सीएम पोर्टल पर की गई शिकायत को फर्जी बताने पर शिकायतकर्ता ने जताया ऐतराज, वायरल हुआ वीडियो
संतोष देव गिरि, मिर्ज़ापुर। सरकार की मंशा पर पानी फेरते हुए सीएम पोर्टल पर फर्जी निस्तारण की बाजीगरी भरे किस्से तो आपने तमाम सुनें होंगे, लेकिन मिर्ज़ापुर जिले के खासकर ड्रमंडगंज वन रेंज के अधिकारियों का नुख्शा कुछ अलग ही है. यह अपने खिलाफ आने वाले शिकायतों को न केवल फर्जी तरीके से निस्तारण दिखाकर कार्रवाई से बच निकलते हैं बल्कि उल्टे शिकायत को ही फर्जी करार देते हुए अपनी पीठ थपथपा ले रहे हैं. ऐसे ही एक मामले में वन विभाग की खूब किरकिरी हो रही है. दरअसल यह पूरा मामला मिर्ज़ापुर जिले के ड्रमंडगंज वन रेंज से जुड़ा हुआ है जहां वन विभाग के अधिकारियों की मनमानी इत्यादि की शिकायत पर जांच कर कार्रवाई करने के बजाए शिकायत को ही झूठा करार दे दिया गया है. जिसपर शिकायतकर्ता ने कड़ी आपत्ति दर्ज कराते हुए अब सीधे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इसकी शिकायत किए जाने की बात कही है।
गौरतलब हो कि ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के बबुरा रघुनाथ सिंह ग्राम पंचायत के करनपुर गांव निवासी रविकांत द्विवेदी ने बीते माह 24 अक्टूबर को ड्रमंडगंज वनरेंज के बबुरा रघुनाथ सिंह वन क्षेत्र में वन विभाग की मिलीभगत से वनों को नष्ट कर वन भूमि पर अतिक्रमण कर खेती का आरोप लगाया था. उक्त शिकायत को वन विभाग द्वारा फर्जी, असत्य और निराधार बताते हुए निस्तारित करने पर शिकायतकर्ता ने अपना बयान जारी करते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल किया है।
वायरल हो रहे वीडियो में शिकायतकर्ता रविकांत द्विवेदी ने रेंजर ड्रमंडगंज वीरेंद्र कुमार तिवारी पर आरोप लगाया कि उसकी गैर मौजूदगी में रेंजर उसके घर जाकर पिता को बहला फुसलाकर रेंजर ने पिता से हस्ताक्षर करवा लिया और शिकायत को फर्जी दर्शा रहे हैं. आइजीआरएस जैसी शिकायत को अधिकारी गंभीरता से नही ले रहे हैं।जबकि बबुरा रघुनाथ सिंह वन क्षेत्र के कंपार्टमेंट नंबर 6 और 8 में वन भूमि पर पौधों को नष्ट की जा रही खेती की शिकायत मेरे द्वारा 24 अक्टूबर को सीएम पोर्टल पर की गई थी। शिकायतकर्ता ने वीडियो में जिलाधिकारी से मांग की है कि यदि स्वतंत्र एजेंसी से मामले की जांच करवाई जाए तो बबुरा रघुनाथ सिंह वनक्षेत्र में वन भूमि पर किए गए अतिक्रमण की सच्चाई खुलकर सामने आ जाएगी। शिकायतकर्ता ने शिकायत के गलत निस्तारण पर मामले की जांच की मांग की है। अब देखना यह है कि वन विभाग के उच्चाधिकारियों द्वारा इस मामले में क्या कोई कार्रवाई तय की जाती है या ऐसे ही आरोपित होते हुए आए ड्रमंडगंज वन रेंज के अधिकारियों को लूट की खुली छूट देते रहेंगे।
Nov 14 2024, 15:26