गुरुपूर्णिमा को लेकर पुलिस लगातार कर रही गस्त
![]()
नरायन सिंह
नवाबगंज (गोंडा) । थाना क्षेत्र के नवाबगंज से अयोध्या जाने वाले मार्ग पर जगह जगह पुलिस बल लगातार गस्त मे जुटी रही। गुरु पूर्णिमा को लेकर लगातार श्रद्धालुओं का अयोध्या सरयूघाट मे डुबकी लगा रहे लोग ।
मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के नवाबगंज से अयोध्या की तरफ जाने वाले सडक मार्ग पर लगातार श्रद्धालुओं का अयोध्या सरयूघाट पर जाना लगा हुआ है इस दौरान थानाध्यक्ष निर्भय नरायन सिंह की अगुआई मे लगातार पुलिस के जवान मुस्तैद है।सरयूघाट चौकी क्षेत्र के कटराशिवदयालगंज तिराहे से लेकर अयोध्या जाने वाले मार्ग पर कडी चौकसी बढ़ा दिया दी गई है ।
इस मार्ग पर पैदल श्रद्धालुओं का अयोध्या की तरफ आवागमन हो रहा है कोई समस्याओं का मेलार्थियो को सामना ना करना पडे इसके लिए पुलिस के जवान सुबह से शाम तक चोराहो तिराहो पर डटे रहे तरबगंज क्षेत्राधिकारी विनय कुमार सिंह थानाध्यक्ष निर्भय नरायन सिंह ने पुराने सरयू पुल सहित प्रमुख सडक मार्ग पर लोगों के बीच पैदल गस्त करते नजर आये और अपने मताहतो को आवश्यक निर्देश दिये हैं इन मौके पर सरयूघाट चौकी संजीव सिंह कोल्हमपुर चौकी इंचार्ज एस के यादव नवाबगंज चौकी इंचार्ज सहित तमाम पुलिस कर्मी लगातार मेलार्थियो के सुरक्षा मे लगे रहे।













Nov 15 2024, 19:23
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.4k