*मिर्ज़ापुर: 'आपदा मित्रों' की टोली को जिलाधिकारी ने लखनऊ के लिए किया रवाना, प्रशिक्षित होकर बचाएंगे लोगों की जान*
मिर्ज़ापुर-अक्सर किसी आपदा विपदा में हम ख़ासकर बाढ़ इत्यादि के समयों में पुलिस-पीएसी या एनडीआरएफ टीम की ओर देखते हैं, पुलिस तो किसी प्रकार मौके पर पहुंच जाती है, लेकिन अन्य को पहुंचने में काफी लंबा समय लग जाता है. इससे न केवल काफी देर हो चुका होता है बल्कि जन-धन की हानी की भी आशंका प्रबल हो उठती है. इन्हीं को देखते हुए सरकार ने एक अनोखी पहल की है. इसके लिए राज्य में आपदा मित्रों की टीम बनाई जा रही है, जिन्हें प्रक्षिशित कर बाढ़ से लेकर अन्य आपदाओं से निपटने के लिए उन्हें प्रारंगत किया जाएगा. उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर जिले से इसे प्रारंभ किया गया है.
जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने आपदा मित्रों की टोली को दो बसों से लखनऊ के लिए हरि झंडी दिखाकर रवाना करते हुए इसकी खुबियां बताई हैं. बकौल जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन मिर्ज़ापुर जिले से चयनित किए गए 100 आपदा मित्रों की टोली को दो बसों के जरिए लखनऊ के लिए रवाना किया गया है, जो राजधानी लखनऊ स्थित आपदा प्रबंधन संस्थान में प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे. जिलाधिकारी ने बताया कि प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद आपदा मित्रों को जिले में मुस्तैद किया जाएगा जो किसी भी आपदा विपदा खासकर बाढ़ इत्यादि के समय लोगों को बताने के लिए तत्पर रहेंगे.
बताते चलें कि प्रति वर्ष बाढ़ इत्यादि से लेकर गंगा नदी में स्नान इत्यादि के समय डूबने आदि की घटनाएं होती हैं इनसे निपटना मुश्किल हो जाता है. आपदा मित्रों की टोली तैयार हो जाने से इसे काफी हद तक नियंत्रित करने के साथ जन-धन की होने वाली हानी को भी रोका जा सकेगा.
Nov 12 2024, 17:25