चोर घर के भीतर रखा तेइस हजार रूपए नगद व सोने चांदी का आभूषण किया पार
ड्रमंड गंज मिजार्पुर
ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के देवरी उत्तर गांव में शनिवार सुबह 11 बजे के करीब बाइक से आए दो शातिर चोर घर का ताला खोलकर घर के भीतर घुस गए और बाक्स का ताला तोड़कर उसमें रखा तेइस हजार रूपए नगद व आभूषण लेकर फरार हो गए। घटना के समय गृहस्वामी उनकी पत्नी और बच्चे क्षेत्र के महोगढ़ी हनुमान मंदिर पर दर्शन पूजन करने गए हुए थे। बाइक सवार चोरों को घर के भीतर से तेजी से निकलते हुए देख गृहस्वामी लक्ष्मी कांत चौरसिया की बीमार मां मुनाई देवी ने देख लिया संदेह होने पर शोरगुल मचाने लगी।
शोरगुल सुनकर मौके पर गृहस्वामी का भतीजा संदीप पहुंचा लेकिन तब तक दोनों चोर बाइक से तेइस हजार रूपए और गहने लेकर फरार हो गए। गृहस्वामी के भतीजे संदीप चौरसिया ने देखा कि घर का दरवाजा खुला हुआ है भीतर जाकर देखा तो बाक्स खुला हुआ और ताला टूटा हुआ था। संदीप ने फोन से घटना की सूचना अपने चाचा को दी। घर में चोरी होने की खबर पाकर मौके पहुंचे गृहस्वामी और उसकी पत्नी सत्यभामा बाक्स का ताला टूटा देख हैरान रह गई। गृहस्वामी की सूचना पर मौके पर पहुंचे पीआरवी पुलिस के हेड कांस्टेबल नजरे हयात खान और कांस्टेबल अंकित यादव ने घटना की जांच पड़ताल करते हुए थाने पर घटना की सूचना दी। सूचना पर पहुंचे उपनिरीक्षक भरत राय ने घटना की जांच पड़ताल की।
गृहस्वामी ने बताया कि घटना के समय मंदिर में पत्नी के साथ पूजा करने गया था।खूंटी में टंगे पैंट में घर की चाबी रख दिया था बच्चों की फीस और साइकिल खरीदने के लिए बाक्स में तेइस हजार रूपए नगद रखा था।बाक्स में ही सोने की एक मोहर, एक सोने का मंगलसूत्र, सोने की एक नथिया और चांदी का एक जोड़ी पायल रखा था जिसे चोर बाक्स का ताला तोड़कर उठा ले गए। दिनदहाड़े चोरी की खबर पाकर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। इस संबंध में थानाध्यक्ष अरविंद कुमार सरोज ने बताया कि घटना की जांच पड़ताल की जा रही है।
Nov 09 2024, 17:24