*सोनभद्र:अदालत ने छह दोषियों को तीन-तीन साल की कैद और साढ़े छह हजार रुपये का जुर्माना लगाया*

विकास कुमार अग्रहरी

सोनभद्र- साढ़े दस वर्ष पूर्व हुई मारपीट के मामले में शनिवार को सुनवाई करते हुए सत्र न्यायाधीश रविंद्र विक्रम सिंह की अदालत ने दोषसिद्ध पाकर छह दोषियों को 3-3 वर्ष की कैद व प्रत्येक पर साढ़े छह हजार रूपये अर्थदंड की सजा सुनाई। अर्थदंड न देने पर दो माह की अतिरिक्त कैद भुगतनी होगी। अभियुक्तगणों की जेल में बिताई अवधि सजा में समाहित की जाएगी। 

अभियोजन पक्ष के मुताबिक घोरावल थाना क्षेत्र के तेंदुआ गांव निवासी रामजी सिंह ने घोरावल थाने में दी तहरीर में अवगत कराया था कि 15 जून 2014 को सुबह 8 बजे चचेरे भाई जुगत नरायन के पुरानी रंजिश को लेकर महेंद्र सिंह पुत्र हनुमान रास्ते में गाली गलौज देने लगे। जब उसने गाली देने से मना किया तो वीरेंद्र सिंह पुत्र हनुमान सभी लोग लाठी डंडे से मारने पीटने लगे।उसके चिल्लाने पर शोरगुल की आवाज सुनकर परिवार के महिपत, विनय, नवलकिशोर, पन्नालाल, संतोष, पंचम,रामजी, राजनारायण बीच बचाव करने आए तो अभियुक्त गण सूरज सिंह, अंगद,सूचित व छोटे द्वारा सभी को मारा पीटा गया, जिससे उन लोगों को चोटें आई हैं। इस तहरीर पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दिया। 

विवेचक ने मामले की विवेचना किया। पर्याप्त सबूत मिलने पर न्यायालय में जुगतनरायन पुत्र धर्मजीत निवासी तेंदुआ, वीरेंद्र सिंह व महेंद्र प्रताप सिंह पुत्रगण हनुमान सिंह, सूचित पुत्र झुल्लूर सिंह, सूरज सिंह पुत्र अंगद सिंह व छोटे पुत्र राजनारायण के विरुद्ध चार्जशीट दाखिल किया था। मामले की सुनवाई के दौरान अदालत ने दोनों पक्षों के अधिवक्ताओं के तर्कों को सुनने, गवाहों के बयान व पत्रावली का अवलोकन करने पर दोषसिद्ध पाकर दोषियों जुगतनरायन, वीरेंद्र सिंह, महेंद्र प्रताप सिंह,सूचित, सूरज सिंह व छोटे को 3-3 वर्ष की कैद एवं प्रत्येक पर साढ़े छह हजार रूपये अर्थदंड की सजा सुनाई। अर्थदंड न देने पर दो-दो माह की अतिरिक्त कैद भुगतनी होगी। जेल में बिताई अवधि सजा में समाहित की जाएगी। अभियोजन पक्ष की ओर से जिला शासकीय अधिवक्ता ज्ञानेंद्र शरण रॉय ने बहस की।

सोनभद्र:अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने छठ पूजा के बाद किया सफाई अभियान

विकास कुमार अग्रहरी,सोनभद्र।ओबरा आज मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओबरा नगर इकाई ने विकासार्थ विद्यार्थी SFD के सहयोग से छठ महापर्व के बाद आरती चित्र मंदिर मैदान सेक्टर 8 में सफाई अभियान चलाया। इस दौरान मैदान में फैले प्लास्टिक और पूजन सामग्री को उठाकर उचित स्थान पर रखवाया गया। इस दौरान छात्रों ने प्लास्टिक मुक्त भारत का संदेश भी दिया।

विभाग सहसंयोजक सौरभ सिंह पंकज ने बताया कि स्वच्छता से न केवल हमारा स्वास्थ्य अच्छा रहता है बल्कि पर्यावरण भी स्वच्छ रहता है। स्वच्छता एक आदत है और इसे हमें रोजमर्रा की जिंदगी में अपनाना चाहिए। स्वच्छता से ही देश का विकास होता है।

पूर्व नगर मंत्री शिखर सोनी ने कहा कि भारतीय संस्कृति में स्वच्छता को हमेशा प्राथमिकता दी गई है।

इस अभियान में विभाग सहसंयोजक सौरभ सिंह पंकज के अलावा कृष्णा पासवान, विशु गौड़, शिवम सिंह, विशाल चौहान, प्रिंस सिंह, शिवम सिन्हा और मोहित यादव जैसे कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।यह समाचार विभिन्न माध्यमों जैसे स्थानीय समाचार पत्रों, न्यूज़ चैनलों और सोशल मीडिया पर प्रसारित किया जा सकता है।

सोनभद्र: खण्ड शिक्षाधिकारी के औचक निरीक्षण में गैस की जगह चूल्हे पर लकड़ी से पकता मिला भोजन

विकास कुमार अग्रहरी

सोनभद्र । बीजपुर खण्ड शिक्षा अधिकारी म्योरपुर विश्वजीत कुमार ने मंगलवार को न्याय पंचायत जरहा के आधा दर्जन परिषदीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में कंपोजिट विद्यालय बीजपुर प्राथमिक विद्यालय राय कॉलोनी प्राथमिक विद्यालय बीजपुर कॉलोनी कंपोजिट विद्यालय सिरसोती तथा प्राथमिक विद्यालय नकटू का निरीक्षण किया गया।

इस दौरान कंपोजिट विद्यालय बीजपुर में कुल 340 नामांकित बच्चों के सापेक्ष 275 छात्र ही उपस्थित पाए गए शिक्षकों में सहायक अध्यापक देवनारायण आकस्मिक अवकाश अध्यापिका सरोज चिकित्सकीय अवकाश पर थी।कंपोजिट विद्यालय बीजपुर में मल्टीप्ल हैंड वॉश यूनिट जीर्ण शीर्ण अवस्था में निष्प्रयोज्य पाया गया तो भोजन गैस चूल्हे की जगह लकड़ी पर बनता पाया गया जिस पर खंड शिक्षा अधिकारी का पारा चढ़ गया और खूब खरी खोटी सुनाई गयी प्रधानाध्यापिका आशा रानी को व्यवस्थाओं में सुधार लाने की चेतावनी दी गयी प्रधानाध्यापिका आशा रानी द्वारा बताया गया कि समर्सिबल चोरी हो गया है खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा कंपोजिट ग्रांट की धनराशि खर्च का विवरण जानने की कोशिश की गई तो प्रधानाध्यापिका बगले झांकने लगी।निपुण लक्ष्य ऐप पर बच्चों का असेसमेंट भी नहीं किया जा रहा था।

प्राथमिक विद्यालय राय कॉलोनी पर प्रधानाध्यापिका कुसुम सिंह अध्यापक पूनम कुमारी जायसवाल उपस्थिति पाई गई वहीं छात्र उपस्थित 87 के सापेक्ष 70 पाई गई।प्राथमिक विद्यालय बीजपुर कॉलोनी में 65 नामांकित बच्चों के सापेक्ष 55 बच्चे उपस्थित थे तीनों शिक्षिकाएं सुमित्रा नंदनी प्रियंका मिश्रा उपस्थिति पाई गई( प्राथमिक विद्यालय नक्टू पर कुल 23 नामांकित छात्रों के सापेक्ष 21 छात्र उपस्थित पाए गए खंड शिक्षा अधिकारी ने बच्चों से किताब पड़वा कर गुणवत्ता जानने का प्रयास किया गया तो बच्चों ने भी उन्हें निराश नहीं किया और किताब पढ़कर सुनाया जिस पर खंड शिक्षा अधिकारी ने प्रसंशा की प्राथमिक विद्यालय नकटू में शिक्षामित्र रंजना सिंह एक अगस्त से लगातार अनुपस्थित पायी गयी जिस पर खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई कंपोजिट विद्यालय सिरसोती में कुल 283 नामांकन के सापेक्ष 216 छात्र उपस्थित थे यहाँ भी खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा कंपोजिट ग्रांट की पंजिका मांगे जाने पर प्रधानाध्यापिका द्वारा प्रस्तुत करने में असमर्थता जताई गई।

सोनभद्र:कुसी निस्फ में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर युवाओं में आक्रोश

विकास कुमार अग्रहरी

सोनभद्र।शाहगंज विकास खंड घोरावल अंतर्गत ग्राम पंचायत कुसी निस्फ में व्याप्त भ्रष्टाचार और खेल -कूद मैदान को लेकर ग्राम प्रधान और उनके प्रतिनिधि पुत्र द्वारा किये जा रहे मनमानी के कारण ग्रामीण युवाओं के बीच तनाव बढ़ता ही जा रहा है। बताया जाता है कि ग्राम प्रधान महेंद्र सिंह पटेल का कार्य उनके प्रतिनिधि पुत्र प्रमोद सिंह पटेल गांव में विकास कार्यों को देखते हैं। आरोपित है कि सरकारी धन का बंदरबांट कर शासन द्वारा गांव के विकास कार्यों हेतु आवंटित धनराशि का बड़े पैमाने पर दुरुपयोग कर रहे हैं। यही नहीं, खेल-कूद वाले मैदान को भी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ाते हुए उसे भी पट्टा करने लगे।

जिसके कारण ग्रामीण युवाओं में आक्रोश व्याप्त हो गया और इस दिशा में युवाओं ने क्षेत्रीय विधायक डॉ अनिल कुमार मौर्य से मिलकर ज्ञापन दिया तथा जनहित में त्वरित निराकरण हेतु मांग किया। विधायक डॉ अनिल कुमार मौर्य ने तत्काल आवश्यक कार्रवाई हेतु जिलाधिकारी कार्यालय को पत्र लिखकर उचित कदम उठाए जाने का निर्देश दिया है। इसी कड़ी में सोमवार को युवाओं का एक दल रामकेश कुशवाहा के नेतृत्व में दर्जनों युवाओं का एक दल जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंच कर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा ।इस मौके पर मनीष पांडेय, संजय प्रदीप मौर्य, अंगद बियार,शशि कांत बियार, लव सिंह पटेल, छोटे लाल गुप्ता, ज्ञान चंद कोल,धीरज गुप्ता, गुड्डू पाण्डेय, संतोष बियार एवं ज्ञान चंद के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे।

सोनभद्र:परियोजना कालोनी सहित नगर के विभिन्न वार्डो में हो रही गंदे पानी की सप्लाई

विकास कुमार अग्रहरी

सोनभद्र।यूपी सरकार प्रत्येक गाँव व शहर में जनता को स्वछ पानी पिलाने को लेकर अपनी उपलब्धियों को बटोरने में लगी है वही ओबरा नगर के परियोजना कालोनी सहित नगर पंचायत के विभिन्न वार्डों में गंदा पानी सप्लाई होने से लोगो की मुश्किलें बढ़ती जा रही है , बतादे की नगर पंचायत द्वारा टैंकर से सप्लाई होने वाले पानी का भी यही हाल है ,गंदे पानी की सप्लाई की वजह से लोगों को तमाम दिक्कत और परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सबसे अहम बात यह है कि यह समस्या आज से नहीं पिछले लंबे समय से चलती आ रही है। जिसके बावजूद परियोजना व नगर पंचायत के अधिकारियों द्वारा लापरवाही बरती जा रही है। कई बार वार्डवासियों द्वारा इस मामले की शिकायत की गई, मगर आज तक समस्या का समाधान नहीं हो पाया है।

कई बार इस समस्या को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत कराया गया। मगर हर बार समस्या का समाधान करने की बात कहकर मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है। कई बार पानी इतना गंदा आता है कि घर में पानी को पीना तो दूर नहाना भी दुश्वार हो जाता है। मजबूरी की वजह से बर्तन और कपड़े धोने के लिए इसी पानी को इस्तेमाल करना पड़ता है। गंदे पानी की वजह से बीमारियों का भी खतरा बढ़ रहा है। विभागों के जिम्मेदार का कहना है कि जल्द से जल्द समस्या का समाधान कराया जाएगा। महिलाओं को सबसे ज्यादा परेशानी

पानी गंदा होने की वजह से और कम समय के लिए पानी आने के कारण सबसे ज्यादा परेशानी कालोनी के महिलाओं को हो रही है। महिलाओं का कहना है कि परिवार के पुरुष सदस्य तो नौकरी करने के लिए बाहर चले जाते हैं। उसके बाद पानी के लिए उन्हें हैंडपंप पर जाना पड़ता है। जिस वजह से पानी बार-बार उठाकर लाने के कारण भी बहुत दिक्कतें होती हैं। पूरा दिन इसी में निकल जाता है। घर का काम भी नहीं हो पाता है।

क्षेत्र के लोगों का कहना है कि केवल सुबह शाम पानी केवल नाम मात्र आता है। लोगों का कहना है कि एक तो पानी गंदा आता है दूसरा कम समय पानी आने की वजह से भी काफी परेशानियां हो रही है। सुबह शाम केवल 30 मिनट पानी आता है 15 मिनट केवल गंदे पानी को निकालने में लग जाता है। जब तक पानी को भरने का समय आता है तब तक पानी भी जा चुका होता है।आखिर विभाग नगर को स्वच्छ पानी पिलाने के नाम पर लाखो रुपये खर्च करने के बाद भी गन्दा पानी सप्लाई करने को विवश क्यो है।

सोनभद्र:प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एनम की कमी के कारण स्थानीय लोगों हो रही काफी परेशानी

विकास कुमार अग्रहरी

सोनभद्र -विकास खण्ड कोन के ग्राम पंचायत कचनरवा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कचनरवा महीनों से एनम विहीन हो गया है जिससे आदिवासी क्षेत्रों में टीकाकरण से लेकर गर्भवती महिलाओं का प्रसव आदि प्रभावित है। स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर सूबे के मुख्यमंत्री व उप मुख्यमंत्री काफी संवेदनशील हैं पर विभागीय उपेक्षा कहें या स्थानीय लोगों की कमी जिसके चलते स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हो रहा है । जिसका असर स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर जमीनी स्तर पर स्पस्ट दिखाई दे रहा है।

इसी क्रम में बताते चलें कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कचनरवा एनम विहीन विहीन होने के कारण इन आदिवासी क्षेत्र कचनरवा बागेसोती ,कुड़वा, बड़ाप् असनाबांध,किशनपुर वा, पीपरखाड़, केवाल , भालूकुदर, गीधिया आदि जगहों के लोगों को प्रसव या टीकाकरण कराने हेतु अन्यत्र जाना पड़ रहा है जो इन आदिवासी क्षेत्र के लोगों के लिए अभिशाप साबित हो रहा है।इस संबंध में जिला पंचायत सदस्य छविंद्र नाथ चेरो व भाजपा मंडल कोन कार्य समिति सदस्य शिवनारायण सिंह उराँव व वरिस्ट समाजसेवी बिहारी प्रसाद यादव ने संयुक्त रूप से बताया कि यह सिलसिला कई महीनों से चलता आ रहा है जिससे बच्चों का टीकाकरण व महिलाओं को प्रसव का प्रसव कराने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है तथा जरूरत से ज्यादा जेब ढीला करना पड़ रहा है।

पत्रकार के एक सवाल के जबाब में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कचनरवा के चिकित्सक डॉक्टर एस .के .वर्मा ने बताया की सुनने में आया है की वह कहीं अन्यत्र चली गई है जिसकी जानकारी मेरे पास नहीं है और न ही मेरे पास किसी प्रकार की कोई लिखित सूचना दी गई है। उक्त के बावत् चोपन चिकत्सा अधीक्षक डॉक्टर फैज अहमद ने बताया कि एनम संगीता से वार्ता की गई थी जिसके क्रम में उनके द्वारा कार्य न करने की असमर्थता जताई गई थी जिससे संबंधित मेरे द्वारा पत्र जारी करते हुए संबंधित विभाग को अवगत करा दिया गया है। जल्द ही कोई न कोई ब्यवस्था की जायेगी।फिलहाल एनम द्वारा स्पष्टीकरण नहीं दिया गया। उपरोक्त के संबंध में में सूबे के समाज कल्याण राज्य मंत्री संजीव गौंड ने सीएमओ से वार्ता कर कार्यवाही कराने का आश्वासन दिया।वहीँ इस संबंध में भाजपा बूथ अध्यक्ष कैलास राम भारती व जोखन प्रसाद यादव, जगदीश प्रसाद , प्रदीप कुमार, रघुवर , राजेंद्र आदि स्थानीय लोगों ने सूबे के मंत्री व संबंधित विभाग के उच्चाधिकारियों से मांग किया है कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर तत्काल एनम की व्यवस्था व संबंधित एनम को निष्कासित कराना सुनिश्चित की जाए।

सोनभद्र:आसमान छूती महंगाई पढ़ाई -लिखाई और दवाई सभी हुए महंगे साग- सब्जी

सोनभद्र। पिछले कई माह से आम उपभोक्ताओं की प्रतिदिन उपयोग में आने वाले खाद्य सामग्रियों की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि हुई है। सभी खाद्य सामग्रियां, पढ़ाई-लिखाई और दवाई सभी मूलभूत सुविधाएं आम आदमी की पहुँच से बाहर होते जा रहे हैं।हरी साग- सब्जियां, लहसुन, प्याज, टमाटर,आलू, गोभी ,बैंगन,हरी धनिया,हरी मिर्च आदि की कीमतों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है।

यह कहना अतिश्योक्ति न होगा कि "जीना है तो खाना है"। महंगाई की मार झेलना लोगों की मजबूरी बन चुकी है। एक नजर कुछ खास वस्तुओं की कीमतों को बताने का प्रयास करते हैं।अरहर दाल लगभग दो सौ रुपए,चावल चालीस रुपए, सरसों तेल दो सौ रुपए, लहसुन तीन सौ रुपए,प्याज साठ रुपए,आलू तीस रुपए, बैंगन- टमाटर साठ रुपए, इसी तरह कोई भी सब्जी तीस रुपए प्रति किलो से कम नहीं है। मौसमी फलों के दाम आसमान छू रहे हैं।

मजे की बात यह है कि आम आदमी के दिनचर्या में आवश्यक होती जा रही मोबाइल फोन के रिचार्ज की कीमतों में भी तेजी से बढ़ोतरी हुई है। अब कोई भी रिचार्ज तीन सौ रुपए प्रति अट्ठाईस दिन से कम नहीं है। ऐसे में जमाखोरों पर सरकार का कोई नियंत्रण नहीं रह गया है। जिसके कारण आम जनता बुरी तरह प्रभावित है।लोग मौजूदा सरकार से जानना चाहते हैं कि वो अच्छे दिन कब आएंगे वैसे जो भी हो, एक ओर जहां जमखोर, माफिया, ठेकेदार, जनप्रतिनिधि नौकरशाह और राजनेता मस्त हैं वहीं,दूसरी ओर आम नागरिक हर तरह से त्रस्त हैं।

*सोनभद्र: प्रयागराज में प्रतियोगी छात्रों पर हुई लाठीचार्ज, भाजपा के ताबूत की कील बनेगी- अनिल यादव*

विकास कुमार अग्रहरी

सोनभद्र।उ0प्र0 में UPPCS, RO/ARO परीक्षा का आयोजन एक डेट में कराने व नॉर्मलाइजेशन के विरोध में आंदोलनरत प्रतियोगी छात्रों पर भाजपा सरकार के द्वारा कराए लाठीचार्ज को कायरतापूर्ण कृत्य बताते हुए पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष, सोनभद्र ने इसकी कड़ी निंदा की है। उन्होंने बताया कि देशभर के 10 हजार से ज्यादा नौजवान आज प्रयागराज में इकठ्ठा हैं। वे लोक सेवा आयोग की कार्यप्रणाली से आक्रोशित हैं। अपने भविष्य को लेकर चिंतित युवा चाहते हैं कि PCS और RO/ARO का पेपर एक डेट में हो, ताकि गड़बड़ी की गुंजाइश न रहे। जबकि सत्ता के मद में चूर रोजगार विरोधी भाजपा सरकार इनकी माँग पर गौर फरमाने की बजाय इनकी आवाज दबाने का कुचक्र रच रही है और भाजपा सरकार द्वारा की गई लाठीचार्ज ही उसके ताबूत की कील बनेगी। उन्होंने सरकार से सवाल किया कि यह निकम्मी सरकार युवाओं के भविष्य के साथ अभी और कितना खिलवाड़ करेगी? जिस 'नॉर्मलाइजेशन' प्रक्रिया से न्यायपूर्ण परीक्षा करा पाना सम्भव ही नहीं है, उसे सरकार जबरदस्ती छात्रों पर क्यों थोपना चाहती है? अनिल यादव ने कहा कि अभ्यर्थियों की आवाज को डंडे के सहारे दबाने की साजिश करना इस युवा विरोधी व रोजगार विरोधी सरकार की प्राथमिकता बन चुकी है। जिस कुर्सी के अहंकार में भाजपा अभ्यर्थियों पर पुलिसिया डंडे चलवा रही है, बहुत जल्द यही नौजवान उस कुर्सी से इन्हें खींचकर नीचे गिराएंगे।

सोनभद्र:जिले में पर्यटन विकास के लिए केंद्रीय मंत्री को दिया गया ज्ञापन

विकास कुमार अग्रहरी

सोनभद्र। उच्च शिक्षा, संस्कार, नारी सशक्तिकरण के लिए दृढ़ संकल्पित विंध्य कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय द्वारा प्रख्यात साहित्यकार ठाकुर प्रसाद सिंह के जन्म शताब्दी वर्ष में आयोजित सम्मान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारी केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल को केंद्र सरकार द्वारा संचालित रामायण कल्चर मैपिंग योजना के डिस्ट्रिक्ट कोआॅर्डिनेटर एवं संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश के नामित सदस्य दीपक कुमार केसरवानी ने केंद्रीय हिंदी निदेशालय, भारत सरकार, नई दिल्ली द्वारा प्रकाशित, स्वरचित कृति भारतीय संस्कृति में सूयोर्पासना भेंट किया।

इस अवसर पर श्री केसरवानी ने केंद्रीय मंत्री को जनपद सोनभद्र की भूतत्विक, पुरातात्विक, ऐतिहासिक, सांस्कृतिक, धार्मिक, प्राकृतिक स्थलों के संरक्षण, संवर्धन एवं पर्यटन विकास के लिए ज्ञापन भी दिया। केंद्रीय मंत्री ने कहां कि-" सोनभद्र में पर्यटन विकास के इस मुद्दे को केंद्र सरकार तक पहुंचाएंगी, ताकि जनपद सोनभद्र में पर्यटन विकास के माध्यम से विश्व प्रसिद्ध 160 वर्ष प्राचीन सलखन के पृथ्वी पर जीव उत्पत्ति के प्रमाण फॉसिल्स, मानव के सभ्यता विकास के गुफाओ, कंदराओ मे रेखांकित गुफाचित्र, प्राकृतिक,ऐतिहासिक, धार्मिक सांस्कृतिक स्थल, किले, गढ़ी,मठ, मंदिर, आदि संरक्षित हो सके और पर्यटकों का आगमन सोनभद्र में अधिक से अधिक संख्या में हो सके।

सोनभद्र:नवनिर्मित छठ घाट बना चर्चा का विषय छठ व्रतियों ने नहीं किया पूजन अर्जन

विकास कुमार अग्रहरी

सोनभद्र-डाला नगर पंचायत डाला बाजार के वार्ड नंबर एक में नव निर्मित छठ घाट पर छठ व्रतियों ने नहीं किया छठ पूजन, पसरा रहा सन्नाटा, नगर पंचायत के गलत स्थान चिन्हित बना कारण ।मिली जानकारी के मुताबिक चार दिवसीय छठ पूजा पूरा प्रदेश व डाला नगर मनाने की तैयारी के साथ गुरुवार को छठ पूजा हर्षोल्लास पूर्वक मनाया जा रहा था वहीं दूसरे तरफ नगर पंचायत डाला बाजार वार्ड नंबर एक मटेरियल रिकवरी फैसिलिटी सेंटर धौठा टोला रेक्स हवा से लगभग 30 मीटर की दूरी पर नगर पंचायत के सहयोग लगभग एक लाख से लागत से छठ घाट का निर्माण करवाया गया ।

ताकि आसपास के रहवासियों को छठ पूजा के लिए दूर दराज ना जाना पड़े जहा रहवासियों ने नव निर्मित छठ घाट पर छठ व्रतियों ने छठ पूजन नहीं हुई और नव निर्मित छठ घाट पर सन्नाटा फैला जिसको हमारी ने रहवासियों से पूरा मामला जानना चाहा तो घाट को लेकर कुछ कतराते नजर आए और कुछ लोग ने मौखिक रूप में नगर पंचायत व छठ घाट निर्माणदाई कर्ता पर आरोप लगाया कि प्राइवेट जेसीबी मशीन लगवाकर जबरदस्ती छठ घाट का निर्माण करवाया गया वहीं लोगों के आस्था को व्यापार बनाकर आस्था के आड़ में नगर पंचायत द्वारा सरकारी धन का दूरूपयोग किया गया मानक विहीन जगहों पर निमार्ण कार्य करवा कर सरकारी धन का बंदर बांट बड़ी ही जोर सोर से किया जा रहा है जिसके कारण रहवासियों में रोश व्याप्त है।

इस संबंध में अधिशासी अधिकारी अमीत कुमार सरोज ने बताया कि स्थानीय लोगों के मांग पर ही छठ घाट बना लेकिन वहा की ब्रतीयो ने छठ पूजा नहीं की ऐसा मामला अभी संज्ञान में आया इसको लेकर जांच की जायेगी और भविष्य में उसका सुंदरी करण करवाया जायेगा ।