मिर्ज़ापुर: एक सप्ताह के अंदर दूसरी बार मिर्ज़ापुर में गरजे मुख्यमंत्री योगी
Santosh Dev giri
मिर्जारपुर । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मिर्ज़ापुर में आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा है कि परिवारवाद को बढ़ावा देने वालों को भला गरीबों से क्या सरोकार हो सकता है. बिना नाम लिए उन्होंने कहा कि जिनकी चार बार सूबे में सत्ता रही है उनके जमाने में मझवां विधानसभा क्षेत्र के लोगों को एक अदद पुल के लिए तरसना पड़ता था, पुल का पावा खड़ा कर इसे पूरा करना भूल गए जिसे भाजपा की सरकार बनते ही सबसे पहले पूर्ण किए जाने का काम किया गया है।
मिर्ज़ापुर जिले के मझवां विधानसभा उप चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा उम्मीदवार पूर्व विधायक सुचिस्मिता मौर्य के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने समाजवादी पार्टी और कांग्रेस को अपने निशाने पर रखा. मझवां विधानसभा क्षेत्र के चंदईपुर में आयोजित जनसभा में उमड़ी भीड़ को देख गदगद मुख्यमंत्री ने लोगों का जय श्री राम से अभिवादन करते हुए मां विंध्यवासिनी देवी का जयकारा लगाते हुए कहा कि यह दिव्य और शक्ति स्वरूपा की धरती है, मां विंध्यवासिनी किसी को निराश नहीं करती, आपका (मतदाताओं) का भी आशिर्वाद सुचिश्मिता मौर्य को मिलेगा, समर्थन में उन्होंने हाथ उठवा कर लोगों से समर्थन मांगा. इस दौरान मुख्यमंत्री ने विपक्षी दलों सपा-कांग्रेस पर परिवारवाद का आरोप लगाते हुए कहा इन्हें जनता नहीं परिवार के विकास की फ्रिक है. मुख्यमंत्री ने सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की चर्चा करते हुए कहा केन्द्र और प्रदेश की डबल इंजन की सरकार 'सबका साथ सबका विकास' के मूलमंत्र पर कार्य करते हुए आगे बढ़ रही है. इस मौके पर पार्टी अन्य नेताओं ने भी जनसभा को संबोधित किया।
बसपा लोकसभा उम्मीदवार ने थामा भाजपा का दामन
2024 के सम्पन्न हुए लोकसभा चुनाव में बसपा से लोकसभा 79- मिर्ज़ापुर के प्रत्याशी रहे मनीष कुमार त्रिपाठी ने बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता को छोड़कर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है. उनके इस कदम से बसपा खेमे में हड़कंप मच गया है. मनीष त्रिपाठी ने चंदीपुर में मुख्यमंत्री की जनसभा के दौरान बसपा छोड़ भाजपा का दामन थाम लिया है.
जनसभा से कहीं ज्यादा मुख्यमंत्री को लेकर होते रहे हैं चर्चें
एक सप्ताह के अंदर दूसरी बार मिर्ज़ापुर में मुख्यमंत्री की जनसभा आयोजित किए जाने को लेकर चचार्ओं का बाजार गर्म हो उठा है. 15 नवंबर को चंदईपुर में जनसभा से पूर्व मुख्यमंत्री 10 नवंबर मझवां विधानसभा क्षेत्र के कछवां बाजार स्थित श्री गांधी जी इंटर कॉलेज के मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित कर चुके हैं।
Nov 15 2024, 19:33