केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने मझवां विधानसभा क्षेत्र में किया जन संपर्क
मिजार्पुर। अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण तथा रसायन उर्वरक राज्य मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल का जनपद में आगमन के तिसरे दिन भी क्षेत्र में भ्रमण कर लोगों से शिष्टाचार मुलाकात किया। इस दौरान एनडीए की प्रत्याशी के जीत के लिए ग्राम भरपूरा, तिगोड़ा, पथरहा, विधानसभा मझवां के पहाड़ी ब्लाक अंतर्गत क्षेत्रों में भ्रमण कर लोगों से जनसंपर्क किया और एनडीए प्रत्याशी सुचिस्मिता मौर्य को जिताने की अपील किया।
उन्होंने देवता तुल्य जनता से कहा कि सिर्फ विकास को ध्यान में रखकर वोट करें और विकास सिर्फ एनडीए गठबंधन ही कर सकता है। अगर आपने गलती से भी गलत बटन दबा दिया तो विपक्ष का विधायक आपके लिए कुछ नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि वैसे तो मैं हूं आपके लिए लेकिन मुझे भी मझवां के विकास के लिए एक सहयोगी विधायक की जरूरत पड़ेगी और यदि हमारी बहन सुचिस्मिता मौर्य जीती तो वो और भी विकास का कार्य लेकर आएंगी। हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सौजन्य से मिजार्पुर में विगत वर्षों में जो विकास कार्य हुआ है इस पर विपक्ष चर्चा नहीं करता भटौली का पुल विगत कई वर्षों से लटका था कई सरकारे आई और गईं लेकिन हमारी सरकार ने उसे पूर्ण कराया।
1100 करोड़ की लागत से इंडियन आॅयल का टर्मिनल व 265 करोड़ की लागत से मेडिकल कॉलेज मझवां क्षेत्र में बनाया गया, जिसका लाभ पूरे जनपद के लोगों को मिल रहा है। हमारी डबल इंजन की सरकार में मझवा विधानसभा में मेडिकल कॉलेज के अलावा विश्वविद्यालय, केंद्रीय विद्यालय, इंडियन मिल टर्मिनल, बेलवन का पुल आदि का निर्माण हुआ। उन्होंने कहा कि अगर जनपद की बात करें तो एनडीए सरकार में सबसे ज्यादा विकास जनपद के मझवां विधानसभा क्षेत्र में हुआ है और उप चुनाव बाद जो भी अधूरे कार्य हैं वो शीघ्र ही पूरे किए जाएंगे। इस दौरान मंत्री ने दुबेपुर पहुंची जहां भारी संख्या में लड़कियों व बच्चों को देख उनके अभिभावक को रोजाना बच्चों को स्कूल भेजने की अपील किया और कहा कि घर गृहस्थी में बच्चियों को न लगाएं बल्कि उन्हें पढ़ाएं जिससे उनका भविष्य बन सके।
मंत्री ने तिगोड़ा ग्राम पहुंची जहां राजेंद्र वर्मा की माता जी की तबियत खराब थी उनका हाल चाल जाना और वार्ता कर उन्हें एडमिट कराया। साथ मे जिला अध्यक्ष इंजीनियर राम लौटन बिंद, राष्ट्रीय सचिव मेघनाथ पटेल, भाजपा जिला महामंत्री हरिशंकर सिंह पटेल, अनिल सिंह पटेल, बीजेपी पिछड़ा मोर्चा रामकुमार विश्वकर्मा, रामवृक्ष बिंद, दुर्गेश पटेल, आयोजक गण मंडल अध्यक्ष राजेश सोनकर, जोन अध्यक्ष डॉ शिवपूजन पटेल, विधानसभा अध्यक्ष अपना दल एस राजेश मौर्य, उदय पटेल, राधेश्याम पटेल, शंकर सिंह चौहान, डॉ संतोष बिंद, प्रशांत शुक्ला, विशाल प्रजापति, शंभू गुप्ता, बच्चे लाल, नीरज प्रजापति, जिला मीडिया प्रभारी शंकर सिंह चौहान, अमरनाथ बिंद, अभय प्रजापति, राजकुमार पाल, उमाशंकर विश्वकर्मा, आदि अनेक पदाधिकारी मौजूद रहें।
Nov 17 2024, 17:58