*मिर्ज़ापुर: 'आपदा मित्रों' की टोली को जिलाधिकारी ने लखनऊ के लिए किया रवाना, प्रशिक्षित होकर बचाएंगे लोगों की जान*

संतोष देव गिरि

मिर्ज़ापुर-अक्सर किसी आपदा विपदा में हम ख़ासकर बाढ़ इत्यादि के समयों में पुलिस-पीएसी या एनडीआरएफ टीम की ओर देखते हैं, पुलिस तो किसी प्रकार मौके पर पहुंच जाती है, लेकिन अन्य को पहुंचने में काफी लंबा समय लग जाता है. इससे न केवल काफी देर हो चुका होता है बल्कि जन-धन की हानी की भी आशंका प्रबल हो उठती है. इन्हीं को देखते हुए सरकार ने एक अनोखी पहल की है. इसके लिए राज्य में आपदा मित्रों की टीम बनाई जा रही है, जिन्हें प्रक्षिशित कर बाढ़ से लेकर अन्य आपदाओं से निपटने के लिए उन्हें प्रारंगत किया जाएगा. उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर जिले से इसे प्रारंभ किया गया है.

जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने आपदा मित्रों की टोली को दो बसों से लखनऊ के लिए हरि झंडी दिखाकर रवाना करते हुए इसकी खुबियां बताई हैं. बकौल जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन मिर्ज़ापुर जिले से चयनित किए गए 100 आपदा मित्रों की टोली को दो बसों के जरिए लखनऊ के लिए रवाना किया गया है, जो राजधानी लखनऊ स्थित आपदा प्रबंधन संस्थान में प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे. जिलाधिकारी ने बताया कि प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद आपदा मित्रों को जिले में मुस्तैद किया जाएगा जो किसी भी आपदा विपदा खासकर बाढ़ इत्यादि के समय लोगों को बताने के लिए तत्पर रहेंगे.

बताते चलें कि प्रति वर्ष बाढ़ इत्यादि से लेकर गंगा नदी में स्नान इत्यादि के समय डूबने आदि की घटनाएं होती हैं इनसे निपटना मुश्किल हो जाता है. आपदा मित्रों की टोली तैयार हो जाने से इसे काफी हद तक नियंत्रित करने के साथ जन-धन की होने वाली हानी को भी रोका जा सकेगा.

चयनित आपदा मित्रों को लखनऊ में प्रशिक्षण हेतु बस को डीएम ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

मीरजापुर 11 नवम्बर 2024- चयनित आपदा मित्रों का मनोबल बढ़ाने एवं लखनऊ बस के माध्यम से भेजने हेतु जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन द्वारा बस को हरी झंडी दिखाते हुए रवाना किया गया े जिलाधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि प्रशिक्षित आपदा मित्रों द्वारा विभिन्न आपदाओं के अंतर्गत पूर्ण मनोयोग से राहत एवं बचाव कार्य के सकुशल संचालन हेतु जिला प्रशासन का सहयोग किया जाएगा।

यह भी अवगत कराया कि यह सभी प्रशिक्षित आपदा मित्र ट्रेनिंग के बाद जनपद में विभिन्न आपदाओं जैसे कि अग्निकांड, बाढ़, भूकंप, डूबना, औद्योगिक दुर्घटना, सड़क दुर्घटना इत्यादि आपदाओं से बचाव के संबंध में जागरूकता इत्यादि सम्बंधित कार्यक्रम का संचालन भी करेंगे । जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण मीरजापुर द्वारा उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण लखनऊ के माध्यम से आपदा मित्र प्रशिक्षण हेतु जनपद से चयनित कुल 95 स्वयंसेवकों को आपदा मित्र प्रशिक्षण हेतु लखनऊ भेजा गया है े चयनित स्वयंसेवकों का आपदा मित्र के रूप में प्रशिक्षण राज्य आपदा मोचन बल द्वारा राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण कि निर्धारित रूपरेखा के अनुसार कराया जाएगा ।

जनपद से भेजे गए कुल 95 स्वयंसेवकों में कई स्वयंसेवक नेहरू युवा केंद्र संगठन, एन0एस0एस0, एन0सी0सी0, भारत स्काउट एंड गाइड के वालंटियर्स भी शामिल हैं े उपरोक्त चयनित 95 स्वयंसेवकों को राज्य आपदा मोचन बल उत्तर प्रदेश लखनऊ के द्वारा दिनांक 12 नवंबर 2024 से 23 नवंबर 2024 तक 12 दिवसीय आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण मीरजापुर द्वारा उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के निर्धारित मानकों के अनुसार विभिन वालंटियर संगठनो तथा तहसील स्तर से आपदा मित्रों का चयन कराया गया है । कार्यक्रम में शिव प्रताप शुक्ल-अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0), अंकुर गुप्ता- जिला आपदा विशेषज्ञ, अनूप सान्तुवाला- प्रधान सहायक कलेक्ट्रेट व अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे ।

Mirzapur: फांसी के फंदे से लटकें युवक की हुई मौत, मचा हड़कंप

मड़िहान, मिर्ज़ापुर। मिर्ज़ापुर जिले के पिछले वर्ष नव सृजित थाना संतनगर क्षेत्र में एक पच्चीस वर्षीय युवक ने फांसी का फंदा लगाकर अपनी ईहलीला समाप्त कर ली है. गांव में इसको लेकर जहां तरह-तरह की चर्चा हो रही है वहीं परिजनों के मुताबिक आर्थिक तंगी और बीमारी की वजह से उसने मौत को गले लगा लिया है. युवक के इस कदम से परिजन भी हतप्रभ हैं।

जानकारी के मुताबिक मिर्ज़ापुर जिले के संतनगर थाना क्षेत्र के शीतलगढ़ ग्राम निवासी शिवा कोल पुत्र ओमप्रकाश 25 वर्ष ने सोमवार की सुबह तकरीबन 5 बजें अपने घर के अंदर बडेर में गमछें से फांसी लगा लिया. कुछ देर बाद परिजनों की नज़र जब उस पर पड़ी तो सभी की सांसें टंग गई थीं. परिजनों की चीख पुकार सुनकर मौके पर आसपास के ग्रामीण भी एकत्र हो गए थे. इसी बीच किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी. सूचना पर मौके पर पहुंची इलाकाई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विविध कार्यवाही के पश्चात पोस्टमार्टम के लिए भेज, मौत की वजह की जानकारी लेने के लिए जांच प्रक्रिया जारी रखे हुए है. दूसरी ओर लोगों का कहना है कि युवक इन दिनों अस्वस्थ होने के साथ ही आर्थिक तंगी से भी जूझ रहा था।

ट्रेलर की टक्कर से ई-रिक्शा चालक की मौत, तीन यात्री घायल

मीरजापुर। अदलहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत बरईपुर गांव के सामने रविवार को देर शाम ट्रेलर ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दिया। ई-रिक्शा चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। रिक्शा पर सवार दो युवतियों समेत तीन लोग घायल हो गए।

छोटा मीरजापुर गांव निवासी ई-रिक्शा चालक विकास चौधरी (21) टेंगरा मोड़ से दो युवतियों समेत तीन यात्रियों को ई-रिक्शा पर बैठाकर नरायनपुर की ओर जा रहा था। बरईपुर गांव के पास ट्रेलर ने ई- रिक्शा में टक्कर मार दिया। हादसे में ई-रिक्शा चालक विकास चौधरी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं गंभीर रूप घायल से तीनों यात्रियों को पुलिस ने एंबुलेंस से स्थानीय निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है।थानाध्यक्ष अदलहाट अमित कुमार मिश्र ने बताया कि अज्ञात ट्रेलर की टक्कर से ई-रिक्शा चालक की मौके पर ही मौत हो गई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

*मिर्ज़ापुर: समाजवादी पार्टी देश में अपराधी पैदा करने का प्रोडक्शन हाउस और अखिलेश यादव उस कंपनी के CEO: योगी*

*देख सपाई बिटिया घबराई.. के उद्बोधन से मुख्यमंत्री योगी ने सपा को घेरा  

मिर्ज़ापुर- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मझवां विधानसभा उपचुनाव में जनसभा को संबोधित करते हुए बड़ा बयान दिया है। अयोध्या में सपा नेता पर लगे रेप के आरोप मामले को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा "देख सपाई बिटिया घबराई" सरकार द्वारा सपा नेता मोईन खान पर कार्रवाही के बाद सपा घबरा गई है। कहा समाजवादी पार्टी देश में अपराधी पैदा करने का प्रोडक्शन हाउस, अखिलेश यादव उस कंपनी के CEO, और शिवपाल यादव उन सब के ट्रेनर हैं। 

जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि बंटेंगे तो कटेंगे, एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे।जनसभा को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी को निशाने पर रखा। रविवार को मिर्ज़ापुर के कछवां बाजार स्थित गांधी इंटर कॉलेज के मैदान में आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि याद करिए कभी यह क्षेत्र खनन माफियाओं के लिए जाना जाता था, आज यहां लोग खुलकर अपना सांसद, विधायक चुनते हैं। गुंडों, माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई से जनमानस ने राहत की सांस ली है। हमारी सरकार ने इनके मंसूबों को ध्वस्त किया है। 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यहां मझवां विधानसभा उप चुनाव में पार्टी उम्मीदवार पूर्व विधायक सुचिश्मिता मौर्य के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए बोल रहे थे। बीते लोकसभा चुनाव के दौरान समाजवादी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन है पर तंज कसते हुए कहा खटाखट-खटाखट... देने ववाले कहां हैं। क्या किसी को खटाखट-खटाखट (पैसा) मिला क्या?

समाजवादी पार्टी को निशाने पर लेते हैं उन्होंने कहा, देख सपाई बिटिया घबराई.., जनता से मुखातिब हुए सवाल किया और बोले अतीक अहमद, मुख्तार अहमद किसकी देन थ? कृष्णानंद राय की जब हत्या हुई उसमें रमेश यादव मारे गए थे, अन्य जातियों के लोग भी शामिल थे, इलाहाबाद में राजू पाल विधायक की हत्या हुई तब किसकी सरकार थी? यह (सपा) अराजकता फैलाते हैं जनता को गुमराह करते हैं। इस पर लोगों ने तालियों के साथ मुख्यमंत्री का समर्थन करते हुए योगी-योगी के नारे लगाए।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सवाल किया कि जब उनकी (सपा) सरकार थी तो क्यों नहीं मिर्ज़ापुर में मेडिकल कॉलेज बनवाया, मां विंध्यवासिनी धाम का विकास किया क्या?' 

सपा पर पुनः तंज कसते हुए कहा इन्हें विकास से कोई लेना-देना नहीं है। यह सिर्फ एक धर्म जाति विशेष के लिए बात करते हैं। इस दौरान उन्होंने सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की चर्चा करते हुए लोगों से भाजपा उम्मीदवार को विजयश्री दिलाने का आह्वान करते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार में देश और प्रदेश का तेजी से विकास हो रहा है। इस मौके पर कई अन्य नेताओं ने भी सभा को संबोधित किया। मुख्यमंत्री की जनसभा को देखते हुए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे।

*Mirzapur : बंधी में नहाते समय दो बच्चों की डूबकर मौत, मचा हड़कंप*

मिर्जापुर-जिले के चुनार कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बलुआ बजाहुर में रविवार को अपनी बुआ के घर आए दो बच्चों की बंधी में नहाते समय डूबकर मौत हो गई। जिससे पूरे गांव और परिवार में सियापा पसर गया है। सूचना पर पुलिस उच्चाधिकारी व थाना चुनार पुलिस बल द्वारा मौके पर पहुंचकर दोनों बच्चों के शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जानकारी के मुताबिक आरूषी पुत्री शंकर पटेल 10 वर्ष व कार्तिक पुत्र शंकर पटेल 8 वर्ष निवासी भाईपुर खुर्द थाना अदलहाट दोनों बलुआ बजाहुर में अपनी बुआ के घर आए थे जहां दो बंधी में नहाते समय दोनों की डूबकर मौत हो गई। जानकारी होते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया। किसी प्रकार बंधी से दोनों बच्चों के शव को बाहर निकाला गया। तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी।

नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने मझवा विधानसभा में किया जनसंपर्क

मीरजापुर।नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने मझवा विधानसभा के उत्तरी सिटी मण्डल के रामचंद्रपुर गांव के दो बूथों 164 एवं 165 पर जनसंपर्क कर भाजपा प्रत्याशी सुचिस्मिता मौर्या के लिये प्रचार कर वोट मांगा।नपाध्यक्ष ने पाल बस्ती,हरिजन बस्ती के लोगो से भाजपा प्रत्याशी को जितवाने के लिए वोट देने की अपील की।

उन्होंने बस्ती के लोगों से कहा कि मोदी-योगी की डबल इंजन सरकार में समाज के हर वर्ग तक बिना भेदभाव के सरकारी योजनाओं का लाभ पहुँच रहा है।लोगो को पीएम आवास,शौचालय सहित तमाम योजनाओं का लाभ मिल रहा है।भाजपा सरकार में उत्तर प्रदेश के गुंडे-माफियाओं पर नकेल कस कानून व्यवस्था को मजबूत किया है। इसलिए मझवा विधानसभा के इस उपचुनाव में भाजपा की उम्मीदवार सुचिस्मिता मौर्या को वोट देकर राष्ट्रवाद का कमल खिलाए।इस जन संपर्क में प्रधान लक्ष्मण पाल,किसान मोर्चा मण्डल अध्यक्ष आनंद दुबे,शक्तिकेंद्र प्रभारी दिनेश गुप्ता,शक्तिकेंद्र संयोजक संतोष केशरी,बुथ अध्यक्ष बृजेश गुप्ता,बुथ उपाध्यक्ष रमेश शर्मा एवं बुथ समिति,पन्ना प्रमुखगण सहित अन्य मौजूद रहे।

शादी का झांसा देकर किशोरी को भगाकर ले जाने वाले युवक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

ड्रमंड गंज मिर्जापुर ।ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी किशोरी को भगाकर ले जाने वाले प्रयागराज जिला निवासी युवक के विरुद्ध किशोरी के पिता की तहरीर पर पुलिस ने शुक्रवार की देर रात मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।दी गई तहरीर में किशोरी के पिता ने आरोप लगाया कि 17 वर्षीया पुत्री को शादी का झांसा देकर प्रयागराज जिला के कोरांव थाना क्षेत्र के राजपुर गांव निवासी अरूण कुमार उर्फ विजय बीते 15 नवंबर की रात घर से बहला फुसलाकर भगा ले गया। किशोरी के पिता की तहरीर पर पुलिस युवक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।इस संबंध में थानाध्यक्ष अरविंद कुमार सरोज ने बताया किशोरी के पिता की तहरीर पर प्रयागराज जिला निवासी अरुण कुमार उर्फ विजय के विरुद्ध बीएनएस की धारा 137(2) व 87 के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

चोर घर के भीतर रखा तेइस हजार रूपए नगद व सोने चांदी का आभूषण किया पार

ड्रमंड गंज मिजार्पुर

ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के देवरी उत्तर गांव में शनिवार सुबह 11 बजे के करीब बाइक से आए दो शातिर चोर घर का ताला खोलकर घर के भीतर घुस गए और बाक्स का ताला तोड़कर उसमें रखा तेइस हजार रूपए नगद व आभूषण लेकर फरार हो गए। घटना के समय गृहस्वामी उनकी पत्नी और बच्चे क्षेत्र के महोगढ़ी हनुमान मंदिर पर दर्शन पूजन करने गए हुए थे। बाइक सवार चोरों को घर के भीतर से तेजी से निकलते हुए देख गृहस्वामी लक्ष्मी कांत चौरसिया की बीमार मां मुनाई देवी ने देख लिया संदेह होने पर शोरगुल मचाने लगी।

शोरगुल सुनकर मौके पर गृहस्वामी का भतीजा संदीप पहुंचा लेकिन तब तक दोनों चोर बाइक से तेइस हजार रूपए और गहने लेकर फरार हो गए। गृहस्वामी के भतीजे संदीप चौरसिया ने देखा कि घर का दरवाजा खुला हुआ है भीतर जाकर देखा तो बाक्स खुला हुआ और ताला टूटा हुआ था। संदीप ने फोन से घटना की सूचना अपने चाचा को दी। घर में चोरी होने की खबर पाकर मौके पहुंचे गृहस्वामी और उसकी पत्नी सत्यभामा बाक्स का ताला टूटा देख हैरान रह गई। गृहस्वामी की सूचना पर मौके पर पहुंचे पीआरवी पुलिस के हेड कांस्टेबल नजरे हयात खान और कांस्टेबल अंकित यादव ने घटना की जांच पड़ताल करते हुए थाने पर घटना की सूचना दी। सूचना पर पहुंचे उपनिरीक्षक भरत राय ने घटना की जांच पड़ताल की।

गृहस्वामी ने बताया कि घटना के समय मंदिर में पत्नी के साथ पूजा करने गया था।खूंटी में टंगे पैंट में घर की चाबी रख दिया था बच्चों की फीस और साइकिल खरीदने के लिए बाक्स में तेइस हजार रूपए नगद रखा था।बाक्स में ही सोने की एक मोहर, एक सोने का मंगलसूत्र, सोने की एक नथिया और चांदी का एक जोड़ी पायल रखा था जिसे चोर बाक्स का ताला तोड़कर उठा ले गए। दिनदहाड़े चोरी की खबर पाकर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। इस संबंध में थानाध्यक्ष अरविंद कुमार सरोज ने बताया कि घटना की जांच पड़ताल की जा रही है।

घायल युवक की उपचार के दौरान मौत

लालगंज(मीरजापुर): थाना क्षेत्र के बरकछ गांव निवासी रंगीलाल कोल के पुत्र 20 वर्षीय विजय कुमार की संदिग्ध स्थिति में चोट लगने के कारण अस्पताल में उपचार के दौरान शुक्रवार को मौत हो गई। शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

लालगंज थाना क्षेत्र के बरकछ गांव में बीती रात संदिग्ध परिस्थितियों में चोट लगने के कारण बीके कुमार कोल गंभीर रूप से घायल हो गया था। स्वजन घायल विजय कुमार को उपचार के लिए मंडलीय अस्पताल लेकर गए। जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। चचार्ओं में बताया गया कि विजय कुमार की मौत शराब के नशे में मकान के सीढ़ी पर से गिरने के कारण अत्यधिक चोट लगने से हुई है। स्वजान द्वारा मौत की जानकारी होने के बाद पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर मौत की खबर मिलते ही घर पर महिलाएं रोने बिलखने लगी।