बिजली की चपेट मे आने से गौवंश की मौत

नवाबगंज (गोंडा) ।थाना क्षेत्र के खडौआ गांव में बिजली की चपेट मे आने से गौवंश की मौत हो गई। किसान ने बिजली विभाग के जेई एस यादव को तहरीर दी है। जेई ने कहा कि गौवंश का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। जर्जर तारो को जल्द बदला जाएगा जिस से आगे कोई घटना ना हो ।

मिली जानकारी अनुसार थाना क्षेत्र के खडौआ गांव में किसान के खेत के पास से गुजर रहे खंभे के तार जो जर्जर थे तथा टूटकर लटक रहे थे इस तार की चपेट में आने से गौवंश की कुछ देर बाद मौत हो गई थी, इस घटना की सूचना पर खेत मालिक विजय तिवारी ने बताया कि बिजली विभाग को तहरीर देकर उचित कार्रवाई की मांग की है। विभाग के जेई एस यादव ने कहा कि घटना की सूचना के बाद गौवंश का पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। जल्द आवश्यक कार्रवाई कर जर्जर तारो को ठीक कराया जाएगा ।

*एनसीसी शिविर में घातक प्लाटून अटैक को देखकर गदगद हुए ग्रुप कमांडर*

गोंडा- 10 दिवसीय एनसीसी वार्षिक प्रशिक्षण शिविर नंदिनी नगर पीजी कॉलेज में चल रहा है जिसमें आज सातवें दिन गोरखपुर ग्रुप के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर दीपेंद्र रावत ने कैंप का निरीक्षण किया। ग्रुप कमांडर का स्वागत कैंप कमांडेंट कर्नल सुनील कपूर एवं लेफ्टिनेंट कर्नल रनणयोद्ध सिंह ने किया। सर्वप्रथम ग्रुपकमांडर को एनसीसी कैडेटो द्वारा क्वार्टर गार्ड पर गार्ड ऑफ आनर प्रदान किया गया।

शिविर के निरीक्षण उपरांत ग्रुप कमांडर के समक्ष कर्नल सुनील कपूर द्वारा बटालियन का प्रेजेंटेशन एवं प्रगति विधिवत बताई गई। 14 राजपूत बटालियन अयोध्या कैंट द्वारा पूरी प्लाटून सहित अत्याधुनिक हथियारों के साथ किस तरह घातक पार्टी दुश्मनों के बंकर को ध्वस्त करती है इसका खूबसूरत डेमो प्रस्तुत किया गया। घातक पार्टी द्वारा डेमो को देखकर एनसीसी कैडेट बहुत ही उत्साहित हुए साथ ही साथ सेना के अत्याधुनिक हथियारों से भी विधिवत अवगत हुए।

कैडर्स को संबोधित करते हुए ग्रुप कमांडर ने कहा कि जीवन में एकता और अनुशासन का बहुत बड़ा महत्व है और यह तभी संभव है जब हम सभी लोग भाषावाद के साथ क्षेत्रवाद को खत्म कर देंगे और अनुशासन में रहकर अपने कर्तव्यों का पालन करेंगे छात्रों को अपने विषय के साथ अंग्रेजी विषय पर भी मजबूत पकड़ बनानी होगी जिससे कि सेना में जाने हेतु रास्ता आसान हो जाएगा। संबोधन के दौरान छात्रों से प्रश्न उत्तर भी पूछा गया सही जवाब मिलने पर कैडेटों को ग्रुपकमांडर द्वारा पुरस्कृत किया गया।

48 बटालियन एनसीसी के कमान अधिकारी करनल सुनील कपूर के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह बटालियन प्रदेश में उत्कृष्ट बटालियन है जिसका कायाकल्प करनल सुनील कपूर द्वारा किया गया। एनसीसी अधिकारियों की समस्याओं को भी सुनते हुए समाधान करने का आश्वासन भी दिया। महाविद्यालय प्रशासन को भी आभार व्यक्त किया जिन्होंने इतना सुंदर व्यवस्था प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन मेजर राजेश द्विवेदी द्वारा किया गया। इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रशासक सहित शहर के गणमान्य व्यक्तियों के अतिरिक्त एनसीसी अधिकारी भी मौजूद थे।

*निराश्रित गोवंश संरक्षण में लापरवाही पर सख्त हुईं डीएम, विशेष अभियान में लापरवाही पर लगाई कड़ी फटकार*

गोण्डा- जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने जनपद में निराश्रित गोवंशों के संरक्षण के लिए संचालित विशेष अभियान में लापरवाही पर मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को कड़ी फटकार लगाई है। डीएम ने निर्देश दिए हैं कि नगर क्षेत्र, प्रमुख बाजारों और मुख्य मार्गों के किनारे भटक रहे निराश्रित गोवंशों को शीघ्रता से गो-आश्रय स्थल में पहुंचाकर संरक्षित किया जाए। स्पष्ट किया है कि जब तक नगर क्षेत्र, प्रमुख बाजारों और मुख्य मार्गों के किनारे भटक रहे शत प्रतिशत गोवंशों का गो आश्रय स्थलों पर संरक्षण सुनिश्चित नहीं किया जाता है, तब तक यह अभियान नहीं रुकेगा। इसके बाद, इस कार्य के लिए उत्तरदायी अधिकारियों का वेतन जारी करने पर विचार किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि गोवंशों की सुरक्षा और देखभाल में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

विशेष अभियान में लापरवाही पर भड़की डीएम

जिलाधिकारी नेहा शर्मा के आदेश पर जनपद में निराश्रित गोवंशों को गो-आश्रय स्थलों पर सुरक्षित रखने के लिए विशेष अभियान की शुरुआत की गई है। इस अभियान पर बीती 9 नवम्बर को एक रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। इसमें, इस तिथि पर ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में केवल 10-10 गोवंशों को संरक्षित किए जाने का जिक्र किया गया था। इसके अलावा, अभियान के दौरान अब तक केवल 67 गोवंशों को संरक्षित किए जाने की जानकारी दी गई, जिससे अभियान में केवल खानापूर्ति किए जाने की पुष्टि हुई है।

कागज में नहीं, फील्ड में जाकर चलाएं अभियान

डीएम ने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया है कि वे इस कार्य में व्यक्तिगत रुचि लेकर अधिशासी अधिकारियों एवं खंड विकास अधिकारियों का सक्रिय सहयोग प्राप्त करें और स्वयं भी फील्ड में जाकर टीमों का मार्गदर्शन करें। डीएम ने स्पष्ट किया है कि यदि किसी विकास खंड अथवा नगर निकाय में किसी जिम्मेदार अधिकारी से सहयोग प्राप्त करने में कठिनाई हो रही है, तो इसकी जानकारी जिलाधिकारी या मुख्य विकास अधिकारी को दी जाए। उन्होंने यह भी आदेश दिया है कि नगर क्षेत्र, प्रमुख बाजारों और मुख्य मार्गों के किनारे भटक रहे सभी निराश्रित गोवंशों को गो-आश्रय स्थल में पहुंचाने तक यह अभियान जारी रहेगा और इसके बाद ही इस कार्य के लिए उत्तरदायी अधिकारियों के वेतन आहरण पर विचार किया जाएगा।

कृषि विभाग की आत्मा योजना के अन्तर्गत कृषक भ्रमण कार्यक्रम को हरी झंडी दिखाकर डीएम ने किया रवाना

गोण्डा। जिलाधिकारी श्रीमती नेहा शर्मा ने कलेक्ट्रेट परिसर से जनपद के 120 किसानों के दल को पांच दिवसीय प्रशिक्षण एवं भ्रमण के लिए पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय मथुरा एवं केंद्रीय बकरी अनुसंधान संस्थान मथुरा के लिए रवाना किया। इन कृषकों में जनपद के 8 विकासखंडों से 8 कृषक प्रति विकासखंड तथा शेष 8 विकासखंडों से 7 कृषक प्रति विकासखंड इस प्रकार कुल 120 कृषक चयनित किए गए थे, जिन्हें इस प्रशिक्षण एवं भ्रमण कार्यक्रम में प्रतिभाग कराया जा रहा है। सब मिशन आन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन योजना के अंतर्गत उक्त कृषकगण भ्रमण/ प्रशिक्षण करके पशुपालन एवं बकरी पालन से संबंधित तकनीकी जानकारी प्राप्त करेंगे।

जिलाधिकारी ने प्रशिक्षणार्थी किसानों से बातचीत करते हुए उन्हें पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय द्वारा प्रदान की जाने वाली तकनीकी जानकारी को वापस आकर अपने कृषि कार्य में अंगीकार करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर उप कृषि निदेशक प्रेम कुमार ठाकुर सहित अन्य सभी अधिकारी उपस्थित रहे।

खनन विभाग द्वारा जारी मिट्टी परमीशन का विवरण

गोण्डा- जनपद और सब डिवीजन स्तर पर साधारण बालू मिट्टी के अवैध खनन / परिवहन के रोकथाम के लिए टास्क फोर्स गठित है। जिसके द्वारा सघन प्रवर्तन कार्यवाही करते हुए अवैध खनन / परिवहन तथा बगैर भण्डारण लाइसेंस के बालू भण्डारण के सम्बन्ध में कार्रवाई सुनिश्चित की जानी है।

वर्तमान में जनपद गोण्डा में स्वीकृत अनुज्ञाधारियों का विवरण निम्नवत् हैः

साधारण मिट्टी परमीशन क्षेत्र तहसील सदर गोण्डा का विवरण

1.पुष्कल सिंह ग्राम ठोरहस तहसील सदर गोण्डा खनिज की मात्रा 4212, 2. सत्यवान ग्राम भगहरबुलन्द तहसील सदर गोण्डा खनिज की मात्रा 5559, 3. जैनुद्दीन ग्राम बनघुसरा तहसील सदर गोण्डा खनिज की मात्रा 2793, 4. अमरेन्द्र गिरि ग्राम पिपरा पदुम तहसील सदर गोण्डा खनिज की मात्रा 6698, 5. ननकुन ग्राम पूरे शिवाबख्तावर तहसील सदर गोण्डा खनिज की मात्रा 4896, 6. रामकुमार ग्राम ठोरहस तहसील सदर गोण्डा खनिज की मात्रा 5400 है।

साधारण मिट्टी परमीशन क्षेत्र तहसील करनैलगंज का विवरण

1.राम प्रताप सिंह ग्राम सिकरी तहसील करनैलगंज उपखनिज की मात्रा 10939 घनमीटर, 2. राम प्रताप सिंह ग्राम नगवाकला तहसील करनैलगंज उपखनिज की मात्रा 9477 घनमीटर, 3. हर्ष प्रताप सिंह ग्राम मुण्डेरवा तहसील करनैलगंज उपखनिज की मात्रा 4032 घनमीटर, 4. गुलफाम ग्राम चांदपुर तहसील करनैलगंज उपखनिज की मात्रा 4944.60 घनमीटर, 5. मोटू ग्राम चांदपुर तहसील करनैलगंज उपखनिज की मात्रा 6717 घनमीटर है।

अक्षय नवमी पर पूजन हवन एवं विचार गोष्ठी का आयोजन, आंवला वृक्ष के नीचे बने प्रसाद को लोगों ने किया ग्रहण

गोंडा- कटरा कुटी पीठ पर आंवला नवमी के पावन अवसर पर आंवला वृक्ष का पूजन हवन एवं विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता के रूप में पत्रकार नीरज श्रीवास्तव ने कहा कि कार्तिक मास हरि मास के रूप में जाना जाता है। विधाता ने इस माह को विशेष वरदान के रूप में भारत को उपहार के रूप में प्रदान किया है।

कथावाचक पं चंद किशोर शास्त्री महाराज ने कहा कि इस माह में मनुष्य धन-धान्य से परिपूर्ण हो जाता है। यह माह निरोगी काया के लिए महावरदान है। कार्तिक माह में प्राणी मात्र के कल्याण के लिए सबके मन में कुछ न कुछ खास करने व सबसे अच्छा करने का भाव स्वत: जग जाता है। कटरा कुटी पीठ के महंत स्वामी चिन्मयानंद महाराज ने कहा कि जिनके मन में अपने संपूर्ण सौभाग्य जागरण की इच्छा होती है वह सभी के सभी द्रढ़ता के साथ यह संकल्प लेते हैं कि अब से वह अपने अमूल्य जीवन का एक पल भी व्यर्थ नहीं जाने देंगे। स्वस्थ रहने के लिए प्रतिदिन एक आंवला का सेवन अपने ठाकुर जी को साक्षी मानते हुए आवश्यक ग्रहण करेंगे। महाराज ने कहा कि सर्वप्रथम आंवला फल को सम्राट अशोक ने श्रीलंका को भेंट किया था।

धार्मिक मान्यता यह है कि आंवला नवमी पर मां लक्ष्मी ने पृथ्वी लोक पर भगवान विष्णु व शिव शंकर की पूजा आंवले के रूप में की थी। इसी पेड़ के नीचे बैठ कर भोजन ग्रहण किया था। यह भी कहा जाता है कि आंवले के पेड़ के नीचे श्रीहरि विष्णु के दामोदर स्वरुप की पूजा होती है। इस अवसर पर आंवला वृक्ष के नीचे बने भोजन प्रसाद को उपस्थित श्रद्धालुओं ने ग्रहण किया। विशाल भंडारे के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।

बच्चों ने गोपाष्टमी पर लगाया रुद्राक्ष का पौधा

गोंडा- गोपाष्टमी के अवसर पर स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज मनकापुर में विद्यालय के नियंत्रक पूर्व प्रधानाचार्य पंडित राम हौसिला शर्मा, विद्यालय के प्रधानाचार्य सर्वेश भट्ट, मानस मंगल दल सेवा समिति के अध्यक्ष आर के नारद तथा विद्यालय के बच्चों ने रुद्राक्ष वृक्ष का पौधा लगाकर गोपाष्टमी का पर्व मनाया।

इस अवसर बोलते हुए पंडित राम हौसिला शर्मा ने कहा कि वर्तमान समय में गौपालन और वृक्ष पालन करना हर मनुष्य का कर्तव्य हो गया है, गौ माता हमारी पूजनीय वंदनीय हैं, गौ माता की सेवा करने से व्यक्ति को मोक्ष प्राप्त होता है, जबकि वृक्ष लगाने से मनुष्य को पुण्य लाभ मिलता है गौ माता और वृक्ष हर मनुष्य के लिए सुखकारी हैं। पूजा मनमोहिनी, शिवा प्रियदर्शनी, दिव्य दिव्यदर्शनी तथा विद्यालय के बच्चे कार्यक्रम में मौजूद रहे।

अशरफाबाद के वनटांगिया समुदाय को कौशल विकास हेतु स्थापित किये जायेंगे प्रशिक्षण केन्द्र-डीएम

गोण्डा। शनिवार को जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने तहसील मनकापुर अंतर्गत वनटांगिया ग्राम अशरफाबाद में सभी विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने विभागवार सभी अधिकारियों से वन टांगिया गांव में सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वाकांक्षी योजनाओं का सभी परिवारों को लाभ देने की निर्देश दिये। बैठक में जिलाधिकारी ने वनटांगिया परिवारों को भूमि आवंटन, रास्ता, बिजली, आवास, सोलर लाइट, कौशल विकास मिशन प्रशिक्षण, ब्यूटीशियन सहित अन्य सभी योजनाओं का लाभ देने निर्देश दिए हैं।

प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के प्रयासों का प्रतिफल है कि पिछड़े और अति पिछड़े वर्ग को न केवल विकास की मुख्य धारा से जोड़ गया है बल्कि अब उनके लिए कौशल विकास से जोड़कर रोजगार तक की व्यवस्था की जा रही है। मनकापुर के अशरफाबाद वनटांगिया समुदाय अब अपने पैरों पर खड़ा हो रहा है। सीएम योगी की मंशा के अनुरूप गोण्डा जिला प्रशासन की पहल पर जनपद के मनकापुर ब्लॉक के वनटांगिया गांवों में युवक और युवतियों के कौशल विकास हेतु वनटांगिया ग्राम प्रशिक्षण केन्द्र स्थापित करने के निर्देश हैं।

जिलाधिकारी श्रीमती नेहा शर्मा की पहल पर शनिवार को वनटांगिया ग्राम प्रशिक्षण केन्द्र स्थापित करने के निर्देश दिये है। अशरफाबाद वनटांगिया गांव के युवक, युवती प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे।

जिलाधिकारी श्रीमती नेहा शर्मा की पहल पर अशरफाबाद वनटांगिया गांव को मुख्य मार्ग से जोड़ने के लिए सड़क का निर्माण, गांव में बिजली पहुंचाने का काम किया जायेगा।

इस समुदाय के लोगों के लिए रोजगार की व्यवस्था करने हेतु अब उत्तर प्रदेश कौशल विकास योजनान्तर्गत वनटांगिया ग्रामों में प्रशिक्षण केन्द्र स्थापित किया जायेगा। अशरफाबाद व बुटहनी वनटांगिया गांव में सिलाई बुलाई में ब्यूटीशियन व नर्सिंग का कोर्स संचालित किया जाएगा।

इसके साथ ही, वन क्षेत्रों में बसे इन वन ग्रामों में पक्के घर, सड़क, राशन, बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य, आयुष्मान कार्ड और अन्य मूलभूत सुविधाओं से लाभान्वित किया जायेगा।

इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन, उप जिलाधिकारी मनकापुर यशवंत राव, उपनिदेशक कृषि प्रेम ठाकुर, जिला पूर्ति अधिकारी कृष्ण गोपाल पांडेय, दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला प्रोवेशन अधिकारी, विद्युत विभाग सहित सभी संबंधित विभाग के आधिकारीगण उपस्थित रहे।

जनता की समस्याओं को सुनकर उनके त्वरित निस्तारण के दिये दिशा-निर्देश

गोण्डा। थाना समाधान दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा को0 देहात में जनसुनवाई की गयी। उन्होंने

जनता की जनसमस्याओं को सुना गया तथा समस्याओं के त्वरित एवं गुणवक्तापूर्ण निस्तारण हेतु सम्बन्धित राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारियों को मौके पर जाकर शिकायतों का शत-प्रतिशत निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया। थाना को0 देहात में सुनवायी के दौरान 05 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए है।

जिनमें से 02 प्रार्थना पत्रों का मौके पर ही निस्तारण कराया गया तथा शेष प्राप्त प्रार्थना पत्रों के निस्तारण हेतु राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम गठित कर मौके पर भेजा गया है। इसी प्रकार पुलिस अधीक्षक गोण्डा के निर्देशन में समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों द्वारा अपने अपने थानों पर समाधान दिवस पर आने वाले फरियादियों की शिकायतों को सुनकर उनके गुणवत्तापूर्ण व त्वरित निस्तारण कराया गया तथा प्राप्त प्रार्थना पत्रों के निस्तारण हेतु राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम गठित कर मौके पर भेजा गया है।

खाद की कालाबाजारी पर डीएम ने किया प्रहार

गोंडा: जिले में किसानों के हक की खाद को कालाबाजारी की भेंट चढ़ने से बचाने के लिए जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने अपनी प्रतिबद्धता साबित की है। उन्होंने खाद कालाबाजारी की सूचना मिलने पर कड़ा कदम उठाया। डीएम के निर्देश पर सिटी मजिस्ट्रेट विजय शर्मा, जिला कृषि अधिकारी डॉ. प्रमोद कुमार, और सहायक निबंधक सहकारिता अशोक कुमार मौर्य की एक संयुक्त टीम ने खाद की कालाबाजारी के खिलाफ छापेमारी की।

इस छापेमारी में कालाबाजारी की गहरी साजिश का खुलासा हुआ, मौके पर पाया गया कि जिस गोदाम के लिए खाद भेजी गई थी उसे दूसरे गोदाम पर उतारा गया पाया गया। जिसके बाद नगर कोतवाली में आरोपितों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई।

पीसीएफ गोण्डा बफर गोदाम से साधन सहकारी समिति लिमिटेड, लखनीपुर के लिए 14 एमटी (230 बोरी) इफको डीएपी चालान संख्या 99/4940 द्वारा वाहन संख्या यूपी 32 आरएन 4233 में लोड किया गया था। यह खाद निर्धारित समिति के गोदाम पर पहुंचाई जानी थी, लेकिन ड्राइवर ने इसे गोड़वाघाट बाजार स्थित आईआईएफडीसी कृषक सेवा केंद्र पर उतारने का प्रयास किया। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने इस संदिग्ध गतिविधि पर ध्यान देते हुए पूछताछ की, जिससे पता चला कि 11 बोरी डीएपी पहले ही उतारी जा चुकी थी, जबकि वाहन चालक मोनू बाकी बची डीएपी के साथ मौके से फरार हो गया।

डीएम का निर्देश मिलते ही सिटी मजिस्ट्रेट विजय शर्मा, जिला कृषि अधिकारी डॉ. प्रमोद कुमार, और सहायक निबंधक सहकारिता अशोक कुमार मौर्य तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने आईआईएफडीसी केंद्र संचालक अमरेन्द्र कुमार तिवारी से गोदाम की चाबी मंगवाई और गोदाम की जांच की, जिसमें 11 बोरी इफको डीएपी बरामद हुई। बरामद खाद को पुलिस की अभिरक्षा में सौंप दिया गया।

इस प्रकरण में ड्राइवर मोनू, केंद्र संचालक अमरेन्द्र कुमार तिवारी और पीसीएफ के परिवहन ठेकेदार की मिलीभगत से खाद की कालाबाजारी की साजिश का संदेह जताया गया। इसके चलते नगर कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई गई। सहायक आयुक्त सहकारिता अशोक कुमार मौर्य ने बताया कि इस मामले की एक विस्तृत रिपोर्ट जिलाधिकारी कार्यालय को भी प्रेषित की गई है।

जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने स्पष्ट किया कि खाद की जमाखोरी और कालाबाजारी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने इस मामले में सख्त कार्रवाई का आदेश देते हुए कहा कि ऐसी गतिविधियों में लिप्त पाए जाने पर कठोरतम दंड दिया जाएगा। डीएम ने अधिकारियों को लगातार निरीक्षण, जांच और छापेमारी करने के निर्देश दिए ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि खाद सही तरीके से किसानों तक पहुंचे और कालाबाजारी पर लगाम लगाई जा सके।

डीएम नेहा शर्मा ने कहा कि किसी भी स्थिति में किसानों के लिए खाद की कमी नहीं होने दी जाएगी। कालाबाजारी और जमाखोरी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई अनवरत जारी रहेगी।