दुर्व्यवहार से आहत आशा संगीनियों ने जिलाधिकारी को सुनाया दुखड़ा
मीरजापुर। मुख्यमंत्री पोर्टल पर दुर्व्यवहार और भ्रष्टाचार की शिकायत करना आशा संगीनियों को महंगा पड़ गया है। हलिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात आशा संगीनियों ने बी.सी.पी.ए.म. अनिल कुमार पर आरोप लगाते हुए आए दिन शोषण और मानसिक रूप से प्रताड़ित कर अभद्रता पूर्ण दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है। आशा संगीनियों ने बताया है कि लगातार गलत शब्दों का प्रयोग करते हैं जिसकी शिकायत सीएमओ को मोबाइल द्वारा दी गई थी। लेकिन कार्रवाई के बजाय उल्टे आप आईटी का ही पक्ष लिया जा रहा है इससे वह काफी आहत हैं।
आशा संगिनी सुषमा सिंह, शालिनी देवी, रंजन सिंह, रेखा देवी, आरती देवी, मनोकामना, शालिनी देवी, सुशीला देवी, गीता सिंह इत्यादि ने जिला मुख्यालय पहुंचकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर न केवल अपना दुखड़ा सुनाया है, बल्कि ड्यूटी करने में भी अड़चन पैदा किए जाने का आरोप लगाया है। आशा संगीनियों ने तरह-तरह से प्रताड़ित किए जाने का आरोप लगाते हुए कहा है कि शीघ्र ही कार्रवाई न हुई तो उनके साथ कभी भी कोई अपनी घटना भी घटित हो सकती है। बताया कि अधिकारियों के साथ ही 11 अक्टूबर को मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी इसके शिकायत की गई थी किंतु अभी तक कोई कार्रवाई सुनिश्चित नहीं की गई है सीएमओ को भी अवगत कराया जाने के बाद वह कार्रवाई के बजाएं उल्टे आशा संगीनियों को ही डांट फटकार लगा रहे हैं। ऐसी स्थिति में वह भयभीत और डरी सहमी हुई हैं।यदि उनके साथ किसी भी प्रकार की आपरी घटना दुर्घटना घटित होती है तो इसके पूर्णतया जिम्मेदार उच्च अधिकारी और आरोपित व्यक्ति होगा।
Nov 15 2024, 19:32