मिर्ज़ापुर: 1 करोड़ 25 लाख के गांजा संग दो गांजा तस्कर गिरफ्तार
मिर्ज़ापुर। उत्तर प्रदेश का पूर्वांचल अवैध मादक पदार्थों का हब बनता जा रहा है. पुलिस की तमाम कार्रवाई और चौकसी के बाद भी अवैध मादक पदार्थों का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. यों कहें कि 'पुलिस डाल-डाल तो मादक पदार्थों के कारोबारी पात-पात' की तर्ज़ पर चल रहे हैं. हालांकि उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर की पुलिस फोर्स ने इस बार बड़ा धमाका करते हुए एक करोड़ 25 लाख का अवैध गांजा बरामद कर इन पर नकेल कसने का काम किया है।
गांजा तस्करों के पैंतरे को देख पुलिस टीम भी हक्का बक्का है. दरअसल, मिर्ज़ापुर के पुलिस अधीक्षक अभिनंदन लगातार अवैध मादक पदार्थों के कारोबार में संलिप्त लोगों की कमर तोड़ने में लगे हुए हैं. जिनके द्वारा धरपकड़ से लेकर कार्रवाई भी की जा रही है. इसी क्रम में रविवार को एसओजी, सर्विलांस व थाना लालगंज की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा अनुमानित कीमत ? 1 करोड़ 25 लाख के अवैध गांजा संग तस्करी में प्रयुक्त वाहन ट्रक के साथ 2 अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया गया है.
बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन द्वारा विधान सभा उप चुनाव मझवां-397 को सकुशल सम्पन्न कराने तथा जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने हेतु अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़, अवैध शराब एवं मादक पदार्थों की निर्माण, तस्करी व बिक्री पर अंकुश लगाते हुए संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी, बरामदगी एवं प्रभावी कार्यवाही करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक, थानाध्यक्षगण को निर्देश दिये गये हैं।
इसी अनुक्रम में मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के विरूद्ध लगातार अभियान चलाकर की जा रही कार्यवाही में अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन व क्षेत्राधिकारी लालगंज के नेतृत्व में थाना लालगंज पुलिस, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है. मुखबीर के सूचना के आधार थाना लालगंज पुलिस, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा सघन वाहन चेकिंग कर ट्रक में सवार 2 व्यक्तियों को पकड़ा गया तो पकड़े गये लोगों द्वारा पूछताछ में अपना नाम-पता राधाराम पुत्र रामबचन निवासी मेवली थाना पकड़ी जनपद बलिया व राजकुमार यादव पुत्र शम्भूनाथ यादव निवासी जनौपुर थाना गड़वार जनपद बलिया बताया गया तथा ट्रक में प्लाईवुड लदा है की जानकारी पुलिस को दी गई।
आशंका होने पर पुलिस ने जब ट्रक की तलाशी ली तो पुलिस टीम की आंखें फटी की फटी रह गई. ट्रक में लदे प्लाईवुड के पीछे छिपाकर गांजा रखा हुआ था.पुलिस टीम द्वारा ट्रक की तलाशी ली गयी तो ट्रक में प्लाईवुड के पीछे छिपाकर रखा हुआ कुल 4 क्विंटल 1 किलो 960 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना लालगंज पर धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर गिरफ्तार गांजा तस्करों के विरूद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेजा जा रहा है तथा गांजा तस्करी में प्रयुक्त ट्रक वाहन संख्या: वढ78ऋठ6930 को धारा 207 एमवी एक्ट में सीज कर दिया गया है।
पकड़े गये गांजा तस्करों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि वे विशाखापत्तनम प्रान्त से ट्रक में प्लाईवुड के सामान के पीछे छिपाकर गांजा लादकर वाराणसी ले जा रहे थे, जहां से मांग के अनुसार आसपास के जनपदों में सप्लाई करते हैं. जिससे प्राप्त पैसे को आपस में बांटकर भौतिक सुख-सुविधाओं का लाभ लेते है। गांजा तस्करों की गिरफ्तारी व गांजा बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में शामिल थानाध्यक्ष लालगंज उप निरीक्षक संजय सिंह, निरीक्षक राजीव कुमार सिंह प्रभारी एसओजी, उप निरीक्षक मानवेन्द्र सिंह प्रभारी सर्विलांस मय पुलिस टीम को इस सफलता के लिए पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने पीठ थपथपा है।
Nov 18 2024, 17:43