, राकेश सोनी, विधु शेखर मिश्रा, अनूप श्रीवास्तव, राकेश सिंह, मनोज वर्मा, अनुज जायसवाल, कृपा शंकर पांडेय, कामेश्वर विश्वकर्मा, भरत कुमार, विशाल टंडन मौजूद रहे।

महाविद्यालय स्तरीय प्रतियोगिताओं का हुआ शानदार आयोजन

सोनभद्र।ओबरा में राखी राय ने देश भक्ति गीत में प्रथम, अर्पित देव पांडेय ने निबंध,भाषण, कविता लेखन में प्रथम तथा आनंद कुमार ने एक पात्रीय नाटक प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा, सोनभद्र में "भारत रत्न, लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल एवं राष्ट्रीय एकता" विषय पर महाविद्यालय स्तरीय प्रतियोगिताओं का शानदार आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए मुख्य अतिथि एवं महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर प्रमोद कुमार जी ने बताया कि सरदार पटेल जी का योगदान अविस्मरणीय है, उन्होंने न सिर्फ देश के स्वतंत्रता आंदोलन में अपना योगदान दिया बल्कि आजादी के बाद देसी रियासतों को भारत में विलय कर भारतीय संघ के निर्माण में भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम के उप - समन्वयक डॉ. संतोष कुमार सैनी सरदार पटेल जी के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए बताया कि देश को एकता के सूत्र में पिरोकर सशक्त भारत का निर्माण करने में सरदार पटेल जी के योगदान को कभी भी बुलाया नहीं जा सकता। सह- समन्वयक श्री उपेंद्र कुमार ने बताया कि सरदार पटेल एकता एवं त्याग की प्रतिमूर्ति थे। हमें उनके जीवन से प्रेरणा ग्रहण करनी चाहिए। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ.संतोष कुमार सैनी ने किया।

आज आयोजित हुई पांच प्रतियोगिताओं के निर्णायक मंडल में डॉ. विकास कुमार, राजेश प्रसाद, डॉ. आलोक यादव, डॉ.विभा पांडेय, डॉ.वैशाली शुक्ला, डॉ. विजय प्रताप यादव, डॉ. महीप कुमार एवं डॉ. सचिन कुमार ने सभी प्रतियोगिताओं को बहुत ही व्यवस्थित तरीके से कुशलता पूर्वक संपन्न कराया। निबंध प्रतियोगिता में अर्पित देव पांडेय प्रथम , अनुराधा कौशिक द्वितीय व राखी राय तृतीय स्थान पर रही।

भाषण प्रतियोगिता में अर्पित देव पांडेय एवं तराना परवीन संयुक्त रूप से प्रथम , आकाश यादव द्वितीय, शिवानी भास्कर एवं अर्चना कुमारी संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रही।

देश भक्ति गीत गायन में राखी राय प्रथम, अंकिता सिंह द्वितीय वह आनंद कुमार तृतीय स्थान पर रहे। कविता लेखन में अर्पित देव पांडे प्रथम, आलोक कुमार प्रजापति द्वितीय तथा अनामिका साहनी तृतीय स्थान पर रहीं।एक पात्रीय नाटक प्रतियोगिता में आनंद कुमार प्रथम, अनुराधा कौशिक द्वितीय वह मोनिका गुप्ता तृतीय स्थान पर रहीं।उक्त अवसर पर कार्यालय अधीक्षक श्री राजेश्वर रंजन, धर्मेंद्र कुमार, महेश पांडेय, के साथ-साथ प्रिया पाण्डेय, प्रिंस शर्मा, रघुराज, अमन, देवेंद्र, साधना, अर्चना सोनी इत्यादि छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

सोनभद्र: निजी स्कूल में शौचालय में मिला कैमरा, छात्राओं और अभिभावकों में रोष

विकास कुमार अग्रहरी

सोनभद्र।जिले के रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के एक निजी स्कूल में लड़कियों के बाथरूम से कैमरा पकड़ा गया है। इसकी जानकारी होने पर भड़की छात्राओं और अभिभावकों ने जमकर हंगामा किया। स्कूल के बगल में रहने वाले एक नाबालिग किशोर ने बाथरूम में कैमरा लगाया था और वाईफाई के जरिए अपने मोबाइल से कनेक्ट किया था। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर छानबीन में जुट गई है।

रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में स्थित विद्यालय में 12वीं तक की पढ़ाई होती है। इसमें छात्राओं की संख्या अधिक है। शनिवार को छात्राएं स्कूल के शौचालय की ओर गईं तो उन्हें दीवार पर छोटा कैमरा लगा दिखा।

शनिवार को छात्राएं स्कूल के शौचालय की ओर गईं तो वहां उन्हें दीवार पर छोटा कैमरा लगा दिखा। शौचालय की दीवार पड़ोस में ही रहने वाले एक किशोर के घर से लगी है। छात्राओं का आरोप है कि उस लड़के ने ही शौचालय में दीवार में स्पाई कैमरा लगा दिया। जब उन्होंने हंगामा करना शुरू किया तो कैमरा हटवा दिया गया। इसकी सूचना प्रधानाचार्य और पुलिस को दी गई।

छात्राओं का आरोप है कि किशोर ने स्पाई कैमरे के माध्यम से उनके वीडियो और फोटो लिए हैं। पुलिस के पहुंचने पर उसने डिलीट कर दिया। वहीं रॉबर्ट्सगंज कोतवाल सत्येंद्र राय ने पर पहुंचकर आरोपी को हिरासत में ले लिया।

सोनभद्र:ओबरा शिक्षा समिति के नए पदाधिकारी निर्वाचित

विकास कुमार अग्रहरी

सोनभद्र।ओबरा शिक्षा समिति , ओबरा सोनभद्र के प्रबंध समिति का चुनाव सकुशल सम्पन्न हुआ । जिसमें अध्यक्ष, प्रबंधक और कोषाध्यक्ष के पद पर निर्वाचन हुआ जबकि शेष पद हेतु निर्विरोध पदाधिकारी चुने गए ।

ज्ञात हो कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ओबरा शिक्षा समिति का चुनाव विद्यालय परिसर में जिला विद्यालय निरीक्षक के निर्देश पर सकुशल समिति का चुनाव हुआ । अध्यक्ष पद हेतु अवधेश कुमार सिंह, प्रबंधक पद हेतु राकेश मिश्र और कोषाध्यक्ष हेतु कृष्णा नन्द वर्मा विजय घोषित हुए । जबकि शेष पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ ।

पर्यवेक्षक के रूप में राजकीय इंटर कालेज दुध्दी के प्रधानाचार्य अजय कुमार सिंह और चुनाव अधिकारी धीरेन्द्र प्रताप सिंह प्रधानाचार्य गुरुनानक इंटर कालेज चोपन सोनभद्र के निर्देशन में चुनाव सम्पन्न हुआ । अध्यक्ष पद हेतु अवधेश कुमार सिंह 93 मत पाए उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी राजकुमार सिंह को 88 वोट से हराया । प्रबंधक पद हेतु राकेश मिश्र 94 मत पाए उन्होंने उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी कृष्ण गोपाल पाठक को 90 मत से हराया और कोषाध्यक्ष पद पर कृष्णा नन्द वर्मा 90 मत पाए । उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी प्रेम शंकर वर्मा 84 मत से हराकर निवार्चित घोषित हुए ।

इस अवसर पर पुलिस प्रशासन समेत सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहे । समिति के आजीवन और साधारण सदस्यों में से कुल 102 वोट पड़े । निर्वाचित सदस्यों में उपाध्यक्ष पद पर संतोष कुमार सिंह, उपप्रबंधक पद पर जगदीश प्रसाद पाण्डेय और कार्यकारिणी सदस्य में अशोक राय, उत्तम मिश्रा , शैलेश कुमार पाण्डेय, राजेश तिवारी, अजय कुमार चतुवेर्दी , ज्ञान शंकर शुक्ला, सुरेश नारायण सिंह निर्विरोध रूप से चुने गए ।

सोनभद्र में धड़ल्ले से चल रहा है अवैध बालू खनन प्रशासन गहरी निद्रा में

विकास कुमार अग्रहरी

सोनभद्र। जिले में स्थित जुगैल थाना क्षेत्र अंतर्गत अगोरी ग्राम सभा के अगोरी खंड के खनन पट्टा धारक द्वारा खनन क्षेत्र की सीमाएं बढ़कर सेंचुरी एरिया में धड़ल्ले से अवैध खनन किया जा रहा है। लीज एरिया छोड़कर दर्जनों जेसीबी व नाव चला कर व नदी की धारा मोड़कर लगभग पूरी रात और पूरे दिन सेंचुरी एरिया में धड़ल्ले से अवैध खनन किया जा रहा है। जिस पर सोनभद्र प्रशासन ने आंख कान बंद कर रखें हैं।

रात और दिन दोनों ही समयों पर जारी है धड़ल्ले से जारी है अवैध खनन

जानकारों की माने तो खनन नियमावली के अनुसार रात में खनन नहीं किया जाना चाहिए किंतु सरकार की आंख में धूल झोंक कर लगातार रात दिन अत्यधिक पैसा कमाने की होड़ में रात और दिन खनन किया जा रहा है जिससे जल के अंदर रहने वाले जीव व बाहर रहने वाले वन जीव के जीवन पर हर समय संकट मंडराया रह रहा है बावजूद इसके अघोरी में धड़ल्ले से जारी है अवैध खनन

नदी की धारा मोड़ कर व बीच धारा में खनन नियमावली के विपरीत धड़ल्ले से जारी है अवैध खनन

अगोरी में खनन करने वाली कंपनियों द्वारा अपने खनन स्थान पर खनन इंचार्ज भी नियुक्त किए गए हैं बावजूद इसके या तो खनन इंचार्ज की रजामंदी से अथवा बगैर जानकारी इन स्थानों पर नदी की धारा मोड़कर तथा बीच धारा में नाव लगाकर अथवा सीधे पोकलेन मशीनों को नदी में उतार कर अवैध खनन किया जा रहा है। जबकि खनन नियमावली के अनुसार बीच धारा अथवा नदी की धारा मोड़कर खनन नहीं किया जा सकता है।

बिना परमिट व ओवरलोड बालू का परिवहन करा कर करोड़ों की की जा रही है राजस्व चोरी

अगोरी व अन्य साइडों पर धड़ल्ले से बिना परमिट व ओवरलोड बालू का परिवहन कराया जा रहा है जिससे राज्य सरकार को इन व्यवसाययों द्वारा करोड़ों का चूना लगाया जा रहा है माननीय मुख्यमंत्री द्वारा इन साइडों की ई-टेंडरिंग कराकर राजस्व बढ़ाने की नीयत से जिससे क्षेत्र का विकास हो सके रेत खनन की अनुमति दी गई किंतु मामला यहां उल्टा है क्योंकि खनन कतार्ओं द्वारा खनिज विभाग के कुछ अधिकारियों द्वारा सहयोग प्राप्त कर धड़ल्ले से अवैध खनन बिना परमिट व ओवरलोड परिवहन किया जा रहा है जिससे राजस्व की भारी क्षति सरकार को मिल रही हैं जबकि उसकी तुलना में खनन बड़े पैमाने पर किया जा रहा है जबकि इसके पहले खनिज विभाग द्वारा इन साइडों पर आरसी काटकर जुमार्ना भी लगाया गया किंतु अब तक कोई सुधार नहीं हुआ है । समाचार लगाने का उद्देश्य अवैध खनन को तत्काल प्रभाव से रोक कर राजस्व चोरी एवं क्षेत्र विकास जैसे गंभीर मुद्दों पर ध्यान आकर्षित करना है तथा दोषियों को कठोर दंड देकर राजस्व छती को बचाना अति आवश्यक है।

*सोनभद्र: संपूर्ण समाधान दिवस पर जन शिकायतों का हुआ निस्तारण*

विकास कुमार अग्रहरी

सोनभद्र- जिलाधिकारी व अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) सोनभद्र द्वारा संयुक्त रूप से तहसील घोरावल पर संपूर्ण समाधान दिवस,के अवसर पर सुनी गयी फरियादियों की समस्याएं,।। शिकायतो,के निष्पक्ष व न्यायोचित निस्तारण हेतु संम्बन्धित,को दिये आवश्यक दिशा निर्देश, सोनभद्र से विनय प्रताप सिंह, आज दिनांक 16/11/2024को संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी सोनभद्र बी 0एन0 सिंह,व अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) सोनभद्र श्री त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी द्वारा संयुक्त रूप से तहसील घोरावल पर जन शिकायतों को सुना गया तथा तहसील दिवस के अवसर पर आये फरियादियों की समस्याओं को सुनकर गुणवत्ता पूर्वक व समय बद्ध निस्तारण हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया।

साथ ही निर्देशित किया गया कि जमीन संम्बन्धित सभी प्रकरणों में पुलिस व राजस्व की, टीमों द्वारा संयुक्त रूप से प्रकरण का निस्तारण किया जाए। जिससे फरियादियों को अलग-अलग भटकना न पड़े व प्रकरणों का त्वरित व न्याय पूर्ण निस्तारण हो सके। किसी क्रम में जनपद के अन्य तहसील पर संन्बंन्धित अधिकारियों द्वारा जन समस्याओं को सुनकर,निस्तारण किया गया।

*सोनभद्र:अदालत ने छह दोषियों को तीन-तीन साल की कैद और साढ़े छह हजार रुपये का जुर्माना लगाया*

विकास कुमार अग्रहरी

सोनभद्र- साढ़े दस वर्ष पूर्व हुई मारपीट के मामले में शनिवार को सुनवाई करते हुए सत्र न्यायाधीश रविंद्र विक्रम सिंह की अदालत ने दोषसिद्ध पाकर छह दोषियों को 3-3 वर्ष की कैद व प्रत्येक पर साढ़े छह हजार रूपये अर्थदंड की सजा सुनाई। अर्थदंड न देने पर दो माह की अतिरिक्त कैद भुगतनी होगी। अभियुक्तगणों की जेल में बिताई अवधि सजा में समाहित की जाएगी। 

अभियोजन पक्ष के मुताबिक घोरावल थाना क्षेत्र के तेंदुआ गांव निवासी रामजी सिंह ने घोरावल थाने में दी तहरीर में अवगत कराया था कि 15 जून 2014 को सुबह 8 बजे चचेरे भाई जुगत नरायन के पुरानी रंजिश को लेकर महेंद्र सिंह पुत्र हनुमान रास्ते में गाली गलौज देने लगे। जब उसने गाली देने से मना किया तो वीरेंद्र सिंह पुत्र हनुमान सभी लोग लाठी डंडे से मारने पीटने लगे।उसके चिल्लाने पर शोरगुल की आवाज सुनकर परिवार के महिपत, विनय, नवलकिशोर, पन्नालाल, संतोष, पंचम,रामजी, राजनारायण बीच बचाव करने आए तो अभियुक्त गण सूरज सिंह, अंगद,सूचित व छोटे द्वारा सभी को मारा पीटा गया, जिससे उन लोगों को चोटें आई हैं। इस तहरीर पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दिया। 

विवेचक ने मामले की विवेचना किया। पर्याप्त सबूत मिलने पर न्यायालय में जुगतनरायन पुत्र धर्मजीत निवासी तेंदुआ, वीरेंद्र सिंह व महेंद्र प्रताप सिंह पुत्रगण हनुमान सिंह, सूचित पुत्र झुल्लूर सिंह, सूरज सिंह पुत्र अंगद सिंह व छोटे पुत्र राजनारायण के विरुद्ध चार्जशीट दाखिल किया था। मामले की सुनवाई के दौरान अदालत ने दोनों पक्षों के अधिवक्ताओं के तर्कों को सुनने, गवाहों के बयान व पत्रावली का अवलोकन करने पर दोषसिद्ध पाकर दोषियों जुगतनरायन, वीरेंद्र सिंह, महेंद्र प्रताप सिंह,सूचित, सूरज सिंह व छोटे को 3-3 वर्ष की कैद एवं प्रत्येक पर साढ़े छह हजार रूपये अर्थदंड की सजा सुनाई। अर्थदंड न देने पर दो-दो माह की अतिरिक्त कैद भुगतनी होगी। जेल में बिताई अवधि सजा में समाहित की जाएगी। अभियोजन पक्ष की ओर से जिला शासकीय अधिवक्ता ज्ञानेंद्र शरण रॉय ने बहस की।

सोनभद्र:अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने छठ पूजा के बाद किया सफाई अभियान

विकास कुमार अग्रहरी,सोनभद्र।ओबरा आज मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओबरा नगर इकाई ने विकासार्थ विद्यार्थी SFD के सहयोग से छठ महापर्व के बाद आरती चित्र मंदिर मैदान सेक्टर 8 में सफाई अभियान चलाया। इस दौरान मैदान में फैले प्लास्टिक और पूजन सामग्री को उठाकर उचित स्थान पर रखवाया गया। इस दौरान छात्रों ने प्लास्टिक मुक्त भारत का संदेश भी दिया।

विभाग सहसंयोजक सौरभ सिंह पंकज ने बताया कि स्वच्छता से न केवल हमारा स्वास्थ्य अच्छा रहता है बल्कि पर्यावरण भी स्वच्छ रहता है। स्वच्छता एक आदत है और इसे हमें रोजमर्रा की जिंदगी में अपनाना चाहिए। स्वच्छता से ही देश का विकास होता है।

पूर्व नगर मंत्री शिखर सोनी ने कहा कि भारतीय संस्कृति में स्वच्छता को हमेशा प्राथमिकता दी गई है।

इस अभियान में विभाग सहसंयोजक सौरभ सिंह पंकज के अलावा कृष्णा पासवान, विशु गौड़, शिवम सिंह, विशाल चौहान, प्रिंस सिंह, शिवम सिन्हा और मोहित यादव जैसे कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।यह समाचार विभिन्न माध्यमों जैसे स्थानीय समाचार पत्रों, न्यूज़ चैनलों और सोशल मीडिया पर प्रसारित किया जा सकता है।

सोनभद्र: खण्ड शिक्षाधिकारी के औचक निरीक्षण में गैस की जगह चूल्हे पर लकड़ी से पकता मिला भोजन

विकास कुमार अग्रहरी

सोनभद्र । बीजपुर खण्ड शिक्षा अधिकारी म्योरपुर विश्वजीत कुमार ने मंगलवार को न्याय पंचायत जरहा के आधा दर्जन परिषदीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में कंपोजिट विद्यालय बीजपुर प्राथमिक विद्यालय राय कॉलोनी प्राथमिक विद्यालय बीजपुर कॉलोनी कंपोजिट विद्यालय सिरसोती तथा प्राथमिक विद्यालय नकटू का निरीक्षण किया गया।

इस दौरान कंपोजिट विद्यालय बीजपुर में कुल 340 नामांकित बच्चों के सापेक्ष 275 छात्र ही उपस्थित पाए गए शिक्षकों में सहायक अध्यापक देवनारायण आकस्मिक अवकाश अध्यापिका सरोज चिकित्सकीय अवकाश पर थी।कंपोजिट विद्यालय बीजपुर में मल्टीप्ल हैंड वॉश यूनिट जीर्ण शीर्ण अवस्था में निष्प्रयोज्य पाया गया तो भोजन गैस चूल्हे की जगह लकड़ी पर बनता पाया गया जिस पर खंड शिक्षा अधिकारी का पारा चढ़ गया और खूब खरी खोटी सुनाई गयी प्रधानाध्यापिका आशा रानी को व्यवस्थाओं में सुधार लाने की चेतावनी दी गयी प्रधानाध्यापिका आशा रानी द्वारा बताया गया कि समर्सिबल चोरी हो गया है खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा कंपोजिट ग्रांट की धनराशि खर्च का विवरण जानने की कोशिश की गई तो प्रधानाध्यापिका बगले झांकने लगी।निपुण लक्ष्य ऐप पर बच्चों का असेसमेंट भी नहीं किया जा रहा था।

प्राथमिक विद्यालय राय कॉलोनी पर प्रधानाध्यापिका कुसुम सिंह अध्यापक पूनम कुमारी जायसवाल उपस्थिति पाई गई वहीं छात्र उपस्थित 87 के सापेक्ष 70 पाई गई।प्राथमिक विद्यालय बीजपुर कॉलोनी में 65 नामांकित बच्चों के सापेक्ष 55 बच्चे उपस्थित थे तीनों शिक्षिकाएं सुमित्रा नंदनी प्रियंका मिश्रा उपस्थिति पाई गई( प्राथमिक विद्यालय नक्टू पर कुल 23 नामांकित छात्रों के सापेक्ष 21 छात्र उपस्थित पाए गए खंड शिक्षा अधिकारी ने बच्चों से किताब पड़वा कर गुणवत्ता जानने का प्रयास किया गया तो बच्चों ने भी उन्हें निराश नहीं किया और किताब पढ़कर सुनाया जिस पर खंड शिक्षा अधिकारी ने प्रसंशा की प्राथमिक विद्यालय नकटू में शिक्षामित्र रंजना सिंह एक अगस्त से लगातार अनुपस्थित पायी गयी जिस पर खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई कंपोजिट विद्यालय सिरसोती में कुल 283 नामांकन के सापेक्ष 216 छात्र उपस्थित थे यहाँ भी खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा कंपोजिट ग्रांट की पंजिका मांगे जाने पर प्रधानाध्यापिका द्वारा प्रस्तुत करने में असमर्थता जताई गई।

सोनभद्र:कुसी निस्फ में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर युवाओं में आक्रोश

विकास कुमार अग्रहरी

सोनभद्र।शाहगंज विकास खंड घोरावल अंतर्गत ग्राम पंचायत कुसी निस्फ में व्याप्त भ्रष्टाचार और खेल -कूद मैदान को लेकर ग्राम प्रधान और उनके प्रतिनिधि पुत्र द्वारा किये जा रहे मनमानी के कारण ग्रामीण युवाओं के बीच तनाव बढ़ता ही जा रहा है। बताया जाता है कि ग्राम प्रधान महेंद्र सिंह पटेल का कार्य उनके प्रतिनिधि पुत्र प्रमोद सिंह पटेल गांव में विकास कार्यों को देखते हैं। आरोपित है कि सरकारी धन का बंदरबांट कर शासन द्वारा गांव के विकास कार्यों हेतु आवंटित धनराशि का बड़े पैमाने पर दुरुपयोग कर रहे हैं। यही नहीं, खेल-कूद वाले मैदान को भी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ाते हुए उसे भी पट्टा करने लगे।

जिसके कारण ग्रामीण युवाओं में आक्रोश व्याप्त हो गया और इस दिशा में युवाओं ने क्षेत्रीय विधायक डॉ अनिल कुमार मौर्य से मिलकर ज्ञापन दिया तथा जनहित में त्वरित निराकरण हेतु मांग किया। विधायक डॉ अनिल कुमार मौर्य ने तत्काल आवश्यक कार्रवाई हेतु जिलाधिकारी कार्यालय को पत्र लिखकर उचित कदम उठाए जाने का निर्देश दिया है। इसी कड़ी में सोमवार को युवाओं का एक दल रामकेश कुशवाहा के नेतृत्व में दर्जनों युवाओं का एक दल जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंच कर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा ।इस मौके पर मनीष पांडेय, संजय प्रदीप मौर्य, अंगद बियार,शशि कांत बियार, लव सिंह पटेल, छोटे लाल गुप्ता, ज्ञान चंद कोल,धीरज गुप्ता, गुड्डू पाण्डेय, संतोष बियार एवं ज्ञान चंद के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे।